आरोपी गिरफ्तार भेजा गया रिमांड पर, थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत हुई घटना
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम रामपुर महाकुलपारा में रहने वाले शंकर यादव, खेमराज यादव और पीतांबर यादव तीनों सगे भाई हैं। सभी के खेत, जमीन का बंटवारा हो चुका है। दिनांक 08.04.2020 के सुबह करीब 6:00 बजे गांव के कुधरीडांड के महुआ पेड़ का महुआ बिनने पितांबर यादव 40 वर्ष उसकी पत्नी व बच्चों के साथ गया था, जहां उसका मंझला भाई खेमराज यादव, पीतांबर यादव को महुआ बिनने नहीं दूंगा कहकर झगड़ा विवाद कर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से पितांबर यादव के पेट में मारा जिससे पितांबर को गंभीर चोटें आई और वह वहीं गिर कर फौत हो गया तथा खेमराज घटनास्थल से भाग गया। घटना की रिपोर्ट मृतक के लडक़े मनोज यादव द्वारा थाना धर्मजयगढ़ में दर्ज कराया गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/2020 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी खेमराज यादव पिता स्वर्गीय नरसिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर थाना धर्मजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
रायपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, नि:शक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत न हो इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर रायपुर शहर में ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान‘ की शुरूआत की गई है। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुचाया जा रहा है।
इस कार्य में अनेक समाज सेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन भी इस काम में बढ़-चढ़ कर हाथ बटा रही है। मानवता से भरे इस अभियान को लोगों की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है। स्वस्फूर्त ढंग से सामाजिक संस्थाएं इस कार्य में आगे आ रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा घर-घर लोगों से सूखा राशन एकत्र भी किया जा रहा है। इस कार्य में कोई भी नागरिक अपनी सहभागिता निभा सकता है। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र कर उन्हें जरूरमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। दान दाताओं से राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने के लिए छह वाहन लगाए गए हैं। इन्हें शहर के मोहल्लों और कॉलोनियों में राशन सामग्री एकत्र करने भेजे जा रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं, आम नागरिकों और दानदाताओं से कहा गया है कि वे राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर अपने घर में रखें और जिला प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन द्वारा वाहन भेजकर इसे एकत्र कर जरूरत मंदों को वितरित करने का काम किया जाएगा। खाद्यान्न सामग्री दान करने के इच्छुक व्यक्तियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नम्बर जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर सम्पर्क कर ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान‘ के वाहनों के दिनवार और समयवार मोहल्लों में भ्रमण के रूट चार्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। निर्धारित तिथि और समय में ये वाहन पूर्व निर्धारित मोहल्लों में जाएंगे और जो लोग राशन सामग्री के पैकेट देना चाहे वे इन वाहनों में दे सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल स्वयं इस अभियान के लिए राशन सामग्री के 500 पैकेट और 11 हजार रूपए की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी। दानदाता 5 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम आटा, आधा किलोग्राम दाल, आधा किलोग्राम नमक व एक नग साबुन शामिल कर राशन पैकेट तैयार कर सकते हैं। सहयोग की इच्छुक संस्थाएं, व्यवसायिक परिसर व कॉलोनियों के निवासी जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के दूरभाष क्रमांक- 9669577888 या रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक जनसपंर्क श्री आशीष मिश्रा के दूरभाष क्रमांक- 9685792100 पर संपर्क कर वाहन के पहुंचने के दिनांक व समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने आज बालोद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, तहसील कार्यालय और डौंडीलोहारा के अनाज बैंक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वृद्धाश्रम में श्रीमती भेंडिया ने बुजुर्गों को फल वितरित किया और उनके स्वास्थ्य और वहां मिलने वाले भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीमती भेंडिय़ा को बुजुर्गों ने बताया कि वृद्धाश्रम में वर्तमान में 11 महिलाएं और सात पुरूष सहित 18 वृद्धजन रहते हैं। उन्हें भोजन, पानी, दवाई की सभी सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही श्रीमती भेंडिया ने तहसील कार्यालय बालोद और डौण्डीलोहारा में स्थापित ‘‘अनाज बैंक‘‘ का भी अवलोकन कर अनाज बैंको में उपलब्ध राशन सामग्रियों और जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की जानकारी ली। अपर कलेक्टर श्री ए.के.