छत्तीसगढ़

 युवती का हाथ-बांह पकड़ किया बेईज्जत करने की कोशिश,मामला दर्ज
Posted Date : 19-Oct-2020 3:36:12 pm

युवती का हाथ-बांह पकड़ किया बेईज्जत करने की कोशिश,मामला दर्ज

रायपुर। युवती के साथ आफिस का सेल्स मैनेजर ने फोन नही उठाने पर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-बांह पकड़ बेईज्जत करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर निवासी पीडि़ता 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के आफिस का सेल्स मैनेजर अरविन्दु चटर्जी ने 17 अक्टूबर की देररात घर पर फोन नही उठाने की बात को लेकर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकड़ लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

तेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरायी,पीछे बैठे नाबालिग की मौत
Posted Date : 19-Oct-2020 3:35:30 pm

तेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरायी,पीछे बैठे नाबालिग की मौत

रायपुर। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरा जाने से पीछे बैठे एक लड़के की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रावाभाठा खमतराई रायपुर निवासी ओमप्रकाश साहु 31 वर्ष पिता मुन्नालाल साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि  प्रार्थी वार्ड क्रमंाक 12 का पार्षद है। 17 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे वार्ड में रहने वाले सागर यादव अपने साथी मेघराज धु्रव व एकलव्य जांगडे के साथ तीन सवारी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 6542 में बैठकर उरला की ओर जाते समय मेटरपार्क के पास महाकलेश्वर मंदिर के आगे सड़क किनारे ट्रैक्टर से टकरा गये। जिसके चलते पीछे बैठे मेघराज ध्रुव आयु 17 वर्ष पिता इंद्रपाल ध्रुव के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से तत्काल 108  वाहन के माध्यम से मेकाहारा रायपुर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाईक चालक के धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

सुलह संस्था सालेम गल्र्स स्कूल को स्मार्ट क्लास का उपहार देगी 20 को
Posted Date : 19-Oct-2020 3:34:53 pm

सुलह संस्था सालेम गल्र्स स्कूल को स्मार्ट क्लास का उपहार देगी 20 को

स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे महापौर 
रायपुर। सुलह सोसायटी फॉर अपलिफ्टिमेंट ऑफ एजुकेशन एंड हेल्थ द्वारा सालेम गल्र्स स्कूल को स्मार्ट क्लास का उपहार 20 अक्टूबर को महापौर एजाज ढेबर द्वारा दोपहर 2:00 बजे शुभारंभ कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिवेदी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। डॉ. त्रिवेदी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि समाज द्वारा प्रशिक्षण अवेयरनेस प्रोग्राम स्वास्थ्य केम्प, सेमीनार, वृक्षा रोपण आदि सहित समाज हित में अनेक कार्य किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में उक्त स्कूल का चयन प्रदेश के 116 साल पुराने गल्र्स स्कूल के रूप में ऐतिहासिक  उपलब्धियों के कारण किया गया है। सालेम स्कूल से न केवल रायपुर वरन देश-विदेश में भी अनेक छात्राएं इंजीनियर-डॅाक्टर, जज, वकील आदि बनकर स्कूल का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर की प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा वर्मा भी सालेम स्कूल की स्टुडेंट रही हैं। उक्त स्कूल में नर्सरी से 12 तक स्मार्ट क्लास का आयोजन किया जाएगा साथ ही संस्था द्वारा अब तक विद्यालय में स्कूल ड्रेस कॉपी, दो कम्प्यूटर, 4 आल्मारियां, सात ग्रीन बोर्ड एवं नर्सरी के बच्चों को खिलौना वितरीत किया गया है। 

शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्म ,बलात्कार का मामला दर्ज
Posted Date : 19-Oct-2020 3:34:29 pm

शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्म ,बलात्कार का मामला दर्ज

गोलबाजार व दीनदयाल थाने में रिपोर्ट दर्ज 
रायपुर। शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट गोलबाजार व दीनदयाल थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ जिला बेमेतरा निवासी पीडि़ता 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि फेसबुक के माध्य से पकज कुमार साहु पिता रजनीश कुमार साहु से परिचय होने के बाद उससे लगातार बातचीत के दौरान दोस्ती हाने पर शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने 10 फरवरी 2019 से 20 जनवरी 2020 के मध्य गोलबाजार मालवीय रोड स्थित एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाते रहा व बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। इसी तरह रायपुरा डीडीनगर में निवाासी पीडि़ता 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पीडि़ता को छत्रपाल कामड़े ने शादी का प्रलोभन देकर 12 जून 2018 से 9 अक्टूबर 2020 के मध्य शादी का प्रलोभन देकर अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाते रहा व शादी की बात करने पर शादी से इंकार कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 महिला नक्सली सहित  5 नक्सलियों की मौत
Posted Date : 19-Oct-2020 3:33:54 pm

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों की मौत

(राजनांदगांव/गढ़चिरौली) छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरोली पुलिस को नक्सल मोर्चे में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सली मुठभेड़ में 3 महिला सहित 5 माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों का शव भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस और माओवादियों की कोसमी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोलीबारी के जवाब में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया। सी 60 के जवानों के हमले के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने एरिया सर्चिंग की तो वहां माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में सी 60 के जवानों ने 5 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है वहां जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है। अतिरिक्त बल के साथ पूरे क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।

 चाकू के साथ दो पकड़ाये
Posted Date : 19-Oct-2020 3:33:03 pm

चाकू के साथ दो पकड़ाये

रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने रविवार शाम को चाकू लेकर घूम रहे दो युवको को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार आरोपियों में विजय विश्वकर्मा पिता अरूण 22 वर्ष और राजेन्द्र बघेल पिता मुक्कड़ 18 वर्ष शामिल है। पुलिस ने विजय को पाटीदार भवन खमतराई के पास पकड़ा, वहीं राजेन्द्र को बसंत विहार चौक गोंदवारा के पास पकड़ा। दोनों के पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट 25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।