छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 20-Oct-2020 2:40:19 pm

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़।  विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौद, झरियापाली, कया तथा विकासखण्ड तमनार अंतर्गत तमनार-२ एवं भगोरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए २८ अक्टूबर २०२० तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट अद्रुम एवं वन सुरक्षा समितियां नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, घरघोड़ा में सहायक खाद्य अधिकारी घरघोड़ा जमा कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, घरघोड़ा में संपर्क कर सकते है।

 

कोरोना लक्षणों व आक्सीजन लेवल को गंभीरता से लें-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 20-Oct-2020 2:39:18 pm

कोरोना लक्षणों व आक्सीजन लेवल को गंभीरता से लें-कलेक्टर भीम सिंह

  • हर गांव में उपलब्ध करवायें जायेंगे आक्सीमीटर
  • कलेक्टर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण के स्थिति की गहन समीक्षा की

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना के संबंध में जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पिछले एक हफ्ते के दौरान मिले संक्रमित केसेस और कोविड से हुई मृत्यु के मामले की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिन लोगों की अस्पताल पहुंचने के २४ घंटे के भीतर मृत्यु हुई है उन मरीजों में आक्सीजन सेचुरेशन लेवल काफी कम था तथा अधिकांश लोग बुखार से भी पीडि़त थे। इसे रोकने के लिये आवश्यक है कि लोग अपने लक्षणों के प्रति सतर्क रहे तथा सांस लेने में दिक्कत हो तो आक्सीमीटर से जांच करें। इसके लिये उन्होंने प्रत्येक गांव में दो-दो आक्सीमीटर वहां की मितानिन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। जिससे गांव में लक्षण वाले लोग अपना आक्सीजन सेचुरेशन लेवल जांच करा पायेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जो व्यक्ति सक्षम है वह आक्सीमीटर लेकर रखे, जिससे किसी भी प्रकार के लक्षण हो तो अपना आक्सीजन लेवल माप सके।  

कोविड डेथ की हुई समीक्षा
कलेक्टर सिंह ने पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड का उपचार कर रहे विभिन्न अस्पतालों में हुई मौतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समीक्षा का उद्देश्य कमियों को दूर कर जिले में कोविड से हो रही मृत्यु की दर को कम करना है। समीक्षा के दौरान चिकित्सकों ने मुख्यत: यह बात बतायी कि अधिकांश मामलों में लक्षण होने के पश्चात भी मरीज देरी से अस्पताल पहुंच रहे है। कलेक्टर सिंह ने इसके लिये जागरूकता अभियान को विशेष रूप से ज्यादा मरीज वाले क्षेत्रों में फोकस करते हुये उनका जल्द चिन्हांकन करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये।
मरीज की केस हिस्ट्री है महत्वपूर्ण
बैठक में कलेक्टर सिंह ने होम आईसोलेटेड मरीज को अपने लक्षणों की अनिवार्यत: एक डायरी मेन्टेन करवाने के निर्देश दिये, ताकि जब स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया जाये तो इस डायरी के माध्यम से डॉक्टरों को मरीज की केस हिस्ट्री आसानी से पता चल सके। उन्होंने १०८ संचालक से शिफ्टिंग के दौरान मरीज को कहां से लाया जा रहा है, उसके परिजन व संपर्क के संबंध में उपलब्ध जानकारी शिफ्ट किए जा रहे अस्पताल को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में भर्ती मरीज को उच्च अस्पताल में भर्ती किया जाये तो एक निश्चित प्रपत्र में उसका रेफरल लेटर व किये गये इलाज की सारी जानकारी शिफ्टिंग के दौरान अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिये।
ऑक्सीजन व आईसीयू बेड के लिए अस्पतालों के बीच हो समन्वय
कलेक्टर सिंह ने जिले में विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन व आईसीयू वेन्टीलेटर बेड की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने २०० बेड कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिये किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के बेड एलोकेशन विंग तथा आपस मे भी कोआर्डिनेशन बनाये रखने के लिए कहा जिससे बेड की अनुपलब्धता पर किसी मरीज को एडमिट नही कर पा रहे हैं तो दूसरे अस्पताल से संपर्क करते हुए मरीज को सीधे जहां बिस्तर उपलब्ध है ऐसे अस्पताल में भेजे। इससे मरीज का समय बचेगा और उन्हें जल्द इलाज मिलेगा। अधिक संख्या में गंभीर मरीज मिलने वाले विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में भी आक्सीजन सुविधा युक्त बेड बढ़ाने के लिये कहा।
मरीजों के अनुसार बढ़ाये एम्बुलेंस की संख्या और डॉक्टरों की तैनाती
कलेक्टर सिंह ने मरीजों के ट्रांसर्पोटेशन के लिये एम्बुलेंस की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये। इसके लिये १०८ एम्बुलेंस के साथ निजी उद्योगों से भी एम्बुलेंस लेने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। विशेषत: सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र जहां गंभीर मरीज ज्यादा संख्या में मिल रहे है वहां प्राथमिकता से अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलब्ध करवायें। २०० बेड कोविड अस्पताल में मेडिकल आफिसर की संख्या बढ़ाते हुये उनकी सहायता के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिये।
कोरोना जागरूकता में सभी का सहयोग जरूरी
आगामी त्यौहारों के मौसम को देखते हुये कोरोना संक्रमण की दर ना बढ़े इसके लिये प्रशासनिक तैयारियों के साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर सिंह ने दिये। उन्होंने भीड़ व कतार लगने वाली जगहों पेट्रोल पम्प, मण्डी, बैंक, शराब दुकान, पीडीएस दुकान, सर्विस डिलीवरी प्वाईंट, बस स्टैण्ड, गैस एजेंसीज आदि में कोविड प्रोटोकाल के हिसाब से मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के पालन करवाने के लिये संबंधितों को उन्होंने निर्देशित किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के माध्यम से कोरोना के प्रति रखी जाने वाली सावधानी व समय पर टेस्टिंग व इलाज के महत्व का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिये कहा।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व निजी अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

