न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज वार्ड नंबर 29 कयाघाट इलाके में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को 15 अप्रैल तक के लिए सूखा राशन वितरित किया। उन्होंने लोगों से बात कर उनका हालचाल जाना और कहा कि हम आप तक दैनिक जरूरत के सामान पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहे है। आप लॉक डाउन तथा अन्य निर्देशों के पालन में प्रशासन का सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और नियमित हाथ धोते रहे। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को वार्ड को सेनेटाईज करने के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल अमल करते हुए सेनेटाईजेशन चालू किया गया। वार्ड में 90 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया साथ ही लोगों को मॉस्क का वितरण भी किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर यशवंत कुमार की पहल पर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए फूड बैंक योजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें प्रशासन व जनभागीदारी के संयुक्त प्रयासों से शहर के ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी, दिहाड़ी या रोज अपना व्यवसाय लगाकर जीविका चलाते थे और लॉक डाउन से उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन सभी परिवारों को चिन्हांकित कर उन तक लॉक डाउन अवधि तक के लिए राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक शहर के 48 वार्डों में ऐसे 3200 से भी अधिक परिवारों तक यह राशन पहुंचाया जा चुका है। जिसके वितरण की कमान नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एसडीएम आशीष देवांगन ने अपने अमलों के साथ संभाल रखी है। इस पुनीत कार्य के लिए स्वयंसेवी लोगों, संस्थाओं व प्रतिष्ठानों तथा उद्योगों ने आगे आकर खुले हाथ से सहयोग किया है।कलेक्टर यशवंत कुमार ने ऐसे सभी लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में आप सभी का यह सहयोग सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इस योजना में निम्न लोगों तथा संस्थाओं द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। जिनमें रायगढ़, मुकेश (आईटीसी), एसईसीएल (जीएम), तरंजीत राईस मिल, चक्रधर सेवा समिति रायगढ़, उन्नायक सेवा समिति रायगढ़, रिहेब फाउण्डेशन रायगढ़, मनोज राईस मिल रायगढ़, सत्यम बालाजी राईस मिल रायगढ़, कोरोना सहायता संगठन रायगढ़, शिव ट्रेडिंग कंपनी रायगढ़, शेखर पटेल औराभांठा रायगढ़, रायगढ़ स्पंज आयरन मैन्यू फैक्चरिंग एसोसियेशन चैतन्य नगर रायगढ़, सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल, हरिओम राईस मिल जोरापाली, बी.एस.स्पंज आयरन तराईमाल, साधना शक्तिपीठ बोईरदादर रायगढ़, गनगौर स्वीट्स, नलवा स्पंज आयरन तराईमाल रायगढ़, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड रायगढ़, पूनमचंद अग्रवाल, शक्ति फुडस, गोपी टे्रडर्स, एल.एन.राईसमिल, हनुमान राईस मिल, महमिया एग्रो, सौरभ राइ्रस मिल, कामाख्या फल कोसमनारा, एनटीपीसी लारा, गणगौर स्वीट्स, जगदीश राईस मिल, रामधारी फाउण्डेशन, बीएस स्पंज, समरजीत, आर.आर.पम्मी, श्याम टे्रडर्स, मुकेश रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड छोटे भंडार, सूर्या राईस मिल, गुरूनानक स्टोर, सावित्री राईस मिल रायगढ़ गंज, जीटी राईस मिल, गुरूद्वारा गुरूसिंह साहब रायगढ़, मोहन लाल सेठिया, राजेश, मोहनलाल, एमएसपी, चक्रधर पटेल, सराफा एसोसियेशन, राजश्याम फ्लोर मिल सहदेवपाली, समरजीत सिंह, आर.आर.एनर्जी, इन्ड सिनर्जी लिमिटेड, अमित ऑयल उद्योग रायगढ़, बी.एस.स्पंज फैक्ट्री बंजारी मंदिर तराईमाल शामिल है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी भूपदेवपुर दिनांक 02.04.2020 को निरक्षक डी.के. मारकण्डे अपने क्षेत्र के पेट्रोलिंग पर थे , इसी दौरान उन्हें पता चला कि ग्राम बेलारी में रहने वाले एक व्यक्ति का निधन हो गया है। तब थाना प्रभारी मारकंडे उस घर में भीड़-भाड़ ना हो यह समझाइश देने पहुंचे तो पता चला कि परिवार अति गरीब है जो मृतक के दसकर्म करने के लिए मदद की अपेक्षा टी.