न्याय साक्षी/रायगढ़। एक 65 वर्ष का व्यक्ति जो रायगढ़ जिले का निवासी था, उसके पैर के अंगूठे में गैंगरीन हो गया था जिसके कारण उसका अंगूठा काटना पड़ा था। 27 सिंतबर को उसे बुखार आया जिसे उसने अंगूठा कटने के कारण आया बुखार समझ कर गंभीरता से नही लिया। एक हफ्ते तक उसे बुखार रहा 4 अक्टूबर को सुबह उसकी तबीयत गंभीर होने लगी और सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसे जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज सुबह 7 बजे के आसपास लाया गया। जहां उसका कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें उसका परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुआ। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया परन्तु इलाज के दौरान ही सुबह लगभग 7.30 बजे अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे के भीतर उसकी मृत्यु हो गयी।
सुझाव-किसी भी बुखार को साधारण न समझें, एक बार जरूर सोचें कि वो कोविड भी हो सकता है और तुरंत जाकर कोविड टेस्ट जरूर कराएं, अपने सेहत के प्रति स्वयं सजग रहें।
न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ़ शहर के चक्रपथ पर स्थित नगर निगम की काम्पलेक्स में रायगढ़ महिला संघ खण्ड स्तरीय परिसंघ (बीएलएफ) को आवंटित बिहान मार्ट का उद्घाटन विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती जानकी काटजू भी उपस्थित रहीं।
विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि यह ग्रामीण महिला समूहों का आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने की एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने बिहान दीदियों को उत्पाद में वेरायटी बढ़ाने के साथ अच्छा काम करने के लिये शुभकामनाएं दी। कलेक्टर भीम सिंह व सीईओ जिला पंचायत सु ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी बिहान मार्ट पहुंचकर स्व-सहायता समूह की दीदियों को शुभकामनायें देकर उत्साहवर्धन किया।
बिहान मार्ट में रायगढ़ (बीएलएफ) के अंतर्गत 22 ग्राम संगठन के महिला स्व-सहायता समूह के उत्पाद यहां विक्रय के लिये रखे गये है। जिनमें उच्च गुणवत्ता के बड़ी, पापड़, दालें व चावल, सरसो का तेल तथा सूखा नमकीन व गमला, खाद जैसी सामग्री बिहान मार्ट में उपभोक्ताओं को मिलेगी।
कलेक्टर ने एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारियों को दिये निर्देश
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज एनटीपीसी लारा प्रबंधन के अधिकारियों की बैठक लेकर संयंत्र स्थापित क्षेत्र के भू-अर्जन से प्रभावित परिवार के युवाओं को उनकी योग्यता और पात्रता के अनुसार एनटीपीसी संयंत्र में नौकरी देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करे और प्रबंधन के पूर्व अधिकारियों ने पात्रता और योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करने की बातें कही थी जिसका अभी तक पालन नहीं किया गया और प्रबंधन ने यह भी कहा था कि अकुशल व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर नौकरी देने की व्यवस्था की जायेगी।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि एनटीपीसी संयंत्र के लिये जमीन, जल और कोयला छत्तीसगढ़ राज्य से प्राप्त हो रहा है अत: जमीन अधिग्रहण से प्रभावित परिवार के सदस्यों को नौकरी प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है। उन्होंने एसडीएम रायगढ़ और तहसीलदार पुसौर को भू-अर्जन से प्रभावित परिवार के सदस्यों का सत्यापन एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर एनटीपीसी प्रबंधन को उपलब्ध कराने और एनटीपीसी प्रबंधन को लारा संयंत्र में की जाने वाली नियुक्ति प्रक्रिया के लिये गठित की जाने वाली समितियों में स्थानीय प्रशासन के सदस्यों को सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारियों को भू-अर्जन से प्रभावित परिवार के सदस्यों को नौकरी दिये जाने हेतु नियमों की समीक्षा और बदलाव किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखने को कहा जिससे भू-अर्जन से प्रभावित परिवार के युवाओं को एनटीपीसी संयंत्र में नौकरी मिल सके और एनटीपीसी लारा में प्रबंधन की पालिसी के पालन हेतु स्थायी तौर पर जिम्मेदार अधिकारी की पदस्थापना करने को कहा ताकि बैठक के दौरान मुद्दों पर बार-बार बदलाव न हो। बैठक में एनटीपीसी लारा क्षेत्र के प्रभावित परिवार के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने भी नौकरी मिलने में देरी के संबंध में अपनी बात रखी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम रायगढ़, तहसीलदार पुसौर तथा एनटीपीसी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की छठवीं किश्त पशुपालकों के खाते में हस्तांतरित की। छठवीं किश्त के रूप में 01 से 15 अक्टूबर तक जिले के 16535 पशुपालकों से खरीदे गए 40950.79 क्विंटल के लिए 81 लाख 90 हजार का भुगतान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पशुपालकों के हित को ध्यान में रखते हुये प्रारंभ की गई योजना की छठवीं किश्त आज उन्हें देते हुये बड़ी प्रसन्नता हो रही है। इस योजना ने न केवल पशुपालकों बल्कि अन्य ग्रामवासियों को भी बड़े पैमाने पर रोजगार के सूत्र में बांधा है, जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की उन्नति के लिये एक मजबूत पहल साबित हो रही है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर भीम सिंह, एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सु ऋचा प्रकाश चौधरी, उप संचालक कृषि एल.एम.भगत भी शामिल हुए।
रायगढ़ की महिला स्व-सहायता समूह का बढ़ाया हौसला
