रायपुर। संपूर्ण विश्व एवं देश में कोरोना वायरस कोविद-19 बीमारी की रोकथाम के लिए विश्व भर में जोरदार प्रयास इन दिनों चल रहे हैं। देश में व्याप्त हालात को देखते हुए हर वर्ग द्वारा किसी न किसी रूप में जनसेवा कर लोगों को सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन इकाई द्वारा एक लाख रुपये का चेक रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा को सौंपा गया। सम्मेलन की प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष ऋतु सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग एकमात्र उपाय है। सम्मेलन के सदस्यों द्वारा भोजपुरी भवन बिरगांव में प्रतिदिन गरीब मजदूरों को निराश्रितों को भोजन वितरित किया जा रहा है। सहयोग राशि का चेक विधायक को सौंपने वलों में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौतम सकल देव शेष नाथ तिवारी जिला अध्यक्ष जेपी सिंह विजेंद्र सिंह, सतीश रानू सिंह, एवं विकास सिंह शामिल थे।
रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इधर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशवासी आज रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर 9 दीपक जलाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ हुंकार भरेंगे। राजधानीवासी आज रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अपने-अपने घरों में 9 दीपक प्रज्जवलित कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ हुंकार भरेंगे। इधर विद्युत विभाग ने भी कल शनिवार को ही प्रदेशवासियों से अपील की है कि रात 9 बजे केवल विद्युत चलित लाईटें भी बंद किया जाए, विद्युतचलित अन्य उपकरणों को बंद न करें। जानकारों की माने तो देशभर में 9 मिनट तक विद्युत लाईटों के बंद होने से पॉवर सेंटरों को कोई नुकसान नहीं होगा, अपितु इससे भारी मात्रा में ऊर्जा का संचय भी होगा। दूसरी ओर 9 दीपक जलाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। अधिकांशजन इसे आध्यात्मिक प्रयोग मानकर चल रहे हैं तो कई इसे वैज्ञानिक प्रयोग मानकर चल रहे हैं। बहरहाल जो भी हो, प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासी एकजुट हो रहे हैं, यह देशहित में बहुत बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में कोरोना का उपचार कर रहे चिकित्सा जगत के सम्मान में लोगों से घंटी, शंख बजाने की अपील की गई थी, जिस पर संपूर्ण देश में एकता की लहर दौड़ गई थी। आज रात भी देशवासियों के साथ शहर के लोग रात 9 बजे नौ दीपक जलाकर इस संकट के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाएंगे।
रायपुर। कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण प्रदेश में इन दिनों लाकडाउन की स्थिति है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अत्यावश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गये हैं बावजूद इसके गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद विभाग की टीम ने बीते दिन न्यू राजेंद्र नगर के शांति एचपी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 गैस सिलेंडर जप्त कर लिए हैं एजेंसी में गैस की डिलीवरी में 15 दिन से अधिक विलंब करने की शिकायत खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दोपहर में एजेंसी के गोदाम पर छापा मारकर स्टॉक रजिस्टर की जांच की इसमें तय समय पर होम डिलीवरी नहीं करना पाया गया जिस पर टीम ने कार्रवाई की है रसोई गैस को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में होने के कारण गैस जिंसों की लगातार मॉनिटरिंग विभाग द्वारा की जा रही है।
रायपुर । कड़े लाकडाउन के बावजूद भी शहर में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। शहर में स्थित होटल बार एवं घरों में सुरक्षा व्यवस्था से बचकर चोरी छिपे शराब बेचने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। नेवरा थाने क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद रहीम आयु 19 वर्ष पिता मोहम्मद अख्तर गौतम ढाबा ग्राम टंडवा नेवरा से 720 पाव अंग्रेजी शराब एवं डीडी नगर थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार निकेतन मोहंती आयु 53 वर्ष पिता स्व. प्रतापचंद मोहंती निवासी एसबीआई कालोनी सुंदरनगर से 9 बाटल अंग्रेजी शराब मौके पर ही जब्त की गई है। नेवरा एवं डीडी नगर थाने ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत मामला कायम कर तत्काल गिरफ्तार किया है।
रायपुर । आमानाका थाने से मिली जानकारी के अनुसार आकाश पाठक आयु 25 वर्ष पिता स्व. रामविशारद पाठक निवासी कंबोज काम्प्लेक्ट गुरुद्वारा के पास फेस 5 हर्षित विहार आमानाका के घर के सामने खड़ी एक्टिवा टीवी टी सीटी स्टाप प्लस बाइक क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 4576 कीमत 45 हजार की चोरी अज्ञात चोर द्वारा की गई। उक्त मामले में थाने ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला कायम किया है।