बाजपेयी ने बताया कि जिले के सभी तहसील कार्यालयों में अनाज बैंक स्थापित है। अनाज बैंको में दानदाताओं से चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, हरी सब्जियां, साबुन, नमक, मसाला आदि नियमित प्राप्त हो रहा है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। पिछले दिनों एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को बताया गया था कि इस लाग डाउन में लोगों के घरों में रहने पर सडक़ दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई है। सडक़ों पर यातायात का दबाव नहीं होने तथा लोगों के अपने घरों में रहने से सडक़ दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं का न होना लाजमी है। पुलिस की सर्वप्रथम ड्यूटी जन मानस एवं शासकीय संपत्ति की रक्षा करना है। वर्तमान में कोरोना वायरस से जनमानस को संक्रमित होने से बचाने हेतु सुबह से शाम पुलिस का बल चौक, चौराहों, गली मोहल्लों में तैनात होकर उन्हें घरों में रहने कहा जा रहा हैं तथा शासकीय संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूर्व की भांति पुलिस की पेट्रोलिंग व गस्त लगी हुई है जिसे भूल कर दो युवक दिनांक 07.04.2020 की रात्रि थाना चक्रधरनगर बोईरदादर स्थित एटीएम को तोडफ़ोड़ कर रुपए की चोरी करने के प्री प्लानिंग कर अपने साथ लोहे का सब्बल, कत्ता तथा छैन्नी, हथौड़े जैसे समान लेकर दादूराम ट्रेडर्स बोईरदादर के बगल स्थित एसबीआई के एटीएम को तोडऩे के लिए आए थे। दो युवकों में से एक युवक बाहर खड़ी होकर निगरानी कर रहा था तथा उसका साथी युवक सब्बल लोहे के औजार से एटीएम तोड़ रहा था इसी दरमियान एटीएम से आवाज आने पर किसी सज्जन द्वारा चक्रधरनगर थाने को सूचना दिया गया, सूचना पर चक्रधरनगर रात्रि गश्त पार्टी के दो आरक्षक श्वेत कुमार बारिक एवं नंद साय कंवर मौके पर पहुंचे। एटीएम के अंदर एक युवक सब्बल हाथ में रखें खड़ा था जो एकाएक पुलिस को देखकर उस पर हमला करने ही वाला था कि आरक्षक नंद साय कंवर द्वारा साहस दिखाकर केन (डंडे) से चोर के हाथ में मारा जिससे सब्बल नीचे गिर गया। तब दोनों आरक्षक उसे जमीन में गिरा कर पकड़ लिए।उसका साथी इसे देख भाग गया।घटना की सूचना दोनों आरक्षकों द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले को दिए।निरीक्षक विवेक पाटले मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूरे इलाके में आरोपी के फरार साथी को पता तालाश किए किंतु अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनीष दास पिता पूरन दास महंत 19 साल निवासी जेलपारा चौकी जुटमिल थाना कोतवाली तथा उसका साथी झारसुगुड़ा का रहने वाला है जो हाल ही में रायगढ़ आ कर रहा था। पकड़े गए आरोपी से 1 नग लोहे का सब्बल, कत्ता एवं अन्य लोहे के औजार तथा एटीएम का टूटा प्रोजेक्टर, सटर असेंबली, कैमरा, डिस्प्ले, आर.पी. व कुछ पाट्स जब्त किया गया है। आरोपियों की तैयारी ऐसी थी अगर कोई सामने आता तो प्राणघातक हमला कर देते। जवानों ने सूझबूझ और साहस से से आरोपी को अपने कब्जे में लिया।घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/2020 धारा 457, 380, 511, 427, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने कलेक्टर न्यायालय के अंतर्गत अत्यावश्यक प्रकृति के कार्यों के संपादन हेतु आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि समस्त सुपुर्दनामा आवेदन एवं अन्य सभी अत्यावश्यक प्रकृति के प्रकरण इत्यादि की फाईलिंग दिनांक 7 एवं 8 अप्रैल 2020 को सुबह 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वीकार की जाएगी। इससे से संबंधित ऐसे अत्यावश्यक प्रकृति के प्रकरण तथा ऐसे ही अन्य प्रकरण जो न्यायालय में पूर्व से दर्ज किए जा चुके है की अंतिम सुनवाई सह तर्क एवं यथोचित आदेश दिनांक 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2020 हेतु नियत किया जावेगा। उपरोक्तानुसार प्रस्तुत आवेदन एवं प्रकरण की सुनवाई तिथि 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2020 की सुनवाई में लिए जाने वाले प्रकरणों के संबंध में आवश्यक सूचना दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जावेगी। आवेदन को पेश करने एवं जवाब तथा तर्क इत्यादि हेतु नियत की गई तिथि पर केवल एक ही अधिवक्ता उपस्थित होंगे तथा पक्षकार की उपस्थिति आवश्यक नहीं होगी। आवेदन की प्राप्ति, फाईलिंग एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु सभी मातहत कर्मचारी को सूचित किया जाता है कि उक्त कार्य संपादित करने हेतु कम से कम कर्मचारी की उपस्थिति के तथ्य को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य संपादित करेंगे। सभी अधिवक्तागण कलेक्टर न्यायालय परिसर में कम से कम व्यक्तियों की उपस्थिति के तथ्य को सजगता एवं जिम्मेवारी से निर्वाहित करेंगे। नियत प्रकरणों का फौज लिस्ट न्यायालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने जारी किया आदेश
न्याय साक्षी/रायगढ़। भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण से बचाव हेतु पूरे विश्व में 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। रायगढ़ जिले में लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु धारा 144 लागू है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा आदेश जारी कर लॉक डाउन की अवधि में वन विभाग की आवश्यक परिवहन सेवा लघु वनोपज के प्लांटेशन के लिए छूट प्रदान किया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में लघु वनोपज की व्यवस्था, रख-रखाव, प्लांटेशन तथा वनोपज के परिवहन की छूट निम्न शर्तो के अधीन प्रदान की गई है। जिसके तहत लघु वनोपज में लगे कर्मचारियों एवं मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। कार्य स्थल पर मजदूरों के हाथ धोने के लिए साबुन, हैड वाश, पानी एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाए, ताकि कार्य में लगे मजदूर इसका उपयोग कर सकें। प्रतिष्ठान द्वारा वनोपज के कार्यस्थल एवं परिवहन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार, राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाईड लाईन एवं एडवाईजरी का पालन करते हुए सेवा प्रदाय की जावे। कर्मचारियों एवं मजदूरों को 2 या 2 से अधिक व्यक्तियों के बीच कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर रखना होगा।