छात्रों के भोजन, सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं के निवारण के लिए करेंगे कार्य
न्याय साक्षी/रायगढ़। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है एवं एडवायजरी किए गए है। कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा रायगढ़ जिला अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके आपातकालीन आवश्यकता, भोजन एवं सुरक्षा के संबंध में शिकायत अथवा समस्याओं आदि के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 में विशिष्ट काउंटर स्थापित किया गया है।
कलेक्टर ने विशिष्ट काउंटर में डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ युगल किशोर उर्वशा (मो.नं.91657-22700) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा उनके कार्यालयीन सहयोग हेतु जिला अल्पबचत अधिकारी जगजीवन लाल जांगड़े (मो.न. 94241-90082)एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर सतीश नायक (मो.नं. 96691-05567) की अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त ड्यूटी लगाई है। जो जिले से कोटा में अध्यनरत छात्रों के सूचना के आधार पर वहां के जिला प्रशासन से समन्वय कर छात्रों के भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे।
ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान)में अध्ययनरत है, उनके माता-पिता, अभिभावक अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 22 तथा तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से कुल 213 यात्री आये हैं जिसमें सेे 209 यात्रियों का होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 4 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इनके घरों के आस-पास 50 घरों का कम्यूनिटी सर्वेलेंस किया गया है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है।
जिले में अन्य राज्य से अब तक कुल 6412 यात्री आये हैं जिसमें से 4378 यात्रियों का होम आईसोलेशन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 2034 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 144 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 134 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। शेष 8 का रिपोर्ट अप्राप्त है। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है एवं आज दिनांक तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटीव मरीज नहीं है।
10 मार्च के बाद प्रभावित अन्य राज्यों से आए 1425 व्यक्तियों का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव सर्वेलेंस किया जा रहा है। अब तक कुल 29975 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया। सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है। कोरबा व कटघोरा से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन में रखकर प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है आवश्यकता पडऩे पर सैम्पल लिया जावेगा।
जिले से एसएआरआई एण्ड आईएलआई के 60 सेम्पल कुल टेस्टिंग जांच हेतु भेजा जाना है। जिसके लिए समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, क्लीनिक से जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.20 को ग्राम कुनकुनी के मनोहर मुर्गी फार्म के पास जुआ खेलते जुआडिय़ान 1. मनोहर राठिया पिता तेजराम उम्र 47 वर्ष 2. गोविंद राम डनेसना पिता हृदय राम उम्र 42 वर्ष 3. नंदलाल राठिया पिता सिदार राठिया उम्र 48 साल 4. शिवनाथ दर्शन पिता जवाहर उम्र 36 वर्ष 5. बहादुर साहू पिता चूड़ामणी उम्र 48 वर्ष 6. रमेश कुमार डनसेना पिता ननकी उम्र 42 साल सभी निवासी कुनकुनी थाना खरसिया को रंगे हाँथों पकड़े जिनके फड़ एवं पास से जुमला 8,000/- रूपये , 52 पत्ती तास जप्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। दिनांक 19.02.2020 के प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक केड़ार बेरियर पाईंट पर थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान ग्राम केड़ार का रविशंकर सहिस पिता राजेश सहिस उम्र 20 वर्ष साकिन केड़ार थाना सारंगढ बेरियर के पास अनावश्यक रूप से बिना मास्क लगाये घुमते पाया गया। रविशंकर सहिस द्वारा कोरोना महामारी कोविड 19 के संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ के आदेश की खुलेआम अवहेलना करने पर आरोपी रविशंकर सहिस के विरूद्ध धारा 188 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।