छत्तीसगढ़

 तंत्रमंत्र के चक्कर में सरनापारा में 4 लोगों की निर्मम हत्या का आरोप, गिरफ्तार
Posted Date : 05-Apr-2020 7:54:32 pm

तंत्रमंत्र के चक्कर में सरनापारा में 4 लोगों की निर्मम हत्या का आरोप, गिरफ्तार

  • 25 वर्षीय युवक ने अपनी माता को भी उतारा मौत के घाट 
  • वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवक द्वारा चार लोगों की हत्या करने का आरोप प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देने के साथ  घर मे मौजूद पालतू जानवरों की भी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन लॉकडाउन की अवधि में जहां पूरा देश घरों में सिमटा हुआ है और लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे में हुई इस घटना से लोग काफी आक्रोशित भी है। वहशी युवक से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।  मिली जानकारी के मुताबिक देवगढ़ सरनापारा गाँव में रात बारह बजे कथित रुप से तंत्र मंत्र पूजा के बाद वहशी युवक ने रात कऱीब बारह बजे से डेढ़ बजे तक अपनी माँ समेत चार लोगों की हत्या कर दी।
पशुओं और पालतू जानवरों का भी हत्या का आरोप 
हत्यारे ने पशुओं को भी निर्ममता से लगभग एक दर्जन मुर्गे और तीन बैलों को भी उन्होने मार दिया।

प्राथमिक जानकारी जो मिली है उसके मुताबिक *आरोपी रात बारह बजे अपने घर पर पूजा कर रहा था,जहां उसने तीन जगहों पर मुर्गे की बलि दिया कथित पूजा स्थल पर उसने बंदन गुलाल भी उड़ाया और फिर 55 वर्षीया माँ राजकुंवर पैकरा, 70 वर्षीया मनबसिया पैकरा, 70 वर्षीय जबरसाय और 50 वर्षीय मोहनराम की हत्या कर दी।  माँ के अलावा आरोपी ने जिन्हें मारा वे पड़ोसी थे। इतनी बड़ी वारदात से पूरा गांव हिल गया जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जैसे तैसे युवक को काबू में लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस एसपी आशुतोष खुद इतनी बड़ी वारदात से भौंचक रह वे घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पूरे गांव में दहशत के साथ आक्रोश भी व्याप्त हैं।

ऑनलाइन ठगी की एक आरोपित युवती नोएडा ...

व्यापमं ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों में किया संशोधन
Posted Date : 05-Apr-2020 7:51:37 pm

व्यापमं ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों में किया संशोधन

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में जारी लॉक डाउन के मध्य व्यापमं ने कुछ परीक्षाओं के तिथियों पर संशोधन किया है। इसकी जानकारी व्यापमं की वेबसाइड में भी अपलोड की गई है। व्यापमं से जुड़े सूत्रों ने बताया कि देशभर में जारी लॉक डाउन के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों के द्वारा प्रवेश परीक्षा में आवेदन न कर पाने की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही थी। इसे देखते हुए व्यापमं ने भी पीईटी, प्री फार्मेसी,  प्री पालिटेकनिक टेस्ट, प्री एमसीए , प्री एग्रीकल्चर टेस्ट , प्री बीएड आदि की प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथियों एवं अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। इसकी जानकारी व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड कर दी गई है। 

ऊर्जा विभाग ने आज की रात निर्बाध बिजली आपूर्ति  सुनिश्चित करने  के लिए जारी किए निर्देश
Posted Date : 05-Apr-2020 7:51:20 pm

ऊर्जा विभाग ने आज की रात निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जारी किए निर्देश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में आज की रात में ग्रिड के संतुलन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं संभावित ब्लैकआउट की स्थिति को टालने के संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऊर्जा विभाग द्वारा सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी संस्थानों द्वारा बिजली के उपयोग के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि सभी शासकीय, अशासकीय और निजी संस्थाओं से  संबंधित बिजली की व्यवस्था सामान्य रूप में संचालित रहेगी। इसी प्रकार सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन, दवाई दुकान, आपातकालीन सेवाएं, शासकीय कार्यालय की बिजली सेवा सामान्य रूप में चालू रखी जाएंगी।
सभी नगर निगम, नगरीय निकाय एवं पंचायतों द्वारा हाई मास्ट को सम्मिलित करते हुए सभी प्रकार की सडक़ बत्ती, जल आपूर्ति एवं समस्त सार्वजनिक एवं अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार इन निर्देशों में कहा गया है कि सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, पार्क, डाटा सेंटर, कॉल सेंटर , विश्राम गृह और सार्वजनिक उपयोग के स्थलों पर बिजली सामान्य रूप से संचालित रखी जाए । ऊर्जा विभाग ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल को लिए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संदर्भ में राज्य शासन के समस्त अपर  मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिवों को यह आदेश जारी करते हुए इनका पालन सुनिश्चित करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करने को कहा है।

