गांव और शहर दोनों में हुई जमकर वाहनों की खरीदीरायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना काल में आथिज़्क विकास को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अपनाई गई रणनीति के उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। संकट के बावजूद प्रदेश के त्यौहारी बाजार में अच्छी रौनक दिख रही है। वाहन बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले नवरात्रि की तुलना में इस बार की नवरात्रि में ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्र के लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदी की है। वर्ष 2019 में नवरात्र के दौरान जहां 417 एग्रीकल्चर ट्रेक्टर बिके थे, वहीं इस साल 679 ट्रेक्टरों की बिक्री हुई। इसी तरह कमशिज़्यल ट्रेक्टर पिछले साल 28 बिके थे, जबकि इस साल यह संख्या 35 रही। यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही समृद्धि तथा किसानों में बढ़ते आत्मविश्वास को दशातज़ है। इसी तरह मोटर कार की बिक्री में भी वृद्धि दजज़् की गई है। पिछली नवरात्र को जहां 2426 मोटर कार लोगों ने खरीदी थीं, वहीं इस बार 2795 मोटर कारों की बिक्री हुई। यदि हावेज़्स्टर की बात करें तो पिछले नवरात्रि में मात्र एक हावेज़्स्टर की बिक्री हुई थी, जबकि इस नवरात्रि में 24 लोगों ने हावेज़्स्टर की खरीदी की है। गांवों की तरह शहरी क्षेत्रों में भी लोगों में उत्साह और आत्मविश्वास का वातावरण बना हुआ है। कोरोनाकाल के बाद तेजी से छत्तीसगढ़ की अथज़्व्यवस्था संवर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों की जेब में पैसा डालने इसे असर माना जा सकता है। एक ओर जहां पूरे देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी का माहौल देखा जा सकता है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कोरोनाकाल में लिए गए सकारात्मक और दूरदशीज़् निणज़्य का परिणाम उपलब्धियों के रुप में देश में सुर्खियां बटोर रहा है। किसानों के खाते में संकट के समय पैसा डालने, लॉकडाउन में उद्योग का संचालन सुचारू रखकर रोजगार के अवसर को बनाए रखने, मनरेगा के माध्यम से सर्वाधिक रोजगार देने जैसे अभिनव प्रयासों का ही यह असर है कि छत्तीसगढ़ की अर्थयवस्था पूरी रफतार से गतिमान रही। राज्य में मंदी का असर नहीं पड़ा। अनलॉक होने के बाद जब बाजार खुले तो व्यवसाय में भी रौनक आई और त्योहार का सीजन आने के साथ खरीददारी भी बढ़ गई। इस नवरात्रि में गत नवरात्रि की अपेक्षा अधिक संख्या में कृषि कायज़् के लिए ट्रैक्टर, कार और हार्वेस्टर की बिक्री फिर से देखा जा सकता है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले की समस्त रेस्टोरेंट बार/होटल बार में स्थित बार रूम, स्टॉक रूम तथा मदिरा संग्रहण स्थल को 27 अक्टूबर 2020 से दोपहर 12 बजे से शासन द्वारा निर्धारित समय तक खोलने हेतु आदेशित किया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन हेतु परियोजना क्रियान्वयन प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है। जिसके लिये जिले में एक यंग प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाएगी। मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण एवं उच्च सामाजिक कार्य के क्षेत्र में मास्टर की डिग्री वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 12 नवम्बर 2020 तक पंजीकृत/स्पीड डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी एवं 18 माह के लिये होगी तथा कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कभी भी सेवा समाप्ति की जा सकेगी। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी कायाज़्लय के सूचना पटल तथा जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू रायगढ़ गर्वमेन्ट डॉट इन में अवलोकन कर सकते है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतगज़्त जोसेफ टोप्पो एवं पत्नी श्रीमती जसिन्ता टोप्पों की सड़क दुघज़्टना में आकस्मिक मृत्यु होने पर एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार कापू से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उनके बेटे एवं बेटी को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान खरीदी के लिये ऑनलाईन पंजीयन कार्य की विकासखण्ड वार समीक्षा की। इस दौरान आ रही समस्या का एनआईसी व संबंधित विभाग से समन्वय कर समाधान करने के निर्देश दिये। जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो जाये वहां के पटवारियों को जहां कार्य अपूर्ण है वहां संलग्न करते हुये तेजी से कार्य करने के लिये कहा। उन्होंने एडीएम