आई. से कर रहे थे जिनकी दशा देखकर टीआई मारकंडे भावुक हुए और उन्हें ?2000 की आर्थिक मदद किए और घर परिवार के लोगों को हिदायत दिए की भीड़ भाड़ ना करें। उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत देकर घर में आने जाने वालों को मास्क देने हेतु मास्क एवं सैनिटाइज वितरण किये। वहीं दिल्ली मरकज में हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिदों एवं गुरुद्वारा, चर्च आदि की जांच सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई व उन्हें समझाइश दी गई है की सभी प्रकार के धार्मिक कार्यों में आम लोगों की पाबंदी रहेगी। वहीं इस लाक डाउन में जरूरतमंदों के लिए थाना प्रभारीगण द्वारा सामाजिक संस्थाओं व शहर के समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट, सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है। तथा पीडीएस राशन वितरण के समय एवं लोगों के द्वारा सुबह खरीदारी के लिए छूट दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु हिदायत दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए हैं कि अब लॉक डाउन दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने पर सीधे कार्यवाही करें।
राज्यपाल ने सभी वालेंटियर्स को दी शुभकामनाएं
रायपुर । राज्यपाल सु अनुसुईया उइके के निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम में प्रदेशभर में 1000 रेडक्रॉस वालेंटियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक लगभग 18000 जरूरतमंदों को राहत पहुचायी गई है। यह कार्य इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन सोनमणी बोरा के मार्गदर्शन में और जिला कलेक्टर्स की मॉनिटरिंग में किया जा रहा है। राज्यपाल ने सभी वालेंटियर्स उनके स्वैच्छिक सेवा कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा है कि हम एकजुट होकर इस विपदा का सामना करेंगे। उन्होंने कहा है कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों का यथासंभव सहयोग करे। बोरा ने सभी वालेंटियर्स की सेवा भावना की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण को न सीर्फ रोकेंगे बल्कि इसमें कामयाब भी होंगे।
ज्ञातव्य है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नियंत्रण में रेडक्रॉस की टीम 22 मार्च से निरन्तर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस के सचिव प्रणव सिंह राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार जिला शाखाओं समन्वय बनाये हुए है। राज्य के धमतरी जिले के 456 वालेंटियर्स द्वारा 12000 लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, हेंडवास का वितरण किया गया है। धमतरी में ही जिला प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक किचन में भोजन बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कांकेर, सूरजपुर सहित अन्य जिलों में लॉकडाउन के वजह से फसे अन्य राज्यों के मजदूरों को नि:शुल्क भोजन प्रदाय किया जा रहा है। महासमुंद जिले रेडक्रॉस के द्वारा 300 लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। राजनांदगांव जिल में 150 रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने 1400 लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया है। यहां सामुदायिक किचन संचालित कर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। राजनांदगांव में क्वारेंटाइन रखे गए लोगों को रेडक्रॉस के वालेंटियर्स नियमित रूप से दैनिक जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। कबीरधाम और बालोद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए हाट बाजारों में किराना दुकानों में सब्जी मंडियों में एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाए गए हैं। जगदलपुर जेल से 10 हजार मास्क तथा आजीविका मिशन से 15 हजार कपड़ों के मास्क क्रय कर इसका वितरण जनसामान्य को किया गया है। यहां रेडक्रॉस द्वारा अनाज बैंक के माध्यम से भी जरूरतमंदों को राशन प्रदान किया जा रहा है। गरियाबंद जिला रेडक्रॉस की टीम द्वारा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर 3250 लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। इसी तरह दुर्ग जिला रेडक्रॉस द्वारा हाट बाजार में आने वाले लोगों को सेनेटाइज किया जा रहा है। बिलासपुर जिला रेडक्रॉस द्वारा 5 लाख रूपये की राशि आपदा प्रबंधन हेतु प्रदाय की गई है।