छत्तीसगढ़

सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन राहत कोष में जमा किया
Posted Date : 04-Apr-2020 7:46:54 pm

सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन राहत कोष में जमा किया

न्याय साक्षी/रायगढ़। राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा जिला रायगढ़ में कार्यरत अधिकारी एवं सभी संविदा कर्मचारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम हेतु किये गए लॉक डाउन के समय में जरूरतमंद दैनिक मजदूर एवं गरीब लोगों के भोजन तथा अन्य आवश्यक सहायता हेतु सभी कर्मचारियों द्वारा अपने माह मार्च 2020 के वेतन से एक दिन का वेतन कुल राशि 35151 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया।

 

जनपद पंचायत पुसौर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वेच्छा से जमा कराया एक दिन का वेतन
Posted Date : 04-Apr-2020 7:46:44 pm

जनपद पंचायत पुसौर में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वेच्छा से जमा कराया एक दिन का वेतन

45045 रुपए जमा किए गए मुख्यमंत्री सहायता कोष में
न्याय साक्षी/रायगढ़। जनपद पंचायत कार्यालय पुसौर में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के रोकथाम एवं प्रभावित आमजनों के सहयोग हेतु अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छा से जमा किया। जिसमें 45045 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता क्रमांक 30198873179 रुपए जमा की गई है।

 

धरमजयगढ़ में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने बनाया फूड बैंक
Posted Date : 04-Apr-2020 7:46:18 pm

धरमजयगढ़ में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने बनाया फूड बैंक

  • पटवारी संघ ने निभाया दायित्व और फूड बैंक के लिए दिया 21 हजार रुपए
  • शहर के व्यवसायियों ने भी सहयोग हेतु दिया राशन सामग्री  

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए फूड बैंक योजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें प्रशासन व जनभागीदारी के संयुक्त प्रयासों से शहर के ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी, दिहाड़ी या रोज अपना व्यवसाय लगाकर जीविका चलाते थे और लॉक डाउन से उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन सभी परिवारों को चिन्हांकित कर उन तक लॉक डाउन अवधि तक के लिए राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में फूड बैंक स्थापित कर नगर के प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। अब तक ऐसे 75 परिवारों के 200 लोगों तक राशन की सहायता पहुंचायी जा चुकी है। धरमजयगढ़ एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे तथा उनके अमले द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सहयोग के लिए धरमजयगढ़ पटवारी संघ ने 21 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न व्यवसायियों एवं दानदाताओं ने सहयोग के रूप में वितरण के लिए राशन सामग्री प्रदान की है। जिनमें मनोज अग्रवाल नीचेपारा, हफीज उल्ला, अनिल ढाबा, गर्ग फर्नीचर एवं मुकेश इलेक्ट्रानिक्स, संजय अग्रवाल राईस मिल धरमजयगढ़, मनोज अग्रवाल नीचेपारा, मनोज अग्रवाल सियांग वाले, नरसिंह किराना (नर्मदा देवी) शामिल है। धरमजयगढ़ में जिनको भी राशन की आवश्यकता हो वे हेल्प लाईन नंबर शुभम श्रीवास्तव पटवारी मोबा. 8319874867 तथा खाद्य निरीक्षक के मोबा.नं. 7224852245 पर संपर्क कर सकते है।

 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन
Posted Date : 04-Apr-2020 7:45:54 pm

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन

लगभग 15 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में करवाया जमा
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोरोना वायरस के संकट के समय रायगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने रात दिन अपने जनहित में कर्तव्य निभाते हुए जोखिम भरा सेवा देने के साथ-साथ माह मार्च 2020 के वेतन से एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया। जिसमें कुल 1497335 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया।

 

मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते 04 आरोपी  गिरफ्तार सरिया पुलिस की कार्यवाही
Posted Date : 04-Apr-2020 7:45:38 pm

मोटर सायकल पर शराब परिवहन करते 04 आरोपी गिरफ्तार सरिया पुलिस की कार्यवाही

आरोपियों से 60 लिटर कच्ची महुआ शराब व 02 मोटर सायकल जप्त

             न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया  निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा कच्ची महुआ के विरूद्ध 02 बड़ी कार्यवाही की गई है। सरिया पुलिस का स्टाफ कोराना वायरस को लेकर शांति, सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है, इसी दौरान आज सुबह करीब 09.30 बजे मुखबिर से स्टाफ को सूचना मिली कि ओडिशा से मोटर सायकल पर कच्ची शराब लाये जाने की सूचना है। सूचना थाना प्रभारी के संज्ञान में आने पर स्टाफ को आमाकोनी के पास नाकेबंदी करने निर्देर्शित की। स्टाफ द्वारा ग्राम बडे आमाकोनी स्कुल के पास,  बिना नम्बर सोल्ड मोटर सायकल बजाज डिस्कव्हर में आरोपी  01- सादरराम सारथी पिता मुरलीधर सारथी  35 वर्ष, 02- कुबेर सारथी पिता छेदराम सारथी उम्र 45 वर्ष दोनों  निवासी लोधिया थाना बरमकेला एवं मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्र0 सीजी 13 यूए 0923  में आरोपी  01- निरंजन सारथी पिता तुलसी दास सारथी उम्र 41 वर्ष सा0 लोधिया थाना बरमकेला, 02- तालुराम सारथी पिता मुकुटराम सारथी उम्र 48 वर्ष सा0 बडे आमाकोनी थाना सरिया को पकड़े, जिनके पास से 30-30 लिटर कच्ची महुआ शराब जुमला 60 लीटर महुआ शराब एवं उनकी 02 बाईक जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में  धारा 32(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

 खरसिया शहर के सरप्राइज चेक पर पहुंचे एसपी रायगढ़
Posted Date : 04-Apr-2020 7:45:12 pm

खरसिया शहर के सरप्राइज चेक पर पहुंचे एसपी रायगढ़

  •  खरसिया एसडीओपी, एसडीएम सीएमओ व खरसिया स्टाफ को साथ लेकर पैदल भ्रमण किए शहर का
  • अनावश्यक घूमते बाइकर्स को सडक़ पर पकडऩा पड़ा कान,  बोले लाक डाउन का करेंगे पालन
  • अव्यवस्था देख अधिकारियों पर  नाराज हुए पुलिस अधीक्षक स्टाफ को किये ब्रीफ

            न्याय साक्षी/रायगढ़। अचानक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह खरसिया शहर में दिनांक 04.04.2020 को सुबह करीब 7:00 बजे लाक डाउन का जायजा लेने पहुंचे। अचानक खरसिया पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया, एसडीएम खरसिया एवं सीएमओ खरसिया तथा कर दिया पुलिस स्टाफ को मौके पर बुलाए और पूरे दलबल के साथ पैदल ही पूरे खरसिया शहर का भ्रमण किये। इस दौरान अव्यवस्था देखकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा सडक़ पर पैदल एवं वाहनों में आते जाते लोगों को रोककर स्वयं पूछताछ करने लगे। इस दौरान अनावश्यक घूमते पाए गए बाइकर्स को सडक़ पर ही कान पकड़वाये और उठक बैठक करवाएं। तब बाइकर्स ने एसपी से क्षमा की गुहार लगाकर बोले कि लाक डाउन का पालन करेंगे।  पूरे शहर का पैदल भ्रमण करने के पश्चात वापस एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफ कर निर्देशित किया कि लाक डाउन का सख्ती से पालन करावें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना पड़ेगा। इस दौरान खरसिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीतांबर पटेल, एसडीएम घरघोड़ा गिरीश रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस. आर. साहु, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं खरसिया थाना, चौकी के स्टाफ मौजूद थे।