रायपुर। गर्ल फ्रेन्ड से मिलने गए युवक का रास्ता रोककर बाईक सवारों ने जेब में रखे मोबाईल व नगदी रुपयें लूट लिये। घटना की रिपोर्ट 24 अक्टूबर को टिकरापारा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर रायपुर निवासी जोसफ विलियम 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी शनिवार की रात में गर्ल फ्रेन्ड से मिलकर वापस घर जा रहा था तभी रात्रि 10.20 मिनट पर सतनाम भवन के सामने संतोषीनगर में टिकम मानिकपुरी 25 वर्ष नामक लड़के ने रुकने को कहा उसके साथ सुमन सोनी 25 वर्ष,रोशन खान 20 वर्ष एवं टाटी ठाकुर 20 वर्ष थे। चारों युवकों द्वारा जेब में रखे पैसा निकालने को बोला जिसके बाद प्रार्थी ने जेब में पैसा नही है बोलने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्का से मारकर चेहरे पर चोट पहुंचाया व जेब में रखे मोबाईल एवं नगदी 2 हजार रुपयें जेब से निकाल लिये। चारों आरोपी टिकरापारा व संतोषीनगर के रहने वाले है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज
रायपुर। पूर्व विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में एक दूसरे के साथ हाथ-मुक्का एवं डंडे से मारपीट किया। जिसके चलते दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार कृषकनगर जोरा तेलीबंाधा रायपुर निवासी खेमलाल साहु 38 वर्ष पिता चैतराम साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 अक्टूबर को शाम 5.15 पुराने विवाद को लेकर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुये डेनियल मसीह एवं उसके भाई सामुयेल मसीह एवं उसकी बहन हन्ना मसीह एवं अन्य लोग मिलकर हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट किया। जिसके चलते प्रार्थी के दांये आंख के पास एवं दांये हाथ के पंजा में चोंट लगा है,घटना को देखकर मेरा बडा भाई मंगतू साहू व अरूण निषाद एवं राजा साहू ने बीच बचाव किया है। इसी तरह कृषकनगर जोरा तेलीबांधा रायपुर निवासी डेनियल मसीह 45 वर्ष पिता जान वाल्टर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पूर्व विवाद को लेकर रविवार को गाली-गलोच करते हुये लाला राम साहू व मंगतू साहू एवं राजा साहू, अरूण यादव ने हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट करने लगे। जिसके बाद बीच बचाव करने आये प्रार्थी की बहन हन्ना मसीह, निधी दास, भाई सामुयेल मसीह, बहन अनीता दयाल, नमीता दास, ललीता लाल, संगीता मसीह के साथ भी हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने से चोट लगी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। नाबालिग लड़की के लापता हो जाने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उरला निवासी पिता 37 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की बेटी आयु 15 वर्ष 8 माह बिना बताये कही घर से रविवार को चली गई है। प्रार्थी ने आशंका जताया है कि किसी ने नाबालिग को बहला -फुसलाकर अपहरण कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध कायम कर गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। बेटी बचाओ मंच डगनिया ने महानवमी को 99 वर्षीय बेदन देवी की पूजा से प्रारंभ करके बेटियों की पूजा ,भोज व जस गीत के साथ संपन्न किया। डगनिया स्थित अशोक सदन में बेटी बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ,महासचिव भारती अवतार शर्मा तथा सचिव मृणालिनी मिश्रा ने मंच के पदाधिकारियों सहित शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के रूप में माता बेदन देवी तथा नौ देवियों के प्रतीक बेटियों की पूजा-अर्चना व भोज के साथ संपन्न किया । मंच पदाधिकारियों ने उक्त अवसर पर माता बेदन देवी तथा बेटियों का अक्षत ,कुमकुम ,सिंदूर, अष्टगंध तथा फूल माला के साथ पूजन किया ।गले में चुन्नी डाल कर आरती उतारी तथा दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । बेटियों के भोज पश्चात माता के जस गीत कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने खरोरा व धरसींवा थानाक्षेत्र में 3 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से 50 पौवा देशी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को ग्राम चकवे चौक खरोरा के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पाये जाने पर पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हिरा लाला चेलक आयु 45 वर्ष पिता बाबू लाल चेलक निवासी ग्राम चकवा खरोरा बताया। आरोपी के पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 26 पौवा देशी मसाला शराब कीमत 2640 रुपयें जब्त किया है। इसी तरह धरसींवा थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक्टीवा सवार दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब लेकर जाने की सूचना पर घेराबंदी कर भैरवबाबा मंदिर कोल्हान नाला कपसदा के सामने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमवी 7593 में सवार दो लोगों को रोककर तलाशी लेने पर 12 पौवा देशी मशाला व 12 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना कनक राव 21 वर्ष पिता मनोज राव एवं दीपक राठौर 19 वर्ष पिता रमेश राठौर के पास से कुल 24 पौवा देशी एवं एक एक्टीवा स्कूटी जब्त किया है।