रायपुर। शहर में अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कहने के लिए राज्य शासन द्वारा पुलिस मुख्यालय सहित अन्य विभागों में जहां महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विजयादशमी के दिन दशहरा मैदान लिली चौक देवरी धरसींवा में आरोपी तातूराम विश्वकर्मा आयु 21 वर्ष पिता धनेश वर्मा, डिगेश ठाकुर, योगेश देवांगन, अगरी धु्रव आदि द्वारा लड़कियों की खुलेआम फोटो खींची जा रही थी जिस पर भानुप्रताप वर्मा पिता बालूराम वर्मा आयु 25 वर्ष निवासी देवरी द्वारा कड़ी आपत्ति कर मना करने पर आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल किया। प्रार्थी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। उक्त घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह ईश्वर साहू आयु 37 वर्ष पिता बरातू राम साहू ने मामले की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने दशहरा और दीपावली त्यौहारों को देखते हुये जिले में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम तथा इसमें संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश आबकारी विभाग को दिये है। इन निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त मंजू कसेर के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध मदिरा बेचने की कार्यवाही रोकने और इस कायज़् में संलग्न व्यक्तियों को पकडऩे के लिये अभियान प्रारंभ कर दिया है।
इस कार्यवाही में आज आबकारी वृत्त रायगढ़ (शहर) पंजरी प्लांट थाना-चक्रधरनगर निवासी किशोर कुमार साहू पिता-बोधराम साहू उम्र 44 वर्ष द्वारा अवैध रूप से उड़ीसा प्रांत की मदिरा को अपने घर से विक्रय की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही में 17 नग बीयर कुल 11.05 बल्क लीटर माल्ट और 10 नग मैक्डावल नंबर 1 पाव कुल 1.80 बल्क लीटर स्प्रिट मदिरा कुल 12.85 लीटर उड़ीसा प्रांत की विदेशी मदिरा के संज्ञान आधिपत्य में आबकारी अधिनियम की धाराओं में अजमानतीय अपराध दजज़् कर आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण के ग्राम-मचिदा के सनातन भोई और ग्राम-टिनमिनी के बोधराम सिदार को सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने पर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक लूटपाट की घटना सामने आई है जहां गांव से वापस आ रहे ग्रामीणों से चार युवकों ने देर रात लुटपाट के घटना को अंजाम दिया है। त्योहारों की सीजन आते ही लूटपाट की घटनाएं अक्सर बढऩे लग जाती है, इसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा लुटपाट के घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर त्वरित कायज़्वाही करने की दिशा निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारीयों क़ो दिए हैं। वहीं तमनार थाना अंतगज़्त बिते दिन हुए लुटपाट के घटना को धरमजयगढ़ एस डी ओपी के मागज़्दशज़्न में शीघ्र आरोपियों को धर दबोचा गया । मामला तमनार थाना क्षेत्र के गारे गांव का है जहां गारे निवासी भुवनललाल पटेल उम्र 56 वषज़् व अपने गांव के ही उद्धव पटेल के संग मडवाडुमर गांव से वापस आ रहे थे तभी मिलुपारा के ईटा फैक्ट्री के पास चार लडकों द्वारा लुटपाट के घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत प्राथी भुवनलाल ने तमनार थाने में मिलुपारा निवासी किशोर डनसेना व तीन अन्य साथी के द्वारा 1500 रुपये की लुटपाट करने की शिकायत दजज़् कराई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए तमनार थाना प्रभारी किरण गुप्ता के नेतृत्व में एस आई चक्र सुदशज़्न जयसवाल , आरक्षक अरविंद पटनायक , आरक्षक केशव राठिया ने महज छ: घंटों के भीतर आरोपियों को धर दबोचा। जहां आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 368/20 व धारा 34,394आई पी सी के तहत कायज़्वाही कर रिमांड भेज दिया गया ह।
न्याय साक्षी/रायगढ़। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ से प्राप्त निदेशज़नुसार सत्र 2018 में प्रवेशित द्विवषीज़्य तथा 2019 में प्रवेशित एकवषीज़्य व्यवसाय के पात्र प्रशिक्षाथीज़् 30 अक्टूबर 2020 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में उपस्थित होकर अपना वाषिज़्क परीक्षा तथा पूरक परीक्षा हेतु फामज़् जमा कर सकते है। समय सारिणी जारी हो चुकी है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कायाज़्लय रायगढ़ से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले की एक 39 वषीज़्य महिला जिसे पहले से ही उक्त रक्तचाप की परेशानी थी, उसे 6 अक्टूबर 2020 को सदीज़्, खांसी की शिकायत हुई। दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को सांस लेने में परेशानी हुई तो वह अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज हेतु गयी। वहाँ पर कोरोना संदिग्ध मान कर उसका एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें महिला का रिपोटज़् पॉजिटिव आया। तत्पश्चात उसे रायगढ़ कोविड केयर सेंटर 200 बेड में भतीज़् किया गया, फिर उसी दिन महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में रेफर किया गया। वहां समुचित ईलाज के बाद भी दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को उसकी मृत्यु हो गयी। सुझाव-किसी भी तरह के कॉमोबीडज़्ीटी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र संबंधित आदि से जो व्यक्ति पहले से ग्रसित हैं उन्हें कोरोना से सावधानी रखने की अधिक आवश्यकता है। अत: कोरोना से बचाव के लिये कोई भी लक्षण दिखे तो तत्काल कोरोना टेस्ट अवश्य कराये इसके साथ ही हाईरिस्क बीमारी से पीडि़त है तो भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों में कायज़्रत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कमज़्चारियों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निधाज़्रित की है। जिसमें परिवतज़्नशील महंगाई भत्ता में शामिल है। निधाज़्रित दर 1 अक्टूबर 2020 से 31 माचज़् 2021 तक के लागू होगी। कलेक्टर कायाज़्लय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 307 रुपये एवं प्रतिमाह 9220 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 299 रुपये एवं प्रतिमाह 8960 रुपये निधाज़्रित की गई है। अद्र्धकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 329 रुपये एवं प्रतिमाह 9870 रुपये तथा अद्र्धकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 320 रुपये एवं प्रतिमाह 9610 रुपये निधाज़्रित की गई है।
कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 355 रुपये एवं प्रतिमाह 10650 रुपये तथा कुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 346 रुपये एवं प्रतिमाह 10390 रुपये निधाज़्रित की गई है। उच्च कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 381 रुपये एवं प्रतिमाह 11430 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 372 रुपये एवं प्रतिमाह 11170 रुपये निधाज़्रित की गई है। जोन-ब के अंतगज़्त नगर पालिक निगम रायगढ़ सीमा के भीतर एवं नगर निगम सीमा से 8 किलोमीटर तक का क्षेत्र तथा जोन-स में उपरोक्त ब में उल्लेखित क्षेत्र को छोड़कर जिले के शेष समस्त क्षेत्र निधाज़्रित है। न्यूनतम मजदूरी की दरें जिले के वेबसाईट एवं श्रम विभाग के वेबसाईट भी उपलब्ध है, जिसमें उच्च कुशल वगज़् के संबंध में भी अवलोकन किया जा सकता है।