छत्तीसगढ़

वनोपज खरीदी शुरू होने से बढ़े रोजगार के मौके
Posted Date : 19-Apr-2020 9:53:20 am

वनोपज खरीदी शुरू होने से बढ़े रोजगार के मौके

जिले में 804 क्विंटल वनोपज की हुई खरीदी, 10 लाख 18 हजार का हुआ भुगतान
न्याय साक्षी/रायगढ़।  कोरोना लॉक डाउन के बीच जहां अधिकांश काम धंधे बंद है। सरकार ने ग्रामीण आबादी के बड़े हिस्से द्वारा किए जाने वाले वनोपज संग्रहण कार्य को हरी झंडी देने के साथ संग्राहकों को विक्रय उपरांत मौके पर ही नकद भुगतान कि व्यवस्था कर बड़ी राहत पहुंचाई है।
ग्रामीण जनजीवन में लघु वनोपज संग्रहण व विक्रय आजीविका का महत्वपूर्ण जरिया है। यह मुख्यत: मौसम आधारित कार्य है। लॉक डाउन के चलते जहां यह कार्य भी बंद कर दिया था। किन्तु शासन ने पत्र जारी कर संग्राहकों की आर्थिक सुविधा के लिए कार्य पुन: आरंभ करने की सशर्त अनुमति दी है। जिसमें कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करना जरूरी किया गया। वनोपज की खरीदी का कार्य समितियों और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें ग्राम तथा हाट स्तर पर वनोपज खरीदे जा रहे हैं।
        रायगढ़ जिले में मुख्यत: चरोटा, बहेड़ा, हर्रा, हर्रा कच, हर्रागोटा, इमली, महुआ फूल, नागरमोथा, चरौटा बीज, नागरमोथा, थवई फूल, शहद, करंजबीज सवई घास, माहुल पत्ता, इन्द्रजौ, कांटा घास, कांटा झाड़ू, परसा फूल, भेलवा व गिलोय जैसे उत्पादों का संग्रहण व विक्रय किया जाता है।
रायगढ़ जिले में अब तक कुल 804.91 क्विंटल वनोपज की खरीदी कर संग्रहकों को 10 लाख 18 हजार 176 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिसमें 2 जिला यूनियनों के अंतर्गत रायगढ़ जिला यूनियन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 343.68 क्विंटल तथा संघ दर पर 196.62 क्विंटल मिलाकर कुल 540.30 क्विंटल वनोपज की खरीदी की जा चुकी है। जिसके लिए 6 लाख 99 हजार 247 रुपये का भुगतान संग्राहकों को किया जा चुका है।
धरमजयगढ़ जिला यूनियन अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य 138.54 क्विंटल तथा संघ दर पर  126.07क्विंटल मिलाकर कुल 264.61 क्विंटल वनोपज की खरीदी की जा चुकी है। जिसके लिए 3 लाख 18 हजार 929 रुपये का भुगतान संग्राहकों को किया जा चुका है।

 

औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालन के मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी
Posted Date : 19-Apr-2020 9:52:40 am

औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संचालन के मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी

प्रतिष्ठानों के लिए जारी किए गए विभिन्न निर्देश
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)अंतर्गत राज्य शासन द्वारा जारी आदेश का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने एवं निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों तथा स्थापनाओं पर विधि अनुसार कार्यवाही किये जाने, सभी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक स्थापनाएं, कार्यस्थल, कार्यालय इत्यादि प्रारंभ करने पूर्व निर्धारित मानक प्रक्रिया एसओपी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं कोरोना नियंत्रण के इस कंटेनमेंट उपायों को लागू करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को उनके अधिकारिता क्षेत्रान्तर्गत आगामी आदेश पर्यन्त इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया है।
विकासखण्ड रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोम, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर, नायब तहसीलदार लीलाधर चन्द्रा एवं नायब तहसीलदार श्रीमती रूचिका अग्रवाल, विकासखण्ड पुसौर में नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज एवं नायब तहसीलदार आयुष तिवारी, विकासखण्ड खरसिया में तहसीलदार श्रीमती अवंति गुप्ता, नायब तहसीलदार अर्पण कुमार कुर्रे एवं नायब तहसीलदार विवेक कुमार पेल, विकासखण्ड सारंगढ़ में तहसीलदार जगतराम सतरंज, नायब तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का एवं बंदेराम भगत, विकासखण्ड बरमकेला में राकेश शर्मा एवं नायब तहसीलदार कु.प्रेमा किस्पोट्टा, विकासखण्ड घरघोड़ा में नायब तहसीलदार हितेश कुमार साहू एवं नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा पटेल, विकासखण्ड तमनार में प्र.तहसीलदार तिरथराम कश्यप, विकासखण्ड लैलूंगा में प्र.तहसीलदार अनुज पटेल, विकासखण्ड धरमजयगढ़ में प्र.तहसीलदार सुश्री नीतू भगत,  विकासखण्ड कापू में नायब तहसीलदार फागूलाल सिदार एवं विकासखण्ड छाल में नायब तहसीलदार उमेश्वर बाज की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त आदेश 20 अप्रैल 2020 से प्रभावशील होंगे। निर्धारित क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी इन्सीडेन्ट कमान्डर के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे। आवश्यक मूवमेंट हेतु इन्सीडेन्ट कमान्डर द्वारा पास जारी किया जावेगा तथा अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।
कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश
राष्ट्रीय निर्देश जिला दंडाधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड तथा दंडात्मक कार्यवाही के माध्यम से लागू किये जायेंगे।
सार्वजनिक स्थल-
सभी सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर चेहरे का ढका जाना अनिवार्य होगा। सभी व्यक्ति जो सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थल एवं परिवहन के प्रभारी है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी संस्था अथवा सार्वजनिक स्थल का प्रबंधक पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के जमाव की अनुमति नहीं देगा। विवाह एवं अंत्येष्टि जैसे आयोजनों के लिए व्यक्तियों के एकत्रित होने संबंधी व्यवस्था जिला दंडाधिकारी द्वारा विनियमित किया जायेगा सार्वजनिक स्थलों पर थूकना अर्थदंड के साथ दंडनीय होगा। शराब, गुटका, तम्बाकू इत्यादि के विक्रय पर कड़ा प्रतिबंध होगा एवं थूकने पर सख्त प्रतिबंध होगा।
कार्यस्थल
