छत्तीसगढ़

सभी धार्मिक स्थलों में आम व्यक्तियों के लिए पूजा, आराधना एवं दर्शन पर प्रतिबंध
Posted Date : 12-Apr-2020 9:10:58 am

सभी धार्मिक स्थलों में आम व्यक्तियों के लिए पूजा, आराधना एवं दर्शन पर प्रतिबंध

> जिले के तबलिगी जमात के अनुयायियों के लिए भी जारी हुए है निर्देश
न्याय साक्षी/रायगढ़।  कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत समस्त धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। इसी तारतम्य में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी धार्मिक स्थलों में आम व्यक्तियों के लिए पूजा, आराधना एवं दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है, केवल धार्मिक क्रिया या अनुष्ठान करने वाले धार्मिक गुरूओं को ही पूजा-अर्चना की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त आदेश का सभी धार्मिक संगठन कड़ाई से पालन करें। 
आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले में तबलिगी जमात के बहुत से अनुयायी है। जमात के लोगों का कई स्थलों पर संक्रमण अवधि में आना-जाना है। विगत दिनों में तबलिगी जमात के लोगों में कोरोना संक्रमण की दर बहुत अधिक पायी गयी है। अत: तबलिगी जमात के समस्त अनुयायियों को यह आदेश दिया जाता है कि 01 मार्च 2020 के पश्चात वे अपने निवास स्थल से छत्तीसगढ़ अथवा छत्तीसगढ़ से बाहर कही पर भी प्रवास किये हो अथवा उनके निवास स्थल पर किसी दूसरे स्थल का निवासी, निवास कर रहा हो तो उसकी विस्तृत सूचना संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को तत्काल देना सुनिश्चित करें। यदि किसी के द्वारा सूचना छिपाई जाती है तो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 (जिले के लोकसेवक द्वारा जारी विधान का उल्लंघन), 269 (किसी बीमारी को फैलाने के लिए गैर जिम्मेदाराना कृत्य), 270 (किसी जान लेवा बीमारी को फैलाने के लिए किया गया घातक या नुकसानदायक कृत्य)के तहत दण्ड के भागी होंगे। 

फूड बैंक के संचालन हेतु दानदाताओं के सहयोग के लिए कलेक्टर यशवंत कुमार ने जताया आभार
Posted Date : 12-Apr-2020 9:10:05 am

फूड बैंक के संचालन हेतु दानदाताओं के सहयोग के लिए कलेक्टर यशवंत कुमार ने जताया आभार

  • 4718 परिवारों के 13123 सदस्यों तक पहुंचा सूखा राशन
  • 2314 पैकेट पके भोजन का भी हो रहा है वितरण 

