ट्रक ड्रायवर के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। सोते समय हेल्फर ट्रक के पहियें के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट खरोरा थानें में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बालाजी राईस मिल के बाहर ट्रक के नीचे सोते समय हेल्फर की ट्रक के पहियें के नीचे दबने से मौत हो गई। ग्राम अमरपुर पेन्ड्रा गोरेल्ला निवासी पंकज कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 10 एटी 9744 के चालक दीनेश कौशिक पिता पुन्नुलाल कौशिक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक अमित डहरिया आयु 18 वर्ष पिता लखनलाल डहरिया खुटाटोला अनूपपूर मध्यप्रदेश निवासी था व ट्रक में हेल्फरी करता था। घटना के समय राईस के अंदर जगह नहीं होने के चलते मृतक ट्रक के पहिये के बीच में चटाई बिछाकर सोया हुआ था। (सिटी रिपोर्टर/आरएनएस)बिल्टी एंट्री कराने बालाजी राईस मिल जाते समय ट्रक में लोड़ चावल को खाली कराने के लिये कैलाश गुप्ता जिसका चावल लोड़ था वह डायवर को फ ोन लगाया तो डायवर दिनेश जो ट्रक में सोया था गाड़ी को चालू कर आगे बढ़ा दिया। जिसके चलते अमित डहरिया के सिर के उपर पिछला चक्का चढ़ जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
रायपुर। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामोद्योग और वनोपज आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने और उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हर संभव प्रयास किये जा रहें है। एक ओर जहां इन उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, वहीं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ कोसा सिल्क की चमक अब सात समुंदर पार अफ्रीकी देशों तक जा पहुँची है। कल दिनांक 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों की अफ्रीका महाद्वीप के जांबिया, मोरक्को, गिनीबिसाओं, सेनेगल आदि देशों के व्यवसायिक प्रतिनिधियों से आनलाइन व्यापारिक परिचर्चा हुई है। इस परिचर्चा के दौरान सेनेगल में भारतीय राजदूत श्रीनिवास राव की वर्चुअल उपस्थिति में श्री सुधाकर खलखो संचालक ग्रामोद्योग ने छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क धागों के धागाकरण, रंगाई एवं कोसा सिल्क व्यापार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोसा सिल्क के विभिन्न उत्पादों के फोटोग्राफ्स सहित सभी उत्पादों की उपयोगिता की शानदार प्रस्तुति दी गई। संचालक श्री खलखो ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में चाइनीज और कोरियन यार्न की अनुपलब्धता और इनके मुकाबले छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क धागे आकर्षक, मजबूत और किफायती होने के कारण दूसरे राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों में इसकी मांग बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि परिचर्चा के दौरान कोसा सिल्क उत्पादों की प्रस्तुतीकरण से ही अफ्रीकी व्यापारिक संस्थान इनके मुरीद हो गए और अफ्रीकी व्यापारिक संस्थाओं द्वारा कोसा सिल्क के उत्पादों में विपणन को लेकर बड़ी उत्सुकता दिखाई है। श्री खलखो ने बताया कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामोद्योग के उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन में, जहां विभिन्न देशों के साथ एमओयू किया गया। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में ग्रामोद्योग का ट्रायफेड के साथ एमओयू होने से राज्य की शिल्पकला को एक नई पहचान मिली है, और अन्य राज्यों के लोगों की पहली पसंद भी बन गया है। इससे छत्तीसगढ़ में ग्रामोद्योग से जुड़े ग्रामीणों का जीवन स्तर और आर्थिक स्थिति सुधर रही है।
रायपुर। सूने मकान को ताला तोड़कर कमरे में रखे दो पेटियों में से चोर नगदी व सोने,चांदी के जेवर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधी स्कूल के सामने जोरापारा निवासी सुशीला साहु 55 वर्ष पति धनेशलाल साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पुराना गंज मंडी पानी टंकी के पास में प्रार्थिया का पुराना घर है। 16 अक्टूबर को रात्रि लगभग 8 बजे पुराने घर में ताला लगाकर नये घर जोरापारा चली गई थी। दूसरे दिन सुबह वापस आने पर किसी ने घर का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा पेटी का ताला तोड़कर पुराने इस्तेमाली सोने का चेन व सांई बाबा का प्रिंट वाला लाकेट 4 ग्राम, सोने का लाकेट ऊं प्रिंट है लगभग 1 ग्राम, सोने का कान का झुमका 1 जोडी 7.5 ग्राम एवं नगदी दस हजार रुपयें किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर 19 अक्टूबर को थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। राजधानी में रेलवे स्टेशन के सामने गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने गुरुद्वारा के सामने आज सुबह खून से लथपथ शव मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आस-पास लगे सीसी कैमरा फुटेज व जांच पड़ताल के बाद एक व्यक्ति को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। शव की शिनाख्ती कोतवाली निवासी शंकर महानंद के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक व आरोपी के बीच पहले से जान-पहचान था। मृतक कुछ दिन पहले आरोपी से फेस स्कार्फ लिया था व देने से इंकार कर रहा था इसी बात को लेकर बीति रात मृतक व आरोपी के बीच झगड़ा हो गया व आरोपी ने अपने पास रखे धारदार औजार से मृतक के गले में ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महेश यादव निवासी टिकरापारा चोरी व अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्व ही राजधानी के जयस्तंभ चौक पर चश्मा का दाम पुछने के दौरान विवाद होने पर एक कारोबारी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे।
रायपुर। वर्षा ऋतु के उपरांत हर वर्ष अक्टूबर माह में गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को होने लगता है किंतु इस वर्ष उमस भरी गर्मी के चलते अभी भी लोगों के घर में 24 घंटे एसी कूलर चल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने दूरभाष पर बताया कि पश्चिमी बंगाल के आसपास के क्षेत्रों में निम्र दबाव पडऩे के कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जबकि अक्टूबर माह में नवरात्र के आसपास हल्की ठंड का अहसास लोगों को सुबह होता है। चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है किंतु मौसम में आई तब्दीली के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। चंद्रा के अनुसार इस बार देर से ठंड शुरू होगी और लंबे समय तक ठंड पडऩे के आसार है। दिसंबर से फरवरी माह के मध्य हवा की दिशा उत्तरी होते ही शीतलहर के हालात बनेंगे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं बस्तर संभाग में चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल में बढऩे के कारण छुटपुट वर्षा होते रहेगी। वर्तमान में दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।
राजधानी सहित प्रदेश भर के लोगों को अच्छी ठंड पडऩे का इंतजार है। वहीं तापमान में वृद्धि के कारण दिन में तीखी धूप पड़ रही है जिसके चलते आवाजाही करने वाले परेशान हो रहे हैं।