समस्त कार्यस्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा सुविधाजनक स्थान पर सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाए। कार्यस्थलों पर प्रत्येक पाली के मध्य एक घंटे का अंतराल रखा जाए एवं सोशल डिस्टेंस के परिपालन के लिए कर्मचारियों के भोजन अवकाश के मध्य अंतराल  रखा जाए। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा ऐसे व्यक्तियों जिनको कोई सह-रूग्णता हो तथा 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों के पालकों को घर से कार्य करने प्रोत्साहित किया जाये। आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने सभी प्राइवेट एवं शासकीय कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए। समस्त संस्थाएं पालियों के मध्य अपने कार्यस्थलों के सेनेटाईजेशन की व्यवस्था करेंगे।
विनिर्माण ईकाइयां
सार्वजनिक सतहों की बार-बार सफाई तथा हाथों की अनिवार्य धुलाई के आदेश जारी किए जाये। पालियों की ओवर-लैपिंग ना हो तथा कैंटीन में सामाजिक दूरी के नियम के पालन में लंच के समय को आगे-पीछे रखा जाए। अच्छे स्वच्छता की आदतों से भलीभांति परिचित कराने प्रशिक्षण एवं पर्याप्त सूचना प्रदान किया जाये।
कार्यालयों, कार्यस्थलों, फैक्ट्रियों एवं प्रतिष्ठान में सामाजिक दूरी के लिए मानक संचालन प्रक्रिया कार्यालयों, फैक्ट्रियों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के लिए अपनाये जाने वाले उपाय
निम्नलिखित स्थानों को सम्मिलित करते हुए परिसर के समस्त क्षेत्रों को पूर्णरूपेण उपयोक्ता मैत्रीपूर्ण निस्संक्रामक उपयोग करते हुए संक्रमण रहित किया जाए। भवन का प्रवेश द्वारा कार्यालय इत्यादि, कैफेटेरिया एवं कैंटीन, बैठक कक्ष, सम्मेलन हाल, उपलब्ध खुली जगहें, वरांडा, जगह का प्रवेशद्वार, बंकर, पोर्टा, केबिन, भवन इत्यादि, उपकरण एवं लिफ्ट, वाशरूम, प्रसाधन, सिंक, पानी के स्थान इत्यादि। दीवारें तथा अन्य सतहें, बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए सार्वजनिक  यातायात के साधनों पर निर्भर ना रहते हुए परिवहन की विशेष व्यवस्था बनायी जाये। ऐसे वाहनों की यात्री क्षमा का 30-40 प्रतिशत उपयोग की अनुमति दी जाये। परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों एवं मशीनों को अनिवार्यत: स्प्रे कर सैनेटाईजर किया जावे। कार्यस्थल पर आने वाले तथा जाने वाले सभी व्यक्तियों की अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। सभी कामगारों का चिकित्सा बीमा कराया जाना अनिवार्य किया जाए। हैण्डवाश एवं सेनेटाईजर जो स्पर्शमुक्त प्रणाली युक्त हो तो बेहतर का प्रावधान समस्त आगम एवं निर्गम द्वारों तथा सार्वजनिक स्थानों पर किया जाए। उपरोक्त वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी जाये। कार्यस्थलों पर दो पालियों के मध्य एक घंटे का समय अंतराल रखा जाए तथा सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए भोजन अवकाश में भी समय अंतराल रखा जाये। दस या अधिक व्यक्तियों के एक जगह इक_ा होने अथवा बैठकों को हतोत्साहित किया जाए। कार्यस्थल बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों आदि में बैठने के लिए कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखी जाये। लिफ्ट इत्यादि में 2 से 4 (क्षमता के अनुसार)व्यक्तियों को चढऩे की अनुमति दी जाये। ऊपर चढऩे के लिए सीढिय़ों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाए। गुटका, तम्बाकू इत्यादि के उपयोग तथा थूकने पर सख्त प्रतिबंध होगा। स्थल पर अनावश्यक आगंतुकों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। आसपास के अस्पताल एवं क्लीनिक जो कोविड-19 के उपचार के लिए अधिकृत हो को चिन्हित कर सूची कार्यस्थल पर हर समय उपलब्ध करायी जाये।

