छत्तीसगढ़

आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार सटोरिए गिरफ्तार
Posted Date : 19-Oct-2020 3:43:03 pm

आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार सटोरिए गिरफ्तार

  •  5 लाख रूपये की सट्टा पट्टी तथा 51850/  रुपए नगद बरामद
  • एक दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर कोतवाली टीम  ने बोला 

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी आर मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली  मुकेश यादव के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं आबकारी के प्रकरणों में अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में  दिनांक 18.10.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि रामनगर में  स्वामी जी किराना स्टोर के पास कृष्णा जायसवाल पिता तिलक  जयसवाल उम्र 25 वर्ष साकिन स्वामी जी किराना स्टोर के पास रामनगर के द्वारा अवैध धन अर्जित करने के लिए आईपीएल मैच में रन और विकेट के आधार पर मोबाइल में सट्टा खिला रहा है की सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव द्वारा गठित टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के  पास से 01 एंड्राइड मोबाइल फोन 01 नग सट्टा पट्टी जीरो 1 नग डॉट पेन तथा 34600 नगद  जब्ती कर अपराध क्रमांक 560/2020 पंजीबद्ध किया गया। कोतवाली टीम की दूसरी कार्यवाही होली क्रॉस स्कूल के पास तीन आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रानो और विकेट के आधार पर अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु पैसों का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा 
मोबाइल के माध्यम से लिख रहे हैं की सूचना  पर कोतवाली टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर तीन आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें 01 राजेश चंद्रवंशी पिता द्वारिका चंद्रवंशी उम्र 32 वर्ष, 02 राज कुमार चंद्रवंशी पिता रिखी राम चंद्रवंशी, 03 एक  अपचारिक बालक, तीनों को कबजा पुलिस लेकर आरोपियों के पास से 03 नग सट्टा पट्टी 03 एंड्राइड मोबाइल नगदी रकम 16400 रुपए जप्त कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 559/2020 पंजीबद्ध किया गया। कोतवाली टीम की तीसरी कार्यवाही रामकृष्ण वार्ड में मोहित रजक पिता शिव कुमार रजक उम्र 28 साल के द्वारा अंको पर दांव लगाकर अवैध धन अर्जित करने के नियत से सट्टा पट्टी खिलाया जा रहा था जिसे टीम द्वारा कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के  कब्जे से 02 सट्टा पट्टी  01 डॉट पेन व नगदी रकम 850/ रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर थाना कोतवाली  में अपराध क्रमांक 557/2020 पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव सहायक उपनिरीक्षक रघुवंश पाटिल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू आरक्षक गज्जू सिंह, आरक्षक राजेश कोसरिया, आरक्षक आकाश राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा। यह कार्यवाही लगातार कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी।

घर में खेला रहा था जुआ, पुलिस ने छापामाकर कर 6 लोगों को पकड़ा
Posted Date : 19-Oct-2020 3:41:49 pm

घर में खेला रहा था जुआ, पुलिस ने छापामाकर कर 6 लोगों को पकड़ा

जुआरियों के पास से 1 लाख 20 हजार रुपयें नगदी व ताश की 52 पत्ती सहित स्कार्पियों एवं तीन बाईक जब्त
गरियाबंद। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने घर में छापामारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी 1 लाख 20 हजार 2 सौ रुपयें व तीन मोटरइकिल एवं स्कार्पियों सहित ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के छुराथाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने किरण खलको के घर आंगन में जुआ खेलवाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ घर का चारों तरफ से घेराबंदी करने के पश्चचात छापामाकर रेड की कार्यवाही के दौरान 6 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 1 लाख 20 हजार 2 सौ रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के अलावा एक स्कार्पियों व तीन मोटरसाइकिल 8 मोबाईल फोन जब्त किया है। पकड़ गए जुआरियों के नाम पता पुछने उन्होंने अपना नाम इंद्रपाल सेन आयु 40 वर्ष पिता सनत कुमार सेन निवासी ग्राम मुरा थाना बिरेझर धमतरी , धामन यादव आयु 30 वर्ष पिता धनसाय यादव निवासी गादीकोट छुरा गरियाबंद , जितेन्द्र सेन आयु 40 वर्ष पिता बाजीराम सेन निवासी संतोषीपारा गरियाबंद, राजेश साहु आयु 39 वर्ष पिता स्व.चैतराम साहु निवासी बैलर चरौदा भिलाई जिला दुर्ग धर्मेन्द्र पारसकर 47 वर्ष पिता कार्तिकराम पारसकर निवासी ग्राम नहरगांव गरियाबंद एवं किरण खलखो आयु 30 वर्ष पिता पाण्डु खलकों ग्राम पुरानानगर जशपुर छुरा जिला गरियबंद बताया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

