छत्तीसगढ़

दो लाख तीस हजार के चोरी के सामग्री सहित 3 गिरफ्तार
Posted Date : 17-Oct-2020 3:09:35 pm

दो लाख तीस हजार के चोरी के सामग्री सहित 3 गिरफ्तार

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली के अंर्तगत शहर में अलग-अलग स्थानों से चोरी के मामले में तीन शातिर चोरो अनमोल, आदर्श, और अभय ने धरमपुरा में सुने मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया है, कोतवाली पुलिस ने तीनों चोरी के आरोपियों को दो लाख तीस हजार के चोरी के सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि लगातार चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी, इस सम्बंध में बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा लगातार शहर में हुई घटना को देखते हुए कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। घटनाओ को ध्यान में रखते हुए कुछ संदेहियों को चिन्हांकित कर सन्देह के आधार पर पूछताछ किया गया, जिनमें आरोपी अनमोल वासनिक उर्फ हाड़ा निवासी कालीपुर अटल आवास, आदर्श उर्फ आनंद निवासी मेटगुड़ा, अभय मसीह निवासी गंगामुण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग एलईडी, 03 चांदी के सिक्के, 05 नग घडिय़ां, 01 मंगलसूत्र, खंजर एवं घटना में उपयोग मोटर सायकल को मामले में जप्त किया गया है। जप्त सामग्री की अनुमानित बाजार मूल्य 02 लाख 30 हजार रूपये है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 छत्तीसगढ़ में अब तक 1287.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 17-Oct-2020 3:08:55 pm

छत्तीसगढ़ में अब तक 1287.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर।  प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1287.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 2441.2 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 921.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। 
 राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1401.8 मि.मी., बलरामपुर में 1183.2 मि.मी., जशपुर में 1424.6 मि.मी., कोरिया में 1126.3 मि.मी., रायपुर में 1081.7 मि.मी., बलौदाबाजार में 1105.4 मि.मी., गरियाबंद में 1271.9 मि.मी., महासमुन्द में 1321.2 मि.मी., धमतरी में 1172.0 मि.मी., बिलासपुर में 1302.1 मि.मी., मुंगेली में 945.4 मि.मी., रायगढ़ में 1252.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1392.3 मि.मी. तथा कोरबा में 1409.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 1093.3 मि.मी., दुर्ग में 1036.4 मि.मी., कबीरधाम में 1010.9 मि.मी., राजनांदगांव में 962.4 मि.मी., बालोद में 1074.5 मि.मी., बेमेतरा में 1102.9 मि.मी., बस्तर में 1516.7 मि.मी., कोण्डागांव में 1568.4 मि.मी., कांकेर में 1071.9 मि.मी., नारायणपुर में 1532.5 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1692.1 मि.मी. तथा सुकमा में 1640.9 मि मी औसत दर्ज की गई है। 
 राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 17 अक्टूबर को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 0.2 मिमी, सूरजपुर में 1.3 मिमी, कोरिया में 0.4 मिमी, गरियाबंद में 1.5 मिमी, धमतरी में 1.4 मिमी, राजनांदगांव में 1.2 मि.मी., बालोद में 1.1 मि.मी., बस्तर में 37.5 मिमी, कोण्डागांव में 2.2 मिमी, कांकेर में 4.3 मिमी, नारायणपुर में 14.9 मि.मी. दंतेवाड़ा में 39.5 मि.मी., सुकमा में 20.2 मिमी और बीजापुर में 55.0 मि.मी., औसत वर्षा दर्ज की गई।

दस्तावेजों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल में सुधार : रायपुर में एक और उपपंजीयन कार्यालय खुलेगा
Posted Date : 17-Oct-2020 3:08:18 pm

दस्तावेजों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल में सुधार : रायपुर में एक और उपपंजीयन कार्यालय खुलेगा

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक पंजीयन अधीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ने बताया है कि हाल ही में विभिन्न पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन होने वाले दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण अपॉइंटमेंट प्राप्त होने में कठिनाई होने बाबत सूचना प्राप्त हुई है। विगत माह रायपुर पंजीयन कार्यालय में कुछ स्टाफ के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण पंजीयन कार्य बाधित हुआ था तथा नवरात्री के त्यौहार होने के कारण पंजीयन योग्य दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। यह भी पाया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा एक ही दस्तावेज के लिए एक से अधिक बार अपॉइंटमेंट प्राप्त कर लिया जाता है। इस कारण से भी आम लोगों को अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में असुविधा हुई है। इस समस्या के निराकरण हेतु ई-पंजीयन सिस्टम में सुधार कर ई-पंजीयन अपॉइंटमेंट की नई व्यवस्था की गई है। 
 ई-पंजीयन की नई व्यवस्था के अनुसार अब विक्रय पत्र मामले में अपॉइंटमेंट केवल प्रतिफल मूल्य के 5 प्रतिशत से अधिक मूल्य के ई-स्टेम्प के आधार पर ही दिया जाएगा। यदि पूर्व से ही किसी पक्षकार द्वारा प्रतिफल राशि के 5 प्रतिशत से कम मूल्य के ई-स्टेम्प के आधार पर अपॉइंटमेंट प्राप्त किया है, उन्हें 24 घंटा का समय देते हुए सूची भेजी जाएगी कि वे सही मूल्य के आधार पर अपॉइंटमेंट प्राप्त करें। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनका अपॉइंटमेंट निरस्त करते हुए अन्य लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह भी व्यवस्था की गई है कि एक ही दस्तावेजों के लिए एक से अधिक अपॉइंटमेंट नहीं लिया जा सके इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि सिस्टम इस बात के लिए भी जांच करेगा कि लिए जा रहे अपॉइंटमेंट में उपयोग किए गए ई-स्टेम्प के द्वारा पूर्व में भी तो अपॉइंटमेंट तो प्राप्त नहीं किया गया है। यदि उसी ई-स्टेम्प में पहले भी अपॉइंटमेंट लिया जा चुका है, तो उन्हें अपॉइंटमेंट प्रदान नहीं किया जा सकेगा। 
 यदि अपॉइंटमेंट प्राप्त होने के कारण कोई पक्षकार अपना दस्तावेज पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि और समय में प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उसी दस्तावेज को पंजीयन हेतु अपॉइंटमेंट 15 दिवस पश्चात प्राप्त हो सकेगा। पक्षकार आसानी से अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सके इसलिए आगामी 15 दिवस के लिए ऐसी व्यवस्था अपॉइंटमेंट पोर्टल में किया गया है। अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए पोर्टल प्रतिदिन सुबह 8 बजे से खुलेगा और यह तब तक जारी रहेगा जब तक आगामी 15 दिवस का अपॉइंटमेंट पूरा बुक न हो जाए।
 राजधानी रायपुर में पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की अधिकता होने के कारण यहां पांचवा उपपंजीयक कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। इस अतिरिक्त पंजीयन कार्यालय में रायपुर एसआर5 के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। पक्षकार इसके लिए आगामी सोमवार 19 अक्टूबर 2020 अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकेंगे। अपॉइंटमेंट प्राप्त होने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर विभागीय हेल्पलाइन नंबर 07714912523,18002332488 में सम्पर्क किया जा सकता है। पंजीयन हेतु पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होने वाले सभी पक्षकारों से अनुरोध किया गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइन-लाइन का पालन करें। पंजीयन कार्यालय में भौतिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर इस्तेमाल करने बाबत दिए गए निर्देशों का पालन आवश्य किया जाए। 

 राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत आपदा पीडि़तों को 16 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
Posted Date : 17-Oct-2020 3:07:43 pm

राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत आपदा पीडि़तों को 16 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आपदा पीडि़तों को आर्थिक सहायता मंजूर की जाती है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के चार प्रकरणों में 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 
 राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सूरजपुर जिले की प्रेमनगर तहसील के ग्राम नवापारा कलां के शिवमंगल की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण तथा उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले की नरहरपुर तहसील के ग्राम कोसमपानी के श्री हरीश कुमार कुंजाम की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी, उनके परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से नारायणपुर जिले के विकासखण्ड नारायणपुर के ग्राम हलामीमुंजमेटा के श्री मनीराम उईके और श्री लाल साय की मृत्यु पानी से डूबने से हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त
Posted Date : 17-Oct-2020 3:07:23 pm

अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त

उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने किया निरस्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव में ऋचा जोगी के बाद अब अमित जोगी के चुनाव लडऩे में भी संशय बना हुआ है क्योंकि उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने आज अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। इससे पूर्व जिला स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है।
निर्वाचन कार्यालय में आज मरवाही उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान छानबीन समिति ने अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें अमित जोगी को कंवर नहीं मानते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है। अमित जोगी के प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने के बाद अब जोगी के चुनाव में लडऩे में भी संशय बना हुआ है। 
ज्ञात हो कि जिला छानबीन समिति ने पहले ही अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है। ऐसे में अब चुनाव में अमित और ऋचा जोगी दोनों के लडऩे पर संशय बना हुआ है। 
 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर कैटल रन ओवर एवं मेन रन ओवर की घटनाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान
Posted Date : 17-Oct-2020 3:06:48 pm

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर कैटल रन ओवर एवं मेन रन ओवर की घटनाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भाटापारा स्टेशन पर कैटलरन ओवर एवं मेन रन ओवर की घटनाओं की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे रेल की पटरियों पर अनावश्यक जानवरों के आवागमन के कारण रेल यातायात बाधित ना हो साथ ही मांगों को सुरक्षित रेल फाटक पार करने हेतु जागरूकता संदेश दिए गए पाठकों को पार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुपालन करने एवं रेलवे ट्रेक का उपयोग आवागमन हेतु ना करने की सलाह दी गई अवगत कराया गया कि इस तरीके से रेलवे ट्रैक पार करना उनकी जान के लिए खतरनाक होने के साथ-साथ रेल में सफर कर रहे अनेकों यात्रियों के लिए भी मुसीबत का सबब बन सकता है