छत्तीसगढ़ सरकार के दबाव में आकर केंद्र सरकार ने दी धान से इथेनॉल बनाने की मंजूरी
Posted Date : 20-Oct-2020 1:48:01 pm

छत्तीसगढ़ सरकार के दबाव में आकर केंद्र सरकार ने दी धान से इथेनॉल बनाने की मंजूरी

किसानों की आय ज्यादा से ज्यादा बढ़े यही हमारी सोच-भूपेश बघेल
राज्य के चार जिलों में लगेगा इथेनॉल प्रोडक्शन प्लांट

रायपुर ।  धान में किसानों को ज्यादा से ज्यादा फ ायदा पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता हैं ।  केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के धान खरीदी में हमारे द्वारा तय की गई कीमत से कम रुपए में धान खरीदी की शर्तें रखी थी । फिर भी हमने छत्तीसगढ़ के किसानों से किये गये वादे को पूरा किया।  उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आज राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-मुख्यमंत्री ने जब से कार्यकाल की शुरुआत की, उन्होंने कहा था कि किसान की आय कैसे बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुछ नया सोचो, वैज्ञानिक सोचो। अलग अलग चीजों पर चर्चा के बाद हम सब एथनॉल पर रूके थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि एक समय था कि जब इथेनॉल की जानकारी इंटरनेट तक में भी नहीं थी, लेकिन  दुनिया मे चावल से एथनॉल बनाने की बिल्कुल नयी पद्धति थी। हम अपने विश्वास पर अटल थे जिसके बाद रायपुर के रविशंकर यूनिवरसिटी के लैब में जांच कराई। जांच के बाद  हमारे लैब में 1 किलो चावल से 470 ग्राम एथनॉल उत्पादित किया गया। और हमें लगने लगा कि हमारी सोंच सफल हो जाएगी। उसके बाद टूटे चावल को पंजाब के लैब में भेजा गया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कहा कि वे  हमारी सोंच स्वीकार करें आखिरकार उन्होंने वर्चुअल मीटिंग में यह बात स्वीकार कर ली। 
राज्य के कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि एफ सीआई  के साथ छत्तीसगढ़ के खरीफ और रवि फसल को खरीदा जाए। धान का 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदकर भुगतान करें। छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ देने की बात केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कही है, उचित मूल्य पर खरीफ  और रवि फसल की खरीदी के लिए मेकनिजम डेवलपमेंट  किये जाने पर ही किसानों को इसका लाभ मिल पायेगा। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कानून पर कहा- अभी कृषि कानून की बात पूरे देश में चल रही है। धान खरीदी की एजेंसी राज्य सरकार है। 24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी एफसीआई के जरिये हुई। शेष धान कहाँ जाएगा। 2019-20 में धान खरीदी को लेकर हमने कई बार पत्राचार किया, चार्टर प्लेन से जाकर कृषि मंत्री से अनुरोध किया कि धान खरीद लो, लेकिन वो टस से मस नहीं हुए। उन्होंने साफ  कहा कि बोनस देंगे तो धान की खरीदी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि  विगत फ रवरी 2020 में सर्किट हाउस में एथनॉल को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई और ये तय हो गया कि धान से एथनॉल तैयार हो सकता है। जिसके बाद हमने केंद्र को पत्र लिखकर  एथनॉल बनाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने उस वक्त इसकी अनुमति नहीं दी। अब जाकर केंद्र ने एथनॉल की अनुमति दी है। धान से एथनॉल बनाने के बाद उसकी कीमत अब जाकर 54 रुपये प्रति लीटर तय की गई हैं। इससे पहले धान से एथनॉल की कीमत तय नहीं थी। केंद्र ने शक्कर उत्पादन पर भी पांबन्दी लगाई थी, कि तय मात्रा से ज्यादा उत्पादन नहीं कर सकते तो इस पाबंदी के बाद हम शक्कर से भी एथनॉल बनाएंगे।
4 जिलों में बनेगा बाई  इथेनॉल प्रोडक्शन प्लांट :-
पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि बाई इथेनॉल प्रोडक्शन प्लांट लगाने के लिए हम तैयार है, जांजगीर ,मुंगेली और महासमुंद जिले में प्लांट लगाया जाएगा।
पत्रकारवार्ता में  खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के कृषि वैज्ञानिक सलाहकार प्रदीप शर्मा, केबिनेट  मंत्री गुरु रुद्र कुमार, पीसीसी प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित थे।