राजधानी में एक मोटरसाइकिल व एक सायकिल चोरी ,मामला दर्ज
Posted Date : 19-Oct-2020 3:41:13 pm

राजधानी में एक मोटरसाइकिल व एक सायकिल चोरी ,मामला दर्ज

रायपुर। घर के सामने खड़ी एक्टीवा मोपेड को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट सरस्वतीनगर थाने में दर्ज की गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोटा निवासी आरिफ खान आयु 54 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी ने वर्ष 2012 में अपनी पत्नी जहानारा बेगम के नाम से एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 केडी 7383 को खरीदा था। 18 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया व वापस 7 बजे घर से बाहर निकलने पर एक्टीवा गतंव्य स्थान पर नही मिला। जिसके बाद आस-पास पता लगाने के बाद भी कुछ पता नही चला। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह मौदहापारा थाने में सायकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार भवानीनगर गुढिय़ारी निवासी गणेशराम पटेल 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे प्रार्थी अपनी हीरो सायकिल मंजू ममता होटल के सामने खड़ी किया था किसी ने सायकिल को चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार,32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त
Posted Date : 19-Oct-2020 3:40:05 pm

अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार,32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त

रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पौवा देशी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार डीडीनगर पुलिस ने सोमवार को रात्रि 7.50 बजे मुखबिर की सूचना पर बताये गए हुलिये के अधार के अनुसार एक युवक को महादेवा तालाब के पास अवैध शराब बेचते देख घेराबंदी कर पकडऩे पर उसके पास से प्लास्टि के बोरी में 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम टीपू उर्फ नारयण यादव 40 वर्ष पिता जयराम यादव निवासी बाजार चौक चंगोराभाठा बताया। आरोपी के पास से शराब बेचने के कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

कोरोना काल में 1,271 महादानियों ने किया स्वैच्छिक रक्त दान
Posted Date : 19-Oct-2020 3:38:52 pm