न्याय साक्षी/रायगढ़। यह एक ऐसा समय है जो कई प्रकार की चुनौतियां लेकर आया है जिनसे एक साथ निपटने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। शासन के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही लोगों की सुविधा का खयाल भी रखा जा रहा है। जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था के लिए फूड बैंक बनाया गया है। जिसमे बड़ी संख्या में दानदाताओं से सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन सभी का बहुत बहुत आभार। उक्त बातें कलेक्टर यशवंत कुमार ने कही है। जिनकी पहल पर लॉक डाउन के दौरान रायगढ़ जिले में जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए फूड बैंक बनाया गया है। जिसमें दानदाताओं से प्राप्त राशन व खाद्य सामग्री का संग्रहण किया जा रहा है। राशन संग्रहण के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की सुविधा भी प्रारम्भ की गई है। जो दान के इच्छुक लोगों के घरों तक जाकर राशन एकत्रित कर रही है। चक्रधर बाल सदन को इस कार्य के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां एकत्रित खाद्य सामग्री के वितरण के लिए पैकेट तैयार किये जाते है। जरूरतमंदों की पहचान कर सूखे राशन का पैकेट बनाकर उन तक पहुंचाया जा रहा है। जिसमें प्रशासनिक अमले के साथ वार्ड पार्षद भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इसके साथ ही शहर के बेसहारा व निराश्रित लोगों को पका भोजन भी दिया जा रहा है। 
मिली जानकारी अनुसार अब तक 4718 परिवारों के 13123 सदस्यों तक सूखा राशन पहुंचाया गया है। साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं के सहयोग से अब तक चावल-31947.50 किलो ग्राम, दाल-3841.40 किलो ग्राम, आलू-13139 किलो ग्राम, प्याज-4689 किलो ग्राम, नमक-2054 किलो ग्राम तथा साबुन-4108 नग मिला है। साथ ही सुबह और शाम मिलाकर 2314 पके हुए खाने का पैकेट वितरित किया जा रहा है।
स्वयंसेवी संस्थाओं तथा दानदाताओं में आशुतोष कश्यप विनोबा नगर रायगढ़, सेठ किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट रायगढ़, रतन इंडस्ट्रीज राइस मिल, नेत्र चिकित्सालय, विनय बैस राजा पारा रायगढ़, रामदास द्रौपदी फाउण्डेशन, नंदलाल छाबरा कच्ची खोली सिंधी कालोनी रायगढ़, रवि कुमार छाबरा चक्रधर नगर रायगढ़, शेष नाथ पटेल बेलादुला रायगढ़, पारस स्वयंसेवी संस्था, सिद्धि विनायक राइस मिल सहदेवपाली, जेएसपीएल रायगढ़, एनटीपीसी तिलाईपाली, शेषनाथ पटेल बेलादुला रायगढ़, नरेश अग्रवाल सरिया, बंजारी राईस मिल रायगढ़, रायगढ़ जैन समाज, प्रदीप पटेल, डीबी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ इस्पात उद्योग संघ, स्पंज आयरन एसोसियेशन, ब्लड डोनर ग्रुप रायगढ़, उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़, बिशप हाऊस रायगढ़, नगर निगम ठेकेदार संघ, भोजराम पटेल, रवि अग्रवाल, आकर्ष शर्मा, इंद्रपाल सिंह भाठिया, आशुतोष कश्यप, बीएस स्पंज फैक्ट्री बंजारी, अमित चावल उद्योग रायगढ़, आरआर एनर्जी, चक्रधर पटेल, एमएसपी, गुरूद्वारा गुरू सिंह साहब रायगढ़, इंड सिनर्जी लिमिटेड, जीटी राइस मिल गुरमापाली, सावित्री राइस मिल, सूर्या राइस मिल, मुकेश गोयल महापल्ली, श्याम टे्रडर्स धनागर, जगदीश राईस मिल, साधना शक्ति पीठ बोइरदादर, हरिओम राइस मिल, सिंघल इंटर प्राइजेस, रायगढ़ स्पंज आयरन मेन्युफ्रेक्चरिंग एसोसियेशन चैतन्य नगर रायगढ़, शेखर पटेल, अनिल गुप्ता, कोरोना सहायता संगठन गणेश अग्रवाल मुकेश गोयल, सत्यम बालाजी राइस मिल, मनोज राइस मिल रायगढ़, रिहैब फाउंडेशन रायगढ़, उन्नायक सेवा समिति रायगढ़, चक्रधर बाल सदन रायगढ़, तरनजीत राईस मिल गुरू मेहर रायगढ़, एसईसीएल रायगढ़, कालिंदी कुंज रेसेडेन्सी, चंद्रा पटेल, दीपिका राठौर, संतोष भानुका, संतोष कुमार यादव, एनटीपीसी लारा, रवि कुमार छाबड़ा, सिद्धि विनायक राइसमिल सहदेवपाली, उमा शंकर पटेल, बीएस स्पंज आयरन तराईमाल, सराफा एसोसियेशन, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़, प्रदीप पटेल अपेक्स बैंक पुसौर, शक्ति फूड, गोपी टे्रडर्स, एलएन राइस मिल रायगढ़, हनुमान राइस मिल, सूरज राइस मिल, सौरभ राइस मिल, नलवा स्पंज आयरन तराईमाल रायगढ़, जयप्रकाश पटेल, ब्लड डोनर ग्रुप रायगढ़, संदीप शर्मा, रूचिता पटेल, छ. ग. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेशन, राकेश पटेल शामिल है। 

जलसा मैरीज गार्डन, ईडन गार्डन एवं बंशीवट में बना क्वारेंटाईन सेंटर
Posted Date : 12-Apr-2020 9:09:15 am

जलसा मैरीज गार्डन, ईडन गार्डन एवं बंशीवट में बना क्वारेंटाईन सेंटर

न्याय साक्षी/रायगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)को संक्रमण बीमारी घोषित किया गया है। उक्त संक्रमण बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देश में खतरा उत्पन्न हो गया है।  कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए पीडि़त व संदेही से संपर्क अथवा दूर रहने एवं इससे बचने के सभी प्रकार के संभावित उपायों को अमल में लाये जाने एवं संभाव्य प्रसार को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं मरीजों के लिए रायगढ़ शहर के बोईरदादर स्थित जलसा मैरीज गार्डन, विजयपुर रोड स्थित ईडन गार्डन एवं पहाड़ मंदिर कौहाकुण्ड स्थित बंशीवट को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने क्वारेंटाईन सेंटर में समुचित व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु नायब तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती रूचिका अग्रवाल की ड्यूटी लगाई है। 

फ ल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाडिय़ों का परिचालन शुरू
Posted Date : 12-Apr-2020 6:43:10 am

फ ल, सब्जी, कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाडिय़ों का परिचालन शुरू

० राज्य के किसान भेज सकेेंगे अपना उत्पाद
० परिवहन के लिए रेलवे मैनेजरों एवं हेल्प लाईन नंबर 183 पर करें सपर्क

