छत्तीसगढ़

लॉक डाउन की अवधि में नगरीय क्षेत्रों के बाहर, नेशनल एवं स्टेट हाईवे तथा ट्रांसपोर्ट नगर के समीप चिन्हित स्थानों में विभिन्न शर्तो के अधीन खुलेंगे भोजनालय व ढाबा
Posted Date : 23-Apr-2020 7:07:24 am

लॉक डाउन की अवधि में नगरीय क्षेत्रों के बाहर, नेशनल एवं स्टेट हाईवे तथा ट्रांसपोर्ट नगर के समीप चिन्हित स्थानों में विभिन्न शर्तो के अधीन खुलेंगे भोजनालय व ढाबा

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने छ.ग.शासन परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम तथा आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर लोकहित में जिले में नगरीय क्षेत्रों के बाहर, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं ट्रांसपोर्ट नगर के समीप चिन्हित स्थानों पर भोजनालय-ढाबा को शर्तो के अधीन खोलने एवं संचालित करने हेतु अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत भोजन सामग्री के लिए ढाबा मालिक को ग्राहक द्वारा एक घंटा पूर्व आर्डर करना होगा। ढाबा अथवा भोजनालय के अंदर रूककर अथवा बैठकर भोजन करने की अनुमति नहीं होगी। ढाबा मालिक को भोजन की सप्लाई पैकेट में तैयार कर करना होगा एवं स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानदण्डों का कड़ाई से पालन करना होगा। ढाबा एवं भोजनालय परिसर में सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उक्त शर्तो का किसी भी स्तर से उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर अनुमति तत्काल निरस्त करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि तहसील तमनार अंतर्गत स्थान कुंजेमुरा में सुबोध ढाबा मो.नं.9301518642, तमनार में आनंद भोजनालय मो.नं. 9981073420, पंूजीपथरा में प्रमोद ढाबा मो.नं.9109550149, तराईमाल में दुबे ढाबा मो.नं.9417470465, उज्जलपुर में तिवारी ढाबा मो.नं.8827127055 शामिल है। इसी तरह तहसील घरघोड़ा अंतर्गत सराईपाली में कल्याण सिंह मो.नं.7828597824 एवं उदा में रंजीत कन्नौजिया मो.नं.9131864672, तहसील पुसौर अंतर्गत डूमरमुड़ा में पाप्युलर ढाबा मो.नं.9981854567, लोहरसिंह में सिंह ढाबा मो.नं.6232116045,  कोड़ातराई में पारसमणी ढाबा मो.नं.9685182827, सुकुलभठली में साधु ढाबा मो.नं. 9093667026, तेतला में रंगीला ढाबा मो.नं. 7999077373,  कठली में रौकन ढाबा मो.नं.9685311111, चिखली में दीपक ढाबा मो.