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायगढ़ विकासखण्ड के ननसिया ग्राम में गौठान में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही वैभव लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से बात की। उन्होंने समूह की महिलाओं से खरीदे गये गोबर की मात्रा और उससे तैयार वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह भी पूछा कि गोबर विक्रय की राशि प्राप्त हुई की नहीं, समूह की ओर से श्रीमती कीर्ति पटेल ने बताया कि गौठान में 1732 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है तथा गौठान के 20 वर्मी टांके में कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। वर्मी कम्पोस्ट की पहली खेप तैयार की जा चुकी है जिसकी पैकेजिंग भी हो चुकी है। इसके साथ ही समूह की महिलायें फिनाईल निर्माण तथा सब्जी उत्पादन, गोबर के दिये व गमले बनाने का कार्य भी करती है जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों को सीधे व त्वरित लाभ पहुंचाने वाले इस योजना के लिये धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने समूह की महिलाओं को आगे बढि?ा काम करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी त्यौहारों के समय को देखते हुये जिले में कोरोना नियंत्रण के लिये अगले एक माह तक सघन अभियान चलाकर कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करवायें। उन्होंने केरल और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुये बताया कि इन राज्यों में क्रमश: ओणम और गणेश उत्सव त्यौहारों के पश्चात कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई। अत: ऐसी स्थिति यहां न निर्मित हो इसके लिये हमें अगले एक माह तक नागरिकों से गाईड लाइन्स का पालन करवाने के लिये विशेष रूप से कार्य करना होगा। नगरीय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही की जाये। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व दुकानों के खुलने व बंद होने के लिये निर्धारित समय का पालन न करने वाले प्रतिष्ठानों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही भीड़ वाली दुकानों जैसे पेट्रोल पंप, पीडीएस दुकान, बैंक में होर्डिंग लगवाया जाये व उन्हें निर्देशित करें कि बिना मास्क के सामान न दिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में भी त्यौहारों के मद्देनजर मैदानी अमले व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोरोना के संबंध में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने एनएच विभाग के अधिकारी से रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग के निर्माण कार्य की जानकारी ली। जिस पर अधिकारी ने बताया कि सारंगढ़ बाईपास पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
कलेक्टर सिंह ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुये सभी पशुपालकों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। गौठान में निर्मित खाद का सेम्पल टेस्टिंग के लिये भेजकर जल्द रिपोर्ट मंगवाये और खाद की पैकेजिंग कर विक्रय का कार्य आगे बढ़ाये। उन्होंने विभिन्न विभागों जिनमें खाद की जरूरत है उनसे भी अपनी डिमांड कृषि विभाग को भेजने के निर्देश दिये। धान खरीदी हेतु तैयारियों की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पटवारियों की सहकारी समिति में तैनाती कर ऑनलाईन पंजीयन का कार्य ३१ अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाये। ऑनलाईन समस्या आने पर तत्काल एनआईसी को सूचित कर उसका निराकरण करवायें। नयी बनी ५ समितियों में भी चबूतरा निर्माण का कार्य १५ नवम्बर तक पूर्ण करने के लिये कहा। खरीदी के लिये खाद्य विभाग को बारदानों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये।
व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के तहत हितग्राहियों को मिट्टी मूलक कार्य के अंतर्गत भूमि समतलीकरण व डबरी निर्माण के कार्य प्रारंभ करवाने के लिये कहा। इसके लिये उन्होंने रोजगार सहायक के माध्यम से विस्तृत प्रपत्र में सर्वे करवाने के निर्देश दिये। वन विभाग को समान उत्पाद आधारित गांवों का क्लस्टर बनाकर प्रोसेसिंग यूनिट तैयार करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। सामुदायिक बाड़ी व मुनगा प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य भी आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। नरवा विकास के अंतर्गत राजस्व व वन क्षेत्र में स्थित नालों के संवर्धन हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर सिंह ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शराब दुकान के बाहर सीसी टीवी लगवाये जाये और वहां साफ-सफाई बनाये रखें, कोविड प्रोटोकाल का भी अनिवार्य रूप से पालन करवाया जाये। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुऋचा प्रकाश चौधरी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
न्याय साक्षी/रायगढ़। उम्र ४५ वर्ष का एक व्यक्ति जो रायगढ़ जिले का निवासी था। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे पहले से ही मधुमेह की शिकायत थी, परंतु दिनांक १९.८.२०२० को साधारण बुखार एवं हल्की सर्दी हुई तो उसने अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सक से सलाह लेकर तीन दिन की दवाई ली। तबीयत में सुधार हो जाने के कारण उसने अपनी ड्यूटी २२.८.२०२० को पुन: शुरू कर दिया गया। लगभग ३ दिन ड्यूटी करने के बाद दिनांक २५.८.२०२० को पुन: सर्दी, बुखार की शिकायत होने लगी जिससे उन्होंने पुन: ३ दिन की दवा ली और घर पर ही रहे। परंतु तबीयत में पुन: सुधार न होने की स्थिति में दिनांक २८.८.२०२० को अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट कराने गये। वहां उनका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें परिणाम कोविड पॉजिटिव पाया गया। उसी दिन उसे रायगढ़ के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया वहां उसका यथा संभव समुचित उपचार किया गया फिर भी उसकी जान नहीं बचायी जा सकी और अस्पताल में भर्ती के २४ घंटे के भीतर दिनांक २९.८.२०२० को उसकी मृत्यु हो गयी। सावधानी-कोरोना लक्षणों के प्रति सतर्क रहते हुये समय से जांच कराकर इलाज करवाये। लक्षणों को नजर अंदाज या देर करने पर गंभीर परिणाम सामने आ रहे है।