छत्तीसगढ़

समर्पित सेवा भाव से कार्य कर रही है डायल 112 टीम
Posted Date : 22-Apr-2020 10:41:42 am

समर्पित सेवा भाव से कार्य कर रही है डायल 112 टीम

न्याय साक्षी/रायगढ़। डॉयल 112 आपातकालीन सेवा मुसीबत के समय लोगों के बेहद काम आ रहा है। डायल 112 रायगढ़ राइनो वाहन में आरक्षक व वाहन चालक की ड्यूटी होती है। डायल 112 के कर्मचारी रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पहुंचकर अपने विवेक अनुसार अधिक से अधिक पीडि़तों की मदद की जा रही है जिससे आम जनता का विश्वास डायल 112 पर बढ़ा है यही कारण है कि प्रतिदिन लगभग 500 से 600 कॉल केवल डायल 112 रायगढ़ को प्राप्त होते हैं इनमें पुलिस, फायर, मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के कॉल होतें हैं। दिनांक 20 एवं 21.04.2020 को थाना खरसिया एवं पुसौर क्षेत्र से राइनो स्टॉफ की ड्यूटी दौरान उनके समर्पित भाव की तस्वीरें आई है। जानकारी अनुसार दिनांक 20.04.2020 के 13.50 बजे खरसिया राइनो को ग्राम परसकोल के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला। इवेंट पर खरसिया राइनो के आरक्षक मौके पर पहुंचे और आहत दिनेश कुमार पिता सुखदेव उम्र 24 साल जो घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर मूर्छित था जिसे ईआरवी गाड़ी में बिठा कर सिविल अस्पताल खरसिया लाया जा रहा था, रेलवे फाटक बंद होने से आहत की स्थिति देख राइनो स्टाफ ने पास के दुकान वाले से मोटरसाइकिल मांग कर आहात को उठाकर मोटरसाइकिल के जरिए शीघ्र सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर भर्ती किए जिससे एक अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं दिनांक 21.04.2020 को पुसौर राइनो को एनटीपीसी लारा गेट के सामने बाहर से आए चार मजदूरों को राशन मुहैया कराने हेतु इवेंट मिला जिस पर तत्परता दिखाते हुए रायनो स्टाफ शीघ्र पुसौर थाना प्रभारी से संपर्क कर उनके लिए ड्राई राशन की व्यवस्था की किए।
रायगढ़वासियों की दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास के आगे कोरोना ने टेके घुटने
Posted Date : 22-Apr-2020 10:34:46 am

रायगढ़वासियों की दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास के आगे कोरोना ने टेके घुटने