लोहे के कत्ता के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, युवक पर आम्र्स एक्ट की कार्यवाही, बाइक भी जप्त
Posted Date : 19-Apr-2020 9:52:01 am

लोहे के कत्ता के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, युवक पर आम्र्स एक्ट की कार्यवाही, बाइक भी जप्त

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक चौहान सिन्हा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.04.20 20 को बरमकेला पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। आज एक युवक पर आम्र्स एक्ट व एक अधेड़ व्यक्ति पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18/04/2020 को थाना बरमकेला अंतर्गत पैकिन बेरियर में वाहनों की चेकिंग के दौरान सहायक निरीक्षक भागवत यादव एवं स्टाफ द्वारा सूरज पटेल साकिन बहलीडीह को  लोहे का बना कत्तानुमा हथियार अपने पैंट में कमर के पास छुपा कर डोंगरीपाली की ओर से  बाईक में आते हुए पकड़े।
दोपहर करीब 12.00 बजे सहायक उपनिरीक्षक भागवत यादव पैकिन बेरियर अपने स्टाफ एवं वन विभाग पैकिन बेरियर के चौकीदार एवं वाहन चालक  के साथ आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग दौरान डोंगरीपाली मेन रोड तरफ से एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया जिसे बेरियर पास रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज पटेल पिता स्व. पदुमलाल पटेल उम्र 28 वर्ष ग्राम बहलीडीह का रहने वाला बताया। सूरज पटेल कभी अपने जीजा के घर धौराभांठा तो कभी दुलोपाली जाना बताया, संदेह पर स्टाफ द्वारा जब उसे चेक किया गया तो कमर के पास लोहे का एक कथा छुपाया हुआ था जिसे थाने लेकर आया गया आरोपी से अवैध हथियार एवं उसकी सोल्ड बाइक पैशन प्रो रंग काला हरा को जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
वहीं लगातार अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बीच देर बरमकेला पुलिस द्वारा ग्राम खरवानीपारा के  मनबोध सारथी पिता मोहरसाय सारथी उम्र55 वर्ष निवासी खरवानी पारा बरमकेला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी के विरुद्ध बरमकेला पुलिस को काफी शिकायतें मिल रही थी। आज उसे ग्राम चाटीपाली से शराब लेकर आते हुए पकड़ा गया है। थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा आरोपी को सख्त हिदायत दी गई है कि आगे कभी अवैध कार्यों में संलिप्त रहा तो कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

 

