छत्तीसगढ़

बीमार बुजुर्गों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं सहित हाई रिस्क वाले सभी लोगों को क्वारेंटाईन करने की मुहिम
Posted Date : 20-Apr-2020 10:09:32 am

बीमार बुजुर्गों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं सहित हाई रिस्क वाले सभी लोगों को क्वारेंटाईन करने की मुहिम

० कोरोना के फैलाव को रोकने की कवायद
० कलेक्टर  कौशल ने कटघोरा में की अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक, दिये जरूरी निर्देश

कोरबा । कोरोना का हॅाट स्पॉट बन चुके कटघोरा के वार्ड नंबर 10 एवं 11 से संक्रमण के लिए हाई रिस्क संभावना वाले सभी लोगों को क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में आज कलेक्टर  किरण कौशल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।  कौशल ने कोरोना संक्रमित कोर एरिया पुरानी बस्ती जामा मस्जिद पारा से सभी गर्भवती महिलाओं, शून्य से छह माह तक के बच्चों वाली शिशुवती माताओं सहित सभी बुजुर्गों को भी सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने के निर्देश दिये। डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, पैरालिसिस, किडनी के रोग आदि से पीडि़त बीमार बुजुर्गों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कोर एरिया से बाहर क्वारेंटाईन सेंटरों में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी  संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ  एस. जयवर्धन, एसडीएम  सूर्यकिरण तिवारी, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे, डीपीएम  पद्माकर शिंदे भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तत्काल सर्वेलेंस टीम द्वारा कोर एरिया का घर-घर सर्वे कर बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं की पतासाजी की जाये और सूची तैयार कर उन्हें अलग-अलग सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में भेजने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने आगामी एक-दो दिन बाद कोर एरिया के सभी घरों को भीतर से सोडियम हाइपोक्लोराईड सल्यूशन छिडक़ाव कर विसंक्रमिकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरे कटघोरा शहर को भी लगातार सेनेटाईज करते रहने के निर्देश दिए। 
होम डिलेवरी में अब सब्जियां भी शामिल, घर बैठे मंगा सकेंगे कोरोना प्रभावित लोग- बैठक में कलेक्टर  कौशल ने अति आवश्यक सेवाओं में दवाई, राशन के साथ-साथ अब सब्जियों को भी शामिल कर दिया है। कोरोना प्रभावित कटघोरा के लोगों को अब सब्जियां दवाई और राशन की तरह वाट्सएप्प गु्रप पर आर्डर करने से घर बैठे मिल जायेगी। सब्जियां तीन दिन और पांच दिन की जरूरत के हिसाब से पैकेट के रूप में मिलेगी। लोगों को इनके दाम घर पहुंच सेवा देने वाले वालिंटियर को होम डिलेवरी के वक्त चुकाने होंगे। कोर एरिया में पिछले तीन दिनों से घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम एसडीएम  सूर्यकिरण के समन्वय से वालिंटियरों एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा सावधानी से किया जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा है और अब कलेक्टर के निर्देश पर इसे लॅाक डाउन पर चल रहे पूरे कटघोरा शहर में लागू किया जा रहा है। 

ओडिसा मार्ग पर स्थित चेक पोस्ट पर सरिया पुलिस ने लगाये कैमरे
Posted Date : 20-Apr-2020 10:08:53 am

ओडिसा मार्ग पर स्थित चेक पोस्ट पर सरिया पुलिस ने लगाये कैमरे

बढायी गई बार्डर की निगरानी, कई थानों क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जप्त हुई कच्ची महुआ शराब
सकरी गली-मोहल्लों में की जा रही है बाईक पेट्रोलिंग