जरूरतमंदों की मदद में आगे आने पर रायगढ़ पुलिस की राह हुई आसान न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला रायगढ़ दानवीर सेठ किरोड़ीमल का शहर है, यहां आज भी जरूरतमंदों की मदद के लिए एक नहीं सैकड़ों हाथ आगे आते हैं। कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन होने से रायगढ़ के छोटे-बड़े उद्योग, निजी फार्म आदि में काम बंद हो गया जिससे असहाय, बेसहारा लोगों के साथ रायगढ़ के मेहनतकश लोगों को भी जरूरतमंद कहा जाने लगा। कई समाजसेवी संगठन एवं शहर के सामथ्र्यवान आगे आकर जरूरतमंदों को मदद कर रहे थे। ऐसी जानकारी भी मिली है कि रायगढ़ पुलिस के थाना/चौकी प्रभारीगण व स्टाफ आपस में रूपये जमाकर एवं अपने निकटतम व्यक्तियों से भी मदद लेकर थाने की पेट्रोलिंग एवं डायल 112 के माध्यम से सडक़ों, धार्मिक स्थलों के बाहर, अनाथालय, बाजार में सराय लेकर रहने वालों की मदद किया जा रहा था। इसी बीच कई लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर भोजन, चाय आदि वितरण में लग गये जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढी और इस कार्य की जिम्मेदारी जिला पुलिस को दे दी गई। ऐसे में काफी संख्यां में जिले के मेहनतकश लोगों के समक्ष भी रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता बढऩे लगी और ना चाहते हुए भी वे अपने थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से राशन आदि की मदद की गुहार करते। ऐसे जरूरतमंदों की मदद पूरी करना पुलिस अधिकारियों के लिए भी मुश्किल भरा था परंतु यह वक्त क्षण में निकल गया जब यहां के दानवीरों ने इस मुश्किल घड़ी में रायगढ़ पुलिस को जरूरतमंदों में वितरण के लिए पका हुआ भोजन, सुखा राशन, मास्कड, सैनिटाईजर आदि उपलब्ध कराया जाने लगा। अभी भी कई पुलिसवाले बगैर किसी मदद के अपनी इच्छा शक्ति से जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं। ऐसे कुछ विभाग, फर्म एवं सज्जनों का नाम आज मीडिया के सदस्यों से साझा किया जा रहा है जिनके सहयोग से यह जनसेवा का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है परन्तु कुछ ऐसे सज्जन भी हैं जिनका नाम इस सूची में नहीं है। इन फर्म, समाजसेवियों ने आगे आकर थाना क्षेत्रों के लिए की मदद - कोतवाली क्षेत्र - (1) अनूप बंसल - फ़ूड पैकेट (2) द्रोपती रामदास फाउंडेशन - फूड पैकेट+मास्क (3) गायत्री मन्दिर ट्रस्ट-फूड पैकेट (4) चक्रधर बाल सदन - फ़ूड पैकेट (5) सलीम नियारिया- सेनेटाइजर (6) पुलिस परिवार पुराना पुलिस लाइन रायगढ़- राशन। थाना चक्रधरनगर क्षेत्र - (1) जिंदल - सेनेटाईजर (2) मनीष उदासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली - सेनेटाईजर (3) मेडिकल शॉप - ग्लुकॉन डी, दस्ताना (4) प्रदीप सिंह - मास्क (5) रोशन अग्रवाल - टच साबून (6) चक्रधरनगर बाल सदन - फूड पैकेट (7) इंकम टैक्स अधिवक्ता - फूड पैकेट (8) गोदडीवाला सिंधी समाज - फूड पैकेट (9) संजय अग्रवाल - राशन (10) विजय अग्रवाल - राशन। थाना कोतरारोड़ क्षेत्र - (1) अमित बंसल - राशन (2) बजरंग अग्रवाल - राशन (3) गोपाल सिंह ठाकुर- राशन (4) महेश शर्मा - राशन (5) सुरेन्द्र अग्रवाल - राशन (6) प्रमोद सिंह - मास्क साबुन (7) प्रदीप सिंह - मास्क (8) राजकुमार अग्रवाल - सैनिटाइजर चौकी जूटमिल क्षेत्र - (1) सुनील लेन्ध्रा-राशन (2) रंजू - सेनेटाइजर (3) प्रदीप सिंह- मास्क (4) संजय अग्रवाल- मास्क (5) रोशन अग्रवाल - साबुन (6) शिखर अग्रवाल - फ़ूड पैकेट (7) इनकम टैक्स वकील संघ - फ़ूड पैकेट (8) सुनील रामदास अग्रवाल - फ़ूड पैकेट एवं राशन। पुसौर क्षेत्र - (1) नगर पंचायत पुसौर - राशन (2) एनटीपीसी लारा - मास्क (3) राजेश पटेल - राशन (4) विनोद पटेल - राशन थाना डोंगरीपाली क्षेत्र - (1) चौहान समाज- मास्क, साबुन, सेनिटाइजऱ, राशन, फ्रुट्स (2) रहसो भोई - राशन (3) मनोज अग्रवाल- चावल (4) नेहा मेडिकल स्टोर बरमकेला- मास्क, सेनिटाइजऱ बरमकेला थाना क्षेत्र - (1) रति राम सिंह सब इंजीनियर जल संसाधन, राबेर्ट तिर्की पटवारी, जय मंगल पटेल सब इंजीनियर बरमकेला, रमेश अग्रवाल रायगढ़ - चावल, दाल (2) बरमकेला के सभी राशन व्यापारी - चावल, दाल, आलू, तेल (3) मिनी पटेल संचालक हमर ढाबा - पका खाना (4) श्रीगोपाल अग्रवाल - मास्क (5) बरमकेला पुलिस परिवार - मास्क, सब्जियां। (6) शर्मा क्लॉथ स्टोर एवं अग्रवाल समाज - सुबह शाम का नाश्ता, चाय। थाना कापू क्षेत्र - (1) शिव गुप्ता किराना दुकान, कीर्ति सिदार ग्राम सलका, विजय राठिया ग्राम कन्द्रजा - चावल, दाल (2) सचिन शर्मा कापू - मास्क/सैनिटाइजर। थाना पूंजीपथरा क्षेत्र - (1) नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी तराईमाल - राशन, बिस्किट, पानी पाउच, मिक्चर, मास्क (2) बी.एस. स्पंज आयरन बंजारी तरईमाल - राशन (3) स्केनिया कंपनी पूंजीपथरा - राशन (4) महामाया किराना स्टोर पूंजीपथरा - राशन (5) रुपानाधाम कंपनी - राशन (6) रूपेश पटेल कोडक़ेल तमनार - राशन (7) अजय रोलिंग कंपनी - राशन (8) यू लाईफ टेलर्स - मास्क चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र - (1) सांई किराना स्टोर, बाकारूमा - राशन खरसिया क्षेत्र - (1) बाबा के सेवक परिवार - सुखा राशन, पुड़ी सब्जी (2) रोटरी क्लब - पुड़ी सब्जी। (3)- लायन्स क्लब - मॉस्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स। (4) सेंट जॉन स्कूल - खाना पैकेट। (5) गणेश सिंधी - नास्ता पैकेट। (6) दिलीप अग्रवाल - पानी, लीची जूस। (7) मेघानी परिवार - खाना पैकेट। (8) बालाजी होंडा शो रूम - खाना पैकेट। (9) बार एसोसिएशन- पुड़ी सब्जी, पानी। (10) मेडिकल एसोसिएशन- ग्लब्स। (11) रामखिलावन जैसवाल - सूखा राशन। (12) अपना बाजार - सूखा राशन। (13) आईसीआईसीआई बैंक - सेनेटाइजर। (14) वनांचल केयर स्टॉफ - सूखा राशन। (15) बिन्नी सलूजा - पुड़ी सब्जी, चश्मा। (16) कबीर आश्रम - नास्ता। (17) बंटी सोनी - नास्ता। (18) मोहन इलेक्ट्रिकल - बिस्किट। (19) ठाकुर होटल रंजीत - खाना। (20) अग्रवाल एजेंसी - बिस्किट। (21) साधुराम रघुवीर प्रसाद - नास्ता। (22) अजय बंसल, मानस बंसल -सेनेटाइजिंग टनल चौकी खरसिया (23) डीबीपावर प्लांट - सेनेटाइजिंग टनल थाना खरसिया रायगढ़ शहर - (1) गल्ला व्यापारी संघ, चेम्बर ऑफ कामर्स, मारवाड़ी महिला समिति, राइस मिल संघ से राशन (2) सब्जी विक्रेता संघ, पत्रकार संघ - सब्जी (3) सिख समाज, अग्रवाल समाज, केशरवानी महिला समिति, चौहान समाज - पक्का भोजन (4) श्रीमती पदमा मनहर, आईसीआईसीआई बैंक, कृषि विभाग, मेडिकल एसोसिएशन - मास्क, सेनिटाइजर। (5) संजय तिवारी हिंडाल्को, नवीन फ्गोट अडाणी, रावीव सिंह जिंदल, रूपेश पटेल मिलूपारा - राशन, मास्क, सेनेटाईजर। रायगढ़वासी जिले को कोरोनावायरस से मुक्त रखने के लिए अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास के साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि इस वायरस जिले में प्रवेश नहीं हुआ है। इसी तरह रायगढ़वालों की एकता उनकी इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास के जरिये हम कोराना से जंग में सफलता प्राप्त कर लेंगे और कोराना हमारे जिले में घुटने टेकने पर मजबूर हो जायेगा।
कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सहायतार्थ कलेक्टोरेट में काउंटर स्थापित, नोडल अधिकारी भी नियुक्त
Posted Date : 20-Apr-2020 10:15:10 am

