छत्तीसगढ़

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कमज़्चारियों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निधाज़्रित
Posted Date : 26-Oct-2020 2:56:47 pm

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कमज़्चारियों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निधाज़्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर   भीम सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों में कायज़्रत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कमज़्चारियों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निधाज़्रित की है। जिसमें परिवतज़्नशील महंगाई भत्ता में शामिल है। निधाज़्रित दर 1 अक्टूबर 2020 से 31 माचज़् 2021 तक के लागू होगी। कलेक्टर कायाज़्लय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 307 रुपये एवं प्रतिमाह 9220 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 299 रुपये एवं प्रतिमाह 8960 रुपये निधाज़्रित की गई है। अद्र्धकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 329 रुपये एवं प्रतिमाह 9870 रुपये तथा अद्र्धकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 320 रुपये एवं प्रतिमाह 9610 रुपये निधाज़्रित की गई है।
कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 355 रुपये एवं प्रतिमाह 10650 रुपये तथा कुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 346 रुपये एवं प्रतिमाह 10390 रुपये निधाज़्रित की गई है। उच्च कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 381 रुपये एवं प्रतिमाह 11430 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 372 रुपये एवं प्रतिमाह 11170 रुपये निधाज़्रित की गई है। जोन-ब के अंतगज़्त नगर पालिक निगम रायगढ़ सीमा के भीतर एवं नगर निगम सीमा से 8 किलोमीटर तक का क्षेत्र तथा जोन-स में उपरोक्त ब में उल्लेखित क्षेत्र को छोड़कर जिले के शेष समस्त क्षेत्र निधाज़्रित है। न्यूनतम मजदूरी की दरें जिले के वेबसाईट एवं श्रम विभाग के वेबसाईट भी उपलब्ध है, जिसमें उच्च कुशल वगज़् के संबंध में भी अवलोकन किया जा सकता है।

 

महिला आईटीआई में परीक्षा फामज़् भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर
Posted Date : 26-Oct-2020 2:56:23 pm

महिला आईटीआई में परीक्षा फामज़् भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर

न्याय साक्षी/रायगढ़। शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2020 में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणाथिज़्यों के लिये परीक्षा फामज़् भरने की अंतिम 28 अक्टूबर 2020 निधाज़्रित की गई है। अगस्त 2018 में प्रवेशित प्रशिक्षणाथीज़् पूरक परीक्षा हेतु एवं अगस्त 2019 में प्रवेशित प्रशिक्षणाथीज़् रेगुलर परीक्षा हेतु पात्र है ऐसे प्रशिक्षणाथीज़् कायाज़्लयीन समय में आकर परीक्षा फामज़् प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में संपकज़् कर सकते है।

 

ई-मेगा-कैम्प में विभागों से समन्वय स्थापित करने एवं आवेदनों की जानकारी संकलित करने हेतु
Posted Date : 26-Oct-2020 2:56:11 pm

ई-मेगा-कैम्प में विभागों से समन्वय स्थापित करने एवं आवेदनों की जानकारी संकलित करने हेतु

डिप्टी कलेक्टर सु  अभिलाषा पंैकरा नोडल अधिकारी नियुक्त  
न्याय साक्षी/रायगढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य के समस्त जिलों में ई-मेगा कैम्प 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने हेतु नियत की गई है। ई-मेगा कैम्प में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा तैयार की गई 10 योजनाओं में से किसी एक योजना के तहत कैम्प का थीम तैयार किया जायेगा। उक्त थीम के अंतगज़्त जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से जोड़ सकने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं को जोड़कर उन्हें प्राप्त करने वाले लाभाथिज़्यों को 31 अक्टूबर 2020 को ई-मेगा के इलेक्ट्रानिक मोड के माध्यम से वितरित किया जायेगा। कलेक्टर   भीम सिंह ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ई-मेगा-कैम्प में समस्त विभाग से समन्वय स्थापित करने एवं प्रदाय की जाने वाली या प्रस्तावित आवेदनों की संख्या की जानकारी प्राप्त करने हेतु डिप्टी कलेक्टर सु  अभिलाषा पैंकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

 

पुलिस अभियान सम्पज़्ण कायज़्क्रम
Posted Date : 26-Oct-2020 2:55:56 pm

पुलिस अभियान सम्पज़्ण कायज़्क्रम

अभियान समपज़्ण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोविड-19 काल में वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमण का सवाज़्धिक खतरा बना रहता है उनके सुरक्षा एवं समस्या निवारण हेतु रायगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक   संतोष कुमार सिंह के मागज़्दशज़्न में रायगढ़ जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सम्पज़्ण अभियान प्रारंभ कर वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपकज़् स्थापित करने, उनके विरूद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण करने एवं उनके प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील करने हेतु कोविड-19 काल में आवश्यक वस्तु व सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अभियान समपज़्ण कायज़्क्रम जिला-रायगढ़ में गत 20 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आवश्यक आपात सेवा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग से अभियान समपज़्ण सदस्यता प्रदाय करने हेतु योग्यता रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।

 

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 5 नवम्बर को
Posted Date : 26-Oct-2020 2:55:37 pm

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 5 नवम्बर को


न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 5 नवम्बर 2020 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिये विकासखण्ड धरमजयगढ़, लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया स्तर पर परीक्षा केन्द्र निधाज़्रित किए गए है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यथीज़् संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कायाज़्लय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

लमडांड के पंचायत सचिव जयराम डेल्की निलंबित
Posted Date : 26-Oct-2020 2:55:23 pm

लमडांड के पंचायत सचिव जयराम डेल्की निलंबित

न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य कायज़्पालन अधिकारी जिला पंचायत सु  रीचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत लैलूंगा ग्राम पंचायत लमडांड के पंचायत सचिव   जयराम डेल्की को बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा कारण बताओ नोटिस जा समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव जयराम डेल्की जनपद पंचायत लैलूंगा में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।