न्याय साक्षी/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है कि राज्य में जिला रायगढ़ सहित 23 अन्य जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया हैं। 20 अप्रैल को इन जिलों की रिव्यु के बाद इन जिलों में लाक डाउन में सशर्त कुछ छूट दी जावेगी जिससे इन जिलों के अंदर गतिविधियां बढऩा लाजमी है। ग्रीन जोन के जिलों में गतिविधियां बढने से शहर की सीमाओं को सुरक्षित रखने की बड़ी जिम्मेदारी जिला पुलिस की होगी। ऐसे में आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा बॉर्डर के चेक पोस्ट व बॉर्डर पर बसे गांव का भ्रमण कर थाना प्रभारियों को निर्देशित किए की बॉर्डर चेक पोस्ट की निगरानी में कोताही न बरती जावे। बार्डर पर बसे गांव के लोगों से मिलकर कच्चे रास्तों को भी ब्लॉक किया जावे। इन निर्देशों का पालन करते हुए आज सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा रायगढ़-ओडिशा बॉर्डर कंचनपुर स्थित बैरियर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है तथा कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक वाहनों पर विशेष नजर रखें, आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोडक़र सभी तरह के वाहनों की आवाजाही लॉक डाउन की तिथि 3 मई तक निषेधित है। अन्य थानाक्षेत्रों में भी बार्डर पर निगरानी बढा दी गई है। 
आज अपने दौरे में पुलिस अधीक्षक द्वारा कच्ची महुआ शराब पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया जिसके अनुपालन में बरमकेला पुलिस द्वारा 90 लीटर, सरिया पुलिस द्वारा 22 लीटर कच्ची महुआ शराब की जब्ती कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 
दिनांक 18.04.2020 को पुसौर पुलिस द्वारा 50 लीटर महुआ शराब आरोपी को स्कूटी में लेकर आते हुए पकड़ा गया था। बरमकेला पुलिस द्वारा 30 लीटर, पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 21 लीटर एवं कोतरारोड पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची महुआ शराब की जप्ती छापेमारी कार्यवाही द्वारा दौरान की गई थी और आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
वही शहर की तंग एवं सकरी गलियों में पुलिस द्वारा बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है। थाना प्रभारीगण बाइक में पेट्रोलिंग कर लोगों को लाक डॉउन का पालन करने की समझाइश दी जा रही है तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में जरूरतमंदों को पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पका हुआ भोजन व सूखा राशन वितरण कर कुछ राहत दिया जा रहा है।

 

बरमकेला-डोंगरीपाली के सप्राइज चेक पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
Posted Date : 20-Apr-2020 10:08:11 am

बरमकेला-डोंगरीपाली के सप्राइज चेक पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

  • जवानों का उत्साह बढ़ाते बोले लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं, लेकिन किसी से दूर व्यवहार न करें, मानवीय संवेदना का रखें ध्यान
  • बरमकेला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन और टी.आई. चमन सिन्हा द्वारा जरूरतमंदों की मदद की किये सराहना
  • ओडिसा बार्डर के चेक पोस्ट पर लगे जवानों को बोले चेक पोस्ट खाली न छोड़े, कच्ची रास्तों पर भी रखे नजर

