छत्तीसगढ़

 रायपुर स्मार्ट सिटी की सडक़ पर उतरी सेनेटाइजर स्प्रेयर मशीन
Posted Date : 04-Apr-2020 7:31:11 pm

रायपुर स्मार्ट सिटी की सडक़ पर उतरी सेनेटाइजर स्प्रेयर मशीन

एक बार में 240 लीटर दवा का छिडक़ाव करेगी मशीन
रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर की पहल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने एल्कोहलिक स्प्रे के लिए यांत्रिक तरीका निकाला है। रायपुर व दुर्ग के फैब्रिकेटर्स की मदद से एक ऐसा चलित वाहन तैयार किया गया है जिसके माध्यम से एक बार में 240 लीटर दवा का छिडक़ाव किया जा सकता है। नगर निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी एम.डी. सौरभ कुमार ने इस स्प्रेयर मशीन  के कार्य प्रणाली की जानकारी ली और तत्काल इसे छिडक़ाव कार्य में लगाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर जोन क्रमांक 2 के  देवेंद्र नगर के सेक्टर इलाके के भीतरी क्षेत्रों में छिडक़ाव भी शुरू कर दिया गया है।  रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम तकनीकी एसके सुंदरानी ने इस संबंध में बताया कि इस तिपहिया वाहन की खासियत यह है कि शहर की चौड़ी सडक़ों से लेकर 4 फीट की गलियों में भी इसका उपयोग किया जाएगा। इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा सकता है। इस मशीन के टैंक से एल्कोहलिक सल्यूशन का छिडक़ाव इस वाहन नोजल के माध्यम से किया जाता है। साथ ही छिडक़ाव की मात्रा भी नोजल से ही कंट्रोल किया जाता है। इस मशीन के उपयोग से मेन पावर में भी कमी होगी, वहीं यह 10 व्यक्तियों के बराबर अकेले एक बार में दवा का छिडक़ाव कर सकती है।
मुख्यमंत्री ने किया ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ
Posted Date : 03-Apr-2020 7:41:17 pm

मुख्यमंत्री ने किया ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ

अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा > जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप
  रायपुर। मुख् यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना केम्प स्थित शासकीय वृद्धाश्रम में जिला प्रशासन द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के सहयोग से बनाए गए सी.जी. कोविड-19 ई-पास एनराइड ऐप का शुभारंभ किया।  इसके जरिए 22 प्रकार की आवश्यक सेवा के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाइन आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी। इस ऑनलाइन सिस्टम से रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी। कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल हैै।  कोविड-19 ई-पास एप्प डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाईल नं. व ओटीपी दर्ज कर अपना आवेदन पत्र पूर्ण करना होगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड व वाहन का नंबर भी दर्ज करना जरुरी होगा। इस ई-फार्म में आवेदक को फोटो व पहचान पत्र व सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। भरे हुए फार्म को पुलिस विभाग गुण-दोष के आधार पर स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा। सडक़ पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप्प के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन भी अपने मोबाईल के जरिए तुरंत जांच सकेंगे। यह ई-पास सब्जी, दूध, फल, दवा, अनाज की दुकानों, पेट्रोल पंप व बैंक कर्मियों के लिए अति उपयोगी हैं, जिन्हें आवश्यक सेवा प्रदाता के रुप में आवागमन की स्वीकृति आवश्यक होती हैं। एक शहर के भीतर अथवा एक से दूसरे में जाने के लिए यह पास  वैधानिक अनुमति के रुप में होगी एवं यात्रा करने वाले स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कोई असुविधा नहीं होगी।  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर प्रसन्ना, संचालक श्री पी दयानंद, कलेक्टर श्री एस. भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख मोहम्मद, नगर निगम रायपुर के कमिश्नर श्री सौरभ कुमार सहित अनेक विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस ऐप के आडियो विडियो प्रजेन्टेशन का अवलोकन किया।
 

 

उज्जवला योजना के हितग्राहियों को अप्रैल माह का सिलेण्डर मिलेगा नि:शुल्क
Posted Date : 03-Apr-2020 7:39:19 pm

उज्जवला योजना के हितग्राहियों को अप्रैल माह का सिलेण्डर मिलेगा नि:शुल्क


न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों के अप्रैल माह का सिलेण्डर नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसका लाभ देने के लिए अगले एक हफ्ते में उनके खातों में 833 रुपए (अप्रैल माह में सिलेण्डर का मूल्य) जमा किया जाएगा। जिसकी सूचना खाता धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जाएगी। इसके पश्चात संबंधित गैस कंपनी का मैसेज आयेगा कि आप गैस सिलेण्डर की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है। जिसके बाद ग्राहक अपने सिलेण्डर की ऑनलाईन बुकिंग कर सकता है। तब ग्राहक अपने मोबाइल से इण्डेन के कस्टमर आईबीआरएस नंबर 9669124365 और एचपीसीएल के कस्टमर आईबीआरएस नंबर 9669023456 एवं बीपीसीएल का आईबीआरएस नंबर 7715012345 पर ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है जिसमे एजेंसी के द्वारा ग्राहकों को सिलेण्डर की होम डिलेवरी की जाएगी। समस्त गैस एजेंसी को निर्देश दे दिए गए है कि वे अपना स्टॉक बढ़ाकर रखे, अपना एक हेल्पलाईन नंबर जारी करें तथा होम डिलीवरी के लिए पर्याप्त व्यवस्था बना ले। उज्जवला के हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे गैस सिलेण्डर लेने के लिए वे एजेंसी में भीड़ न लगाये। उनके घरों तक सिलेण्डर पहुंचाकर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए खाद्य विभाग द्वारा निखिल टंडन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 

मध्यान्ह भोजन का राशन पालकों को किया गया वितरित
Posted Date : 03-Apr-2020 7:38:55 pm

मध्यान्ह भोजन का राशन पालकों को किया गया वितरित

कम दर्ज संख्या वाले विद्यालयों में खाद्यान्न वितरण पूर्ण  
न्याय साक्षी/रायगढ़। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार नोवेल कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 40 दिनों का सूखा खाद्यान्न विद्यार्थियों के पालकों को वितरित किया जाना था। जिसके तहत 3 अप्रैल को जिले के विभिन्न शालाओं में विद्यार्थियों के पालकों को राशन का वितरण किया गया। जिसमें अवकाश दिनों हेतु एक विद्यार्थी को 6 किलो ग्राम चांवल और 1.2 किलो ग्राम दाल वितरित किया गया। वितरण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी सुरक्षात्मक उपायों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अधिकांश विद्यालयों जहां दर्ज संख्या कम है वहां खाद्यान्न का वितरण पूर्ण कर लिया गया। ऐसे स्कूल जहां छात्रों की संख्या अधिक है वहां आज भी खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय पर किया जाएगा। इसके अलावा इन दो दिनों में खाद्यान्न लेने नहीं पहुंचे पालकों के घरों तक यह राशन पहुंचाकर दिया जाएगा।

 

अब घर बैठे लोग कोरोना संकट से प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुंचा सकेंगे मदद
Posted Date : 03-Apr-2020 7:38:32 pm

अब घर बैठे लोग कोरोना संकट से प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुंचा सकेंगे मदद

कलेक्टर यशंवत कुमार की पहल पर बनी ऑनलाईन व्यवस्था
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार की पहल पर जिले के लोग अब घर बैठे ही कोरोना आपदा के प्रभावित लोगों की सहायता कर सकेेंगे। इसके लिए एक आनलाईन व्यवस्था बनायी गई है। जिसके तहत लोग सहयोग राशि, राशन, चिकित्सकीय सामग्री जैसे हैण्ड सेनेटाइजर, मॉॅस्क आदि के रूप में सहायता कर सकते है। जिसके लिए जिले की वेबसाईट 222.ह्म्ड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ में जाने पर होम पेज में एक लिंक दिखाई देगा संकट के समय सहायता कीजिए नोवेल कोरोना सहायता कोष रायगढ़ (सहयोग हेतु यहां क्लिक कीजिए)इस पर क्लिक करने पर एक फार्म खुलेगा जिसमें दानदाता, व्यक्ति या संस्था, दानदाता द्वारा किए जाने वाले सहयोग, दानदाता का मोबाइल नंबर आदि जानकारियां भरकर फार्म को सबमिट करना होगा। फार्म में लाल रंग के तारांकित जानकारी अवश्य रूप से देना होगा। यह सारी जानकारी  नोडल अधिकारी तक पहुंच जायेगी। सहयोग राशि ऑनलाईन नोवेल कोरोना सहायता कोष एकाउंट नंबर 39235868392, आईएफसी कोड एसबीआईएन 0004802, ब्रांच चक्रधर नगर, रायगढ़ में ट्रांसफर कर सकते है। खाते में एकत्रित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्थानांतरित की दी जाएगी। अन्य सहायता के लिए दान दाता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सहयोग की सामग्री एकत्रित कर ली जाएगी। इस सुविधा से दानदाता को किसी कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, प्रशासन उसके घर तक पहुंचकर सहयोग ले लेगा।  
कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए लगे हुए लॉक डाउन में लोगों के जीवन पर गहरा असर हुआ। खासकर ऐसे लोग जो दैनिक श्रम या दिहाड़ी का कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करते थे। जिले का पूरा प्रशासनिक अमला इन सभी लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। जनभागीदारी से यह कार्य और उम्दा तरीके से किया जा सकेगा। जिसके लिए कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सहयोग करें, जिससे प्रभावितों की और बेहतर तरीके से मदद की जा सके।

 

प्रधानमंत्री जनधन महिला खातों में राशि जमा होना प्रारंभ, गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रही है राशि
Posted Date : 03-Apr-2020 7:37:35 pm

प्रधानमंत्री जनधन महिला खातों में राशि जमा होना प्रारंभ, गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रही है राशि

  • जिले में बैंक सखियों द्वारा भी किया जा रहा है राशि का वितरण  
  • अंतिम अंक के अनुसार निर्धारित तिथि को हितग्राही निकाल सकेंगे पैसा
  • कलेक्टर ने राशि आहरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिए निर्देश

न्याय साक्षी/रायगढ़। कोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट में राहत के लिए भारत सरकार के घोषणा के अनुसार राज्य की महिलाओं के प्रधानमंत्री जन धन योजना अंतर्गत खोले गए समस्त खातों में 3 माह तक प्रतिमाह 500 रुपए जमा होना प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने इस मौके पर बताया कि महिला प्रधानमंत्री जनधन खातों से राशि आहरण के लिए महिलाओं को खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार बैंक, एटीएम, बीसी केन्द्र में जाना चाहिए। खातों से राशि ग्राहक सेवा केन्द्र अथवा एटीएम से रुपए कार्ड द्वारा भी निकाली जा सकती है। यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों को आहरण हेतु ज्यादा से ज्यादा एटीएम मशीन, रूपए कार्ड द्वारा ही आहरण करना चाहिए। एटीएम, बैंक शाखा अथवा बीसी केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ लगाने से बचने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। रायगढ़ जिले में बैंक सखियों द्वारा तथा कियोस्क में भी राशि का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्राम पंचायत डोंगीतराई, बेलरिया, कोडतराई, सियारपाली में बैंक सखी/कियोस्क के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना फीमेल, खाते में से माह अप्रैल के 500 रुपए गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदाय किया गया। इसी प्रकार ग्राम-अमलीडीह छिंद के द्वारा भी हितग्राहियों को राशि प्रदान की गई। जिले में अन्य बैंक सखियों ने भी हितग्राहियों को राशि वितरित की। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जनधन महिला खाताधारकों को गरीब कल्याण योजना के यह राशि प्रदान की जा रही है। खाते में राशि जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा जिसके अनुसार जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है, उन खातों में सरकार द्वारा 2 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है, उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 4 अप्रैल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है, उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 4 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा। इसी तरह जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है, उन खातों में सरकार द्वारा 5 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 8 अप्रैल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है, उन खातों में सरकार द्वारा 6 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा। अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी 9 अप्रैल के बाद कभी भी बैंक, एटीएम और बीसी के माध्यम से राशि निकाल सकते हैं।