छत्तीसगढ़

 एएसपी पखांजूर भेजे गए दंतेवाड़ा
Posted Date : 05-Apr-2020 7:57:59 pm

एएसपी पखांजूर भेजे गए दंतेवाड़ा

रायपुर। राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर जिला कांकेर राजेंद्र कुमार जायसवाल को प्रशासनिक आधार पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद  पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल के आदेशा से जारी किया गया है। 

 दिल्ली मरकज़ के दो संदिग्ध मिले छत्तीसगढ़ में, मचा हडक़ंप
Posted Date : 05-Apr-2020 7:57:31 pm

दिल्ली मरकज़ के दो संदिग्ध मिले छत्तीसगढ़ में, मचा हडक़ंप

 प्रशासन ने दोनों को भेजा क़वारेंटाइन में 
राजनांदगांव ।   वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुनिया भर में हज़ारो लोगो की जान जा चुकी हैं। भारत मे भी यह आंकड़ा चिंताजनक है।  देश मे कोरोना महामारी के आकड़ो में अचानक बढ़ती ग्राफ के लिए दिल्ली से निकलने वाले तकीलीफि जामती पाजेटिव आकड़ो में कई फीसदी इज़ाफ़ा के लिए जिम्मेदार है।  छत्तीसगढ़  के राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जद्दोजहद जारी है। शनिवार को लखोली जनता कॉलोनी से निजामुद्दीन मरकज से लौटे दो संदिग्धों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किया है। इन्हें शासकीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है। दोनों संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर रायपुर जांच के लिए भेजा जा चुका है। यदि इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो राजनांदगांव के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके साथ मिले लोगों को भी ट्रेस करने में जुट गई है। ये लोग वहां से लौटने के बाद घर पर ही दुबक कर बैठे हुए थे। इस घटना के बाद लखोली जनता कॉलोनी के रहवासियों में दहशत का माहौल है। 
सर्वे में संदिग्धों को नकारा था
ज्ञात हो कि जब स्वास्थ्य विभाग से राजनांदगांव में संदिग्ध होने की जानकारी आई थी, तो जिला प्रशासन के सर्वे में कोई संदिग्ध नहीं होने की जानकारी दी थी। लेकिन जिस तरह से शहर में दो लोगों को शनिवार देर रात को उठाया गया है। जिले में 118 लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेस किया गया हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जाना है। जिले में एक ही सर्विलेंस ऑफिसर के भरोसे स्क्रीनिंग का कार्य चलने के कारण सैंपल लेने की गति बेहद धीमी है। शनिवार को भी 8 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को तीन लोगों का सैंपल लिया गया था। 118 में से 52 सैंपल लिया जा चुका है। वहीं 48 लोगों का अब भी सैंपल लेना बाकी है।

 कोरोना वायरस से जंग जीतने की ओर छत्तीसगढ़
Posted Date : 05-Apr-2020 7:56:07 pm

कोरोना वायरस से जंग जीतने की ओर छत्तीसगढ़

  • राज्य सरकार की सक्रियता व उठाये गये सराहनीय कदमों से प्रदेश में अब तकपॉजीटिव मरीजों की संख्या हुई कम
  • आज और तीन पॉजीटिव मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
  • कुल 10 पॉजीटिव मरीजों में 07 स्वस्थ होकर घर लौटे
  • राजधानी रायपुर में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं

रायपुर। आज पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और देश का हर राज्य कोरोना को खत्म करने में लगा हुआ है। लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश सरकार द्वारा कोरोना से जंग लड़ जा रहा है उससे अब लगने लगा है कि जल्द ही प्रदेश ना केवल कोरोना मुक्त होगा, बल्कि कोरोना को खत्म करने वाला देश का पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ बनेगा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के दस्तक से पहले ही यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस के प्रदेश में रोकथाम के लिए कई सराहनीय कदम उठाये। कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये इन्हीं कदमों के कारण प्रदेश में अभी तक कोरोना से संक्रमित सिर्फ 10 मरीज ही मिले है, जबकि देश के अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में 04 पॉजीटिव मरीज पहले ही ठीक हो गए है, वहीं आज और तीन मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो गए है। इस तरह अब तक कुल 07 पॉजीटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है जो अपने-अपने घर भी लौट गए है। हालांकि ठीक हुए लोगों को सावधानियां बतरने की सलाह देते हुए उन्हें अभी घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। ठीक हुए मरीजों में राजधानी रायपुर के 04 लोग शामिल है, जिसके बाद रायपुर में अब कोरोना संक्रमित एक भी मरीज शेष नहीं है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करते हुए उनकी संख्या कम की जा रही है उससे लगने लगा है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने की ओर छत्तीसगढ़ ने कदम बढ़ा लिया है। संभावना जताया जा रहा है कि प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त भी हो जाएगा। ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ देश में कोरोना को खत्म करने वाला पहला राज्य बन जाएगा, जिसका पूरा श्रेय यहां की सरकार को जाएगा। 

 तंत्रमंत्र के चक्कर में सरनापारा में 4 लोगों की निर्मम हत्या का आरोप, गिरफ्तार
Posted Date : 05-Apr-2020 7:54:32 pm

तंत्रमंत्र के चक्कर में सरनापारा में 4 लोगों की निर्मम हत्या का आरोप, गिरफ्तार

  • 25 वर्षीय युवक ने अपनी माता को भी उतारा मौत के घाट 
  • वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवक द्वारा चार लोगों की हत्या करने का आरोप प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के साथ  घर मे मौजूद पालतू जानवरों की भी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन लॉकडाउन की अवधि में जहां पूरा देश घरों में सिमटा हुआ है और लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे में हुई इस घटना से लोग काफी आक्रोशित भी है। वहशी युवक से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।  मिली जानकारी के मुताबिक देवगढ़ सरनापारा गाँव में रात बारह बजे कथित रुप से तंत्र मंत्र पूजा के बाद वहशी युवक ने रात कऱीब बारह बजे से डेढ़ बजे तक अपनी माँ समेत चार लोगों की हत्या कर दी।
पशुओं और पालतू जानवरों का भी हत्या का आरोप 
हत्यारे ने पशुओं को भी निर्ममता से लगभग एक दर्जन मुर्गे और तीन बैलों को भी उन्होने मार दिया।

प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके मुताबिक *आरोपी रात बारह बजे अपने घर पर पूजा कर रहा था,जहां उसने तीन जगहों पर मुर्गे की बलि दिया कथित पूजा स्थल पर उसने बंदन गुलाल भी उड़ाया और फिर 55 वर्षीया माँ राजकुंवर पैकरा, 70 वर्षीया मनबसिया पैकरा, 70 वर्षीय जबरसाय और 50 वर्षीय मोहनराम की हत्या कर दी।  माँ के अलावा आरोपी ने जिन्हें मारा वे पड़ोसी थे। इतनी बड़ी वारदात से पूरा गांव हिल गया जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जैसे तैसे युवक को काबू में लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस एसपी आशुतोष खुद इतनी बड़ी वारदात से भौंचक रह वे घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पूरे गांव में दहशत के साथ आक्रोश भी व्याप्त हैं।

ऑनलाइन ठगी की एक आरोपित युवती नोएडा ...

व्यापमं ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों में किया संशोधन
Posted Date : 05-Apr-2020 7:51:37 pm

व्यापमं ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों में किया संशोधन

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में जारी लॉक डाउन के मध्य व्यापमं ने कुछ परीक्षाओं के तिथियों पर संशोधन किया है। इसकी जानकारी व्यापमं की वेबसाइड में भी अपलोड की गई है। व्यापमं से जुड़े सूत्रों ने बताया कि देशभर में जारी लॉक डाउन के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में आवेदन न कर पाने की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही थी। इसे देखते हुए व्यापमं ने भी पीईटी, प्री फार्मेसी,  प्री पालिटेकनिक टेस्ट, प्री एमसीए , प्री एग्रीकल्चर टेस्ट , प्री बीएड आदि की प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथियों एवं अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। इसकी जानकारी व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड कर दी गई है। 

ऊर्जा विभाग ने आज की रात निर्बाध बिजली आपूर्ति  सुनिश्चित करने  के लिए जारी किए निर्देश
Posted Date : 05-Apr-2020 7:51:20 pm

ऊर्जा विभाग ने आज की रात निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जारी किए निर्देश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज की रात में ग्रिड के संतुलन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं संभावित ब्लैकआउट की स्थिति को टालने के संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऊर्जा विभाग द्वारा सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी संस्थानों द्वारा बिजली के उपयोग के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि सभी शासकीय, अशासकीय और निजी संस्थाओं से  संबंधित बिजली की व्यवस्था सामान्य रूप में संचालित रहेगी। इसी प्रकार सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, दवाई दुकान, आपातकालीन सेवाएं, शासकीय कार्यालय की बिजली सेवा सामान्य रूप में चालू रखी जाएंगी।
सभी नगर निगम, नगरीय निकाय एवं पंचायतों द्वारा हाई मास्ट को सम्मिलित करते हुए सभी प्रकार की सडक़ बत्ती, जल आपूर्ति एवं समस्त सार्वजनिक एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार इन निर्देशों में कहा गया है कि सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, पार्क, डाटा सेंटर, कॉल सेंटर , विश्राम गृह और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों पर बिजली सामान्य रूप से संचालित रखी जाए । ऊर्जा विभाग ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल को लिए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संदर्भ में राज्य शासन के समस्त अपर  मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों को यह आदेश जारी करते हुए इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने को कहा है।