छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करते समय तत्परता बरतें- भीम सिंह
Posted Date : 23-Oct-2020 3:24:12 pm

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करते समय तत्परता बरतें- भीम सिंह

होम आईसोलेशन वाले मरीज के घरवाले मरीज के लक्षण और इलाज की डायरी अस्पताल को उपलब्ध करावे
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के पिछले एक सप्ताह में मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में संचालित कोविड अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों से कोरोना संक्रमित मरीजों की गंभीर स्थिति को देखकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करते समय दोनों अस्पतालों में समन्वय और शिफ्टिंग में लगने वाले समय में तत्परता बरतने के निदेज़्श दिये। उन्होंने मरीज की शिफ्टिंग के साथ उसके इलाज की केश डायरी भी अनिवार्य रूप से भेजने को कहा। कलेक्टर सिंह ने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों का दिन में 4-5 बार ऑक्सीजन लेवल जांच करने और मरीज की स्थिति पर निगाह रखने को कहा और ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उसके लक्षण तथा इलाज की केश डायरी परविार के सदस्यों से प्राप्त कर मरीज के साथ अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिये जिससे पहले से जारी इलाज की स्टडी कर आगे का इलाज करने में डॉक्टरों को सुविधा होगी, उन्होंने कोविड अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कौन से अस्पताल में भर्तीकरना है या रेफर करना हैं यह डॉक्टसज़् तय करेंगे न कि मरीज या उसके घरवाले। रायगढ़ जिले में प्रत्येक कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के लिये सभी सुविधायें उपलब्ध है और यहां के डॉक्टर्स बहुत मेहनत से अपनी सेवायें दे रहे है। अत: किसी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर  सिंह ने मेडिकल कालेज रायगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन पाईप लाइन का कायज़् हर हालत में 31 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि कई प्रकरणों में मरीज तथा उसके परिवार के सदस्यों की लापरवाही तथा झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज के कारण सामने आये है उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के सभी क्षेत्रों में आम नागरिकों के बीच कोरोना लक्षण पर तत्काल जांच कराने की समझाईश और झोला छाप डॉक्टरों के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर  चंद्रकांत वमाज़्, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, मेडिकल कालेज के आईसीयू प्रभारी डॉ. लकड़ा सहित कोविड अस्पतालों के डॉक्टसज़् उपस्थित थे। मेडिकल कालेज के डीन डॉ. लूका वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही है रिकवरी दर, पिछले एक हफ्ते में 16,649 मरीज स्वस्थ
Posted Date : 23-Oct-2020 3:23:46 pm

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही है रिकवरी दर, पिछले एक हफ्ते में 16,649 मरीज स्वस्थ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विभिन्न कोविड अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह (16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर) में 16 हजार 649 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक कुल एक लाख 43 हजार 212 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना औसतन 22 हजार के करीब सैंपलों की जांच की जा रही है। कोविड-19 की पुष्टि के लिए प्रदेश में अब तक कुल साढ़े 16 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई है। पिछले एक सप्ताह में ही एक लाख 51 हजार 392 व्यक्तियों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले कुल एक लाख 43 हजार 212 मरीजों में से 71 हजार 021 विभिन्न कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों से तथा 72 हजार 191 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। बीते एक हफ्ते में स्वस्थ हुए 16 हजार 649 में से 2928 ने कोविड अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटरों में एवं 13 हजार 721 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना इलाज कराया है। तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण प्रदेश की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में यहां रिकवरी दर 84.18 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है।  रिकवरी एवं मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत क्रमश: 89.53 प्रतिशत और 1.51 प्रतिशत है। 16 अक्टूबर को 2539, 17 अक्टूबर को 2732, 18 अक्टूबर को 2077, 19 अक्टूबर को 2439, 20 अक्टूबर को 2288, 21 अक्टूबर को 1852 और 22 अक्टूबर को 2722 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

 

धरमजयगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 23-Oct-2020 3:23:20 pm

धरमजयगढ़ में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के कचहरी वार्ड (शहरी)एवं बेहरापारा (शहरी)में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिये 5 नवम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आ.जा.सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति, कार्यशील ऐसे महिला स्व-सहायता समूह अथवा अन्य सहकारी समिति जिनका पंजीयन छ.ग.सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत पंजीकृत तीन माह पुराना हो वे नियत तिथि तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में समूह अथवा समिति के प्रस्ताव की प्रतिलिपि एवं बैंक खाता पास बुक की जमा राशि के छायाप्रति, पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति सहित अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, धरमजयगढ़ में संपर्क कर सकते है।

 

नरूवा विकास के कार्य तेजी से किए जाए : मुख्य सचिव
Posted Date : 23-Oct-2020 3:23:01 pm