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला प्रशासन व रायगढ़ पुलिस के बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर लॉक डाउन का पालन अच्छे तरह से कराया जा रहा है, जिसमें रायगढ़ के समाजसेवी, मीडियाकर्मी तथा जनप्रतिनिधियों सहित जिले की जागरूक जनता का भरपूर सहयोग मिला रहा है। इसी का नतीजा है कि कोरोनावायरस जिले की पहुंच से दूर है। राज्य सरकार द्वारा रायगढ़ जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन में थोड़ी छूट दी जा सकती है। ऐसे में अंतर्राज्यीय बॉर्डर एवं वहां बसे गांवों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है जिसे लेकर जिले के सजग एस.पी. संतोष कुमार सिंह अपने अंदाज में बगैर किसी को आने की सूचना देकर आज सुबह डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल के साथ ओडिशा-रायगढ़ के बॉर्डर चेक पोस्ट और बॉर्डर पर बसे गांवों जाकर औचक निरीक्षण किए। इसके पहले वे रायगढ़ से डीएसपी ट्रैफिक के साथ निकले, रास्ते में सरिया के पास कुछ लोग बगैर मास्क पहनकर रोड पर दिखे तो अपनी गाड़ी रोक उन लोगों को डांटें और उन्हें उनकी गलती का एहसास कराएं।
उसके बाद बरमकेला थाना पहुंचकर जवानों को ब्रीफ किए जवानों से पूछे लोगों को जागरूक कर रहे हो, आमलोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। आप अपनी और परिवारवालों की सुरक्षा के लिए  कितने सतर्क रहते हो। जवानों को बोले रेगुलर मास्क व सैनिटाइजर यूज़ करें। यूजेवल मास्क और अपने वर्दी नियमित रूप से डिटॉल से साफ करें। अपने परिवारवालों की भी सुरक्षा का ध्यान दें। जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए बोले कि जवान ही विभाग का गौरव है उसकी अच्छी छवि से पूरे विभाग की अच्छी छवि बनती है और उसके एक गलत कार्य से पूरे विभाग की छवि मटिया मेट हो जाती है। हमें लाक डाउन का सख्ती से पालन कराना है परंतु किसी से दुव्र्यवहार ना हो इसका ध्यान रखें। रायगढ़ पुलिस अच्छा कार्य कर रही है, इसे आगे भी बरकरार रखना है। ब्रीफ दौरान थाना प्रभारी बरमकेला और स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश देकर वहां के सब्जी मंडी का दौरा करने पहुंचे जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देख टीआई बरमकेला की प्रशंसा कर बोले इसे बरकरार रखें। लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक है तब तक हमें सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराना है। 20 अप्रैल के बाद छूट दी जा सकती है पर हमें अपनी मुस्तैदी बरकरार रखनी है।  ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य, मनरेगा व ग्रामीण क्षेत्र में सीमित उद्योग ही प्रारंभ हो सकते हैं ऐसे में लॉक डाउन में गाडिय़ों के मूवमेंट कंट्रोल करने के लिए स्टॉपर लगाएं। क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री ना हो इसका ध्यान रखें और पहले की तरह जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करतें रहें इसमें कोई परेशानी आती है तो मुझे बतायें। 
उसके बाद थाना डोंगरीपाली जाकर थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक अजीब बेक व स्टाफ के साथ ओडिशा रायगढ़ बिरनीपाली चेक पोस्ट पर जाकर जवानों को बोले कि ध्यान रहे चेक पोस्ट किसी भी समय खाली ना हो। थाना प्रभारी डोंगरीपाली को बोले केवल चेक पोस्ट ही नहीं ओडिशा से लोग कच्चे रास्ते, पगडंडियों से भी जिले में प्रवेश कर सकते हैं। गांव वालों से सहयोग लेकर इन रास्तों को अवरुद्ध करें विशेषकर ओडिशा से आने वाले वाहनों की जांच करें परंतु आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ना रोका जाए। सभी जवान ड्यूटी पर ईमानदारी से मुस्तैद रहें। भले ही हमे कुछ ज्यादा ड्यूटी करना पड़े लेकिन , आम जनता को इस महामारी से सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क और सजग होकर ड्यूटी करने की जरूरत है। क्षेत्र में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करना है परन्तु  मानवीय संवेदनाओं को भी पूरी अहमियत देना है। डोंगरीपाली क्षेत्र के ओडिसा बार्डर से कच्ची शराब, गांजा आदि की तस्करी होती है, क्षेत्र में लगातार पेट्रालिंग कर कार्यवाही करें।

 

