छत्तीसगढ़

एसपी कार्यालय में स्टार सेरिमनी
Posted Date : 05-Apr-2020 8:30:35 pm

एसपी कार्यालय में स्टार सेरिमनी

पदोन्नत हुए 05 एसआई एवं 09 एएसआई को लगाया गया स्टार

            न्याय साक्षी/रायगढ़।  पुलिस मुख्यालय द्वारा गत दिनों सहायक उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक एवं उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति सूची जारी किया गया है, जिसमें जिला पुलिस रायगढ़ के 05 उप निरीक्षक एवं 09 सहायक उपनिरीक्षक को पदोन्नति मिली है। कोविड-19 के कारण ड्युटी में व्यस्त होने से आज दिनांक 05.04.2020 रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए अधिकारियों को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी गई है। इस दौरान शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यगण एवं पुलिस कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे।
इन्हें मिली पदोन्नति 
उप निरीक्षक से निरीक्षक

 1- अनिल अग्रवाल, थाना धर्मजयगढ़ 
2- एम.आर. भगत, रक्षित केंद्र 
3- मनोरमा कुर्रे, थाना घरघोड़ा
4- एल.पी. तिवारी, डीएसबी
5- आर.के. केशरवानी, कोतवाली
सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक
1- भागवत यादव, बरमकेला
2- जगत राज सिंह, पूंजीपथरा
3- भैरव प्रसाद मिश्रा, चक्रधरनगर 
4- डिलेशवर प्रसाद साहु, डीएसबी
5- संतरा चौहान, कोतरारोड
6- गिरधारी साव, एसपी कार्यालय 
7- चक्रसुदर्शन जयसवाल, तमनार  
8- दिनेश बहिदार, चक्रधरनगर 
9- बी.एस. डाहरिया, चक्रधरनगर

 

घर से 2 सौ मीटर दूर जाने पर पुलिस को मिलेगा एसएमएस अलर्ट
Posted Date : 05-Apr-2020 8:05:56 pm

घर से 2 सौ मीटर दूर जाने पर पुलिस को मिलेगा एसएमएस अलर्ट

 नवाचार-जांजगीर पुलिस ने बनाया एप
रायपुर। जांजगीर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर  द्वारा नवाचार करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है उक्त टीम द्वारा एक नवीन  मोबाइल एप्प बनाया है। जिसमे की प्रत्येक 1 घन्टे में होम आइसोलेटेड रखे गए संदिग्ध सेल्फी भेजेंगे और अपने घर से 200 मीटर दूर जाने पर अपने आप ह्यद्वह्य अलर्ट  मिल जाएगा जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेटेड स्थान पर है अथवा नही। इस तकनीक द्वारा लगतार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है । पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा कोविड-19  कोरोना वाइरस से जिला जांजगीर के निवासियों की सुरक्षा हेतु नवीन पहल करते हुए  जिले में विदेश अथवा अन्य प्रान्तों से आए हुए व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है। लगभग 7000 ऐसे व्यक्ति जिनके की कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने की संभावना की आशंका होने पर उन पर निगरानी रखने हेतु नवीन तकनीक का उपयोग करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए साइबर सेल के माध्यम से जिले के थाना प्राभारी एवं मेडिकल  व राजस्व टीम को  प्रशिक्षित किया गया जिसका उपयोग करते हुए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के  जो भी  विदेश से अथवा अन्य राज्य से आए हुए  लगतार उनके मोबाइल पर एक्टिव किये गए लोकेशन सेटिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है ताकि उनके द्वारा किसी प्रकार की उपेक्षा या लापरवाही किये जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही कर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य एवम जीवन को संक्रामक रोग से संकटापन्न होने से रोका जा सके।

 

20 लाख कीमत की 500 पेटी अवैध शराब पकड़ाई
Posted Date : 05-Apr-2020 8:05:18 pm

20 लाख कीमत की 500 पेटी अवैध शराब पकड़ाई

मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक में भर जा रहा था मप्र का 500 पेटी गोवा शराब
 बलौदाबाजार। रविवार को बलौदाबाजार पुलिस ने सूचना पर पॉइंट लगाकर मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक से 500 पेटी गोवा अग्रेंजी शराब पकड़ा है। जब्त  शराब की कीमत 20 लाख रूपए बताई गई है। 
जानकारी के अनुसार पुलिस का सूचना मिली थी कि पिछले एक सप्ताह से लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही किये  जाने के कारण डंप की गई अवैध शराब को अंदरूनी एवं जंगल के रास्ते दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है। सूचना पर निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं के.बी. द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन पर सुहेला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके की घेराबंदी की तथा इस क्षेत्र से आने जाने वाले सभी रास्तों एवं अंदरूनी मार्गो पर निगाह रखी जा रही थी। इधर जब आरोपी ट्रक क्रमांक एमपी, एचबी 3828 केें चालक को पुलिस घेराबंदी का पता चला तो उसने मोहरा रोड हिरमी ट्रक यार्ड के पास पकड़े जाने के डर से माल सहित ट्रक को छोड़ दिया और फ रार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। ट्रक से गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। जिससे आरोपी की जल्द पकडाने की उम्मीद है। जप्त की गई 500 पेटी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश की है। जिसकी कीमत प्रिंटरेट पर करीब 20 लाख रुपये है। मामले में सुहेला पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

गृह विभाग में पदस्थापना
Posted Date : 05-Apr-2020 8:03:03 pm

गृह विभाग में पदस्थापना

रायपुर। राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 13 उप पुलिस अधीक्षकों का पदस्थापना आदेश किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर जिला कांकेर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा 13 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण के बाद उनके प्रथम पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है। इनमें  प्रभात पटेल को महासमुन्द से नारायणपुर, सु आशा कुमारी सेन को बिलासपुर से सुकमा,  अभिनव उपाध्याय को बिलासपुर से नारायणपुर,  लोकेश कुमार देवांगन को रायपुर से नारायणपुर, कुमारी उन्नति ठाकुर को दुर्ग से नारायणपुर, कुमारी कल्पना वर्मा को रायपुर से बीजापुर,  अभिषेक कुमार केसरी दुर्ग से बीजापुर, कुमारी आशा रानी को राजनांदगांव से दंतेवाड़ा,  भावेश कुमार समरथ को जगदलपुर से बीजापुर,  जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी को रायगढ़ से बीजापुर,  अभिषेक पैकरा को जांजगीर-चांपा से दंतेवाड़ा,  अमरनाथ सिदार को बालोद से दंतेवाड़ा और  भूपत सिंह धने को कोरबा से दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है।

राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित
Posted Date : 05-Apr-2020 8:02:47 pm

राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित

सार्वजनिक वितरण प्रणाली
रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में 4 अप्रैल की स्थिति में 10 हजार 446 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 26 लाख 48 हजार 634 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 8 हजार 856 राशन दुकानों में दो माह का और 11 हजार 953 दुकानों में एक माह का खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है। प्रदेश में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं नि:शक्तजन श्रेणी के राशन कार्डों की संख्या 56 लाख 56 हजार 346 और सामान्य (एपीएल) राशन कार्डों की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संख्या 12 हजार 308 है।

 मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से दूरभाष पर की बात
Posted Date : 05-Apr-2020 8:01:49 pm

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से दूरभाष पर की बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से प्रदेश के विभिन्न जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से दूरभाष पर बातचीत कर लॉक डॉउन की स्थिति और व्यवस्थायों की जानकारी ली।
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से प्रदेश के विभिन्न जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित  शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से दूरभाष पर बातचीत कर  लॉक डॉउन की स्थिति और व्यवस्थायों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली कोरोना संक्रमित युवती जो अब स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट आयी है, उनसे भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सावधानियों का बेहतर ढंग से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा और शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव  सिद्धार्थ कोमल परदेशी तथा संचालक  जनमेजय महोबे भी उपस्थित रहे।