रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आथिज़्क सहायता स्वीकृत की जाती है। इसी तरह को दो प्रकरणों में जांजगीर चांपा जिले की मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़ेसीपत के श्री घासुराम और तहसील सक्ती के ग्राम सकरेली खुदज़् की अलकुशा बाई की मृत्यु अग्नि में जल जाने पर मृतकों के पीडि़त परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आथिज़्क सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है।
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के विकास कायोज़्ं की सौगात देंगे। श्री बघेल यहां विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल निधाज़्रित दौरा कायज़्क्रम के अनुसार दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार कायज़्क्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे झीरम घाटी शहीद मेमोरियल भवन का भूमिपूजन और अन्य विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण करेंगे। कायज़्क्रम के बाद श्री बघेल शाम 4.15 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह स्मारक लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। श्री बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कायोज़्ं की सौगात भी देंगे। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक के 58 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224 विकास कायोज़्ं के भूमिपूजन शामिल है। कायज़्क्रम में श्री बघेल 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के जिन कायोज़्ं का लोकापज़्ण एवं शिलान्यास करेंगे उनमें बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपए के 18 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कायोज़्ं का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के 140 विकास कायोज़्ं का लोकापज़्ण और 107 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के 125 कायोज़्ं , कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक के 33 कायज़्, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक के 18 कायज़्, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 15 कायज़् और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक के एक विकास कायज़् का भूमिपूजन शामिल है।
बालिका को भगाकर ले जाने वाला युवक पाक्सो एक्ट में गया जेल
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतरारोड़ में नाबालिग बालिका के दिनांक 10.10.2020 के दोपहर घर में बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट बालिका के पिता द्वारा दर्ज कराया गया था। बालिका के पिता के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 204/2020 धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालिका के पिता द्वारा यह भी बताया गया था कि दिनांक 10.10.2020 को बालिका घर के मोबाइल पर नये नम्बर से व्हाटसअप की थी कि वह सारंगढ़ में है, घरवाले उस नम्बर पर काल किये तो अज्ञात व्यक्ति काल रिसीव कर सारंगढ़ से बोल रहा हूं कहकर और कोई जवाब नहीं दिया।
कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा नाबालिग के गुम मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल उस नम्बर को ट्रेस कराये और पुलिस टीम सारंगढ़ भेजे, जहां बालिका व संदेही युवक नहीं मिले। जिसके बाद बालिका व संदेही युवक की पतासाजी के लिये जानकारी जुटाई गई। तब दोनों के बालको, कोरबा में होने की जानकारी मिली और कोरबा के लिए पुलिस पार्टी दिनांक 25.10.2020 को रवाना किया गया, जहां एक किराये मकान पर संदेही युवक विक्रम उर्फ विक्की चौहान बालिका को अपने साथ रख हुआ था। बालिका को दस्तयाब कर संदेही के साथ थाना कोतरारोड़ लाया गया। बालिका का महिला अधिकारी एवं सीडब्ल्यूसी में कथन बाद प्रकरण में धारा 366, 354 आईपीसी 8,12 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई और आरोपी विक्रम उर्फ विक्की चौहान पिता स्व. कातिज़्क राम चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम दनसरा थाना सारंगढ़ हाल मुकाम भगवानपुर नीचेबस्ती थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। आरोपी विक्रम उर्फ विक्की कोतरारोड़ क्षेत्र में गार्ड का काम करता था, इसी दरम्यान बालिका से उसकी जान पहचान हुई और उसे शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था। बालिका उसके साथ दुष्कमज़् जैसी कोई घटना नहीं होना बताई है।
23.5 लिटर महुआ शराब व बिक्री रकम सहित दो गिरफ्तार
न्याय साक्षी/रायगढ़। दोपहर मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा बापूनगर में शराब रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बापूनगर में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। रेड कार्यवाही दौरान आरोपी आरोपी 1. अविनाश बरेठ पिता कमलेश बरेठ 24 साल 2. निरंजन दीप पिता महेश दीप उम्र 19 साल दोनों बापूनगर के घर से 23.500 मिली लिटर महुआ शराब एवं शराब बिक्री रकम 150 रूपये जप्त किया गया है। दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
वाहन मालिक व ट्रांसपोर्ट कम्पनी भी जांच के दायरे में
न्याय साक्षी/रायगढ़। सुबह थाना पुसौर अन्तगर्त ग्राम रैबार के पास चन्द्रपुर रोड में ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.एफ. 5945 का चालक लापरवाही पूवज़्क वाहन चालते हुये सामने से रेनाल्ट ट्राईवर कार को ठोंकर मार दिया, जिससे वाहन में मौजूद 1. तिलकराम पटेल पिता थान सिंह पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी तेलीपाली थाना पुसौर 2. रोहिणी पटेल पिता खेमराम पटेल उम्र 38 साल 3. बेदराम सिदार पिता थान सिंह सिदार उम्र 24 साल दोनों निवासी झारमुड़ा थाना पुसौर का निधन को गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में आरोपी ट्रेलर वाहन चालक के विरूद्ध अप.क्र. 195/2020 धारा 279, 337, 304(ए) आईपीसी पंजीबद्ध किया गया है। अपराध विवेचना में आरोपी वाहन चालक विभाष कुमार प्रजा पिता मकुंद राम प्रजा उम्र 27 साल निवासी ग्राम तोलगे खडियापारा थाना लैलूंगा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने ड्रायविंग लायसेंस नहीं होना बताया है। आरोपी वाहन चालक यह भी बताया कि उससे पिछले तीन दिनों से लगातार काम लिया जा रहा, बगैर ड्रायविंग लायसेंस हाइवे पर दुर्घटना की सम्भावना को जानते हुये वाहन चलाने को लेकर प्रकरण में धारा 304 आईपीसी जोड़ा गया है। प्रकरण में वाहन मालिक एवं उक्त ट्रांसपोर्टर की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके विरूद्ध भी साक्ष्य अनुरूप कायज़्वाही की जावेगी।