नक्सलियों ने की बुजुर्ग की हत्या
Posted Date : 20-Apr-2020 10:02:19 am

नक्सलियों ने की बुजुर्ग की हत्या

दंतेवाड़ा। जिले के थाना कटेकल्याण के ग्राम मारजूम भीमापारा में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता का प्रर्दशन करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग जगरा राम मंडावी की निर्ममता पूर्वक पूरे गांव के सामने डंडों से पीट-पीटकर तड़पाकर, उसके बाद गले में फंदा डालकर हत्या कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग जगरा राम मंडावी गोपनीय सैनिक दुलगा मंडावी के पिता थे, नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक का बदला उसके पिता को पूरे गांव के सामने पहले तो डंडों से पीट-पीटकर तड़पाया उसके बाद गले में फंदा डालकर फांसी में लटकाकर विभत्स तरीके से हत्या को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने इस कृत्य को पूरे गांव के सामने अंजाम दिया है। एक बुजुर्ग के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देना नक्सलियों की विक्रित मानसिकता को दर्शाता है। अपने वजूद को बनाये रखने के लिए दहशत का तथाकथित नक्सलवाद के तालीबानी सत्ता का भौडा प्रर्दशन से इनकी वास्तविकता उजागर हो रही है। 
उल्लेखनिय है कि नक्सलियों ने जगरा राम मंडावी की हत्या 17 अप्रेल की रात्रि 08 बजे कर दिया था। मृतक के परिजनों ने नक्सलियों के भय से मृतक का शव बिना पुलिस में रिपोर्ट लिखाये दफना दिया, लेकिन जैसे ही कटेकल्याण पुलिस को मामले की जानकारी मिली हुई पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए नक्सलियों के खिलाफ मामला  दर्जकर जांच के साथ ही एसडीएम से अनुमति लेकर शव को कब्र से निकालकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

बीमार बुजुर्गों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं सहित हाई रिस्क वाले सभी लोगों को क्वारेंटाईन करने की मुहिम
Posted Date : 20-Apr-2020 10:00:03 am

बीमार बुजुर्गों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं सहित हाई रिस्क वाले सभी लोगों को क्वारेंटाईन करने की मुहिम

० कोरोना के फैलाव को रोकने की कवायद
० कलेक्टर  कौशल ने कटघोरा में की अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक, दिये जरूरी निर्देश

कोरबा । कोरोना का हॅाट स्पॉट बन चुके कटघोरा के वार्ड नंबर 10 एवं 11 से संक्रमण के लिए हाई रिस्क संभावना वाले सभी लोगों को क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में आज कलेक्टर  किरण कौशल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।  कौशल ने कोरोना संक्रमित कोर एरिया पुरानी बस्ती जामा मस्जिद पारा से सभी गर्भवती महिलाओं, शून्य से छह माह तक के बच्चों वाली शिशुवती माताओं सहित सभी बुजुर्गों को भी सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में रखने के निर्देश दिये। डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, पैरालिसिस, किडनी के रोग आदि से पीडि़त बीमार बुजुर्गों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए तत्काल कोर एरिया से बाहर क्वारेंटाईन सेंटरों में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी  संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ  एस. जयवर्धन, एसडीएम  सूर्यकिरण तिवारी, सीएमएचओ डा. बी.बी.बोडे, डीपीएम  पद्माकर शिंदे भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि तत्काल सर्वेलेंस टीम द्वारा कोर एरिया का घर-घर सर्वे कर बीमार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं की पतासाजी की जाये और सूची तैयार कर उन्हें अलग-अलग सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में भेजने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने आगामी एक-दो दिन बाद कोर एरिया के सभी घरों को भीतर से सोडियम हाइपोक्लोराईड सल्यूशन छिडक़ाव कर विसंक्रमिकृत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरे कटघोरा शहर को भी लगातार सेनेटाईज करते रहने के निर्देश दिए। 
होम डिलेवरी में अब सब्जियां भी शामिल, घर बैठे मंगा सकेंगे कोरोना प्रभावित लोग- बैठक में कलेक्टर  कौशल ने अति आवश्यक सेवाओं में दवाई, राशन के साथ-साथ अब सब्जियों को भी शामिल कर दिया है। कोरोना प्रभावित कटघोरा के लोगों को अब सब्जियां दवाई और राशन की तरह वाट्सएप्प गु्रप पर आर्डर करने से घर बैठे मिल जायेगी। सब्जियां तीन दिन और पांच दिन की जरूरत के हिसाब से पैकेट के रूप में मिलेगी। लोगों को इनके दाम घर पहुंच सेवा देने वाले वालिंटियर को होम डिलेवरी के वक्त चुकाने होंगे। कोर एरिया में पिछले तीन दिनों से घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम एसडीएम  सूर्यकिरण के समन्वय से वालिंटियरों एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा सावधानी से किया जा रहा है। यह प्रयोग सफल रहा है और अब कलेक्टर के निर्देश पर इसे लॅाक डाउन पर चल रहे पूरे कटघोरा शहर में लागू किया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ में सभी के लिए खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था : खाद्य मंत्री भगत
Posted Date : 20-Apr-2020 9:59:29 am