नं.8085056724,  तहसील रायगढ़ अंतर्गत लोईंग के लोईंग ढाबा मो.नं. 7828467372, अमलीभौना में सरवन ढाबा मो.नं.97137361113, बंगुरसिया में नेपाल गुप्ता मो.नं. 99770481141, सांगीतराई में विजय ढाबा मो.नं.6262600795, संबलपुरी में पूजा ढाबा मो.नं.7000470969, लाखा में डनसेना ढाबा मो.नं. 9981977812, कुशवाबहरी में लक्की ढाबा मो.नं.8319647554, गेरवानी में व्हीआईपी ढाबा 993238059, तराईमाल में तिवारी ढाबा मो.नं.7024856955, जोरापाली में भोला सिदार मो.नं. 7723948770, तहसील लैलूंगा के कोतबा रोड लैलूंगा में भगत ढाबा मो.नं.6264105030 एवं बाजार के पास राजपुर में छत्तीसगढिय़ा ढाबा मो.नं.6261669279, तहसील बरमकेला के कटंगपाली-अ में निषाद ढाबा मो.नं.9131299569, पंचधारा में दिवान ढाबा मो.नं. 9777304488, कंचनपुर में हमार ढाबा मो.नं. 7000744472 एवं बरमकेला में सोनू भोजनालय मो.नं. 9993847222, तहसील धरमजयगढ़ के सिसरिंगा (सिम्हर पेट्रोल पम्प)के संगम ढाबा मो.नं.9752513429, बेहरामार, मुनुन्द के अर्जुन मो.नं.6266627414, खडग़ांव, हाटी रोड के महेश ढाबा मो.नं. 9131035976, बोजिया घरघोड़ा रोड में आर्शीवाद मो.नं.9617051492, बायसी कालोनी में आकाश ढाबा मो.नं.9691601735, चरखापारा में साहू ढाबा मो.नं.6260046170, हाटी में घासी ढाबा मो.नं.9753378911 एवं तरेकेला में आरसी पटेल ढाबा मो.नं. 8889854610, तहसील सारंगढ़ में महकमपुर में के.के.फेमिली ढाबा एंड होटल मो.नं.7999892409, सराईपाली में बिहारी ढाबा मो.नं.7566217272, दमदरहा में राजपूत ढाबा मो.नं.7049665150, सालर में मुन्ना ढाबा मो.नं.9827355261, छिंद में साहू ढाबा मो.नं.9098689982, टिमरलगा में यादव फेमिली रेस्टोरेंट मो.नं.7697254444, कोतरी में उत्सव रेस्टोरेंट मो.नं.9302260374, गुडेली में जायसवाल ढाबा मो.नं. 9977249101, दर्राभांठा में संतोष ढाबा, उमेदपुर में हाईवे ढाबा मो.नं. 9301251600, तहसील खरसिया अंतर्गत बरगढ़ के नेतराम मो.नं.7974029320, पलगढ़ा में लोकनाथ मो.नं.7024082160, आमाडोल में सुरेन्द्र मो.नं.7987145747, पतरापाली के अजय पटेल मो.नं. 9993847923, रामझरना के वाहिद मो.नं. 9893094394, सिंघनपुर के चैनदास मो.नं. 9630066767, नहरपाली के गंगाधर साहू मो.नं.9340407189, कुनकुरी के राजेश/बहादूर साहू मो.नं. 8889324713, चपले के विनय सिंह मो.नं. 7987903236 एवं चोढ़ा के रामधन मो.नं.6260429628 शामिल है।

