जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम आसना की नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले आरोपी बंशीधर जोशी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आसना के प्रार्थीया द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किया है। मामले को संज्ञान में लेकर धारा 354, 341, 506 भादवि 08 पास्को एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी की पता तलाश कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम बंशीधर जोशी निवासी आसना बताया। आरोपी के विरूध्द 354, 341, 506 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
7 मरीजों की उपचार दौरान हुए मृत्यु
रायपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 की रात 8 बजे की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 509 मरीज उपचार से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। वहीं 2515 मरीज नये कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी मिली है। प्रदेश में अब तक 1,58,502 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। वही 67,710 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में होम आईसोलेशन से 2223 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं अब तक प्रदेश में 62,173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज कुल कोरोना पॉजीटिव मरीज सक्रिय रूप से 27180 पाए गए। वहीं उपचार के दौरान 7 मरीजों की मृत्यु हुई जिनमें दो मरीज कोविड-19 के एवं पांच मरीज को-मार्बिडिटी के शामिल है। शनिवार को प्रदेश में 21,664 मरीजों की जांच की गई है। जिला वार जानकारी इस प्रकार है-
दुर्ग 164, राजनांदगांव 167, बालोद 68, बेमेतरा 38, कबीरधाम 43, रायपुर 182, धमतरी 83, बलौदाबाजार 43, महासमुंद 91, गरियाबंद 39, बिलासपुर 151, रायगढ़ 224, कोरबा 163, जांजगीर चांपा 236, मुंगेली 38, सरगुजा 88, कोरिया 40, सूरजपुर 51, बलरामपुर 49, जशपुर 41, बस्तर 126, कोण्डागांव 126, दंतेवाड़ा 84, सुकमा 27, कांकेर 79, नारायणपुर 32, बीजापुर 49 एवं सबसे कम 5 मरीज कोरोना वायरस पॉजीटिव के पेण्ड्रा गौरेला मरवाही में दर्ज किए गए।
रायपुर। राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि राज्य समिति के निर्णय के स्वागत करते हुए कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है स्पष्ट हो गया कि 15 साल तक रमन भाजपा की सरकार में आदिवासी के हक को मारने वाले को संरक्षण दिया था आज छानबीन समिति के जांच के आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और ऋ चा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया और चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र रद्द किया। फूलों देवी नेताम ने छानबीन समिति एवं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग को न्याय मिला है मरवाही के जनता को न्याय मिला है मरवाही इस वर्ग के लिए आरक्षित था उस वर्ग के अधिकारों को 15 साल तक हनन किया गया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मरवाही के जनता एवं छत्तीसगढ़ को धोखे मे रखे।15 साल से रमन भाजपा सरकार केजो षड्यंत्र था जो आदिवासी वर्ग के अधिकार को हनन करने का है उसका आज फर्दाफाश हुआ है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे पटना के लिए रवाना हुए। वे पटना में दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे वे पटना से दिल्ली जाएंगे और रात 9 बजे दिल्ली से वापस राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सितंबर 2020 में घटकर 2 प्रतिशत रह गयी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी की दर 6.8 प्रतिशत से काफी कम है। देश में शहरी क्षेत्रों में यह दर 7.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3 प्रतिशत रही। सेन्टर फॉर
मॉनिटरिंग इंडियन इकानामी (सीएमआईई) द्वारा 16 अक्टूबर को जारी बेरोजगारी दर के ताजा आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी की दर असम में 1.2 प्रतिशत के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे कम 2 प्रतिशत है। जो देश के बड़े और विकसित राज्यों से काफी कम है।
राजस्थान में बेरोजगारी की दर 15.3 प्रतिशत, दिल्ली में 12.2 प्रतिशत, बिहार में 11.9 प्रतिशत, हरियाणा में 19.1 प्रतिशत, पंजाब में 9.6 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 4.5 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 9.3 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.2 प्रतिशत, झारखण्ड में 8.2 प्रतिशत, ओडिसा में 2.1 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों और फैसलों से छत्तीसगढ़ में उद्योगों सहित कृषि
क्षेत्र में गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं और बेरोजगारी की दर में कमी दर्ज की जा रही है। इसके पहले छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर जून माह में 14.4 से घटकर जुलाई माह में 9 प्रतिशत के स्तर पर आ गयी थी। राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से कोरोना काल में भी राज्य में लोगों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर रखा गया।
छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से ही औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई थी। वर्तमान में लगभग शत-प्रतिशत उद्योगों में कोरोना से रोकथाम और बचाव के साथ काम शुरू हो गया है। अच्छी बारिश से राज्य में कृषि की गतिविधियों में तेजी आयी है। मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्यों के संचालन और लघुवनोपज की खरीदी से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े। राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित किसान हितैषी योजनाओं तथा जनकल्याणकारी फैसलों से उत्साहजनक वातावरण बना है। अनलॉक होते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने गति पकड़ी, जिसकी वहज से छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा, ऑटोमोबाईल, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी आयी।