छत्तीसगढ़

कलेक्टर भीम सिंह ने चंद्रशेखरपुर मामले के जांच हेतु एसडीएम धरमजयगढ़ को दिये निर्देश
Posted Date : 19-Oct-2020 3:24:51 pm

कलेक्टर भीम सिंह ने चंद्रशेखरपुर मामले के जांच हेतु एसडीएम धरमजयगढ़ को दिये निर्देश

कलेक्टर सिंह ने जनचौपाल में सुनी लोगों को समस्यायें
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज जन चौपाल के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें जानी तथा विभिन्न प्रकरणों पर मौके से ही संंबंधित अधिकारियों को मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिये। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के चंद्रशेखरपूर के निवासी वहां पंचायत कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसकी निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। उन्होंने तत्काल एसडीएम धरमजयगढ़ को मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गत दिनों कलेक्टे्रट के सामने अपनी समस्या को लेकर बैठी सरिया क्षेत्र के अर्मूरा गांव की श्रीमती मीना देवी के प्रकरण के संबंध में दस्तावेज कलेक्टर सिंह ने तहसीलदार बरमकेला को भेजते हुये समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

रायगढ़ की मां संतोषी स्व-सहायता समूह की महिलाएं समय पर लोन स्वीकृत न किये जाने की समस्या लेकर पहुंची थी। कलेक्टर सिंह ने तत्काल लीड बैंक अधिकारी को बुलवाकर समूह के आवेदन पर कार्यवाही करने के लिये कहा। लीड बैंक मैनेजर ने आवेदन व प्रकरण का परीक्षण कर बताया कि लोन के लिये संबंधित बैंक के अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है और प्रकरण को जल्द स्वीकृति मिल जायेगी। इसी प्रकार घरघोड़ा के कुरूगंज से दुर्घटना में दिव्यांग हुये रामेश्वर धनवार भी स्वयं का कार्य चालू करने हेतु लोन की मांग के साथ आये थे। कलेक्टर सिंह ने उनका प्रकरण भी लीड बैंक को सौंपते हुये जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
रायगढ़ की ३१ वर्षीय दिव्यांग महिला सीमा के नि:शक्तजन पेंशन व राशन कार्ड बनवाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिये। जनचौपाल में आज विभिन्न लोग अपने भू-अर्जन मुआवजा व पुनर्वास के संबंध में समस्यायें लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि उद्योगों से लगातार बातचीत हो रही है और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में एनटीपीसी और एसईसीएल के साथ बैठक आयोजित की गई है जहां विस्तार से आप सभी के मामलों की चर्चा कर निराकरण करवाया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न लोग राशन कार्ड, भूमि अतिक्रमण, सीमांकन, जाति प्रमाण-पत्र, वृद्धा आश्रम के लिए अनुदान के संबंध में अपनी समस्यायें रखी। कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचित करने के निर्देश दिये।

 

शराब दुकान के सुपरवाईजर से लाखों रुपयें लूटने के मामले में 6 गिरफ्तार
Posted Date : 18-Oct-2020 3:06:04 pm

शराब दुकान के सुपरवाईजर से लाखों रुपयें लूटने के मामले में 6 गिरफ्तार

शराब दुकान का पूर्व सेल्समेन निकला मास्टमाईन्ड 
महासमुंद। शराब दुकान के सुपरवाईजर से बैंक में 11 लाख 52 हजार रुपयें जमा करने जाते समय लूट लेने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूटकांड के मास्टमाईन्ड व साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास नगदी रुपयें बरामद कर एक मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है। 
घटना के संबंध में पुलिस ने घुलासा करते हुये बताया कि शनिवार को सुबह 10.10 बजे देशी शराब दुकान गांडाघाट तुमगांव के सुपरवाईजर मनीष गुप्ता आयु 35 वर्ष के साथ तीन अज्ञात नाकपोशों द्वारा रास्ता रोककर 11 लाख 52 हजार रुपयें लूट लेने की सूचना पर जिले के थाना प्रभारियों को सूचना देकर नाकेबंदी किया गया व साईबर सेल की टीम एवं तुमगांव पुुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। घटना के संबंध में शराब दुकान के सुपरवाईजर से पुछताछ करने पर जानकारी मिली की 17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शराब दुकान खोलने के पश्चात मनीष गुप्ता लॉकर से रुपयें निकालकर बैंक में जमा करने होण्डा साईन मोटरसाइकिल सीजी 06 जीसी 6679 से महासमुंद जा रहा था। इसी दौरान नहर किनारे खड़े तीन नकाबपोश ने शराबी होने हरकत कर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमसी 2971 से उसकी बाईक को टकरा गए व जैसे ही मनीष गुप्ता गिरा उसकी आंख में मिर्ची पावडर डालकर रुपयें से भरा बैंक लेकर आरोपी बाईक से भाग गए। 
घटना की सूचना पर पुलिस ने गाड़ा घाट नहर किनारे घटना स्थल पर साईबर सेल की टीम के साथ आस-पास रहने वाले लोगों से प्रार्थी के द्वारा बताये गए हुलिये के बारे में पुछने पर काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल में तीन लोगों को जाते देखे जाने की जानकारी मिलने पर आस-पास सीसी टीवी फुटेज की में पूर्व कर्मचारी विजय मनहर दिखाई दिया। आरोपी कुछ युवकों के साथ शराब दुकान के आस-पास रेंकी करते दिखाई देने पर उसे थाने लाकर पुछताछ किये जाने पर आरोपी ने लूट करना स्वीकार कर लिया व लूट कांड में शराब दुकान का सेल्समेन राहुल नंदे व राजेश के अलावा रायपुर से आये दोस्त धनीराम धृतलहरे व योगेश धृतलहरे एवं अमर धृतलहरे निवासी देवगांव थाना खरोरा के शामिल होने की जानकारी दिया। जिसके बाद आरोपियों के पास से 11 लाख 52 हजार रुपयें नगदी व लूट में शामिल मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मनीष गुप्ता के साथ विवाद हुआ था,सिजके बाद बदला लेने के उद्देश्य से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

