छत्तीसगढ़

 अलग-अलग थाने क्षेत्र से 720पाव एवं 9 बाटल अंग्रेजी शराब जब्त
Posted Date : 05-Apr-2020 7:48:58 pm

अलग-अलग थाने क्षेत्र से 720पाव एवं 9 बाटल अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर । कड़े लाकडाउन के बावजूद भी शहर में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। शहर में स्थित होटल बार एवं घरों में सुरक्षा व्यवस्था से बचकर चोरी छिपे शराब बेचने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। नेवरा थाने क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद रहीम आयु 19 वर्ष पिता मोहम्मद अख्तर गौतम ढाबा ग्राम टंडवा नेवरा से 720 पाव अंग्रेजी शराब एवं डीडी नगर थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार निकेतन मोहंती आयु 53 वर्ष पिता स्व. प्रतापचंद मोहंती निवासी एसबीआई कालोनी सुंदरनगर से 9 बाटल अंग्रेजी शराब मौके पर ही जब्त की गई है। नेवरा एवं डीडी नगर थाने ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत मामला कायम कर तत्काल गिरफ्तार किया है। 

 घर के सामने से एक्टिवा पार
Posted Date : 05-Apr-2020 7:48:36 pm

घर के सामने से एक्टिवा पार

रायपुर । आमानाका थाने से मिली जानकारी के अनुसार आकाश पाठक आयु 25 वर्ष पिता स्व. रामविशारद पाठक निवासी कंबोज काम्प्लेक्ट गुरुद्वारा के पास फेस 5 हर्षित विहार आमानाका के घर के सामने खड़ी एक्टिवा टीवी टी सीटी स्टाप प्लस बाइक क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 4576 कीमत 45 हजार की चोरी अज्ञात चोर द्वारा की गई। उक्त मामले में थाने ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला कायम किया है। 

होम क्वॉरेंटाईन नियम का कड़ाई से पालन कराया जाए-स्वास्थ्य सचिव
Posted Date : 05-Apr-2020 7:48:21 pm

होम क्वॉरेंटाईन नियम का कड़ाई से पालन कराया जाए-स्वास्थ्य सचिव

  • निहारिका बारिक ने पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में लिखा पत्र 
  • राज्य में 70 हजार 456 लोग होम क्वॉरेंटाईन में  
रायपुर।  राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम तथा समुदाय स्तर इसे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने होम क्वॉरेंटाईन में रखे गए लोगों से नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।  स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि बीते 28 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय यात्रा से छत्तीसगढ़ आए लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाईन में रखे जाने का आदेश दिया गया है तथा उनके घर के सामने दरवाजों पर स्टीकर भी लगाये गए है। होम क्वॉरेंटाईन में रखने तथा स्टीकर लगाने का उद्देश्य इस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना है। होम क्वॉरेंटाईन में रखे गए कई लोग अपने घरों के सामने लगाए स्टीकर को हटा दे रहे है, यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि होम क्वॉरेंटाईन में रखे गए लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने घर परिवार के लोगों, चिरपरिचितों, मित्रों तथा मोहल्ले के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए दूरी बनाए रखे, घर से बाहर न निकले। स्वास्थ्य सचिव श्रीमती बारिक सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र प्रेषित कर क्वॉरेंटाईन में रखे गए लोगों को क्वॉरेंटाईन नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।   
 छत्तीसगढ़ के तीन और कोरोना पाजेटिव मरीजों का टेस्ट आया निगेटिव
Posted Date : 05-Apr-2020 7:47:36 pm

छत्तीसगढ़ के तीन और कोरोना पाजेटिव मरीजों का टेस्ट आया निगेटिव

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ट्वीट ,कहा कि वे जल्द ही जाएंगे घर
रायपुर,।  छत्तीसगढ़ के लिए रविवार की सुबह बेहद खास है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सीटीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि 3 मरीज और पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं उनका कोरोना संक्रमण टेस्ट  नेगेटिव आया है, हालांकि तीनों मरीजों का नाम का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है। 
ट्वीटर में लिखा : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा
ख़ुशनुमा रविवारज्एम्स के सभी साथियों को सभी चिकित्सकों को पूरी मेडिकल टीम को बधाई.. ठीक हुए साथी दूसरों को जागरुक करें .. और सावधानी बरतें जो कि उन्हें अब बरतनी है। 
अब अस्पताल में 10 में से 3 मरीज है भर्ती - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई थी लगातार स्वास्थ्य अमले द्वारा इनका अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है कई मरीजों को उपचार के बाद टेस्ट नेगेटिव आने के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गई आज ठीक हुए तीन  मरीजों के बाद अब अस्पताल में मात्र 3 मरीज ही बच जाएंगे।

उप निरीक्षक बने 11  पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई।
Posted Date : 04-Apr-2020 7:53:40 pm

उप निरीक्षक बने 11 पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई।


रायपुर। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को अपने कार्यालय में सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक बने 11  पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गई। 
पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों में जिला पुलिस बल से सहायक उप निरीक्षक हरीशचंद्र जाधव, सुरेश कुमार शर्मा, बालमुकुंद साहू, श्रवण कुमार मिश्रा, कमल सिंह सेंगर, मनीष बाजपेयी, गुलाब सिंह ठाकुर, राजेश सिंह परिहार, चंद्रमा प्रकाश तिवारी, घनश्याम प्रसाद मिश्रा एवं उमाकांत तिवारी शामिल है। सभी को पुलिस अधिक्षक रायपुर आरिफ शेख ने स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की। इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) अमृता सोरी धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) मणिशंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, व सूबेदार अभिजीत भदौरिया सहित पुलिस विभाग एवं कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
 

 

छत्तीसगढ़ के 3.75 लाख गरीबों, मजदूरों निराश्रितों के लिए भोजन, राशन एवं मास्क की व्यवस्था
Posted Date : 04-Apr-2020 7:51:41 pm

छत्तीसगढ़ के 3.75 लाख गरीबों, मजदूरों निराश्रितों के लिए भोजन, राशन एवं मास्क की व्यवस्था

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आपातकालीन स्थिति में गरीबों एवं मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था 
रायपुर । कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण प्रदेश के गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों के लिए राज्य सरकार द्वारा भोजन, राशन आदि की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ऐसी चुनौतीपूर्ण एवं आपातकालीन स्थिति में कोई भी गरीब मजदूर तथा घुमंतु परिवार एवं अन्य व्यक्तियों के लिए भूख की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। साथ ही उन्होंने स्वयं सेवी संस्थानों, नगरवासियों, वार्डवासियों और ग्रामीणों से ऐसे लोगों की सहातया करने की अपील की। मुख्यमंत्री  बघेल के निर्देशन एवं अपील पर 3 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 3 लाख 75 हजार से अधिक गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन कराया गया, वहीं राशन आदि अन्य जरूरी सामानों की भी व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 84 हजार 564 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन कराया गया। 47 हजार 573 लोगों के लिए नि:शुल्क राशन आदि की व्यवस्था की गई। स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा 74 हजार 330 गरीबों और निराश्रितों को भोजन कराया गया। 
और एक लाख 68 हजार 648 लोगों को मास्क आदि वितरित किया गया। 
राज्य शासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं सहित नगरवासियों, वार्डवासियों द्वारा प्रदेश के सुकमा जिले में 4 हजार 525 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन, राशन, मास्क आदि प्रदान किया गया। इसी प्रकार राजनांदगांव जिले में 22 हजार 287, रायगढ़ जिले में 58 हजार 173, बस्तर जिले में 11 हजार 554, कांकेर जिले में 34 हजार 946, बीजापुर जिले में 871, जशपुर में एक हजार 633, कोरिया में 10 हजार 25, सूरजपुर में एक हजार 358, बालोद में 17 हजार 919, कबीरधाम में 612, बलौदाबाजार में 4 हजार 977, धमतरी में 3 हजार 291, दुर्ग में 13 हजार 142, महासमुन्द में 435, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 524 गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों को भोजन, राशन, मास्क और सेनिटाईजन उपलब्ध कराया गया।  इसी तरह कोरबा जिले में 4 हजार 897, सरगुजा में एक हजार 727, जांजगीर-चांपा 2 हजार 595, बिलासपुर में 6 हजार 770, रायपुर में एक लाख 29 हजार 817, कोण्डागांव में एक हजार 875, दंतेवाड़ा में 17 हजार 332, बेमेतरा में 71, गरियाबंद में 9 हजार 952, नारायणपुर में 855, मुंगेली में 11 हजार 617 और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में एक हजार 635 गरीबों और मजदूरों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।