रायपुर । दूसरे की जमीन को अपना बताकर 72 लाख 50 हजार रुपयें में बेच देने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्पर्श ऑटों के पीछे पंडरी निवासी महेन्द्र खुराना 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अजमेर सिंह 54 वर्ष पिता स्व.सुच्चा सिंह निवासी फ्लैट नं.302, कल्पतरू अपार्टमेंट, रिसाली जिला दुर्ग ने शंकर नगर वार्ड क्रमांक 27 ड.भीमराव अंबेडकर वार्ड स्थित भूमि खसरा नंबर 1130/5घ/8, 1130/17, 1130/5घ/7 व 1130/16 कुल क्षेत्रफ ल 0.198 हेक्टेयर का आधी भूमि क्षेत्रफ ल 0.099 हेक्टेयर को 18 सौ रुपयें प्रति वर्गफुट की दर से सौदा कर आरोपी ने 26 लाख 50 हजार रुपयें एडवांस लिया। जिसकी पावती स्वीकृति स्वरूप विक्रय इकरारनामा 12 सितंबर 2016 का निष्पादित कर नोटरी से सत्यापित किया गया है तथा बाद में 3 लाख रुपयें आर.टी.जी.एस. के माध्यम से तथा दिनांक 07 नवंबर 2016 को 19 लाख रुपयें व 14 लाख रुपयें तथा 2 लाख 50 हजार रुपयें 1 लाख रूपये 50 हजार रुपयें 6 लाख रुपयें इस प्रकार कुल 72 लाख 50 रुपयें आरोपी ने प्राप्त कर लिया। आरोपी ने भूमि स्वामी राजकुमार सरावगी पिता छोटेलाल सरारवगी निवासी बूढार जिला शहडोल मध्यप्रदेश के नाम से फर्जी इकरारनामा तैयार कर जिसकी जानकारी कुछ माह बाद पता चला कि भूमि की फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में आरोपी ने अपनी पत्नी श्रीमती अनिता आर सिंह के साथ मिलकर विक्रय इकरारनामा तैयार लाखों रुपयें लेकर धोखाधड़ी किया। जबकि उक्त भूमि का सौदा पहले से ही हो गया था। आरोपी ने थाने में रिपोर्ट नही करने की बात कहकर रुपयें लौटाने का आश्वासन देकर लगातार गुमराह करते रहा। लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी रुपयें वापस नही किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित नारायण राव मेघावाले की जयंती पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि पंडित मेघावाले ने स्वदेशी आंदोलन में भाग लिया और राष्ट्रीय जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने जंगल सत्याग्रह में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। वे सामाजिक और राष्ट्रीय एकता हेतु किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
पुलिस बनेगी सियानों का सहारा
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि कम्युनिटि पुलिसिंग के अन्तर्गत जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के संपर्कं में लाने के लिए समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है। शुरूआत में ये कार्यक्रम प्रदेश के पांच जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का सदस्य बनने के लिए वरिष्ठ नागरिक 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे करा सकते हैं पंजीयन- वरिष्ठ नागरिक निधाज़्रित प्रपत्र में संबंधित पुलिस अधीक्षक कायाज़्लय/थाना में पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी ह्यद्गठ्ठद्बशह्म्ष्द्बह्लद्ब5द्गठ्ठष्द्गद्यद्यश्चद्धह्नह्म्ड्डद्बश्चह्वह्म्ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भी पंजीयन हेतु जानकारी भेज सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक पुलिस मुख्यालय के हेल्प लाईन नम्बर 9479191536 या सीनियर सीटिजन हेल्प टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253 पर भी कॉल कर सकते हैं। ये लोग कर सकते हैं आवेदन- समर्पण अभियान का सदस्य बनने के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं। जिनकी उम्र 60 वषज़् या अधिक हो, अपने बच्चों के साथ ना रहते हों अकेले या पति/पत्नी के साथ रहते हों, किसी बात का डर/खतरा अथवा स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हों।
न्याय साक्षी/रायगढ़। जिले में गांजा तस्करों के लिये जिला पुलिस ने ऐसा जाल बना रखा है जिसे पार कर पाना उनके लिये टेढी खीर साबित हो रहा है और गांजा तस्कर जिले से गांजा पार करने के लिये नित नये उपाय ढुंढ रहे हैं फिर भी पकड़े जा रहे हैं। 23.10.2020 को ऐसे ही दो शातिर गांजा तस्करों को सारंगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को उनके विश्वसनीय मुखबिर द्वारा दो लड़कों के ओडिसा से गांजा लेकर निकलने की सूचना दिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी के लिये लगाये। सउनि जनकराम साहू, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव एवं हमराह स्टाफ द्वारा दनसरा बेरियर के आगे बरमकेला रोड़ पर नाकेबंदी किया गया था कि सुबह करीब 8.