मकान खाली करने कहने पर किरायेदार ने खिड़की का शीशा व सीसी कैमरा टीवी तोड़ा
Posted Date : 20-Oct-2020 1:47:22 pm

मकान खाली करने कहने पर किरायेदार ने खिड़की का शीशा व सीसी कैमरा टीवी तोड़ा

मामला दर्ज 
रायपुर। मकान खाली करने कहने पर किरायेदार ने गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर मकान में लगे सीसी टीवी कैमरा व खिड़की का शीशा तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार आदर्शचौक राजा तालाब निवासी सोफिया खान 29 वर्ष पति अब्दुल गनी खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रार्थिया के मकान में किराये से रह रहे साबिर खान एवं साहिल खान को मकान खाली करने कहने पर दोनों ने गाली-गलोच कर जान से मारने कर धमकी देकर मकान में लगे सीसी कैमरा टीवी एवं खिड़की में लगे शीशे को तोड़ दिया। 

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
Posted Date : 20-Oct-2020 1:46:59 pm

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में रासायनिक जैविक रेडियोलॉजिकल और परमाणु खतरों पर एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आमतौर पर इस तरह की घटनाएं कार्गो क्षेत्र में हो सकती हैं और इसलिए हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में अभ्यास किया गया था। मॉक ड्रिल में चार एजेंसियों ने भाग लिया, जिनका नाम राष्ट्रीय आपदा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की फ ायर विंग है।
  मॉक ड्रिल का उद्देश्य मानक संचालन प्रक्रिया की सभी एजेंसियों और हर एजेंसी की भूमिका को परिचित करना है ताकि एक वास्तविक घटना के दौरान सभी एजेंसियां स्थिति से निपटने के लिए काम करें और समस्या को जल्द से जल्द हल करें। 

सभापति के निर्देश पर बैरन बाजार क्षेत्र के अनेक मोहल्लों को सेनेटाईज किया गया
Posted Date : 20-Oct-2020 1:46:40 pm

सभापति के निर्देश पर बैरन बाजार क्षेत्र के अनेक मोहल्लों को सेनेटाईज किया गया

स्वच्छता कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान 
रायपुर। मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी भावना के तहत शहर में कई दिनों से नगर निगम के सभापति के निर्देश पर शहर के समस्त वार्डों में कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 को हराने के लिए नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कड़ी में आज नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे के निर्देश पर स्वच्छता कर्मियों ने पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्र. 57 एवं बैरन बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान के साथ ही उक्त मोंहल्लों को सेनेटाईज किया। निम्न क्षेत्रों में कसाई महोल्ला,फ व्वारा चौक एरिया, अरविंद नगर बस्ती, पेंशनबाड़ा,महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज एरिया,जोगी बांगला परिसर, कवर्धा बाड़ा, एस बी आई ज़ोनल ऑफिस,कटोरा तालाब शिव मंदिर एरिया, प्रेम प्रकाश आश्रम एरिया,कटोरा तालाब, शैलेंद्र नगर एरिया में सफ़ाई कराई जा रही है एवं बैरन बाजार, आशीर्वाद भवन एरिया, शैलेंद्र नगर, कटोरा तालाब मे सैनिटाइज कराया गया।