छत्तीसगढ़

स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन का 90 प्रतिशत से अधिक वितरण
Posted Date : 04-Apr-2020 7:43:50 pm

स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन का 90 प्रतिशत से अधिक वितरण

  रायपुर। प्रदेश के स्कूलों में राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन के तहत 40 दिनों का सूखा राशन दाल और चावल का 90 प्रतिशत से अधिक का वितरण कर दिया गया है। योजना के तहत प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे के पालकों को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम दाल तथा उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रत्येक बच्चे के पालकों को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल का वितरण किया जा रहा है। अबूझमाडिय़ा पालकों ने परम्परागत दोना में ग्रहण किया बच्चों का सूखा राशन और सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के 568 स्कूल, शाला आश्रमों के बच्चों के 22491 पालकों को 2,24,910 किलो चावल और 40,484 किलो दाल चालीस दिनों के लिए वितरण किया गया है। विकासखण्ड ओरछा (अबूझमाड़) मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर धुर नक्सल हिंसाग्रस्त गांव छोटेटोण्डाबेड़ा में संचालित शाला आश्रम में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों ने परम्परागत तरीके से सिहाड़ी पेड़ के पत्तों से तैयार किये दोना में सूखा राशन ग्रहण किया।  रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग अंतर्गत 207 शासकीय प्राथमिक शाला, 5 कन्या आश्रम शाला और 119 पूर्व माध्यमिक शाला में सूखा खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। केवल 2 प्राथमिक शाला और 2 पूर्व माध्यमिक शाला में दर्ज संख्या अधिक होने के कारण यहां वितरण का कार्य 5 अप्रैल को भी किया जाएगा। राजधानी के संकुल केन्द्र रविशंकर के अंतर्गत 11 स्कूलों में कुल दर्ज संख्या 1514 में से 1438 बच्चों के पालकों को सूखा राशन का वितरण किया गया। इनमें प्राथमिक शाला रविशंकर परिसर में सभी 175, प्राथमिक शाला डोंगर तालाब में सभी 298, प्राथमिक शाला टाटीबंध में 32, प्राथमिक शाला रोटरी नगर टाटीबंध में 55, प्राथमिक शाला कोटा में दर्ज संख्या 221 में से 198, प्राथमिक शाला भवानी नगर कोटा में सभी 58, मिडिल स्कूल रविशंकर परिसर में दर्ज 193 में से 173, मिडिल स्कूल महोबा बाजार में दर्ज संख्या में 215 में से 200, मिडिल स्कूल टाटीबंध में 79, मिडिल स्कूल कोटा दर्ज संख्या 166 में से 158, एनआरएसटीसी केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला रविशंकर परिसर में 22 बच्चों के पालकों को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन का वितरण किया गया।

 

आत्म समर्पित नक्सली बना रहा है मास्क
Posted Date : 04-Apr-2020 7:42:01 pm

आत्म समर्पित नक्सली बना रहा है मास्क

सुकमा। जिले मे नक्सलियों के खोखली विचार धारा को छोडक़र कुछ दिन पहले आत्म समर्पित नक्सली मडक़म लक्खा के द्वारा पुलिस लाइन सुकमा में अपने हुनर का उपयोग करते हुए कपड़े का मास्क तैयार किया जा रहा है। इस मास्क का उपयोग सुकमा जिले के सभी पुलिस कर्मी और जरूरतमंद लोग इसका उपयोंग कर सकेंगे। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि लक्खा को नक्सली गलत कामों मे लगाते थे, हमारे पास आकर लक्खा एक अच्छा इंसान बना है। कोरोना जैसे बीमारी से बचने सैंकड़ों मास्क स्वयं बना रहा है। उन्होने सभी भटके हुए नक्सलीयों को मुख्यधारा से जुडक़र अपने जीवन को सार्थक बनाने का आह्ववान किया है। 

 विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधायकों को लिखा पत्र
Posted Date : 04-Apr-2020 7:40:54 pm

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधायकों को लिखा पत्र

 

  •  संकट की इस घड़ी में क्षेत्र के समस्त नागरिकों के सहयोग हेतु रहे सदैव तत्पर
  •  विधानसभा  अध्यक्ष ने विधायकों से किया आग्रह

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज प्रदेश के समस्त विधायकों को एक पत्र लिखा है जिसमें उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में असुरक्षा और भय का वातावरण बना है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य भी अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के निर्णय,प्रयास एवं चिकित्सा के प्रति जागरूकता के परिणाम स्वरूप अभी कोरोना वायरस को प्रदेश में नियंत्रित करने में हमे सफलता मिली है । इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रदेश का चिकित्सा विभाग बधाई का पात्र है। डॉ महन्त ने समस्त विधायकों से अनुरोध किया है कि संकट की इस अभूतपूर्व घड़ी में अपने कार्यों से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि लॉकडाऊन अवधि में उनके आस-पास के इलाकों में कोई भी नागरिक भूखा-प्यासा ना रहें,नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ तथा घरेलू सेवाएँ उन्हें सहज मुहैया हो सके । उन्होने विधायकों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपने व्यक्तिगत संपर्क एवं प्रभाव का प्रयोग कर अपने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों,औद्योगिक इकाइयों, संस्थाओं,व्यापारियों, नागरिकों एवं सेवाभावी व्यक्तियों से इस पुनीत कार्य में यथासंभव सहयोग करने का भी आग्रह करें। डॉ महंत ने आपदा कि इस घड़ी में जनता के हित के लिए सदैव खड़े होने के अपने संकल्प को पुन: दोहराया। डॉ महंत ने  विधायकों से यह अनुरोध किया कि आपदा कि इस घड़ी में जनता के हित के लिए यदि उनके लायक कोई भी कार्य हो तो विधायकगण  उन्हें नि:संकोच अवगत कराये । वे सदैव दुख-सुख में प्रदेश वासियों के साथ हैं।
0

 

उचित मूल्य की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी
Posted Date : 04-Apr-2020 7:39:31 pm

उचित मूल्य की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी

  • मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्री बेचने की मिलेगी अनुमति
  • खुलने एवं बंद होने के समय का बोर्ड लगाना अनिवार्य

रायपुर । राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी उचित मूल्य की दुकानों को पूरे दिन भर खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं । खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को जारी पत्र में नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए मास्क, हैण्ड सैनेटाईजर, साबुन आदि की मांग होने पर इन सामग्रियों को उचित मूल्य के दुकानों के माध्यम से विक्रय करने की व्यवस्था करने के  निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण के दौरान ज्यादा संख्या में हितग्राहियों को एकत्र होने से रोकने के लिए खाद्यान्न वितरण का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । इस संबंध में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा भी राशन सामगी वितरण के समय विशेष सतर्कता बरतने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ।
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आर्पूिर्त विभाग द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण के दौरान अधिक संख्या में हितग्राहियों को एकत्रित होने से रोकने के लिए खाद्यान्न का वितरण पूरे दिन करनेे के साथ ही खाद्यान्न वितरण के समय एवं दिवसों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानों को पूरे माह खुला रखने रखने को कहा गया है । उचित मूल्य दुकान संचालकों के द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में हितग्राहियों के लिए सभी आवश्यक सूचनाएं जैसे- दुकान के खुलने एवं बंद होने का समय, दर, पात्रता, खाद्यान्न के प्रकार आदि की जानकारी का प्रदर्शन उचित मूल्य के दुकानों के अंदर एवं बाहर कम से कम 2 से 3 स्थानों पर करने के निर्देश दिए गए हैं। उचित मूल्य की दुकानों में राशन सामग्री वितरण के दौरान हितग्राहियों के कतारबद्ध होने पर उनके मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखने। इसके लिए कतार में प्रत्येक एक मीटर की दूरी पर जमीन में गोल या चैकोर निशान बनाए जाने। नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए चेहरे को ढकने  के लिए सामान्य सर्जिकल मास्क-रूमाल का उपयोग करने। ईपीओएस डिवाइस (टैबलेट) पर प्रत्येक बॉयोमेट्रिक सत्यापन के पूर्व हितग्राहियों को साबुन व पानी से हाथ धोने की सलाह  देने और इस हेतु एल्कोहल आधारित हैण्ड सैनेटाईजर का भी उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टरों सभी से उचित मूल्य के दुकान संचालकों को ईपीओएस डिवाइस (टैबलेट) का उपयोग करते समय नियमित रूप से साबुन एवं पानी-सैनिटाईजर से हाथ धोने की सलाह देने के साथ ही सभी उचित मूल्य के दुकानों, गोदामों आदि में हितग्राहियों, उचित मूल्य दुकान के संचालकों, कर्मचारियों, श्रमिकों आदि के लिए साबुन, पानी, हैण्ड सैनिटाईजर की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आगामी 3 महीनों, अप्रैल से जून 2020 तक के खाद्यान्न के अतिरिक्त मात्रा के नि:शुल्क वितरण के संबंध में हितग्राहियों, उचित मूल्य के दुकानों के संचालकों एवं अन्य हितधारकों को जागरूक करने। हितग्राहियों की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु शिकायत निवारण प्रणाली जैसे- टोल फ्री नंबर एवं ऑनलाईन शिकायत निवारण तंत्र, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के फोन नंबर, सतर्कता समितियों, राज्य खाद्य आयोग आदि से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं खाद्यान्न के लिकेज-डायवर्सन पर रोक लगाने के लिए सभी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण की निगरानी हेतु प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन एवं खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने तथा समन्वय के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति तथा नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम एवं सम्पर्क विवरण विभाग के साथ साझा करने को कहा गया है।  

शराब दुकान खोलने से ज्यादा जरूरी 15 अप्रैल से टोकन धारी किसानों का धान खरीदना
Posted Date : 04-Apr-2020 7:35:45 pm

शराब दुकान खोलने से ज्यादा जरूरी 15 अप्रैल से टोकन धारी किसानों का धान खरीदना

कांग्रेस सरकार अपने शराब बन्दी की घोषणा को अमल करने के लिए शराब लॉक डाउन जारी रखे-मोर्चा
रायपुर। राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता श्री अनिल दुबे,लालाराम वर्मा, महेंद्र कौशिक, चेतन देवांगन, गिरधारी ठाकुर,ईश्वर साहू,अशोक ताम्रकार, गोवर्धन वर्मा,चंद्रप्रकाश साहू,केशरी जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लॉक डाउन में जल्दबाजी कर शराब दुकान खोलने में लगी है। वहीं महीनों से किसान अपने धान का टोकन लिये हुए धान बेचने के लंबे इंतजार में लॉक डाउन के शिकार हैं।सभी जिला मुख्यालयों में 15 अप्रैल से मुख्यमंत्री मुनादी करके जिन किसानों का टोकन कटने के बाद धान खरीदी नहीं हुई है उनसे सीधी मुलाकात कर धान खरीदी की व्यवस्था करें और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों के 21 दिन के लॉक डाउन ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ शराब के बिना सभ्य समाज को शक्तिशाली बनाने में सक्षम है।कांग्रेस के घोषणा पत्र के शराब बंदी का पूर्ण करने का लॉक डाउन शुभ अवसर है सरकार 25 जून तक शराब लॉक डाउन की घोषणा करे। शराब जो स्वाथ्य के लिए हानि कारक होने के साथ ही साथ फेफड़े को कमजोर करता है जो कोविड-19 कोरोनो पीडि़त होने की अधिकता हो जाती है। सरकार किसानों के धान खऱीदी पर अपनी पूरी ताकत लगाए और हर हाल में कांग्रेस के घोषणा पत्र का पालन करते हुये शराब छत्तीसगढ़ लॉक डाउन हो जाय।  

गांव में अचानक कश्मीरी युवक की मौजूदगी से मचा हडक़ंप
Posted Date : 04-Apr-2020 7:35:08 pm

गांव में अचानक कश्मीरी युवक की मौजूदगी से मचा हडक़ंप

प्रशासनिक अधिकारियों की जांच,कहा मौका मिलते ही करेंगे आइसिलेट 
जशपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ छत्तीसगढ़ के नगर गांव कस्बों में भी इसका काफी असर देखा जा रहा है असर यहां करोना का नहीं बल्कि करोना ना फेलने से बचने के लिए गांव वालों ने सावधानी की सावधानी बरतने की तरीको की है । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थल गाँव से आ रही है।यहां के तमता में एक कश्मीरी युवक के होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया है।बताया जाता है कि तमता के लोगों को आज इस बात की जानकारी हुई कि उनके गाँव मे कश्मीर का एक युवक रह रहा है ।ये जानकारी आते ही ग्रामीणों के कान खड़े हो गए और इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने पूलिस को दी। पत्थलगाँव एसडीओपी ने बताया कि युवक 1 या 2 मार्च को ही यहाँ किसी एजेंसी के काम से आया था लेकिन एजेंसी का काम होते होते काफी देरी हो गयी तबतक देश भर में लॉक डाउन हो गया जिसके चलते उसे यहाँ ठहरना पड़ा ।उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने मेडिकल चेक अप भी करवाया हुआ है ।मेडिकल चेकअप उसने बहुत पहले ही करवा लिए थे लेकिन ऐसा कोरोना जैसी बीमारी का कोई सिमटम नही पाया गया था लेकिन कश्मीरी होने के कारण ग्रामीणों को भय हो गया है और अंदेशे को दूर करने फिर से स्वास्थ टीम को मौके पर भेजा गया है और जरूरत पड़ी तो इसे क्वारंटाइन के लिए जशपुर भेजा जाएगा।