छत्तीसगढ़ में सभी के लिए खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था : खाद्य मंत्री भगत

0 बिना राशनकार्ड वाले व्यक्तियों को भी 5 किलो चावल
0 अनुसूचित व माडा क्षेत्र के सभी राशनकार्डधारियों को एक किलो नि:शुल्क चना
0 लॉकडाउन की अवधि में बनाए गए 30 हजार नए राशनकार्ड
0 परिवार के छूटे हुए 44 हजार लोगों के राशनकार्डों में जोड़े गए नाम 
0 खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
0 लॉकडाउन में अभूतपूर्व सहयोग के लिए नागरिकों को दिया धन्यवाद

रायपुर। खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत ने आज वीडियो कांफेस्रिग के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की।  भगत ने बताया कि कोरोना वायरस केे संक्रमण से सुरक्षा के लिए किए गए लाकडाउन के दौरान प्रदेश में सभी परिवारों के लिए समुचित खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशों पर अब बिना राशनवार्ड वाले व्यक्तियों को भी प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिया जा रहा है।  भगत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लगभग 30 हजार परिवारों के नए राशनकार्ड बनाए गए हैं। साथ ही 44 हजार से अधिक छूटे हुए व्यक्तियों का नाम राशनकार्डों में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के हर संभव प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे।  भगत ने लाकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता से प्रशासन को मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। 
भगत ने कहा कि राज्य शासन ने इस महामारी से निपटने के लिए हर क्षेत्र में कुशल प्रबंधन किए हैं और यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना का प्रकोप काफी कम व नियंत्रित है। कोरोना वायरस से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों को राज्य सरकार ने काफी पहले भांपकर लॉकडाउन के पहले से ही इसके लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ कर दिए थे। इन विषम परिस्थितियों में खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी लोगों के लिए समुचित खाद्यान्न की व्यस्था की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में राज्य के हितग्राहियों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो, इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा व नि:शक्तजन श्रेणी के राशनकार्डधारी परिवारों को 3 माह अप्रैल, मई व जून 2020 का चावल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्णय का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए खाद्य विभाग ने लॉकडाउन के पहले ही 22 मार्च  से 02 माह, अप्रैल व मई, 2020 का खाद्यान्न एकमुश्त आबंटित करते हुए इसका भण्डारण शुरू कर दिया था। 30 मार्च तक 90 प्रतिशत उचित मूल्य दुकानों में एवं 05 अप्रैल तक राज्य के शत-प्रतिशत 12 हजार 306 उचित मूल्य दुकानों में 02 माह का खाद्यान्न भण्डारण पूर्ण करा लिया गया। लॉकडाउन की विशम परिस्थितियों में जहां एक ओर हमालों एवं परिवहन की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती रही। राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन लगभग 1200 वाहनों के माध्यम से भण्डारण की व्यवस्था पूर्ण की गयी। राज्य में अब तक 65.63 लाख राशनकार्डधारियों में से 57.87 लाख राशनकार्डधारियों को दो माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। राज्य में विभिन्न श्रेणी के राशनकार्डधारियों द्वारा अब तक लगभग 3 लाख 64हजार 793 टन चावल, 9,654 टन शक्कर, 10,351 टन नमक, 2,548 टन चना एवं 979 टन गुड़ का उठाव किया जा चुका है।
हितग्राहियों को प्रदान की जा रही 03 माह की राशन सामग्री पर राज्य शासन द्वारा कुल 3,328.55 करोड़ रूपए खर्च किया गया हैं। इसमें 3 माह के लिए प्रदान किये जा रहे अतिरिक्त चावल पर लगभग 950 करोड़ रूपये की अनुमानित सब्सिडी राशि शामिल है। राज्य शासन द्वारा भी राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अतिरिक्त पात्रता के बराबर ही राज्य योजना के सभी राशनकार्डों में अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदाय किया जावेगा। राज्य सरकार द्वारा लगभग 8.96 लाख सामान्य (एपीएल) राशनकार्डधारियों को भी निर्धारित पात्रतानुसार 10 रूपए प्रति किलो की रियायती दर पर चावल वितरित किया जा रहा है। 
