स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट ,कहा कि वे जल्द ही जाएंगे घर
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के लिए रविवार की सुबह बेहद खास है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सीटीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि 3 मरीज और पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं उनका कोरोना संक्रमण टेस्ट नेगेटिव आया है, हालांकि तीनों मरीजों का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है।
ट्वीटर में लिखा : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
ख़ुशनुमा रविवारज्एम्स के सभी साथियों को सभी चिकित्सकों को पूरी मेडिकल टीम को बधाई.. ठीक हुए साथी दूसरों को जागरुक करें .. और सावधानी बरतें जो कि उन्हें अब बरतनी है।
अब अस्पताल में 10 में से 3 मरीज है भर्ती - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई थी लगातार स्वास्थ्य अमले द्वारा इनका अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है कई मरीजों को उपचार के बाद टेस्ट नेगेटिव आने के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई आज ठीक हुए तीन मरीजों के बाद अब अस्पताल में मात्र 3 मरीज ही बच जाएंगे।
रायपुर। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को अपने कार्यालय में सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक बने 11 पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई।
पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों में जिला पुलिस बल से सहायक उप निरीक्षक हरीशचंद्र जाधव, सुरेश कुमार शर्मा, बालमुकुंद साहू, श्रवण कुमार मिश्रा, कमल सिंह सेंगर, मनीष बाजपेयी, गुलाब सिंह ठाकुर, राजेश सिंह परिहार, चंद्रमा प्रकाश तिवारी, घनश्याम प्रसाद मिश्रा एवं उमाकांत तिवारी शामिल है। सभी को पुलिस अधिक्षक रायपुर आरिफ शेख ने स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की। इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) अमृता सोरी धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) मणिशंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, व सूबेदार अभिजीत भदौरिया सहित पुलिस विभाग एवं कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आपातकालीन स्थिति में गरीबों एवं मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था
रायपुर । कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण प्रदेश के गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों के लिए राज्य सरकार द्वारा भोजन, राशन आदि की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी चुनौतीपूर्ण एवं आपातकालीन स्थिति में कोई भी गरीब मजदूर तथा घुमंतु परिवार एवं अन्य व्यक्तियों के लिए भूख की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। साथ ही उन्होंने स्वयं सेवी संस्थानों, नगरवासियों, वार्डवासियों और ग्रामीणों से ऐसे लोगों की सहातया करने की अपील की। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन एवं अपील पर 3 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 3 लाख 75 हजार से अधिक गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन कराया गया, वहीं राशन आदि अन्य जरूरी सामानों की भी व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 84 हजार 564 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन कराया गया। 47 हजार 573 लोगों के लिए नि:शुल्क राशन आदि की व्यवस्था की गई। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 74 हजार 330 गरीबों और निराश्रितों को भोजन कराया गया।
और एक लाख 68 हजार 648 लोगों को मास्क आदि वितरित किया गया।
राज्य शासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं सहित नगरवासियों, वार्डवासियों द्वारा प्रदेश के सुकमा जिले में 4 हजार 525 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन, राशन, मास्क आदि प्रदान किया गया। इसी प्रकार राजनांदगांव जिले में 22 हजार 287, रायगढ़ जिले में 58 हजार 173, बस्तर जिले में 11 हजार 554, कांकेर जिले में 34 हजार 946, बीजापुर जिले में 871, जशपुर में एक हजार 633, कोरिया में 10 हजार 25, सूरजपुर में एक हजार 358, बालोद में 17 हजार 919, कबीरधाम में 612, बलौदाबाजार में 4 हजार 977, धमतरी में 3 हजार 291, दुर्ग में 13 हजार 142, महासमुन्द में 435, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 524 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन, राशन, मास्क और सेनिटाईजन उपलब्ध कराया गया। इसी तरह कोरबा जिले में 4 हजार 897, सरगुजा में एक हजार 727, जांजगीर-चांपा 2 हजार 595, बिलासपुर में 6 हजार 770, रायपुर में एक लाख 29 हजार 817, कोण्डागांव में एक हजार 875, दंतेवाड़ा में 17 हजार 332, बेमेतरा में 71, गरियाबंद में 9 हजार 952, नारायणपुर में 855, मुंगेली में 11 हजार 617 और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में एक हजार 635 गरीबों और मजदूरों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।
रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर में अधिक दाम पर मास्क व सेनीटाईजर बेचने की शिकायत मिलने पर खाद्य एवम औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर में छापा मारकर मेडिकल संचालक को रंगे हाथों पकड़ा तथा कार्रवाई की। खाद्य एवम औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि राजधानी के शंकर नगर स्थित विद्या मेडिकल स्टोर में मास्क एवं सेनीटाईजर की कीमत अधिक ली जा रही है जिस पर विभाग की टीम ने मेडीकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग के आधा दर्जन अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार मेडिकल में दस रुपए वाले मास्क को 25 रुपए में वहीं 50 रुपए वाले सेनीटाईजर 200 रुपए में बेचा जा रहा था। विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर संचालक को बाकायदा बिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा तथा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने राज मेडिकल तेलीबांधा, प्रकाश मेडिकल भाटागाँव, मौली मेडिकल बीरगांव, गुप्ता मेडिकल बीरगांव,पर भी ओवर रेट में बिक्री करने के मामलें में कार्रवाई की है।
