छत्तीसगढ़

 68 दिवसीय नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान का समापन आज
Posted Date : 17-Oct-2020 3:17:16 pm

68 दिवसीय नवकार महामंत्र जाप अनुष्ठान का समापन आज

 नवकार महामंत्र महापूजन के साथ विधिपूर्वक होगा मंगल कलश व अखंड दीपक का उत्थापन
रायपुर।  नाकोड़ा जैन भवन, भैरव सोसायटी में परम पूज्य साध्वीवर्या चंदनबालाजी महाराज साहब के आह्वान पर कोरोना महामारी के विषमकाल में विश्वशांति व सुख-समृद्धि के लिए साधनामय स्वर्णिम चातुर्मास के अंतर्गत हजारों श्रद्धालुओं ने लगभग दस करोड़ से अधिक  नवकार महामंत्र का 68 दिवसीय जाप श्रद्धा-भक्ति के साथ सम्पन्न किया। इस महानुष्ठान के समापन का अवसर रविवार, 18 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे  नवकार महामंत्र महापूजन व मंगल कलश, अखंड दीपक के विधिविधान सह उत्थापन विधि के साथ हमारे समक्ष उपस्थित होने जा रहा है। इस पावन प्रसंग पर मंगलकलश के लाभार्थी कैलाशचंद, संजय, संदीप बरमट परिवार व अखंड दीपक के लाभार्थी बसंत कुमार, जितेंद्र नीरज नाहर परिवार का अभिनंदन किया जाएगा।
तपस्वियों व सामायिक के आराधकों का होगा बहुमान
 नाकोड़ा भैरव जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के पारस बरडिय़ा, समिति के सलाहकार जितेन्द्र गोलछा, अजय बरलोटा व अशोक लुंकड़ ने बताया कि इस प्रसंग पर सोने में सुहागा रूप में अ_ाई, छ_, अ_म तप के तपस्वियों एवं सामायिक महा अभियान में जुडऩे वाले आराधकों का भी नाकोड़ा भवन में प्रात: 9.00 बजे बहुमान किया जाएगा।  नवकार महामंत्र जाप महानुष्ठान के समापन एवं  नवकार महामंत्र महापूजन के महाप्रभावशाली अनुष्ठान की उर्जा को प्राप्त करने  नाकोड़ा जैन चातुर्मास समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं पर्युषण पर्व के अंतर्गत अपने नाम दर्ज कराने वाले सभी तपस्वियों को आमंत्रित किया है।

 

भारत देश के टॉप 50 ब्यूरोक्रेट्स में छत्तीसगढ़ के सुब्रत साहू
Posted Date : 17-Oct-2020 3:17:02 pm

भारत देश के टॉप 50 ब्यूरोक्रेट्स में छत्तीसगढ़ के सुब्रत साहू

रायपुर। 1992 बैच के इकलौते ऐसे आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें सबसे असरदार ब्यूरोक्रेट्स के तौर पर चुना गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को इनकी बदौलत विकास की समुचित योजना बनाने, नीतियों को अमलीजामा पहनाने और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है, समाज और देश के निर्माण में इनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है।
 साहू की सरलता और सहजता से अपनाई गई व्यवहारिक कार्यशैली से मिले असरदार परिणामों से छत्तीसगढ़ राज्य ने देश और विदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान भी स्थापित की है। फिर चाहे उनका कार्यकाल अनेक जिलों में कलेक्टर के रूप में हो अथवा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में हो या फिर शासन प्रशासन के विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य करने से मिले परिणामों की बात हो, इन सभी पहलुओं में उनकी विशिष्ट पहचान रही है।
गौरतलब है कि वर्तमान में देश भर में 5000 से ज्यादा आईएएस अधिकारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इनमें से सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों के कामकाज को देखने के लिए ब्यूरोक्रेट्स का 2020 में सर्वे करवाया गया है। फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे रिपोर्ट की जारी सूची में देश के नामचीन आईएएस अधिकारियों में 1992 बैच के सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों में श्री सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ राज्य के इकलौते आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है ।
सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ राज्य के और 1992 बैच के देश के एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं,जो टॉप ब्यूरोक्रेट्स में शामिल हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में सुब्रत साहू अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत है। वे राज्य के मुख्यमंत्री सचिवालय, गृह एवं जेल विभाग, ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कामकाज देखने के साथ वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन परियोजनाएं) अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए हैं। वहीं उन्होंने इसके पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। 

 

आकाशवाणी रायपुर से हमर ग्रामसभा का प्रसारण आज
Posted Date : 17-Oct-2020 3:16:43 pm

आकाशवाणी रायपुर से हमर ग्रामसभा का प्रसारण आज

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव रेडियो पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना की जानकारी देंगे। वे 18 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित विशेष कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभाÓ में योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के बारे में बताएंगे। वे इस दौरान योजना के संबंध में श्रोताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहट्र्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे। आकाशवाणी के अंबिकापुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा में, रायगढ़ केंद्र से छत्तीसगढ़ी और कुड़ुख में तथा जगदलपुर केंद्र से छत्तीसगढ़ी और हलबी बोली में कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। शेष केंद्रों से छत्तीसगढ़ी में इसका 
प्रसारण होगा। 

 

सामाजिक कार्यों के लिए बड़ा दिल हौसला और लगन जरूरी- डहरिया
Posted Date : 17-Oct-2020 3:16:27 pm

सामाजिक कार्यों के लिए बड़ा दिल हौसला और लगन जरूरी- डहरिया

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया : नगरीय प्रशासन मंत्री ने राज सद्भावना समिति के कार्यालय भवन का किया शुभारंभ
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि समाजिक कार्यों के लिए बड़ा दिल, हौसला और लगन होना चाहिए। राज सद्भवना समिति के कार्यों में यह बात स्पष्ट रूप से दिख रही है। इस संगठन ने गरीबो, बेरोजागारों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो कार्य किए हैं वह सराहनीय है। मंत्री डॉ. डहरिया ने आज शताब्दी नगर में आयोजित राज सद्भावना समिति के कार्यालय भवन के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ. भीव राव अम्बेडकर जैसे महापुषों ने समाज के दब,े कुचले और शोषितों के हित में काम करके उचाईयों पर पहुंचे हैं। हमे भी सच्चे दिल से ऐसे लोगों की सेवा कर आगे बढने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने विचारों और कार्यों से भावी पीढ़ी में याद किए जाते हैं। हर परिस्थिति में मजबूत हौसला के साथ निरंतर सामाज सेवा के कार्यों को बढना चाहिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। शिक्षा के जरिए ही हम संगठित और संघर्षशील बन सकते हैं, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया सहित  के.पी. खाण्डे, शताब्दी नगर कॉलोनी के अघ्यक्ष  सी.एस. ठाकुर, एमआईसी मेम्बर  सुन्दर जोगी,  अलगख चतुर्वेदानी,  अनिल भतपहरी और  चेतन चंदेल सहिहत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।      

 

मुख्यमंत्री ने नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
Posted Date : 17-Oct-2020 3:15:58 pm

मुख्यमंत्री ने नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

प्रयास आवासीय विद्यालय के 166 और नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से 38 विद्यार्थी नीट परीक्षा में सफल
रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने अखिल भारतीय स्तर पर चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई है। 
उन्होंने इस परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नीट परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालयों के 166 विद्यार्थियों में सफलता प्राप्त की है। चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम 16 अक्टूबर को जारी हुआ। आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभाग के सचिव  डी.डी.सिंह और संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा स्नातक में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में 367 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें से 166 विद्यार्थी सफल हुए हैं। सफल विद्यार्थियों में सर्वाधिक 38 बालिकाएं प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर की हैं। इसके अलावा प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के 33, प्रयास आवासीय विद्यालय बस्तर के 26, प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर के 24, प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर के 19, प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर के 17 और प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 9 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से 34 विद्यार्थियों और जशपुर में संकल्प विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है।

 

कलेक्टर  भीम सिंह की पहल अस्पतालों के उन्नयन के लिए मिलेंगे 6 करोड़
Posted Date : 17-Oct-2020 3:12:23 pm

कलेक्टर भीम सिंह की पहल अस्पतालों के उन्नयन के लिए मिलेंगे 6 करोड़

  • चिकित्सा उपकरणों की खरीदी, जरूरी सुविधाएं जुटाने व भवन मरम्मत में खर्च की जाएगी राशि
  • 2.5 करोड़ में तैयार होगा पुसौर अस्पताल, 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी दिए जा रहे हैं 50-50 लाख
  • सीएसआर मद से दी जाएगी राशि

न्याय साक्षी/रायगढ़।  कलेक्टर  भीम सिंह ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अभिनव पहल की है। जिसके तहत सीएसआर मद से जिले के प्रमुख शासकीय अस्पतालों का कायाकल्प करने की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। 6 करोड के बजट वाले इस कार्य योजना में प्रमुख रूप से पुसौर में 2.5 करोड़ के बजट से नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार होगा और जिले के 07 अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जिनमें धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा, बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया व लोईंग को उन्नयन के लिए 50-50 लाख रुपए की राशि मिलेगी। इस राशि से अस्पतालों में उपचार व पैथोलॉजी टेस्टिंग के लिए जरूरी उपकरणों की खरीदी के साथ भवन मरम्मत व निर्माण कार्य किया जाएगा। नवनिर्मित तमनार सीएचसी को उपकरण खरीदी के लिये राशि दी जाएगी।
कलेक्टर  सिंह कहते हैं कि इससे जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी खासकर जिले के दूरस्थ अंचल में रह रहे लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना होगा और अपने गावों के पास के अस्पतालों में पहले से ज्यादा बेहतर इलाज और टेस्टिंग सुविधाएं मिल पाएंगी।


चिकित्सा व लैब उपकरणों की खरीदी के साथ सुधारी जाएंगी बिल्डिंग्स
 कलेक्टर  सिंह ने कार्ययोजना में हेल्थ सर्विस और मैन पावर पर फोकस रखा है। इसके लिए अस्पतालों में अच्छे इलाज के साथ टेस्टिंग सुविधाओं का दायरा बढ़ाने की कवायद की जा रही है। चार अस्पतालों धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया व सारंगढ़ खरसिया में एक्स-रे मशीन दिया जा रहा है। जिसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण पर है तथा अगले एक माह के भीतर मशीन अस्पतालों को उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही सर्जिकल और पैथालॉजी लैब उपकरण के साथ डेंटल, ऑथोर्पेडिक, ऑपरेशन थियेटर के लिये जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके साथ ही अस्पतालों के कायाकल्प के लिए भवन की मरम्मत खिड़की दरवाजे की टूट-फूट ठीक करने के साथ आरओ वाटर कूलर सीसीटीवी जैसी सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। एनआरसी केंद्रों के रिनोवेशन व सुविधा विस्तार के साथ रहने वाले बच्चों के मनोरंजन के साथ अस्पतालों में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी ज्ञानवर्धन के लिये टीवी लगाए जाएंगे, अस्पतालों के शौचालयों का स्तर सुधारने हेतु टूट-फूट ठीक कर साफ सुथरा बनाने का कार्य भी किया जाएगा। निर्माण कार्य का जिम्मा हाउसिंग बोर्ड को सौंपा गया है।
गर्भवती महिलाओं के लिए स्थापित होगा कॉल सेंटर
कलेक्टर  सिंह ने गर्भवती महिलााओं के लिए संवेदनशील पहल करते हुए आपातकालीन स्थिति में प्रसव हेतु अस्पताल आने के लिये वाहन उपलब्ध कराने हेतु कॉल सेन्टर बनाने के निर्देश दिये। इससे किसी गर्भवती महिला को भर्ती कराने के लिए यदि 102 महतारी एक्सप्रेस के आने में देरी हो रही हो तो उस स्थिति में जिला स्तरीय कॉल सेन्टर से उन्हें वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए कलेक्टर  सिंह ने जिले के सभी गांवों में एक वाहन चिन्हांकित कर उसकी डिटेल रखने के लिए कहा ताकि आपातकालीन स्थिति में वहां पदस्थ मेडिकल स्टाफ  अथवा जिला स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद महिला को वाहन उपलब्ध करवाया जा सके।

50 एएनएम की होगी जल्द भर्ती
कलेक्टर  सिंह ने अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने के लिए जल्द ही स्वीकृत 50 एएनएम की भर्ती पूरा करने के निर्देश दिये है साथ ही डॉक्टरों व अन्य मेडिकल तथा सपोर्टिंग स्टाफ  की भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया है।


जिले को मिलेंगे 05 नए एम्बुलेंस
कलेक्टर  सिंह नें पूर्व में 108 के अंतर्गत जिले में चल रही एम्बुलेंस की भी समीक्षा कर जर्जर एम्बुलेंस को तत्काल बदलने के स्पष्ट निर्देश संचालन एजेंसी को दिए थे। जिस पर 05 नई एम्बुलेंस जल्द जिले को मिलने जा रही है। जिनमें प्रमुख रूप से सारंगढ़, घरघोड़ा व लैलूूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को यह एम्बुलेंस उपलब्ध करावाया जाएगा। धर्मजयगढ़ के दूरस्थ अंचलो के लिये 2 बाईक एम्बुलेंस भी खरीदी जाएंगी। 102 महतारी एक्सप्रेस के भी कंडम वाहनों को भी जल्द रिप्लेस करने के लिए कहा गया है।
मशीनों की खरीदी और निर्माण के लिए बनाये गये नोडल
 पिछले दिनों कलेक्टर  सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर विस्तार से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकता अनुसार मशीनों की खरीदी और मरम्मत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों की तैनाती करते हुए उन्हें अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यो का असेसमेंट करने के निर्देश दिए और कहा जल्द काम को आगे बढ़ाया जाये।