कोटा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सहायतार्थ कलेक्टोरेट में काउंटर स्थापित, नोडल अधिकारी भी नियुक्त

छात्रों के भोजन, सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं के निवारण के लिए करेंगे कार्य
न्याय साक्षी/रायगढ़। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है एवं एडवायजरी किए गए है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा रायगढ़ जिला अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके आपातकालीन आवश्यकता, भोजन एवं सुरक्षा के संबंध में शिकायत अथवा समस्याओं आदि के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 में विशिष्ट काउंटर स्थापित किया गया है।
कलेक्टर ने विशिष्ट काउंटर में डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा (मो.नं.91657-22700) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा उनके कार्यालयीन सहयोग हेतु जिला अल्पबचत अधिकारी जगजीवन लाल जांगड़े (मो.न. 94241-90082)एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर सतीश नायक (मो.नं. 96691-05567) की अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त ड्यूटी लगाई है। जो जिले से कोटा में अध्यनरत छात्रों के सूचना के आधार पर वहां के जिला प्रशासन से समन्वय कर छात्रों के भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे।
ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके माता-पिता, अभिभावक अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 तथा तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

 

जिले में 29975 घरों का एक्टिव सर्वेलेंस पूर्ण
Posted Date : 20-Apr-2020 10:14:49 am

जिले में 29975 घरों का एक्टिव सर्वेलेंस पूर्ण

  • जिले में अन्य राज्यों से आये 6412 में से 2034 यात्री होम आईसोलेशन में
  • जिले में आज तक कोई भी कोरोना के पाजिटिव मरीज नहीं
  • स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग

न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से कुल 213 यात्री आये हैं जिसमें सेे 209 यात्रियों का होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 4 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इनके घरों के आस-पास 50 घरों का कम्यूनिटी सर्वेलेंस किया गया है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है।
जिले में अन्य राज्य से अब तक कुल 6412 यात्री आये हैं जिसमें से 4378 यात्रियों का होम आईसोलेशन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 2034 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 144 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 134 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। शेष 8 का रिपोर्ट अप्राप्त है। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है एवं आज दिनांक तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटीव मरीज नहीं है।
10 मार्च के बाद प्रभावित अन्य राज्यों से आए 1425 व्यक्तियों का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव सर्वेलेंस किया जा रहा है। अब तक कुल 29975 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया। सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है। कोरबा व कटघोरा से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन में रखकर प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है आवश्यकता पडऩे पर सैम्पल लिया जावेगा।
जिले से एसएआरआई एण्ड आईएलआई के 60 सेम्पल कुल टेस्टिंग जांच हेतु भेजा जाना है। जिसके लिए समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लीनिक से जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।

 

खरसिया पुलिस की जुआ एक्ट कार्यवाही
Posted Date : 20-Apr-2020 10:10:16 am

खरसिया पुलिस की जुआ एक्ट कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.20 को ग्राम कुनकुनी के मनोहर मुर्गी फार्म के पास जुआ खेलते जुआडिय़ान 1. मनोहर राठिया पिता तेजराम उम्र 47 वर्ष  2. गोविंद राम डनेसना पिता हृदय राम उम्र 42 वर्ष  3. नंदलाल राठिया पिता सिदार राठिया उम्र 48 साल 4. शिवनाथ दर्शन पिता जवाहर उम्र 36 वर्ष  5. बहादुर साहू पिता चूड़ामणी उम्र 48 वर्ष  6. रमेश कुमार डनसेना पिता ननकी उम्र 42 साल सभी निवासी कुनकुनी थाना खरसिया को रंगे हाँथों पकड़े जिनके फड़ एवं पास से जुमला 8,000/- रूपये , 52 पत्ती तास जप्त  किया गया है। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।

 

बिना मास्क के घूम रहे युवक पर सारंगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही
Posted Date : 20-Apr-2020 10:09:49 am

बिना मास्क के घूम रहे युवक पर सारंगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। दिनांक 19.02.2020 के प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक केड़ार बेरियर पाईंट पर थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान ग्राम केड़ार का रविशंकर सहिस पिता राजेश सहिस उम्र 20 वर्ष साकिन केड़ार थाना सारंगढ  बेरियर के पास अनावश्यक रूप से बिना मास्क लगाये घुमते पाया गया। रविशंकर सहिस द्वारा कोरोना महामारी कोविड 19 के संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ के आदेश की खुलेआम अवहेलना करने पर आरोपी रविशंकर सहिस के विरूद्ध धारा 188 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।