नरूवा विकास के कार्य तेजी से किए जाए : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने सीएम की टॉप प्राइऑरटी योजनाओं को और गति देने के दिए निर्देश
रायपुर। मुख्य सचिव  आर.पी. मण्डल ने आज यहां चिप्स कार्यालय में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली आमजन से जुड़ी योजनाओं की सघन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में नरूवा विकास, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, बोल्टेज की समस्या, बिजली बिल हाफ, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, नशा मुक्ति केन्द्र, निर्भया कोष, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, खेल विकास प्राधिकरण, अप्रवासी श्रमिकों का पंजीयन, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रमुख घटकों की समीक्षा हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन और  सुब्रत साहू तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख)  राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। 
मुख्य सचिव  आर.पी. मण्डल ने जल संसाधन, ग्रामीण विकास और वन विभाग के अधिकारियों को जल संवर्धन के लिए नरूवा विकास के कार्यों को समन्वित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।  मण्डल ने नरूवा विकास के बड़े और मध्यम कार्य जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। जल संसाधन विभाग एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने बताया कि नरूवा विकास के तहत जल संवर्धन के लिए किए जाने वाले काम अब उद्योगों द्वारा जल उपयोग कर के तहत भू-जल उपयोग के लिए निर्धारित दरों से प्राप्त होने वाली राशि अब नरूवा विकास के लिए व्यय की जाएगी। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों को समय-सीमा में निपटाने के लिए अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों की लगातार जिलावार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मुख्य सचिव ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदिवासी इलाकों के बच्चों को खेल गतिविधियों से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाए। आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर परंपरागत खेलों की प्रतियोगिता विकासखण्ड, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू ने खेल विकास प्राधिकरण के तहत खेल गतिविधियों को अधिक सक्रिय करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने खेलो इंडिया में शामिल होने वाली खेल विधाओं के लिए खिलाडिय़ों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने खेलों के लिए अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के एलडब्ल्यूई प्रभावित इलाकों में खेल संरचनाओं के निर्माण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सीएसआर एवं अन्य मदों से खेलो के लिए जिला कलेक्टरों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को लो बोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में हाफ बिजली बिल की भी समीक्षा की गई। कौशल विकास विभाग के तहत लाइवलीहुड कॉलेजों की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने सभी स्वीकृत लाइवलीहुड कॉलेज भवन एवं छात्रावासों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब दुकानों में शराब विक्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने में सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों से समन्वय कर जल्द से जल्द जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम निर्धारित करने को भी कहा गया। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाए। इसके लिए जिलेवार आवश्यक कार्यवाही की जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया कोष की गतिविधियों को और तीव्र करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास  गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, वन विभाग के प्रमुख सचिव  मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, खनिज संसाधन विभाग के सचिव  अन्बलगन पी., जनसम्पर्क एवं आदिवासी विकास विभाग के सचिव  डी.डी. सिंह, समाज कल्याण विभाग के सचिव  प्रसन्ना आर., वाणिज्यिक कर के सचिव  निरंजन दास, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और खेल एवं युवा कल्याण के सचिव  अविनाश चंपावत उपस्थित थे।

 

गंभीर बीमारी हो तो कोरोना संक्रमण शरीर पर तेजी से होता है हावी, सावधानी रखना जरूरी
Posted Date : 23-Oct-2020 3:22:22 pm

गंभीर बीमारी हो तो कोरोना संक्रमण शरीर पर तेजी से होता है हावी, सावधानी रखना जरूरी

न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ़ जिले की एक 50 वर्षीय महिला को 10 अक्टूबर को बुखार के साथ कमजोरी और भूख न लगने की शिकायत हुई। उसे पहले जोड़ों में दर्द की शिकायत भी रहती थी। चिकित्सकों से मिली जानकारी अनुसार वह एनिमिक थी जिससे उसके शरीर मे अक्सर खून की कमी भी रहती थी। 13 अक्टूबर को उसे ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहाँ कोविड एंटीजन से टेस्ट करने पर रिपोटज़् पॉजिटिव पाया गया। जहां से इलाज के लिए उसे 200 बेड कोविड केयर सेंटर रायगढ़ में एडमिट किया गया। 14 अक्टूबर को उसकी स्थिति गंभीर होने पर तत्काल उसे एमसीएच डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था, लेकिन 15 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी। इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि एनिमिक होने से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। ऐसे में यदि कोई एनिमिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाए तो संक्रमण शरीर में तेजी से हावी होता है। इस स्थिति में प्रारंभिक लक्षणों के प्रति सतकज़्ता और समय पर इलाज मरीज के लिए बहुत जरूरी है। सावधानी-हाई रिस्क वाली गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोरोना के प्रति और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। ऐसे लोग लक्षण दिखने पर सतकज़्ता दिखाते हुए समय पर टेस्ट व उपचार करवाएं।

 

सामान्य सभा की ऑनलाईन बैठक 2 नवम्बर को
Posted Date : 23-Oct-2020 3:21:40 pm

सामान्य सभा की ऑनलाईन बैठक 2 नवम्बर को

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला पंचायत रायगढ़ के सामान्य सभा की बैठक 2 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे से वर्चुअल माध्यम से (ऑनलाईन) आयोजित की जाएगी। ऑनलाईन सामान्य सभा आयोजन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत करायी जाएगी। बैठक में धान खरीदी की तैयारी के संबंध, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, राशन कार्ड तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।