रायपुर । त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्वी तटीय रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) द्वारा ट्रेन संख्या 02817 / 02818 विशाखापट्टनम निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा किया गया था जो कि गाड़ी संख्या परिवर्तन किया गया हैं । अब यह गाड़ी 02887/02888 विशाखापट्टनम निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन सुपर फास्ट इस नंबर के साथ सप्ताह में 5 दिन चलाये जाने का निर्णय पुर्वी तटीय रेलवे द्वारा लिया गया है।
रायपुर। त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02843/ 02844 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलने की घोषणा की गयी थी ।
रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं पटना के मध्य चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के गाड़ी नंबरो परिवर्तन किया गया है अब यह गाड़ी 02893/ 02894 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के नंबरो से चलेगी ।
रायपुर। घर में परिवार सोते रहा चोर पलंग के नीचे रखे बाक्स को चोरी चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट गोबरा नवापारा थानें में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी चंपारमण थाने में गांव सेमरा निवासी खोमन साहु 31 वर्ष पिता युवराज साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी वर्ग 3 शिक्षाकर्मी के पद पर प्राथमिक शाला कुरामंद आरंग ब्लॉक में पदस्थ है। 16.अक्टूबर को रात्री नौ सवा नौ बजे खाना खाकर अपनी पत्नी टुकेश्वरी साहू के साथ एवं 06 माह के पुत्र के साथ सो गया था। सुबह पोछा लगाते समय पलंग के नीचे कमरा में रखे बाक्स नही दिखेन से पत्नी टुकेश्वरी साहू ने बताया कि पेटी नही है फि र इधर उधर खोजने पर टिला रोड में भांटा बारी अनिल तिवारी के खाली जमीन में उक्त बाक्स मिला। बाक्स में पत्नी टुकेश्वरी के शादी में मिले गिफ्ट बाला सोने की दो पत्ती बाली गेहू दाना के साथ हार जिसे मारठी माला व दोरला हार के नाम से जाना जाता है व अन्य चांदी व सोने के गहने किसी ने चोरी कर बाक्स को फेककर चला गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैंच में सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापामाकर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पासे से 33 हजार 5 सौ रुपयें एवं लेपटॉप व मोबाईल जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईपीएल किक्रेट मैच के दौरान सट्टा खिलाने की सूचना पर शुभ कदम दुकान के पीछे शनिवार को 10.15 बजे घेराबंदी कर मुखबीर के द्वारा बताये गए हुलिये अनुसार तीन लोगों को पकडऩे पर लेपटाप एवं मोबाईल के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाते पाये जाने पर पकडऩे के बाद नाम पता पूछने पर राहुल खत्री 25 वर्ष पिता राजेश कुमार खत्री निवासी लाखेनगर शुभ कदम दुकान के पीछे थाना आजाद चौक व कुशल जैन 27 वर्ष पिता विमलचंद जैन निवासी प्रोफेसर कालोनी सुमेरू मठ के सामने थाना पुरानी बस्ती एवं राकेश मेघानी 28 वर्ष पिता हरनाम मेघानी निवासी न्यू राजेन्द्र नगर शिव मंदिर गली थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर एवं राहुल खत्री से एक लेपटाप एचपी कंपनी का,एक मोबाईल आईफोन के पास से एक पेन ड्राईव एचपी कंपनी का 16 जीबी एवं नगदी 15 हजार 500 रूपये व राकेश मेघानी से एक मोबाईल एवं नगदी 9500 रूपये तथा कुशल जैन से एक रजिस्टर, एक मोबाईल ग्लेक्सी एवं नगदी 8500 रूपये जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।
रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 का प्रकोप अब तक प्रदेश में थमा नहीं है। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के मद्देनजर प्रदेश शासन द्वारा जिला कलेक्टरों के माध्यम से लॉकडाउन खत्म किया गया है। लाकडाउन खत्म होने के उपरांत आज संडे बाजार में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ के चलते पहले जैसी रौनक दिखाई दी। मालवीय रोड गोल बाजार एवं मौदहापारा क्षेत्र में लोगों की खरीददारी के चलते जाम की स्थिति देखी गई। वहीं फुटकर व्यापारियों के चेहरे ग्राहकों की भीड़ को देखकर खिल उठे। मालवीय रोड चिकनी मंदिर एवं एवरग्रीन चौक मार्ग पर तथा गोल बाजार के अंदरूनी गलियों में भीड़ का रेला लगने के कारण अनेकोंबार सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हुआ।
जातव्य है कि प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोरोना 19 बुलेटिन के जारीकर्ता डॉ. सुभाष पांडेय सहित प्रदेश शासन ने अनेकोंबार स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का अनुरोध किया था जिसका उल्लंघन सदर बाजार मालवीय रोड, गोल बाजार, एमजी रोड रामसागरपारा, बढ़ईपारा, पुरानी बस्ती, महामाया मंदिर रोड आदि में रोज उल्लंघन होने की जानकारी प्र्रतिनिधि को मिल रही है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन एवं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार चिकित्सकों स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके अनेक लोग बिना मास्क के खरीददारी करते हुए संडे बाजार में देखे गए कोरोना वायरस की रफ्तार में बेशक कमी आई है लेकिन आने वाली शीत ऋतु को देखते हुए अभी से सावधानी बरतने की अपील डॉ. मीनाक्षी तारे एवं डॉ. मंजू शुक्ला ने लोगों से की है।
आजाद चौक पुलिस की कार्रवाही
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित एक घर में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलवाने की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर 24 लोगों को मौकेवारदात पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 10 लाख 10 हजार रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के साथ मोबाईल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आजाद चौक पुलिस ने बीती रात इलाके के हांडीपारा शिवनगर के एक मकान में आधी रात छापा मारकर 24 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में
गुल गोटी के माध्यम से बड़ी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेला खेलते पाये जाने पर घेराबंदी कर अजीत खान 60 वर्ष पिता जमालूदीन खान एवं 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर के पास से 10 लाख 10 हजार 280 रुपयें एवं गुल गोटी के साथ 23 मोबाईल जब्त की है। पकड़े गए जुआरियों खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।