रायपुर, 11 अप्रैल । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा फल, सब्जी एवं कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए कोविड स्पेशल मालगाड़ी की व्यवस्था की गई है। किसान अपने उत्पाद सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं कृषि उत्पादनों को विक्रय के लिए अन्य स्थानों में मालगाड़ी द्वारा भेजने के लिये भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित मार्ग एवं समय की जानकारी प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475950 एवं चीफ कमर्शियल मैनेजर मो.- 9752475903 दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये दक्षिणी पूर्वी मध्य रेलवे के हेल्प लाईन नंबर 138 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। परिवहन में लगने वाले राशि की गणना दूरी (कि.मी.) एवं वनज के अनुसार वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।
दक्षिण पूर्वी मध्य रेल्वे बिलासपुर के चीफ कमर्शियल मैनेजर के द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार वर्तमान में इतवारी से टाटानगर, दुर्ग से कोरबा, दुर्ग से अम्बिकापुर, दुर्ग से छपरा के मध्य मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इस व्यवस्था के अंतर्गत कृषक, कृषक संगठन, कृषक उत्पादन संगठन (एफ.पी.ओ.) एवं अन्य व्यापारी अपने उत्पादों को भेज सकते हैं। 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव के कारण देश इस समय लाकडाउन से गुजर रहा है और इसके कारण किसानों का उत्पादित सामग्री सब्जी, फल, मछली, चिकन, अण्डा, अनाज एवं अन्य का परिवहन बाधित हो रहा है जिससे कृषकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य परिवहन एवं बाजार व्यवस्था नहीं होने के कारण नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में इससे प्रभावित मुख्य फसलें- मिर्च, केला, पपीता एवं अमरूद (थाई) है। मिर्च, केला एवं पपीता की 300 मि.टन एवं अमरूद (थाई) की 40 मि.टन की आपूर्ति प्रति दिवस आगामी 25 से 40 दिवस तक किया जा सकता है।
संचालनालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, नवा रायपुर से  प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे द्वारा छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी का संचालन समय-सारिणी निम्नानुसार है:-
1. 00871, दुर्ग-कोरबा कोविड स्पेशल, समय-06.00-10.15, दुर्ग से कोरबा, प्रतिदिन।
2. 00872 कोरबा-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-16.00-20.15, कोरबा से दुर्ग प्रतिदिन।
3. 00873 दुर्ग-अंबिकापुर कोविड स्पेशल, समय-07.00-15.20, दुर्ग से अंबिकापुर, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
4. 00874 अंबिकापुर-दुर्ग कोविड स्पेशल, समय-08.00-16.20, अंबिकापुर से दुर्ग, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार।
5. 00875 दुर्ग-छपरा कोविड स्पेशल, समय-10.00-06.00, दुर्ग से छपरा, शनिवार।
6. 00876 छपरा-दुर्ग कोविड स्पेशल समय-08.00-04.00, छपरा से दुर्ग, मंगलवार।
7. 00881 इतवारी-टाटा कोविड स्पेशल समय-9.30-1.00 प्रतिदिन।
8. 00882 टाटा-इतवारी कोविड स्पेशल समय-18.30-3.00 प्रतिदिन।

 छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 76433 लोग होम क्वारेंटीन में, 9 पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी
Posted Date : 12-Apr-2020 6:42:26 am

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 76433 लोग होम क्वारेंटीन में, 9 पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी

0-होम क्वारेंटीन में रहने वालों पर पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही
रायपुर, 11 अपै्रल । छत्तीसगढ़ में वर्तमान में अभी तक 76433 लोगों को होम क्वारेंटीन में रहने के लिए कहा गया है, जिन पर पुलिस विभाग द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है, वहीं प्रदेश में अब तक  कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज है जिनका एम्स रायपुर में इलाज जारी है। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी बुलेटिन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अब तक कुल 1521252 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 92798  लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित है जिनमें कुल 7447 लोग कोरोना से संक्रमित है और कुल 239 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 3858 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है इनमें अभी तक 3503 परिणाम निगेटिव आई है तथा 337 की जांच जारी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वायरस से 09 लोग संक्रमित है, जिनका एम्स रायपुर में इलाज जारी है।  राज्य में विदेश से लौटे लोगों की संख्या 01 मार्च 2020 के बाद कुल 2376 है। वर्तमान में प्रदेश में 76433 लोगों को होम क्वारेंटीन में रहने में है, जिन पर पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। प्रदेश के कटघोरा में जहां एक साथ 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 274 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। अभी तक 9 हजार लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। 
पूरे प्रदेश में होम क्वारेंटीन में रखे गये लोगों को दिशा-निर्देश के साथ कड़ाई से पालन करने कहा गया है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि होम क्वारेंटीन में रखे गये लोगों द्वारा शासन के आदेश का उल्लंघन करने पर इसकी सूचना 104 पर या जिला प्रशासन को दें।
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों में अब मास्क पहनना अनिवार्य
Posted Date : 12-Apr-2020 6:41:04 am

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों में अब मास्क पहनना अनिवार्य

0 राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने किया आदेश जारी
रायपुर, 11 अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को अब घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों में निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। 
जारी आदेश के तहत चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क-फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। यह एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) के तहत अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क-फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर जाना इसका उल्लंघन माना जाएगा और तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।  
आदेश में कहा गया है कि बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क-फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुन: प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क और फेस कवर उपलब्ध ना होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, टुपट्टा आदि का भी उपयोग फेस कवर के रूप में किया जा सकता है। बशर्ते मास्क-फेस कवर पूर्ण रूप से मुंह एवं नाक को ढकने में सक्षम हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुन: प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किए नहीं किया जाए।