कोरोना काल में 1,271 महादानियों ने किया स्वैच्छिक रक्त दान

रायपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े में कोरोना काल में भी 1,271  महादानियों ने रक्तदान किया है । पखवाड़े के दौरान प्रदेश के 22 जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया 7 इस दौरान वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिविर में एकत्रित रक्त को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संचित किया गया है । ब्लड बैंक से रक्त को जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा । राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 20, बिलासपुर में 148, महासमुंद में 157, कोंडागांव में 102, दंतेवाड़ा में 33, जगदलपुर में 5, राजनांदगांव में 90, अंबिकापुर में 4, बालोद में 30, कांकेर में 30, कोरिया में 144, बलौदाबाजार में 77, मुंगेली में 34, कर्वधा में 138, कोरबा में 150, बेमेतरा में 3, जशपुर में 1, रायगढ़ में 20, सुकमा में 21 , जांजगीर चांपा में 1, गरियाबंद में 17 और बलरामपुर में 42 लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।
एड्स कंट्रोल सोसायटी के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ एसके बिंझवार ने बताया कोरोना संकट के बावजूद रक्तदाताओं ने रक्तदान पखवाड़े में रक्तदान किया। डॉ. बिंझवार ने कहा रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि उसकी  जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उसकी जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी।
रक्तदान से आपात कालीन समय में रक्त के अभाव में असमय होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सकता है। डॉ. बिंझवार ने बताया, हर साल अक्टूबर महीने में दो सप्ताह तक सभी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते  है। वर्ष 2019 में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के दौरान 2,400 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए थे। इस वर्ष कोराना वायरस के बावजूद भी 1,271  यूनिट यानी लगभग 50 फीसदी से ज्यादा रक्त संग्रह हुआ है। जबकि वर्ष 2019 में अक्टूबर महीने में 8,555 यूनिट रक्त संग्रह किए गए थे। उन्होंने कहा दरअसल रक्तदान के महत्व को लेकर किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों में कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है, शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती हैं ।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और जनपद पंचायत सदस्य उमेश प्रधान अब तक 33 वें बार रक्तदान किए हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करने के बाद उमेश ने कहा थोड़े से प्रयास से अगर किसी की जान बचती है। तो इससे अच्छा सहयोग और क्या होगा जिससे किसी जरुरतमंद परिवार की मुसिबत के घड़ी में चेहरे पर मुस्कान लौट जाए। उन्होंने कहा किसी की जीवन बचाने के लिए मानवता के खातिर रक्तदान करने के दौरान कोरोना संकट का डर नहीं लगता।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है।  छत्तीसगढ राज्य की कुल जनसंख्या 2.55 करोड़ के आधार पर 1 प्रतिशत रक्त की आवश्यकता होती है अर्थात 2.55 लाख यूनिट रक्त की प्रतिवर्ष जरूरत पड़ती है। रक्त की आवश्यकता की पूर्ति राज्य के कुल 94 ब्लड बैंकों (31 शासकीय और 63 गैर शासकीय ब्लड बैंक) के माध्यम से किया जाता है 7 वर्ष 2019-20 में ब्लड बैंकों द्वारा 90 प्रतिशत रक्त यानि कुल 2,31,054 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। वहीं वर्ष 2020-21 (अप्रैल से अगस्त) तक ब्लड बैंकों द्वारा 30 प्रतिशत यानि कुल 67543 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया है । कोरोना काल में 1,271 महादानियों ने किया स्वैच्छिक रक्त दान
रायपुर, 19 अक्टूबर 2020। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े में कोरोना काल में भी 1,271  महादानियों ने रक्तदान किया है । पखवाड़े के दौरान प्रदेश के 22 जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया 7 इस दौरान वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिविर में एकत्रित रक्त को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संचित किया गया है । ब्लड बैंक से रक्त को जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा । राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में 20, बिलासपुर में 148, महासमुंद में 157, कोंडागांव में 102, दंतेवाड़ा में 33, जगदलपुर में 5, राजनांदगांव में 90, अंबिकापुर में 4, बालोद में 30, कांकेर में 30, कोरिया में 144, बलौदाबाजार में 77, मुंगेली में 34, कर्वधा में 138, कोरबा में 150, बेमेतरा में 3, जशपुर में 1, रायगढ़ में 20, सुकमा में 21 , जांजगीर चांपा में 1, गरियाबंद में 17 और बलरामपुर में 42 लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।
एड्स कंट्रोल सोसायटी के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ एसके बिंझवार ने बताया कोरोना संकट के बावजूद रक्तदाताओं ने रक्तदान पखवाड़े में रक्तदान किया। डॉ. बिंझवार ने कहा रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि उसकी  जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उसकी जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी।
रक्तदान से आपात कालीन समय में रक्त के अभाव में असमय होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सकता है। डॉ. बिंझवार ने बताया, हर साल अक्टूबर महीने में दो सप्ताह तक सभी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते  है। वर्ष 2019 में स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े के दौरान 2,400 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए थे। इस वर्ष कोराना वायरस के बावजूद भी 1,271  यूनिट यानी लगभग 50 फीसदी से ज्यादा रक्त संग्रह हुआ है। जबकि वर्ष 2019 में अक्टूबर महीने में 8,555 यूनिट रक्त संग्रह किए गए थे। उन्होंने कहा दरअसल रक्तदान के महत्व को लेकर किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों में कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है, शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती हैं ।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और जनपद पंचायत सदस्य उमेश प्रधान अब तक 33 वें बार रक्तदान किए हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान करने के बाद उमेश ने कहा थोड़े से प्रयास से अगर किसी की जान बचती है। तो इससे अच्छा सहयोग और क्या होगा जिससे किसी जरुरतमंद परिवार की मुसिबत के घड़ी में चेहरे पर मुस्कान लौट जाए। उन्होंने कहा किसी की जीवन बचाने के लिए मानवता के खातिर रक्तदान करने के दौरान कोरोना संकट का डर नहीं लगता।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है।  छत्तीसगढ राज्य की कुल जनसंख्या 2.55 करोड़ के आधार पर 1 प्रतिशत रक्त की आवश्यकता होती है अर्थात 2.55 लाख यूनिट रक्त की प्रतिवर्ष जरूरत पड़ती है। रक्त की आवश्यकता की पूर्ति राज्य के कुल 94 ब्लड बैंकों (31 शासकीय और 63 गैर शासकीय ब्लड बैंक) के माध्यम से किया जाता है 7 वर्ष 2019-20 में ब्लड बैंकों द्वारा 90 प्रतिशत रक्त यानि कुल 2,31,054 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। वहीं वर्ष 2020-21 (अप्रैल से अगस्त) तक ब्लड बैंकों द्वारा 30 प्रतिशत यानि कुल 67543 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया है । 

 रायपुर जिले में अब तक 1081.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 19-Oct-2020 3:37:37 pm

रायपुर जिले में अब तक 1081.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर। चालू मानसून सत्र के दौरान रायपुर में एक जून से अब तक कुल 1081.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियो ने आज यहा बताया कि 01 जून 2020 से अब तक रायपुर तहसील में 1321.0 मि.मी. और आरंग तहसील में 731.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार अभनपुर तहसील में 907.9 मि.मी. एवं तिल्दा में 1366.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।