अभा भोजपुरी साहित्य सम्मेलन ने 1 लाख का चेक रायपुर ग्रामीण विधायक को सौंपा
Posted Date : 05-Apr-2020 7:50:50 pm

अभा भोजपुरी साहित्य सम्मेलन ने 1 लाख का चेक रायपुर ग्रामीण विधायक को सौंपा

रायपुर। संपूर्ण विश्व एवं देश में कोरोना वायरस कोविद-19 बीमारी की रोकथाम के लिए विश्व भर में जोरदार प्रयास इन दिनों चल रहे हैं। देश में व्याप्त हालात को देखते हुए हर वर्ग द्वारा किसी न किसी रूप में जनसेवा कर लोगों को सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन इकाई द्वारा एक लाख रुपये का चेक रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा को सौंपा गया। सम्मेलन की प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष ऋतु सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग एकमात्र उपाय है। सम्मेलन के सदस्यों द्वारा भोजपुरी भवन बिरगांव में प्रतिदिन गरीब मजदूरों को निराश्रितों को भोजन वितरित किया जा रहा है। सहयोग राशि का चेक विधायक को सौंपने वलों में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौतम सकल देव शेष नाथ तिवारी जिला अध्यक्ष जेपी सिंह विजेंद्र सिंह, सतीश रानू सिंह, एवं विकास सिंह शामिल थे। 

पीएम के आव्हान पर आज रात 9 बजे नौ दीपक जलाएंगे शहरवासी
Posted Date : 05-Apr-2020 7:50:24 pm

पीएम के आव्हान पर आज रात 9 बजे नौ दीपक जलाएंगे शहरवासी

रायपुर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इधर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशवासी आज रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर 9 दीपक जलाकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ हुंकार भरेंगे। राजधानीवासी आज रात 9 बजे अपने-अपने घरों की लाईटें बंद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर अपने-अपने घरों में 9 दीपक प्रज्जवलित कर कोरोना संक्रमण के खिलाफ हुंकार भरेंगे।  इधर विद्युत विभाग ने भी कल शनिवार को ही प्रदेशवासियों से अपील की है कि रात 9 बजे केवल विद्युत चलित लाईटें भी बंद किया जाए, विद्युतचलित अन्य उपकरणों को बंद न करें। जानकारों की माने तो देशभर में 9 मिनट तक विद्युत लाईटों के बंद होने से पॉवर सेंटरों को कोई नुकसान नहीं होगा, अपितु इससे भारी मात्रा में ऊर्जा का संचय भी होगा। दूसरी ओर 9 दीपक जलाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है। अधिकांशजन इसे आध्यात्मिक प्रयोग मानकर चल रहे हैं तो कई इसे वैज्ञानिक प्रयोग मानकर चल रहे हैं। बहरहाल जो भी हो, प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासी एकजुट हो रहे हैं, यह देशहित में बहुत बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में कोरोना का उपचार कर रहे चिकित्सा जगत के सम्मान में लोगों से घंटी, शंख बजाने की अपील की गई थी, जिस पर संपूर्ण देश में एकता की लहर दौड़ गई थी। आज रात भी देशवासियों के साथ शहर के लोग रात 9 बजे नौ दीपक जलाकर इस संकट के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाएंगे। 

उपभोक्ताओं को गैस रिफिल नहीं मिलने की शिकायत पर खाद्य विभाग ने छापामारी कर 11 सिलेंडर जब्त किया
Posted Date : 05-Apr-2020 7:49:40 pm

उपभोक्ताओं को गैस रिफिल नहीं मिलने की शिकायत पर खाद्य विभाग ने छापामारी कर 11 सिलेंडर जब्त किया

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण प्रदेश में इन दिनों लाकडाउन की स्थिति है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अत्यावश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गये हैं बावजूद इसके गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद विभाग की टीम ने बीते दिन न्यू राजेंद्र नगर के शांति एचपी गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 गैस सिलेंडर जप्त कर लिए हैं एजेंसी में गैस की डिलीवरी में 15 दिन से अधिक विलंब करने की शिकायत खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दोपहर में एजेंसी के गोदाम पर छापा मारकर स्टॉक रजिस्टर की जांच की इसमें तय समय पर होम डिलीवरी नहीं करना पाया गया जिस पर टीम ने कार्रवाई की है रसोई गैस को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में होने के कारण गैस जिंसों की लगातार मॉनिटरिंग विभाग द्वारा की जा रही है।