रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां आज उनके निवास कार्यालय में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के नेतृत्व में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति, दुधाधारी मठ, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होने का न्यौता देते हुए आमंत्रण पत्र सौंपा। महंत रामसुंदर दास जी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दशहरा का आयोजन संक्षिप्त रूप से किया जा रहा है। इस वर्ष रावण पुतले का दहन नहीं किया जा रहा किंतु परम्परा अनुसार बालाजी पालकी की पूजा तथा प्रतीकात्मक रूप से विराजित रावण पुतले का वध किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दशहरा उत्सव में आमंत्रण हेतु प्रतिनिधिमंडल का आभार जताते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान भी हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक सुशील ओझा तथा सुमित दास उपस्थित रहे।
रायपुर । रायपुर जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन के लिए नियुक्त किये गए सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सक दिन रात कोविड 19 के मरीजों के इलाज में तत्परता से जुटे हैं। सभी चिकित्सक ना केवल अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कोविड केअर सेन्टर में डयूटी कर रहे हैं बल्कि उनको होम आइसोलेशन ऐप्प के माध्यम से सौंपे गए मरीजों की भी दिन रात सेवा कर रहे हैं।
होम आइसोलेशन सेन्टर रायपुर के नोडल अधिकारी ए डी एम विनीत नन्दनवार ने बताया कि जिलाधीश एस. भारतीदासन के निर्देश पर सेंटर चैबीसों घंटे काम कर रहा है और मरीजों को मदद कर रहा है। चिकित्सक मरीजों को प्रथम दिवस पर दवाई बताने से लेकर,नियमित रूप से दिन में कई बार उनका ऑक्सिजन लेवल,पल्स,तापमान एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी वे लेते हैं। और समय समय पर उनको चिकित्सकीय सलाह देने के साथ उनका इस बीमारी के प्रति डर को हटाने के लिए परामर्श भी देते हैं और हौसला बढ़ाते हैं। जब किसी चिकित्सक को यह आभास होता है कि मरीज के पैरामीटर्स होम आइसोलेशन के लिए अब उचित नही है।घ् ार पर रहने से उसको परेशानी हो सकती है तो वे बिना देरी किये अस्सिस्टेंट नोडल अधिकारियों डॉ अंजलि नोविता एवं चन्द्रकान्त से संपर्क करते हैं एवं ऐसे मरीजों को बिना देरी के तत्काल हॉस्पिटल पहुँचाया जाता है। इसके अलावा 15 सरकारी चिकित्सक होम आइसोलेशन सेन्टर में 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जो कंट्रोल रूम के नंबर्स पर काल करने वाले मरीजों की हर प्रकार की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं एवं आपातकालीन समय पर नोडल एवं असिस्टेन्ट नोडल्स के माध्यम से मरीजों को हॉस्पिटल पहुँचवाते हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर के नगरनार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। उन्होंने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हृरूष्ठष्ट) और नगरनार स्टील प्लांट के डी-मर्जर और विनिवेश को रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी भी उपस्थित थे।
इस प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से कहा कि केन्द्र सरकार के नगरनार स्टील प्लांट के डी मर्जर और विनिवेश के निर्णय से बस्तर अंचल के लोगों में असंतोष है। उन्होंने बस्तर और नगरनार क्षेत्र के लोगों की इन भावनाओं को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय इस्पात और केन्द्रीय खनन मंत्री तक इस क्षेत्र के लोगों की बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस विषय में विशेषज्ञों से अध्ययन कराकर उनकी राय भी ली जाएगी।
कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु विकासखण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय में रहेंगे उपलब्ध
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सभी विकासखण्डों में नियुक्त किये गये है जो वहां कृषकों की समस्या का निवारण करने का कार्य करेंगे। इसके लिये उप संचालक कृषि द्वारा अपने सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यालय परिसर में बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य हेतु उचित स्थान प्रदान करते हुये उनके माध्यम से कृषकों की समस्याओं का निष्पादन करवायें तथा इससे संबंधित की गई समस्त कार्यवाही से उच्च कार्यालय को सूचित करें।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.के.जाटवर के मार्गदर्शन में इस कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रायगढ़ शहर में दिनांक 17 से 22 अक्टूबर तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों का 0 से 5 साल तक के वजन करना है वजन के दौरान बच्चों का वजन तथा लंबाई व बांह मोटाई का नाप लिया जा रहा है बच्चों की उम्र के अनुसार ग्रोथ चार्ट को सामने रखते हुए हितग्राहियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के पालकों को पूरी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई बच्चा कुपोषित है तो तत्काल उसे एनआरसी सेंटर में एडमिट करने की सलाह दी जा रही है ताकि वहां उसकी उचित इलाज व देखभाल की जा सके व बच्चा जल्द स्वस्थ होकर कुपोषण की स्थिति से बाहर निकलकर सामान्य ग्रेड में आ सके। बच्चों के माता-पिता को यह भी बताया जा रहा है कि बच्चे खानपान सही पोषण तथा साफ.-सफाई जैसे कि खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने से भी बच्चों के कुपोषण की दर में कमी लायी जा सकती है।