बजे बरमकेला की ओर से आ रही सोल्ड होंडा साईन मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को पुलिस पार्टीं द्वारा रोका गया। पूछताछ पर बाइक चलाने वाला अपना नाम बृजेश मेहरा वा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अर्जुन ठाकुर बताया जिनकी विधिवत तलाशी ली गई । तलाशी में दोनों के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली किंतु दोनों के अधिपत्य में रखी मोटरसाइकिल की बारीकी से तलाशी लेने पर बाइक के सीट के नीचे बदमाशों ने गांजा छिपाने के लिये बैगनुमा बनाकर रखे थे जिसमें एक गांजा का पैकेट रखा हुआ था जिसे निकालकर वजन कराया गया जो करीब 5 किलो कीमती रू.30,000 का था। आरोपियों से सोल्ड होण्डा साईन बाइक, एक जिओ मोबाइल एवं 5 किलो गांजा जप्त किया गया है। आरोपी 1- बृजेश मेहरा पिता दीन दयाल मेहरा उम्र 32 वषज़् ग्राम हरटुंगा खुर्द सुखाई थाना जेबरा जिला दमोह मध्य प्रदेश 2- अर्जुन ठाकुर पिता नन्नू ठाकुर उम्र 38 वषज़् ग्राम सुखाई थाना जेबरा जिला जिला दमोह मध्य प्रदेश के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में 20(क्च) एनडीपीएस एक्ट के तहत कायज़्वाही कर दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।
न्याय साक्षी/रायगढ़। पिछले 11 दिन से सारंगढ़ पुलिस को चकमा दे रहे उल्खर सोसायटी अध्यक्ष आरोपी राजू निषाद को आखिरकार एसपी रायगढ़ की विशेष टीम द्वारा चित्रकुट यूपी में धर दबोची। उसके एक और साथी उलखर सोसायटी के फंड प्रभारी को जांजगीर से गिरफ्तार कर लाया गया है।
विदित है कि सारंगढ़ तहसील के उलखर एवं बरदुला उपार्जन केंद्र (विकासखंड सारंगढ़ जिला रायगढ़) में प्रबंधक अशोक कुमार चंद्रा, अध्यक्ष राजू निषाद, उपाध्यक्ष भरत लाल साहू ,फड़ प्रभारी उलखर डमरुधर चंद्रा, फड़ प्रभारी बरदुला शिवकुमार साहू द्वारा धान उपाजज़्न कायज़् में अनियमितता बरतकर बारदाना गबन, सुरक्षा व्यय एवं प्रासंगिक व्यय का दुरुपयोग कर उपाजिज़्त धान का सही रखरखाव नहीं किये और कुल राशि 2,99,72,776.72 का गबन किये हैं । इस संबंध में खाद्य निरीक्षक सारंगढ़ रवि कुमार राज द्वारा थाना सारंगढ़ में प्रस्तुत किये गये आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 677/2020 धारा 409,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। शासन/प्रशासन को करोड़ों की क्षति पहुंचाने के मामले को एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरतापूवज़्क लिया जा रहा है। उनके निर्देशन पर रिपोर्टके बाद फरार हुये आरोपियों की पतासाजी के लिये सारंगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई गई है, एक टीम मुख्यालय में रहकर आरोपियों के लोकेशन ट्रेक एवं अधिकारियों के महत्वपूणज़् दिशा निदेज़्श फिल्ड पर रेड कर रही टीम को दिया जा रहा है। आरोपी राजू निषाद पिछले 11 दिनों से अपना लोकेशन रायपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, चित्रकुट (उत्तर प्रदेश) में लगातार बदल रहा था। इस दौरान उनसे 37 अलग-अलग सिम काडज़् का उपयोग किया है। आरोपी चित्रकुट के एक होटल में फर्जी आधारकार्ड दिखाकर छिपा था। आधारकार्ड में नाम धमेन्द्र मंझवार के नाम पर है तथा फोटो राजू निषाद की लगी हुई है। आरोपी की घेराबंदी, गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक और पाटीज़् द्वारा दूसरे आरोपी उलखर सोसायटी के फंड प्रभारी डमरुधर चंद्रा को जांजगीर से हिरासत में लेकर आई है। आरोपी द्वारा फजीज़् तरीके से आधारकार्ड का उपयोग करने के मामले में सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक द्वारा साक्ष्य अनुरूप धारा 419, 420, 467, 468, 471,34 आईपीसी जोड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी राजू निषाद पिता मोहित राम निषाद उम्र 39 साल एवं आरोपी डमरुधर चंद्रा पिता भालूराम चंद्रा को 47 साल दोनों निवासी उलखर थाना सारंगढ़ को शीघ्र रिमांड पर भेजा जावेगा। आरोपियों के अन्य फरार साथियों के मिलने के सम्भावित स्थानों पर पुलिस पार्टी की रेड जारी है। अन्य सोसायटी में हुये गड़बडिय़ों में भी स्नढ्ढक्र की जा रही है। जिसमें साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को सख्ती से जेल भेजा जावेगा। गबन के आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में एसडीओपी सारंगढ़, सारंगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।