छत्तीसगढ़

टी.आई. मारकंडे द्वारा निर्धन परिवार को दशकर्म के लिए किए आर्थिक मदद
Posted Date : 03-Apr-2020 7:34:59 pm

टी.आई. मारकंडे द्वारा निर्धन परिवार को दशकर्म के लिए किए आर्थिक मदद

  •  मरकज में हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क धार्मिक स्थलों की बारीकी से जांच
  •  समझाइश का दौर खत्म लाक डाउन दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही

 न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी भूपदेवपुर दिनांक 02.04.2020 को  निरक्षक डी.के. मारकण्डे अपने क्षेत्र के पेट्रोलिंग पर थे , इसी दौरान उन्हें पता चला कि ग्राम बेलारी में रहने वाले  एक व्यक्ति का निधन हो गया है। तब थाना प्रभारी मारकंडे उस घर में भीड़-भाड़ ना हो यह समझाइश देने पहुंचे तो पता चला कि परिवार अति गरीब है जो मृतक के दसकर्म करने के लिए मदद की अपेक्षा टी.आई. से कर रहे थे जिनकी दशा देखकर टीआई मारकंडे भावुक हुए और उन्हें ?2000 की आर्थिक मदद किए और घर परिवार के लोगों को हिदायत दिए की भीड़ भाड़ ना करें। उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत देकर घर में आने जाने वालों को मास्क देने हेतु  मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किये।  वहीं दिल्ली मरकज में हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिदों एवं गुरुद्वारा, चर्च आदि की जांच सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई व उन्हें समझाइश दी गई है की सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में आम लोगों की पाबंदी रहेगी। वहीं इस लाक डाउन में जरूरतमंदों के लिए थाना प्रभारीगण द्वारा सामाजिक संस्थाओं व शहर के समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। तथा पीडीएस राशन वितरण के समय एवं लोगों के द्वारा सुबह खरीदारी के लिए छूट दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए हैं कि अब लॉक डाउन दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही करें।

 

 छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित युवती हुई ठीक-सिंहदेव
Posted Date : 03-Apr-2020 7:25:06 pm

छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित युवती हुई ठीक-सिंहदेव

  • कहा-आने वाले समय में प्रदेश में स्थिति बिगड़ भी सकती है एहतियात बतरने की जरूरत
  • प्रदेश में 09 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में अब तक 04 ठीक होकर घर लौट चुके है
रायपुर । छत्तीसगढ़़ की पहली कोरोना संक्रमित रायपुर निवासी युवती पूरी तरह ठीक हो गई जिसे आज एम्स से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। प्रदेश के लिए यह जरूर राहतभरी खबर है लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ भी सकती है इसलिए हम सबको एहतियात बरतने की जरूरत है। उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है।  
श्री सिंहदेव ने आज शाम को अपना एक विडियो वायरल कर मीडिया को जानकारी दी कि प्रदेश में पहली कोरोना पीडि़त रायपुर निवासी युवती का एम्स रायपुर में इलाज चल रहा था जो आज पूरी तरह ठीक हो गई है। ठीक होने के बाद एम्स से कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह पहली कोरोना संक्रमित युवती ब्रिटेन से लौटी थी, और स्वेच्छा से जांच के लिए एम्स पहुंची थी। राज्य की पहली कोरोना संक्रमित निकलते ही हडक़ंप मच गया था। राज्य सरकार ने इस के तुरंत बाद कड़े कदम उठाए थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 9 थी, जिनमें से अब तक 4 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 5 ही मरीज अब संक्रमित बचे हैं। श्री सिंहदेव ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित युवती के ठीक होना प्रदेश के लिए खुशखबरी है, पर आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ भी सकती है इसलिए लगातार हमें एहतियात बरतने की जरूरत है। 
रेलवे महिला कल्याण संगठन ने वितरित के लिए 600 मास्क दिए
Posted Date : 03-Apr-2020 7:23:55 pm