10 नग सट्टा पट्टी व नगदी के साथ एक गिरफ्तार
Posted Date : 18-Oct-2020 3:01:34 pm

10 नग सट्टा पट्टी व नगदी के साथ एक गिरफ्तार

रायपुर। सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस ने गांधी मैदान ब्रम्हपुरी में बताये गए स्थान पर रेड कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी देखकर पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकडऩे पर अपना नाम आनंद राव उर्फ  माइकल पिता आयु 38 स्व.भरत राव सिन्दें निवासी सुभाषनगर कुकरीपारा बताया। आरोपी के पास से 10 नग सट्टा पर्ची जिसमें सट्टा नंबर के आगे रूपयों का आंकड़ा लिखा हुआ मिला व 1 नग डाटपेन एंव 1025/ रूपयें नगदी मिलने पर पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा के तहत कानूनी कार्रवाही कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है। 

चाकू के साथ दो गिरफ्तार,25,27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज
Posted Date : 18-Oct-2020 3:01:07 pm

चाकू के साथ दो गिरफ्तार,25,27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज

रायपुर। शराब भट्टी के सामने चाकू दिखाकर आने जाने वाले डराने धमकाने के जुर्म में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार 
चाकू लेकर  आने जाने वाले  लोगो को चाकू दिखाकर भयभित कर डराने धमकाने की सूचना पर रायपुरा चौक शराब भट्टी  के पास  घेराबंदीकर बताये गये हुलिये अनुसार एक युवक चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था पकड़े जाने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम  करण ठाकुर 24 वर्ष पिता महेश निवासी वाल्मिकी नगर झोपड पट्टी शुलभ शौचलय के पास थाना कबीर नगर बताया। इसी तरह संतोषीनगर चौक के पास चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने के जुर्म में घटना स्थल पर पहुंच कर टिकरापारा पुलिस ने एक युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नवीन सोन 19 वर्ष पिता स्व.नंदू सोनी निवासी संतोषीनगर सुमीत बाजार के सामने टिकरपारा बताया है। आरोपी के पास से एक बटन चाकू जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से अवैध चाकू जब्त कर उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार,व्हीस्की व मशाला शराब जब्त
Posted Date : 18-Oct-2020 3:00:08 pm

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार,व्हीस्की व मशाला शराब जब्त

रायपुर। अवैध शराब के साथ अलग-अलग थानाक्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47 व्हीस्की व 23 पौवा देशी शराब व नगदी रुपयें जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक युवक को घेराबंदी कर कालीका राम बंजारे के घर सामने मे एक काला रंग के बैग मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकडऩे पर आरोपी के पास से 47 पौवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमत 5640 रुपयें एवं नगदी 340 रुपयें जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तेज राम पात्रे 23 वर्ष पिता बेदराम पात्रे निवासी जगलोर थाना पलारी  थाना खरोरा बताया है। इसी तरह तिल्दा नेवरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलपंप सासा होली के पास पैदल जा रहे युवक को रोककर उसके पास रखे सामान चेक करने पर प्लास्टिक के बोरी में 23 पौवा देशी मशाला मदिरा कीमत 2070 रुपयें जब्त किया है। पकड़े  गए आरोपी ने अपना नाम  लीलाधर साहू आयु 41 वर्ष पिता स्व. शंकर लाल साहू निवासी वार्ड क्रमांक 06 अछोली टीकरापारा थाना बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

 फेसबुक पर फ्रेन्डसीप कर महिला से 5 लाख 75 हजार रुपयें की ठगी,जांच में जुटी पुलिस
Posted Date : 18-Oct-2020 2:59:23 pm

फेसबुक पर फ्रेन्डसीप कर महिला से 5 लाख 75 हजार रुपयें की ठगी,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। फेसबुक के माध्यम से महिला से करने के बाद धमकी देकर 5 लाख 75 हजार रुपयें ठगी कर लेने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री अस्पताल के पीछे डीडीनगर निवासी श्रीमती गिजिा मिश्रा 60 वर्ष पति राकेश कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया को 10 अक्टूबर 2019 से 24 अक्टूबर 2019 के मध्य फेसबुक पर फ्रेन्डसीप का मैसेज आने पर प्रार्थिया ने एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने चेटिंग करने कर बिजनेस करने के लिये पार्सल भेजने की बात कहकर मैसेज करता था। पार्सल भेज दिया हुआ कहकर कस्टम चार्ज देने की बात कहकर आरोपी ने अपना खाता क्रमांक 32012006897 एवं अन्य 11 खातों में कस्टम चार्ज जमा करने को कहा नही देने पर आपके खिलाफ रिपोर्ट करुंगा कहकर अपने बताये खाते के 12 बैंक खातों में 5 लाख 75 हजार रुपयें जमा करा लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया।