संचालन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशंवत कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजनान्तर्गत खाता धारक को राशि वितरण करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक कार्पोरेट सेन्टर मुम्बई एवं डीएफसी के दिशा-निर्देशानुसार बीसी (बैंकिग कोरेस्पोंडेंट/ बैंकिग सेवा केन्द्र) एवं सीएसपी (कस्टमर सर्विस पाईन्ट/ग्राहक सेवा केन्द्र कियोस्क) संचालन के लिए प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक किए जाने के लिए अनुमति दी है। संचालन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर 7 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। चूंकि संक्रमण का आशंका अभी भी बनी हुई है। जिसे ध्यान में रखते हुए आगामी 14 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेशानुसार 14 अप्रैल तक रायगढ़ पंजीयन कार्यालय भी बंद रहेगा।
न्याय साक्षी/रायगढ़। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी)विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर यशवंत कुमार ने संपूर्ण रायगढ़ जिला में 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2020 तक जिले के समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2)विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घ एवं एफ.एल.-3 होटल बार)दुकानें, भण्डारण भाण्डागार तथा समस्त रेस्टोरेन्ट एवं होटल बार को पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। कलेक्टर ने उक्त दिवसों में मदिरा के विक्रय एवं परिवहन पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया है और संबंधित अधिकारी को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा हुआ 4,57,988 रुपए
न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला रायगढ़ के कृषि विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देशव्यापी संक्रमण कोरोना वायरस से संक्रमित एवं प्रभावितों की आर्थिक सहायता हेतु माह मार्च 2020 के वेतन से अपना एक दिन का वेतन दिया। जिसमें कुल 4 लाख 57 हजार 988 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से कुल 146 यात्री आये हैं जिसमें सेे 112 यात्रियों का होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 34 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इनके घरों के आस-पास 50 घरों का कम्यूनिटी सर्वेलेंस किया गया है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है। जिले में अन्य राज्य से अब तक कुल 5860 यात्री आये हैं जिसमें से 168 यात्रियों का होम आईसोलेशन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 5692 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 115 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 110 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। शेष 05 का रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ को कोविड-19 हास्पिटल बनाया गया है। जिले में संदेहास्पद व्यक्तियों को रखने हेतु प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 06 बेड एवं चिन्हांकित, निजी चिकित्सालयों में 06 बेड का आईसोलेशन वार्ड व्यवस्था की गई है। जिले के चिन्हांकित क्वारेंटाईन सेंटर बंशीवट पहाड़ मंदिर रोड़, रायगढ़ में 05 व्यक्तियों एवं रैनबसेरा धरमजयगढ़ में 04 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है एवं आज दिनांक तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटीव मरीज नहीं है। जिले के सभी निवासियों से अपील है कि लॉकडाउन को सफल बनाएं एवं सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें तभी इसके प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है, तो टोल फ्री नम्बर 104 पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु दोनों नम्बर 9589356700 तथा 9981811582 पर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना देवें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम्युनिटी सर्विलेंस का मॉक ड्रिल किया गया। जिसके अनुसार यदि शहर में कोरोना पाजिटिव पाया जाता है उस स्थिति में गाइडलाइन्स के अनुसार संक्रमित व्यक्ति के निवास के आसपास के घरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जाने वाले सर्वे का अभ्यास किया गया। रायगढ़ के सत्तीगुड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों के द्वारा लगभग 200 घरों में यह सर्वे किया गया।
कलेक्टर यशवंत कुमार स्वयं मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रहे। सर्वे के पूर्व उन्होंने सभी टीम को निर्देश दिए कि प्रत्येक घरों में जाकर निर्धारित फार्मेट अनुसार पूरी जानकारी एकत्र करें। उन्होंने कहा कि किसी संक्रमित के पता चलने पर संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाने वाला यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य अत: मॉक ड्रिल में भी पूरी गंभीरता से सर्वे करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा के उपायों का पालन भी करें। इस मौके पर एडीएम राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी इक_ी की। कलेक्टर यशवंत कुमार व अन्य अधिकारीगण भी वहीं उपस्थित रहे। सर्वे के लिए बने प्रपत्र अनुसार जानकारी एकत्रित की गई जिसमें घर का पता, मुखिया का फोन नंबर, परिवार के सदस्यों की संख्या, सदस्यों की संख्या, उनके नाम, उम्र, लिंग, व परिवार के लोगों की मेडिकल हिस्ट्री के साथ ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में भी पूछा गया। जिसमें किसी सदस्य द्वारा यदि विदेश या अन्य राज्य की यात्रा की गई है तो वह जानकारी ली गई। लॉक डाउन में घर में यदि कोई मेहमान रुके हैं तो यह भी प्रपत्र में दर्ज किया गया।
कलेक्टर यशवंत कुमार इसके बाद बंशीवट में बने क्वारेंटाईन सेंटर के निरीक्षण में पहुंचे। जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और यहां रखे जाने वाले लोगों के अंदर सकारात्मकता बनी रही इसके लिए उनकी नियमित कॉउंसलिंग करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इसके पश्चात अधिकारीगण मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के निरीक्षण में पहुंचे। जहां आईसोलेशन वार्ड को 30 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तर किया गया है। जिसके लिए अब अस्पताल के चार फ्लोर को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने मेडिकल कालेज के डीन डॉ.पी.एम.लूका को निर्देश दिया कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बिस्तरों की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त लाजिस्टिकल सपोर्ट के लिए जिन सामग्रियों की आवश्यकता है उनकी प्राथमिकता क्रम में सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द सामग्री खरीदकर उपलब्ध करवाया जा सके। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में कोरोना उपचार में संलग्न मेडिकल स्टाफ के लिए क्वारेन्टीन सेंटर बनाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीएम आशीष देवांगन तथा स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।