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान लागू लॉकडाउन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ चर्चा में कहा कि इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह उनके साथ है, प्रदेश में उद्योग और व्यापार ठीक ढंग से काम कर सकें इसके लिए हर संभव मदद की जाएगी । मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान उद्योगपतियों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर समुचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्योग और व्यापार के हित में जिन विषयों पर केन्द्र सरकार से बात करने की जरूरत है, उस पर राज्य सरकार उचित पहल करेगी। व्यापारिक प्रतिनिधियों ने श्रमिकों की समस्या, बिजली की दर, ट्रांसपोर्टिंग प्रारंभ करने जैसे विषयों के संबंध में कुछ सुझाव दिए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, आयुक्त जनसंपर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने होलसेल मार्केट से विभिन्न जिलों के गांवों की किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रही कठिनाई के संबंध में कहा कि राज्य सरकार ने इन वस्तुओं की ट्रांसपोर्टिंग के लिए ई-पास की अनुमति दी है। व्यापारी ई-पास प्राप्त कर जिलों में सामग्री आसानी से भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-पास में ड्राईवर की फोटो, गाड़ी नम्बर दर्ज रहेगा, इससे उन्हें ट्रांसपोर्टिंग में कठिनाई नही होगी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि आटा चक्की नही खुलने से आटे की सप्लाई में कठिनाई आ रही है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कहा कि आटा चक्कियों पर कोई प्रतिबंध नही है। चक्कियों में गेहूं की पिसाई की जा सकती है। औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री से श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के दौरान आम जनता को राहत पहुंचाने के किए गए उपायों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कहा कि सभी के सहयोग से ऐसा संभव हो पाया है। उद्योगों द्वारा बड़ी संख्या में श्रमिकों के रहने और खाने के अच्छे प्रबंध किए गए हैं। जरूरतमंदों को भोजन और राशन सहित आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने में उद्योग और व्यापार जगत का सहयोग सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि जो उद्योग चालू हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से सुरक्षा के उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने बस्तर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मजदूरों के काम पर नही आने की समस्या के समाधान के लिए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और जिला प्रशासन के सहयोग से इस संबंध में पहल करने का सुझाव दिया। बस्तर क्षेत्र में महुआ और अन्य लघु वनोपजों की बिक्री स्व-सहायता समूहों के माध्यम से सरकारी एजेंसियों में करने का सुझाव दिया। उन्होंने गांवों से शहरों में सब्जियों की आपूर्ति किसानों के समूह बनाकर करने का सुझाव दिया। श्री बघेल ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे ट्रकों के चालकों के लिए पेट्रोल पंपों में खाने के पैकेट उपलब्ध कराने के व्यापारिक प्रतिनिधियों के सुझाव पर सहमति प्रदान की और व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों के ऐसे उद्योगों में जहां काम चल रहा है, वहां मेडिकल टीम के माध्यम से श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, अनाज, सब्जियों और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए जिन बाजारों में सामान आ रहा है, वहां नियमित रूप से सेनेटाईजेशन की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। औद्योगिक और व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के दौरान उद्योग और व्यापार को राहत देने के लिए अनेक सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने इन सुझावों पर विचार कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सीसीआई के चेयरमेन श्री अमित अग्रवाल, फिक्की के चेयरमेन श्री प्रदीप टंडन, पीएचडी चेम्बर ऑफ इंड्रस्टी के चेयरमेेन श्री शशांक रस्तोगी, छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मेनुफेक्चर्स एसोसिएशन के चेयरमेन श्री विजय झंवर, उरला इंड्रस्टी एसोसिएशन के चेयरमेन श्री अश्वनी गर्ग, कॉफिडरेशन ऑफ आल इंडिया टेऊडर्स के चेयरमेन श्री अमर परवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एडं इंड्रस्टी के प्रेसिडेन्ट श्री जितेन्द्र बारलोटा, बस्तर उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, सरगुजा लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंघानिया और छत्तीसगढ़ लघु और सहायक उद्योग संघ के प्रेसिडेन्ट श्री हरीश केडिया से बातचीत की।
सिंहदेव ने की संक्रमण रोकने और इलाज की प्रदेश स्तरीय व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्वनी कुमार चौबे से फोन पर चर्चा कर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए प्रदेश की जरूरतों की जानकारी दी। उन्होंने श्री चौबे को बताया कि छत्तीसगढ़ द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से 14 हजार पी.पी.ई. किट की मांग की गई है जिनमें से अब तक दो हजार किट की आपूर्ति की गई है। उन्होंने प्रदेश के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने 50 हजार मास्क की भी जरूरत बताई। श्री सिंहदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को प्रदेश में टेस्टिंग सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने आई.सी.एम.आर. के द्वारा रैपिड टेस्टिंग किट के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने के बाद संदिग्धों की जांच की संख्या बढ़ाने छत्तीसगढ़ को इसे पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। श्री सिंहदेव ने उन्हें बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल दस मामले आए हैं। इलाज के बाद स्वस्थ हुए चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष छह मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले, अपर संचालक डॉ. निर्मल वर्मा और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन से चर्चा कर डॉ. भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय में कोविड-19 के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली। यहां कोविड-19 के इलाज के लिए अभी 400 बिस्तर आरक्षित किए जा रहे हैं। उन्होंने यहां आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड की भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने यहां की नियमित ओपीडी और आईपीडी व्यवस्था के बारे में भी पूछा। उन्होंने इलाज की नियमित व्यवस्था को कम से कम प्रभावित करते हुए कोविड-19 के उपचार की सारी तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। श्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण रोकने और इलाज की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस जांच की बढ़ी सुविधाओं के मद्देनजर सभी संदिग्धों के यथाशीघ्र सैंपल लेकर जांच कराने के भी निर्देश दिए।