राज्य शासन द्वारा अब तक राज्य के 85 अनुसूचित विकासखण्डों व 9 माडा क्षेत्रों के अंत्योदय व प्राथमिकता श्रेणी के लगभग 25 लाख राशनकार्डधारियों को ही 5 रूपए प्रति किलो की उपभोक्ता दर पर 2 किलोग्राम चने का प्रतिमाह वितरण किया जा रहा था। वर्तमान परिस्थितियों में शासन ने अब राज्य के सभी क्षेत्रों के अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं नि:शक्तजन श्रेणी के सभी राशनकार्डधारियों को एक किलोग्राम चना नि:शुल्क वितरित करने का निर्णय लिया है। इससे लगभग 31 लाख अतिरिक्त राशनकार्डधारियों को चने के नि:शुल्क वितरण का लाभ प्राप्त होगा। 
राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 02 क्विंटल चावल रखने हेतु कुल 22,210 क्विंटल चावल का आबंटन जारी किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत प्रवासी श्रमिकों व बेघरबार व्यक्तियों के भोजन हेतु सभी जिलों में चावल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चावल का अतिरिक्त आबंटन जारी किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में भी छूटे हुए पात्र परिवारों के नए राशनकार्ड बनाए जा रहे हैं। 23 मार्च से अब तक लगभग 30 हजार नए राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं और इसी तरह पूर्व से बने राशनकार्डों में लगभग 44 हजार 394 छूटे नवीन सदस्यों के नाम जोड़े जा चुके हैं। यह कार्यवाही सतत रूप से जारी है। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों को गरम पका भोजन व सूखी राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 11 लाख 51 हजार लोगों को गरम पका भोजन व लगभग 11 लाख 60 हजार लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इसके लिए 355 फूडकैम्प संचालित किए जा रहे है। 
लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य जिलों के राशनकार्डधारी या जिले के ही अन्य शहर, ग्रामों के राशनकार्डधारी, जो लॉकडाउन के कारण अपने मूल उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री का उठाव नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें उनके वर्तमान निवासरत स्थान की निकटतम उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पोर्टेबिलिटी की सुविधा खाद्य विभाग द्वारा प्रदान की गई है। शालाओं के घोषित अवकाश के दिनों में स्कूली छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत 40 दिवसों का चावल खाद्य विभाग द्वारा आबंटन जारी किया गया है।
राज्य में प्राइस मानिटरिंग सेल के माध्यम से सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं इनके बाजार मूल्यों की नियमित निगरानी की जा रही है। आवश्यक सामग्रियों के अधिक मूल्यों पर विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य एवं नाप-तौल विभाग के माध्यम से समुचित कार्यवाही की जा रही है। राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, भण्डारण, आपूर्ति, परिवहन एवं वितरण इत्यादि की निगरानी एवं मॉनिटरिंग हेतु खाद्य विभाग, परिवहन विभाग एवं श्रम विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कन्ट्रोल रूम जिला पंचायत, रायपुर के कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। उपरोक्त कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्यशील है। इसके माध्यम से जरूरतमदों को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु समुचित समन्वय किया जा रहा है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी प्रत्येक जिले में कन्ट्रोल रूम कार्यशील हैं।
राज्य में स्थित सभी पेट्रोल पंपों में उपलब्ध पेट्रोलियम उत्पादों जैसे- पेट्रोल, डीजल, सीएनजी इत्यादि के 25 प्रतिशत स्टॉक को शासकीय उपयोग के लिए आरक्षित रखने हेतु आदेश जारी कर अन्य नियमित रूप से पर्यवेक्षण व समन्वय किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण के दौरान हितग्राहियों के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने एवं हितग्राहियों के हाथों को समुचित रूप से धुलाकर सेनेटाईज कर राशन वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संस्कृति विभाग के सचिव  अन्बलगन पी., खाद्य विभाग के विशेष सचिव  एलेक्स पाल मेनन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।