 

मृतक नाबालिक के परिवार को मुख्यमंत्री ने एक लाख देने की घोषणा की
Posted Date : 22-Apr-2020 10:55:03 am

मृतक नाबालिक के परिवार को मुख्यमंत्री ने एक लाख देने की घोषणा की

बीजापुर । लॉकडाउन में पैदल ही अपने घर का रुख करने वाली 12 वर्ष की एक लडक़ी जमालो मडकाम निवासी ग्राम आदेड की मौत घर पहुंचने से पहले हो गई। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। विदित हो कि 12 वर्ष की जमालो मडकाम करीब दो महीने पहले तेलंगाना में मिर्च की खेती में काम करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ पहली बार घर से बाहर निकली थी। करीब 100 किमी पैदल चलने के बाद उसकी मौत हो गई। उसके साथ 13 अन्य लोग भी थे, 12 वर्ष की लडक़ी लगातार तीन दिन तक पैदल चली और 18 अप्रैल को इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन और थकान की वजह से जिले में स्थित अपने घर से 11 किमी दूर उसकी मौत हुई। मृतक जमालो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
जिले में 32084 घरों का एक्टिव सर्वेलेंस पूर्ण
Posted Date : 22-Apr-2020 10:47:56 am

जिले में 32084 घरों का एक्टिव सर्वेलेंस पूर्ण

जिले में अन्य राज्यों से आये 6559 में से 1478 यात्री होम आईसोलेशन में जिले में आज तक कोई भी कोरोना के पाजिटिव मरीज नहीं स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से कुल 213 यात्री आये हैं जिसमें सेे 211 यात्रियों का होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 2 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। इनके घरों के आस-पास 50 घरों का कम्यूनिटी सर्वेलेंस किया गया है एवं सतत् निगरानी रखी जा रही है। जिले में अन्य राज्य से अब तक कुल 6559 यात्री आये हैं जिसमें से 5081 यात्रियों का होम आईसोलेशन की अवधि 28 दिवस पूर्ण हो चुका है। शेष 1478 यात्रियों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 215 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 143 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। शेष 70 का रिपोर्ट अप्राप्त है। वर्तमान में जिले में किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 बीमारी के लक्षण नहीं पाये गये है एवं आज दिनांक तक कोई भी कोविड-19 के पॉजिटीव मरीज नहीं है। 10 मार्च के बाद प्रभावित अन्य राज्यों से आए 1425 व्यक्तियों का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव सर्वेलेंस किया जा रहा है। अब तक कुल 32084 घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया। सर्दी-खांसी व बुखार के लक्षण वाले को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है। कोरबा व कटघोरा से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन में रखकर प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है आवश्यकता पडऩे पर सैम्पल लिया जावेगा।
कोरोना कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
Posted Date : 22-Apr-2020 10:45:22 am

कोरोना कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला स्तरीय नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)से संबंधित कार्य करने हेतु आपदा प्रबंधन शाखा कक्ष क्रमांक 41 में जिले के अनुभाग एवं तहसीलों से छ.ग.शासन द्वारा चाही गई वांछित जानकारी प्राप्त करने एवं जिले के संकलित जानकारी शासन को प्रेषित करने तथा कोरोना कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 19 दूरभाष नंबर 07762-223750 में दिनांक 1.5.2020 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन कार्य करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्रीमती पुष्पा पटेल, सहायक ग्रेड-3 कु.रेखा धु्रवे एवं भृत्य श्रीमती शीला घृतलहरे तथा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सहायक ग्रेड-2 श्रीमती जानकी यादव, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती फ्रान्सिसका खलखो एवं भृत्य श्रीमती शशिकला पटेल शामिल है।
लॉकडाउन में फसल बीमा की राशि मिलने से कृषकों को बड़ी राहत
Posted Date : 22-Apr-2020 10:44:20 am

लॉकडाउन में फसल बीमा की राशि मिलने से कृषकों को बड़ी राहत

4720 किसानों को मिल चुके हैं 3 करोड़ 68 लाख रुपये न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रायगढ़ जिले में किसानों को खरीफ. 2019 फसल की क्षति के विरुद्ध दावों का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें से अब तक 4720 कृषकों को 3 करोड़ 68 लाख 82 हजार 796 रुपये का भुगतान हो चुका है। ज्ञातव्य है कि जिले में योजना से लाभान्वित किसानों में विकासखण्ड बरमकेला में 1771, घरघोड़ा में 438, खरसिया में 64, लैलूंगा में 726, पुसौर में 36, रायगढ़ में 561, सारंगढ़ में 3230, तमनार में 1292, धरमजयगढ़ में 153 सहित कुल 8271 किसानों को 6 करोड़ 67 लाख 74 हजार 530 रुपये का भुगतान किया जाना है। जिसमें से अब तक 4720 कृषकों को 3 करोड़ 68 लाख 82 हजार 796 रुपये दिये जा चुके हैं। शेष 3551 किसानों को 2 करोड़ 98 लाख 91 हजार 733 रुपये के दावों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।
3 दिन के अभियान में 260 लीटर  शराब हुई जप्त
Posted Date : 22-Apr-2020 10:43:04 am

3 दिन के अभियान में 260 लीटर शराब हुई जप्त

आबकारी मंत्री के रायगढ़ प्रवास का दिखा असर 8 दोपहिया तथा 01पिकअप वाहन जब्त न्याय साक्षी/रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का जिले में आगमन हुआ था। आबकारी मंत्री जी द्वारा पत्रकारों से चर्चा में यह बताया गया था कि लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली है, शराब दुकानें बंद होने से लोग अवैध शराब की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। उनके द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने कहा गया, जिसके बाद दिनांक 19, 20 एवं 21 की शाम तक जिले में आबकारी एक्ट के विरुद्ध अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत इन 3 दिनों में 41 प्रकरणों में 42 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें 260 लीटर शराब की जब्ती की गई है। इनमें 9 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है, जिसमें शराब 178 लीटर शराब जप्त किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आबकारी विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है।