कटारा व कुरूवंशी को विकासखण्डों का दौरा कर 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन पंजीयन का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिये। जिन समितियों में चबुतरा, पहुंच मार्ग निमाज़्ण तथा समतलीकरण का कार्य किया जाना है उसे भी खरीदी शुरू होने के पूर्व तय समय के अंदर पूरा करने के लिए कहा। खाद्य विभाग को बारदाना संकलन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शासन के निदेशज़नुसार गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से जारी परमिट के द्वारा की जाएगी। किसान गौठानों से इन पचिज़्यों के माध्यम से खाद खरीद सकेंगे, इसके लिये उन्होंने उप पंजीयक सहकारिता को सभी गौठानों में परमिट बुक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही सभी सीईओ जनपद को गौठान स्तर पर भी आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिये कहा। वमीज़् कम्पोस्ट की पैकिंग मटेरियल निमाज़्ण का काम, प्रिटिंग का कार्य करने वाली महिला स्व-सहायता समूह को देने के लिये निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह ने सभी विभागों जिन्हें वमीज़् कम्पोस्ट खाद क्रय करना है डिमांड जिला पंचायत को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक गौठानों में रूरल इंडस्ट्रीयल पाकज़् के तहत आजीविका संवधज़्न के कायोज़्ं को बढ़ावा देने हेतु जगह आरक्षित कर वहां संचालित किये जाने वाले रोजगार मूलक कायोज़्ं की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। गौठानों में बाड़ी विकास व मुगीज़् पालन के साथ मछली पालन को भी समुचित बढ़ावा देने के लिये कहा।
कलेक्टर सिंह ने त्यौहारी मौसम को देखते हुये कोविड प्रोटोकाल के पालन हेतु सघन जांच अभियान को जारी रखने के निर्देश दिये और कहा कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने खाद्य अधिकारी से कहा कि पेट्रोल पम्प में बिना मास्क पहने लोगों को पेट्रोल, डीजल ना दिया जाये, इसके लिये उन्होंने पेट्रोल पम्प में नो मास्क नो पेट्रोल की होडिज़्ग्स लगवाने के निर्देश भी दिये साथ ही भीड़-भाड़ वाली दुकानों में भी सोशल डिस्टेसिंग व कोविड नाम्सज़् का पालन करवाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतगज़्त शहर के स्लम क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों का काडज़् बनवाने के निर्देश श्रम अधिकारी को दिये। मुख्यमंत्री जनचौपाल में दो माह से लंबित प्रकरणों को अगले एक सप्ताह में निराकृत करने के लिये कहा। महिला स्व-सहायता समूह को सामुदायिक बाड़ी विकास हेतु पड़ती भूमि आबंटन के साथ कार्ययोजना तैयार करवाने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिये।
कलेक्टर सिंह ने सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में बनने जा रहे यूथ सेंटर के लिये चिन्हांकित भवनों की समीक्षा की। जिन स्थानों पर यूथ सेंटर निमाज़्ण के आवश्यकता अनुरूप चिन्हांकित भवन उपयुक्त नहीं पाया गया उसे बदलकर दूसरा भवन शीघ्र चिन्हांकित करने के लिये कहा। साथ ही उसके रेनोवेशन के लिये स्टीमेट तैयार करने के निर्देश पीडब्लूडी विभाग को दिये। यूथ सेंटर के लिये लाईब्रेरी व कम्प्यूटर की व्यवस्था के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। बैंंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिये चिन्हांकित बैंक सखियों के प्रशिक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिये।
बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर चंद्रकांत वमाज़्, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रहे महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। बसना, सराईपाली और फिंगेश्वर क्षेत्र से उनका अटूट संबंध रहा और पूरे छत्तीसगढ़ के लोग उनके प्रति अगाध श्रद्धा रखते हैं। वे कई बार बसना क्षेत्र विधायक भी निर्वाचित हुए। कांग्रेस परिवार राजा महेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। दुख की इस घड़ी में हम सभी कांग्रेस जन परिवार के साथ हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं राजा महेंद्र बहादुर सिंह को हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शांति के लिए परिवारजनों को इस दुख की सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं। राजा महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वल्र्यानी सदस्य, आर.पी. सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजा महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अंशुल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।