राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने दिव्यांग कल्याण संस्थाओं को दिए निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रसन्ना आर ने दिव्यांग कल्याण की सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के अधीक्षकों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को ऑनलाईन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हंै। दिव्यांग बच्चों के अध्ययन कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा अध्ययन कार्य सुचारू रूप से चल सके इसके लिए संस्था प्रमुखों को शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांग कल्याण की सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी वर्तमान में अपने घर में है और संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन कार्य स्थगित है। ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों के अध्यापन-पठन कार्य का नुकसान न हो, इसके लिए संस्था के शिक्षकों द्वारा कक्षानुसार वाट्सएप, सामान्य कॉल, वीडियो चैटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कहा गया है। जिससे घर पर ही बच्चों के अध्ययन और पठन कार्य में सहयोग हो सके।
रायपुर। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में लोगों की सहायता के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने विधायक निधि से 20 लाख रूपए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अनेक कदम उठाए है, राज्य में लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य शासन द्वारा मजदूरों, बेघरवार लोगों, प्रवासी मजदूरों सहित अन्य पीडि़त लोगों को हर संभव सहयोग और सहयता की जा रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस सहयोग के लिए पटेल को धन्यवाद दिया है।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होगी 7 अप्रेल को पीसीसी कार्यकारणी की पहली बैठक
रायपुर। कोरोना महामारी से राहत और बचाव कार्य मे कांग्रेस पूरी ततपरता से जुड़ी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में कंट्रोल रूम पदाधिकारियों की बैठक ले कर जिलों और ब्लाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सरकार के चल रहे राहत कार्यो की जानकारी ली ।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सभी जिलों और ब्लाकों में कोरोना राहत और बचाव दल का गठन किया है जिसके द्वारा बचाव और राहत कामो में स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। कोरोना बचाव कार्य के बीच कांग्रेस कार्यकारणी की पहली बैठक 7अप्रेल को होगी बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और अध्यक्ष मोहन मरकाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लेंगे ।वीडियो कसन्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री भुपेशबघेल ,एआइसीसी से वेणु गोपाल और राजीव सातव तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएससिहदेव के भी जुडऩे की सम्भावना है ।कुल तीन बैठके होगी पहली बैठक 11 बजे से 12 .30 बजे तक चलेगी इसमे सभी जिलाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे ।
दूसरी बैठक 12,.30बजे से 2 बजे तक चलेगी इसमे कांग्रेस के विधायक और सांसद जुड़ेंगे ।
तीसरी बैठक प्रदेश पदाधिकारियों और महापौरों की होगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यलय और आईटी प्रकोष्ठ पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है ।सभी पदाधिकारियों को 5शशद्व ड्डश्चश्च डाउन लोड करने को कहा गया है ।पदाधिकारी इसी एप्प के माध्यम से कनेक्ट होंगे ।सभी पदाधिकारियों को प्रदेश मुख्यालय द्वारा एकलिंक भेजा जाएगा जिसके माध्यम से समूहिक कनेक्टिविटी होगी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा ली गयी आज कंट्रोल की बैठक में प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ,अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन महेंद्र छाबड़ा,महामंत्री कन्हैया अग्रवाल , मुख्यप्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला,कंट्रोल रूम के सदस्य सतीश चौरसिया ,सोमेन चटर्जी ,सरबजीत सिंह नरेष गड़पाल ,किरण सिन्हा,साक्षी सिरमौर ,पूजा देवांगन ,चन्द्रवती साहू, रिजवान खान सद्दाम सोलंकी ,दिलीप चौहान ,उपस्थित थे।
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन के दौरान मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक हानि को दूर करने के लिए अभिनव पहल की जा रही है। विश्वविद्यालय सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित कर रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया जा रहा है। डिजिटल रूप से पाठ्यक्रम की सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया एवं महानिदेशक प्रियेश पगारिया के मार्गदर्शन में सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन कक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए प्राध्यापकों द्वारा विशेष शैड्यूल तैयार किया गया है। प्राध्यापक जूम, गूगल क्लासरूम सहित विभिन्न ई-लर्निंग संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को पंजीकृत कर ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित कर रहे हैं। सभी विद्यार्थियों को आडियो-वीडियो, पीडीएफ में नोट्स उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए। सभी विद्यार्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने एवं फिटनेस के टिप्स भी दिये जा रहे हैं। कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि कुलाधिपति गजराज पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ एवं महानिदेशक प्रियेश पगारिया द्वारा ई-लर्निग प्रक्रिया की प्रतिदिन समीक्षा कर उन सभी प्राध्यापकों के प्रयासों को सराहनीय बताया है जो विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षतिपूर्ति हेतु लॉकडाउन के दौरान नियमित रूप से सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
रायपुर। नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के पास शराब बेचते सरकंडा पुलिस ने युवक को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सरकंडा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर युवक को खुलेआम महुआ शराब बेचते गिरफ्तार किया है। मटियारी निवासी पोकल शिकारी के पास से पांच लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रायपुर। लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर बैठे ही जरूरी दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए सभी 28 जिलों में सूचीबद्ध मेडिकल स्टोर्स, उनके मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट पर्सन के नाम जारी किए गए हैं। दवाइयों की आवश्यकता होने पर लोग इन नंबरों पर संपर्क कर घर बैठे दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे।