रायपुर/रायगढ़, । शहर में बांग्लादेश से आई एक महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है लेकिन वह घर से बाहर घूम रही थी। जब आस-पास के लोगों ने उस पर आपत्ति की तो महिला ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिसके बाद वहां खड़े लोग भी उससे उलझ पड़े। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिला उलझ पड़ी। जैसे—तैसे पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर महिला घर के भीतर जाने के लिए राजी हुई। बता दे कि चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिहायशी इलाके में बैंक कालोनी के समीप बंगालीपारा मोहल्ले में बांग्लादेश से आई एक महिला को 14 दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने होम आईसोलेट किया था, लेकिन उक्त महिला निरंतर कलकत्ता की रहने वाली अपनी परिचित युवती के साथ मोहल्ले में बेख़ौफ होकर घूम रही थी। ऐसे में इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने पुलिस को की। हालांकि पुलिस ने महिला के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
दपूमरे रायपुर मंडल ने किया स्पष्ट अभी तक नहीं मिला कोई निर्देश
रायपुर । देश में जारी लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके राज्यों तक सही-सलामत पहुंचाने के लिए देश में सीमित टे्रन सुविधा शुरू किए जाने की अटकलों के बीच यह खबर भी सामने आई है कि बिलासपुर जोन को इसके लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। देश में छाए कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच यह जानकारी निकलकर सामने आ रही थी कि देश के विभिन्न राज्यों में दिगर राज्यों के फंसे लोगों को, जरूरतमंद लोगों को निकालने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर देश के अंदर 14 अपै्रल की मध्य रात्रि से कुछ प्रमुख रूटों पर चुनिंदा टे्रन सुविधा जिसमें मेल, शताब्दी, राजधानी श्रेणी की टे्रनों को चलाया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करना जरूरी होगा और यात्री जिस स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे वहां उनकी थर्मल इमेजिंग और स्वास्थ्य जांच की जाएगी और सब कुछ सही पाए जाने पर ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी। रेलवे सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि रेलवे मंत्रालय की ओर से रेलवे परिचालन से जुड़े और वर्तमान में ड्यूटी न करने वाले स्टाफ को तैयार रहने का निर्देश दिया गया था। इधर इस संबंध में जब रेलवे के पीआरओ शिव प्रसाद पवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने आरएनएस से चर्चा करते हुए बताया कि चुनिंदा टे्रन सुविधा शुरू करने संबंधी कोई सूचना नहीं मिली है, यह स्पष्ट है कि अभी तक केवल यही निर्देश है कि 14 अपै्रल तक टे्रन सुविधा बंद रहेगी। मंडल को मिली जिम्मेदारियों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा अभी तक ऐसी कोई जानकारी अथवा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है जिससे यह कहा जा सके कि 14 अपै्रल के बाद रेल सुविधा शुरू हो जाएगी।
रायपुर। देश में छाए कोरोना संकट से निपटने केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में 21 दिनों के लिए जारी लॉक डाउन के आज दो सप्ताह पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री के आव्हान पर देश में लागू लॉकडाउन को लेकर अब आमजनमानस के मन में उकताहट भी देखने को मिल रही है। आमजनता के मन में भी यही है कि क्या 14 अपै्रल से लॉकडाउन समाप्त होगा अथवा नहीं।
लॉकडाउन के 14 अपै्रल को समाप्त होने अथवा नहीं होने को लेकर अब तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। लॉकडाउन समाप्त होने को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशभर की जनता ने जनता कफ्र्य़ू का पूरे मन से पालन किया था। इसके बाद देशभर में 21 दिनों के लिए जारी लॉक डाउन को लेकर भी जनता अब तक साथ देते आ रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा 12 अथवा 13 अपै्रल को ही लॉकडाउन समाप्त होने अथवा नहीं होने की घोषणा की जाएगी। लेकिन वर्तमान में देश के अंदर जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा सकती है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के सीमित संख्या और पूर्ण नियंत्रण को देखते हुए यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि संभवत: यहां लॉकडाउन समाप्त हो सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर यह भी अवगत करा दिया गया है कि लॉकडाउन समाप्त होते ही कहीं अन्य राज्यों की तरह यहां भी स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो जाए, इसके लिए ठोस उपाय करने के बाद ही लॉकडाउन समाप्त किया जाए। मुख्यमंत्री के इस पत्र से स्पष्ट है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी सतर्कता और सावधानी बरत रही है। दूसरी ओर जानकारों की माने तो छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राज्य सरकार के ठोस निर्णयों से कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है, ऐसे में राज्य सरकार अपनी सीमाओं को सील कर केवल प्रदेश के अंदर सीमित आवाजाही शुरू करवा सकती है। बहरहाल राज्य की जनता भी देशवासियों की तरह अब इस लॉकडाउन से बेहाल हो चुकी है और जल्द से जल्द लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रही है।
रायपुर। पंजाब के मनसा में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल गई छत्तीसगढ़ की दो महिला भी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिसके बाद दोनों का इलाज मनसा के अस्पताल में ही चल रहा है। हालांकि इस खबर की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पायी है। खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ की 2 महिलाएं जो तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। दोनों महिलाओं की जांच के बाद उनकी कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके बाद वहां हडक़ंप मचा हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों कोरोना पॉजीटिव महिला के संपर्क में करीब 20 अन्य लोग भी आये थे, जिनका भी सैंपल लिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रदेश की दोनों कोरोना पॉजीटिव महिला किस जिले की रहने वाली है।
रायपु। शहर में वाहनों की चोरी आये दिन होते रहती है। इसी कड़ी में धरसींवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव आयु 45 वर्ष पिता स्व. गोवर्धन यादव की सिलतरा शराब दुकान के पास इस खड़ी बाइक फैशन क्रमांक सीजी 04 केएक्स 8358 कीमत 13 हजार अज्ञात चोर द्वारा पार कर दी गई। उक्त मामले में थाने ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी के अपराध में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
रायपुर। लाक डाउन के दौर में भी नशीले पदार्थ की तस्करी ने कमी आने के बजाय तस्करी में रोज वृद्धि देखी जा रही है। उरला थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजेश सिन्हा आयु 43 वर्ष पिता स्व. महेतरू सिन्हा निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से झिल्ली में रखा हुआ एक किलो 500 ग्राम गांजा घर से ही बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 ख के तहत उरला थाने ने मामला दर्ज किया है।