रेलवे महिला कल्याण संगठन ने वितरित के लिए 600 मास्क दिए

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सेक्रो (महिला कल्याण संगठन) द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु वितरित करने के लिए 600 मास्क मुख्य वाणिज्य निरीक्षण एचएन मिश्रा को दिए । सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता के नेतृत्व में श्रीमती गीतांजली सेनापति कोषाध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती नमिता वर्मा सहसचिव ने रेलवे कर्मचारियों, स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मियों, तकनीकी कर्मचारियों,  असहाय घुमंतू बच्चों, कुलियों के लिए 600 मास्क सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एच. एन. मिश्रा को सुपुर्द किए गए ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित लोगों के मध्य इन्हें वितरित किया जा सके। इस अवसर पर सैक्रो अध्यक्षा ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क का उपयोग, घर पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निवेदन किया अति आवश्यक कार्यों के कारण रेल सेवा में समर्पित रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को विशेष एतिहात बरतने की सलाह दी। 
 आपात स्थिति से निपटने के लिए रेल मंडल की तैयारियां जारी
Posted Date : 03-Apr-2020 7:23:20 pm

आपात स्थिति से निपटने के लिए रेल मंडल की तैयारियां जारी

आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन वार्ड के लिए वैगन रिपेयर शॉप द्वारा बनाये जा रहे बेड
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेलवे चिकित्सालय विभाग द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर सतर्कता एवं आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है ।    रायपुर रेल मंडल ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों फील्ड स्टाफ  सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं एवं उनका पालन हो रहा है।  रायपुर रेल मंडल में लगभग 200 क्वारेंटाइन बेड बनाये जा रहे है।  क्वारेंटाइन बेड रेलवे सुरक्षा बल बैरैक में एवं इंजीनियरिंग कॉलोनी खारून में बीएमबाय भिलाई में एवं दुर्ग में भी क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के निर्देशानुसार वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को हॉस्पिटल बेड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर प्रदीप कामले ने बताया कि इसके लिए तकरीबन 50 स्टाफ  की एक स्पेशल गैंग बनाया गया है जो कि लॉक डाउन के दौरान भी वर्कशॉप में संरक्षा एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए  हॉस्पिटल बेड का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री सामान्य भंडार डिपो से मुहैया कराया गया है । अब तक 30 बेड का निर्माण कर उसे रायपुर मंडल रेलवे चिकित्सालय के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया है कि 20 और बेड बनाने की सामग्री उपलब्ध है। इसके अलावा वैगन रिपेयर शॉप रायपुर को 50 और बेड बनाने के लिए तैयार रहने कहा गया है। उपरोक्त सराहनीय कार्य अचिन बैनेर्जी, सत्येंद्र कुमार, अरविंद मीणा, देबत्र मजूमदार के मार्गदर्शन में आर पी सिंह और श्रीनिवास की टीम ने पूरा किया।वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कर्मचारियों का  वेतन सही समय पर दिए जाने के लिए सहायक कर्मशाला कार्मिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं सहायक वित्त अधिकारी सुशील सोन की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया।
एक हजार रेडक्रॉस वालेंटियर्स कोविड-19 के रोकथाम में जुटे लगभग 18 हजार लोगों को पहुंचायी राहत
Posted Date : 03-Apr-2020 7:22:22 pm

एक हजार रेडक्रॉस वालेंटियर्स कोविड-19 के रोकथाम में जुटे लगभग 18 हजार लोगों को पहुंचायी राहत

राज्यपाल ने सभी वालेंटियर्स को दी शुभकामनाएं
रायपुर । राज्यपाल सु अनुसुईया उइके के निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम में प्रदेशभर में 1000 रेडक्रॉस वालेंटियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक लगभग 18000 जरूरतमंदों को राहत पहुचायी गई है। यह कार्य इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन सोनमणी बोरा के मार्गदर्शन में और जिला कलेक्टर्स की मॉनिटरिंग में किया जा रहा है। राज्यपाल ने सभी वालेंटियर्स उनके स्वैच्छिक सेवा कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा है कि हम एकजुट होकर इस विपदा का सामना करेंगे। उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों का यथासंभव सहयोग करे।  बोरा ने सभी वालेंटियर्स की सेवा भावना की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण को न सीर्फ रोकेंगे बल्कि इसमें कामयाब भी होंगे।
ज्ञातव्य है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नियंत्रण में रेडक्रॉस की टीम 22 मार्च से निरन्तर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस के सचिव  प्रणव सिंह राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला शाखाओं समन्वय बनाये हुए है। राज्य के धमतरी जिले के 456 वालेंटियर्स द्वारा 12000 लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, हेंडवास का वितरण किया गया है। धमतरी में ही जिला प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक किचन में भोजन बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कांकेर, सूरजपुर सहित अन्य जिलों में लॉकडाउन के वजह से फसे अन्य राज्यों के मजदूरों को नि:शुल्क भोजन प्रदाय किया जा रहा है। महासमुंद जिले रेडक्रॉस के द्वारा 300 लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। राजनांदगांव जिल में 150 रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने 1400 लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया है। यहां सामुदायिक किचन संचालित कर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। राजनांदगांव में क्वारेंटाइन रखे गए लोगों को रेडक्रॉस के वालेंटियर्स नियमित रूप से दैनिक जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। कबीरधाम और बालोद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हाट बाजारों में किराना दुकानों में सब्जी मंडियों में एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाए गए हैं। जगदलपुर जेल से 10 हजार मास्क तथा आजीविका मिशन से 15 हजार कपड़ों के मास्क क्रय कर इसका वितरण जनसामान्य को किया गया है। यहां रेडक्रॉस द्वारा अनाज बैंक के माध्यम से भी जरूरतमंदों को राशन प्रदान किया जा रहा है। गरियाबंद जिला रेडक्रॉस की टीम द्वारा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर 3250 लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। इसी तरह दुर्ग जिला रेडक्रॉस द्वारा हाट बाजार में आने वाले लोगों को सेनेटाइज किया जा रहा है। बिलासपुर जिला रेडक्रॉस द्वारा 5 लाख रूपये की राशि आपदा प्रबंधन हेतु प्रदाय की गई है। 

राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ 50 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी
Posted Date : 03-Apr-2020 7:21:25 pm

राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ 50 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी

रायपुर । राज्य पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने एक आदेश जारी किया है जिसमें 50 एसआई को पदोन्नति देकर टीआई बनाया गया है। पीएचक्यू (पुलिस हेड क्वार्टर) से जारी एक आदेशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ 50 एसआई (सब इंस्पेक्टर) को पदोन्नति देते हुए टीआई बनाया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने हाल ही में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति का गठन किया था। पीएचक्यू से जारी आदेशानुसार जिन कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई हैं उनमें-सुनील कुजार कुजूर, अनिल अग्रवाल, तेजराम भास्कर, मोहन राम भगत, चंद्र प्रकाशर कंवर, राकेश यादव, अमित कुमार तिवारी, विश्वजीत सिंह, समीर तिवारी, मनीष नागर, देवेन्द्र कुमार ठाकुर, मनोज कुमार बंजारे, संदीप कुमार टंडन, प्रमोद कुमार अमलतास, रणजीत सिंह कंवर, सुश्री रेखा बोरघरिया, केशर पराग बंजारा, अमित कुमार पाटले, राजकुमार धृतलहरे, कृष्णा प्रसाद जांगड़े, हर्षवर्धन चौरासे, तोप सिंह नवरंग, कार्तिकेश्वर जांगड़े, नवीर बोरकर, जयसिंह खुंटे, जवाहर लाल गायकवाड़, सुश्री मनोरमा कुर्रे, सुश्री सुनीता नाग, मोतीलाल शुक्ला, गिरधारी लाल डडसेना, सुरबन सिंह ठाकुर, रामनिवास सक्सेना, रामगोपाल देवांगन, हरप्रसाद पांडेय, एलपी तिवारी, मूलचंद पाटले, श्रीमती राजकुमारी पांडेय, श्रीमती गायत्री सिन्हा, रामकुमार केशरवानी, रामलोचन गुप्ता, राजदेव मिश्रा, श्रीमती पी. अनुराधा राव, मो. जमाल फिरदोसी, विनोद तिवारी, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार चौबे, श्रीमती उमा गुप्ता, कन्हैया लाल डहरिया, कैलाश राम मिर्रे, झड़ीराम बंजारे का नाम शामिल है। 
पदोन्नति आदेश में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त उप निरीक्षकों के विरुद्ध कोई जांच, विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं पिछले पांच सालों में ऐसी कोई छोटी सजा एवं बड़ी सजा  मिली हो, अथवा ऐसा कोई अन्य प्रकरण जो पदोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करता हो तो संबंधित उप निरीक्षक को पदोन्नति प्रदान नहीं कर प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर पुलिस मुख्यालय भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित उप निरीक्षक कार्यभार ग्रहणकाल का उपभोग किए बिना, नवीन पदस्थापना पर कार्यभार तत्काल ग्रहण करेंगे। उप निरीक्षकों को नवीन पदस्थापना हेतु संबंधित इकाई के लिए कार्यमुक्त कर कार्यमुक्त-कार्यभार ग्रहण दिनांक से पुलिस मुख्यालय का े अवगत कराया जाए।