न्याय साक्षी/रायगढ़। नन्ही गरिमा आगे पढऩे की ख्वाहिश लेकर अपने माँ के साथ कलेक्टर भीम सिंह से जन चौपाल में मिलने पहुंची। बच्ची की माता ने बताया कि पति के देहांत के बाद से निजी विद्यालय में पढ़ रही बेटी की पढ़ाई जारी रखवा पाना उसके लिए मुश्किल हो गया है। कलेक्टर सिंह ने तत्काल जिला शिक्षाधिकारी को बुलाकर बच्ची का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्ची से बातकर अच्छे से पढऩे के लिए उसका उत्साहवधज़्न भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्ची की आरटीई के तहत ऑनलाईन आवेदन करवाया जा रहा है तब तक उसका संबंधित निजी विद्यालय में ही पढ़ाई जारी रखने के लिये स्कूल प्रबंधन से बात कर ली गई है। बोईरदादर से श्रीमति हीरा प्रधान अपने पुत्र के इलाज के लिए सहायता हेतु पहुंची थी। उसने बताया कि बेटे को सिकलिंग है, कुछ दिन पहले दुघज़्टना के चलते वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया है और उसके इलाज के लिए मदद की दरकार है। कलेक्टर सिंह ने इलाज के लिए तत्काल रेडक्रॉस के जरिये इलाज के लिए राशि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बनोरा ग्राम की एक महिला अपने पारिवारिक विवाद के चलते पहुंची थी। उसने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है। वह अपने दो बच्चों के साथ मायके जाकर वहां रहना चाहती है। किंतु ससुराल वाले बच्चों को लेकर जाने नही दे रहे हैं। कलेक्टर सिंह ने तत्काल एसडीम रायगढ़ उवज़्शा व संबंधित टीआई को बुलवाकर महिला के परिवार से मिलकर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कई लोग राजस्व, बैंक लोन, राशन काडज़्, आवास आदि से जुड़ी समस्याएं लेकर कलेक्टर सिंह से जन चौपाल में मिलने पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने मामलों को शीघ्र निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को मौके से ही निर्देश देते हुए की गयी कायज़्वाहियों से अवगत कराने के लिए कहा।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन सर्वोच्च प्राथमिकता से अभियान के रूप में किया जाये और यह भी ध्यान रखें कि पंजीयन के दौरान त्रुटियां न हो और पंजीयन के लिये जो नये किसान आ रहे है उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीयन की स्थिति के बारे में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है।
कलेक्टर सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जहां पंजीयन कम हुये है वहां अतिरिक्त कर्मचारी और ऑपरेटर्स उपलब्ध करावें ताकि यह कायज़् समय-सीमा में पूरा किया जा सके। कलेक्टर सिंह ने धान खरीदी के लिये शासन के निर्देशानुसार बारदानें की व्यवस्था करने के निर्देश दिये और जिले के सभी फूड इंसपेक्टरों को एसडीएम के संपर्क में रहकर कायज़् करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीदी का कार्य किसानों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है इसलिये इसे बहुत जिम्मेदारी और सतर्कता पूर्वक किया जाये क्योंकि रायगढ़ जिले की सीमा पड़ोसी राज्य से जुड़ी हुई है अत: धान खरीदी के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतकता बरतनी होगी। कलेक्टर सिंह ने शहरी क्षेत्र में रिक्त शासकीय जमीनों का पुन: सवेज़् कर वास्तविक स्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और शासकीय रिक्त जमीनों से अतिक्रमण हटाने तथा नियमानुसार नीलामी कर राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा।
उन्होंने नजूल की जमीनों पर निवासरत या कब्जाधारी व्यक्तियों से राज्य शासन के निर्देशनुसार निर्धारित राशि वसूल करने का नोटिस देकर व्यवस्थापन कराने और जो व्यक्ति व्यवस्थापन हेतु राशि जमा करने की सहमति नहीं देते है उनका कब्जा हटाने के निर्देश दिये और पूवज़् में 1984 में प्रदान की गई जमीन के पट्टे का नवीनीकरण करने और उन पट्टे की जमीन को निधाज़्रित राशि वसूल कर फ्री-होल्ड तथा कामर्शियल उपयोग होने पर राशि वसूलकर भूमि उपयोग बदलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निदेज़्शित किया कि राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को पट्टेधारी व्यक्ति के घरों पर पहुंचकर समझाईश दें कि भू-खण्ड को फ्री-होल्ड करावें जिससे उन्हें कलेक्टर सिंह ने नगर निवेश तथा नगर निगम के एक-एक सक्षम अधिकारी की ड्यूटी कलेक्टोरेट में लगाने के निर्देश दिये जिससे राजस्व अधिकारी के साथ एक साथ बैठकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करेंगे। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके न्यायालयों में लंबित मामलों की सुनवाई तय समय पर करने और दोनों पक्षों को सुनवाई का मौका देकर निष्पक्षता से आदेश पारित करने को कहा। राजस्व न्यायालयों में सुनवाई बाधित नहीं होनी चाहिये क्योंकि आम नागरिक दूर-दराज से न्यायालय में आते हैं उनका समय और राशि अनावश्यक व्यथज़् नहीं जानी चाहिये। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों की गरिमा बनाये रखें आम नागरिक न्याय की उम्मीद लेकर न्यायालय में आते हैं अत: उन्हें न्याय मिलना चाहिये।
कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निदेज़्शित किया कि प्रत्येक सोमवार को अपने क्षेत्र के आमजनों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे और निराकरण करेंगे और इस सुनवाई के शेड्यूल की जानकारी क्षेत्र के सभी नागरिकों को सूचित करने को कहा। क्योंकि जिले के प्रत्येक क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर रायगढ़ आते है। उनकी सुनवाई स्थानीय स्तर पर होगी तो उन्हें जिला मुख्यालय रायगढ़ नहीं आना पड़ेगा। आमजनों की सुनवाई के दौरान तहसीलदार और जनपद सीईओ भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर सिंह ने सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, आकस्मिक दुघज़्टनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवार को मुआवजा राशि प्रदाय करने और बाढ़ आपदा में प्रभावित क्षेत्र के पीडि़तों को प्रदाय की जाने वाली राहत राशि वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निदेज़्शित किया कि आगामी त्यौहार के दिनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये विशेष निगरानी रखा जाय और बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे और जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतकज़्ता) कायाज़्लय इन्द्रावती भवन नया रायपुर में वाहन चालक के रिक्त पदों की पूतिज़् के लिए लिखित परीक्षा 9 नवम्बर को आयोजित की गई है। लिखित परीक्षा सभी संभागीय मुख्यालय रायपुर, दुगज़्, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।
रायपुर। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (छत्तीसगढ़ कैम्पा) के संचालन समिति तथा क्रियान्वयन समिति में अशासकीय सदस्यों और संस्थाओं को दो वषज़् के लिए नामांकित किया गया है। इनके तहत संचालन समिति में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री जी.एस. धनंजय को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। इसी तरह क्रियान्वयन समिति में दो अशासकीय संस्थाओं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर तथा इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर क्लाइमेट रेजिलेंट ग्रोथ प्रोग्राम - आई.सी.आर.जी. रायपुर को नामांकित किया गया है। कैम्पा के क्रियान्वयन समिति में इनके अलावा राजनांदगांव जिले के अंतगज़्त ग्राम एवं पोस्ट पनेका के श्री पंकज बांधव और जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद श्रीमती लक्ष्मी साहू तथा जिला पंचायत सदस्य मुंगेली श्री वशुउल्ला शेख को सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।
रायपुर। कलेक्टर ऑॅफ स्टाम्प एवं लायसेंस प्राधिकारी तथा जिला पंजीयक द्वारा शासकीय कायज़् में मनमानी-लापरवाही और निधाज़्रित कीमत से अधिक कीमत पर स्टाम्प पेपर बेचने वालों (टाम्प व्हेण्डरो पर लगातार निगाह रखी जा रही है। ऐसे कायज़् करने वालों के विरूद्ध सख्त कायज़्वाही करते हुए उन्हें जारी लायसेंस निरस्त की जा रही है। इसी कड़ी में उप पंजीयक कायाज़्लय परिसर मुुंगेली में स्टाम्प बेचने वाले स्टाम्प व्हेण्डर श्री प्रेमचंद देवांगन का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टाम्प नियम 1942 के विभिन्न उपनियमों के तहत कलेक्टर ऑफ स्टाम्प एवं लायसेंस प्राधिकारी को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंजीयक ने स्टाम्प व्हेण्डर श्री देवांगन का लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने उप पंजीयक मुंगेली को स्टाम्प व्हेण्डर श्री देवांगन का स्टाम्प विक्रय एवं स्टॉक पंजी को कायाज़्लय में जमा कराकर इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर ऑफ स्टाम्प एवं लायसेंस प्राधिकारी को देने के निदेज़्श दिए हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दुगाज़्ष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर बघेल ने मां दुगाज़् से प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की प्राथज़्ना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि शक्ति की उपासना का महापवज़् नवरात्रि पूरे देश में नौ दिनों तक भक्तिभाव से मनाया जाता है। देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है और घरों, मंदिरों में कन्या भोज कराया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति का यह पर्व हमें हमें सिखाता है कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों का हिस्सा है, इन मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है।