कोरोना संक्रमण के बीच दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे रायगढ़ पुलिस के महिला अधिकारी
Posted Date : 19-Apr-2020 9:51:09 am

कोरोना संक्रमण के बीच दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे रायगढ़ पुलिस के महिला अधिकारी

रायगढ़ एसपी ने महिला अधिकारियों को सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी
दोपहर के तेज धूप में सशस्त्र बल के साथ चौंक- चौराहों पर तैनात हैं महिला नगर सैनिक

न्याय साक्षी/रायगढ़। आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से पनपी महामारी से जंग लड़ रहा है। इस काम में अगर हमारे मेडिकल स्टाफ सबसे ज्यादा जोखिम ले रहे हैं तो पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती कम नहीं है। 
इस लॉक डाउन में पूरे देश को खाकी वर्दी वालों के कई रूप देखने को मिले।  कभी मानव समाज की भलाई के लिए सख्ती बरती गई तो संकट की इस घड़ी में खाकी वर्दी वालों द्वारा की गई जनसेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पुलिस की बनी इस अच्छी छवि को टीवी, समाचार पत्रों एवं सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी आगे लेकर गए। ऐसे में हमारे रायगढ़़ पुलिस के महिला अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला नगर सैनिक के कर्तव्य परायणता एवं जन सेवा की बात न की जाए तो सही नही है क्यों कि देश के प्रत्येक विभागों में इनकी अहम भागीदारी है। राज्य  व जिला पुलिस में भी महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका है। 
जिले में फील्ड में उपलब्ध कुल 1250 बल में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या 119 है। जिसमें एक महिला उप पुलिस अधीक्षक 01, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक 02, निरीक्षक 06, उपनिरीक्षक 02, सहायक उपनिरीक्षक 03 एवं 105 महिला आरक्षक एवं महिला प्रधान आरक्षक का बल है।
आज के दौर में हर एक डिपार्टमेंट में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हमें बताने में खुशी होगी कि जिले के चार बड़े थानों की जिम्मेदारी एसपी संतोष कुमार सिंह रायगढ़ द्वारा 4 महिला निरीक्षक को दिया गया है जो लॉ एण्ड ऑर्डर एवं अपने पारिवारिक दायित्वों की जिम्मेदारी एक साथ निभा रही हैं।
जिले में हाल ही में राज्य पुलिस सेवा की दो महिला अधिकारी प्राशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजु कुमारी सुश्री ज्योत्सना चौधरी बताती हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के पहले सुने थे कि पुलिसवाले हर किसी की मदद करते हैैं। इस लाक डाउन में ड्युटी करते हुए सीधे आम लोगों से जुड़ कर उनकी सेवा करने का अवसर मिल रहा है। लोगों को हम संक्रमण से बचाव के बारे में समझाते है, लोग हमारी बात मानते भी हैं जिससे हमें काफी खुशी मिलती है। सबसे बड़े लॉ एण्ड आर्डर की ड्यूटी में एसपी सर ने हमें भी अहम जिम्मेदारी दिए हैं। हमें जनसेवा के साथ कुछ लोगों पर सख्ती भी दिखानी पड़ती है। दोनों सुबह 04.30 बजे पेट्रोलिंग, बाजार व्यवस्था  एवं शाम को गली, मोहल्लों  में बाईक पेट्रोलिंग कर सत्तीगुडी चौंक में ड्युटी पर रहती है। 
उप पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी जो पूर्व में रिक्त रहे खरसिया अनुविभाग के एस.डी.ओ.पी. खरसिया एवं ढ्ढष्ट्रङ्ख दोनों जगह की चार्ज में थी।  लॉक डाउन दौरान विभिन्न जिलों व राज्यों में फंसे रायगढ़ के रहवासियों तक मदद पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एसपी रायगढ़ द्वारा उन्हें सौंपी गई है। वे सुबह 04.30 बजे से फील्ड में और देर रात तक विभिन्न राज्यों के हेल्पलाइन और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर दीगर राज्यों में फंसे रायगढ़ के रहवासियों को मदद दिलाने में लगी रहती है। 
जिले के सरिया में पदस्थ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा और थाना लैलूंगा में पदस्थ टी.आई. किरण गुप्ता दोनों ही लॉक डाउन में प्रतिदिन ओडिसा बार्डर तक पेट्रोलिंग करती है एवं क्षेत्र के जरूरतमंदों को कोई परेशानी होने नहीं दे रही है तो वहीं थाना धरमजयगढ़ में पदस्थ निरीक्षक मनोरमा कुर्रे द्वारा अस्थायी कैम्पों  के श्रमिकों को राहत पहुंचाया जा रही है। थाना अजाक की टी.आई. संतोषी ग्रेस सुबह 04.30 बजे से बाजार, हाट में महिला स्टाफ के साथ व्यवस्था  बनाने में जुटी रहती है। इन महिला अधिकारियों को अपने परिवारजनों के लिए समय निकालना ही इनकी एक और बड़ी ड्युटी होती है। 
सबसे व्यस्तम थानों में से एक थाना कोतवाली में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक समुन्द रनकर जिसका एक 03 साल का एक छोटा बेटा है, वो बताती है कि परिवार और ड्यूटी में तालमेल रखना पहले से काफी मुश्किल था और अब यह कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच काम करना काफी परेशानी भरा है जैसा कि टी.वी. में देखते हैं यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है तब घर परिवार वालों की चिंता होती है। हम लोग तो फील्ड में ड्यूटी करते हुए कई जगहों पर जाते हैं, कई लोगों से मिलते हैं फिर घर जाने के बाद बच्चे इसके संक्रमण में ना आए इसके लिए सावधानी बरतना पड़ता है। 
महिला आरक्षक तारामणि एक्का जो रक्षित केंद्र में पदस्थ है 6 माह के प्रसूति अवकाश के बाद फिर से ड्यूटी ज्वाइन की है। छोटे बच्चे को घर में घर वालों के पास छोड़ 12 से 14 घंटे फील्ड पर ड्यूटी करती है। दूध मुहे बच्चे को घर पर छोड़ नहीं सकती और इस संक्रमण के बीच ड्यूटी पर लाना भी नहीं चाहती। ऐसी कई और भी महिला स्टाफ है जिनके सामने अपने परिवारजनों के लिए समय देना और अपनी ड्यूटी निभाना इन दोनों के बीच सामंजस्य बनाना काफी चुनौती भरा होता है। 
नगर सेना रायगढ़ से महिला नगर सैनिकों की ड्युटी दोपहर 12:00 बजे से रात 07:00 बजे प्रमुख चौक चौराहों में जिला बल, सशत्र बल के साथ लगायी जा रही है। दोपहर के वक्त जब शहरवासी ए.सी. कूलर में अपनों के साथ होते हैं, उस वक्त ये महिला नगर सैनिक के कर्मचारी तेज धूप में जहां थोड़ी छावं मिल जाये खड़ी होकर अपनी सेवाएं दे रही है। 
ऐसे में कोरानावायरस के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं रायगढ़ पुलिस द्वारा छेडी गई मुहिम में उन सभी महिला पुलिस, महिला डाक्टर्स, नर्स, मीडिया के साथी, महिला सफाई मित्र और वे सभी जो अपने घर परिवारवालों की सुरक्षा के साथ हमारे जिले को संक्रमण मुक्त करने में अपना विशेष योगदान दे रही है उस नारी शक्ति के प्रति रायगढ़ पुलिस कृतज्ञता जाहिर करता है।

 

रायपुर रेल मंडल में पार्सल ट्रेनों से लगभग 175.34 टन सामान रायपुर, दुर्ग स्टेशनों से देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया
Posted Date : 19-Apr-2020 9:43:33 am

रायपुर रेल मंडल में पार्सल ट्रेनों से लगभग 175.34 टन सामान रायपुर, दुर्ग स्टेशनों से देश के अन्य क्षेत्रों में भेजा गया

रायपुर । कोरोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रायपुर स्टेशनों से  होते हुए देश के अन्य  क्षेत्रों में  लगभग 12,  कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवेद्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। दुर्ग छपरा दुर्ग दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग दुर्ग कोरबा दुर्ग इतवारी टाटानगर इतवारी  पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त मुंबई शालीमार कल्याण इगतपुरी नासिक मनमाड,जलगांव, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा,राउरकेला, टाटानगर, स्टेशनों पर से कोविड19 पार्सल स्पेशल ट्रेन समान ले कर जा रही हैं।
पोरबंदर शालीमार पोरबंदर  कोविड-19 पार्सल स्पेशल गाड़ी का परिचालन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा,राउरकेला, चक्रधरपुर टाटानगर, खडक़पुर, शालीमार स्टेशनों से  कोविड19 पार्सल स्पेशल ट्रेन आवश्यक सामग्री लेते हुए गंतव्य तक चलाई जा रही है। इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं। रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से 17 अप्रैल तक लगभग 175.34 टन की सामग्री अंबिकापुर, कोरबा राउरकेला, टाटानगर, छपरा, वाराणसी, संकराइल, चांसगिरी आदि स्थानों पर भेजी गई है जिसमें मुख्यता सब्जियां, फल जैसे अमरूद पपीता, अन्य फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ मसाले कुछ दवाइयां आदि भेजा गया है। आने वाली पार्सल गाडिय़ों में कुछ दिनों पूर्व तीन पार्सल वेन मिल्क प्रोडक्ट आए थे, कुछ दवाइयां रेल मेल सर्विस की सामग्री आ रही है। भेजी जाने वाली सामग्री के कार्टूनों को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही सामग्री चढ़ाते उतारते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन किया जा रहा है।
रेल प्रशासन सामग्री भेजने वाले व्यापारियों संबंधित फर्मों से अनुरोध करता है आपके द्वारा पार्सल ट्रेनों के द्वारा भेजी जाने वाली सामग्रियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है एवं आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग हेतु मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल रायपुर रेल मंडल से फोन पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं उनका फोन नंबर 9752 877995 इसके अतिरिक्त मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर सामग्री बुकिंग करा सकते हैं एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में फसे हुये प्रवासी श्रमिकों तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों को अपने-अपने राज्य भेजने का किया आग्रह
Posted Date : 19-Apr-2020 9:43:11 am

छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में फसे हुये प्रवासी श्रमिकों तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों को अपने-अपने राज्य भेजने का किया आग्रह

> राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री को किया फोन 
रायपुर । राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गृह मंत्री श्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में फंसे हुये प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों को अपने अपने राज्य भेजने का आग्रह किया है।
उन्होंने इसके लिए उन्हें एक पत्र लिखा है। इसमे उन्होंने आग्रह किया है कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री जी एवं आपके कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है।कोरोना वायरस के विस्तार को नियंत्रित किये जाने हेतु भारत सरकार पूर्ण सक्रियता के साथ आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन का आगामी 03 मई 2020 तक बढ़ाया गया है,  छत्तीसगढ़ सहित भारत के कई क्षेत्रों में कई यात्री, श्रमिक एवं छात्र लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं, जिनको अपने-अपने राज्यों में वापस भेजे जाने के लिए अनुमति दिये जाए। सुश्री उइके ने कहा  कि रायपुर के कुछ पालकों ने भी  सम्पर्क कर कहा है कि उनके बच्चे एवं बच्चों की माताएं राजस्थान कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल के कोचिंग के लिए गये हुए हैं, इनकी संख्या लगभग हजार के आसपास होगी। पालको ने उन बच्चों को अपने राज्य लाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी श्रमिक  हजारों की संख्या में महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के प्रवासी श्रमिक जो छत्तीसगढ़ की सीमाओं में फंसे हुए हैं । 

वे सब अनुमति प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर आगे झारखंड, ओडिशा एवं बंगाल की ओर अपने-अपने प्रदेश जाना चाहते है। इसी तरह दूसरे राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिक भी
लॉकडाउन के कारण वे छत्तीसगढ़ वापस आने में असमर्थ हैं। इन सभी को वापस आने के लिए कुछ अनुमति दिया जाना चाहिए।
 छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में चम्पारण वल्लभाचार्य तीर्थ स्थल पर गुजरात के करीब 100 तीर्थयात्री लॉकडाउन के कारण वहां पर ठहरे हुए हैं। इसी प्रकार से जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के लगभग 400 तीर्थयात्री पुट्टापर्थी आंध्रप्रदेश में सत्य साईं बाबा आश्रम में लॉकडाउन के कारण वहीं ठहरे हुए है,परन्तु लॉक डाउन के कारण उन्हें वहां से अपने राज्य में आने की अनुमति प्राप्त नहीं हो पा रही है।
सुश्री उइके ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि इन विषयों  के संदर्भ में निर्णय ले और विशेष रूप से आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात प्रदेश को निर्देश देते हुए लॉक डाउन से विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रख कर छूट दी जाए । इन आम जनों को  अपने- अपने राज्यों में भेजने हेतु दिशा- निर्देश प्रदान करे।