छत्तीसगढ़

मामूली विवाद पर युवक को चाकू मारकर चोट पहुंचाया,मामला दर्ज
Posted Date : 28-Oct-2020 12:31:57 pm

मामूली विवाद पर युवक को चाकू मारकर चोट पहुंचाया,मामला दर्ज

रायपुर । मोटरसाइकिल गिरने के विवाद को लेकर युवक के साथ गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू मारकर चोट पहुुंचाया। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाने में दर्ज की गई है।  मिली जानकारी के अनुसार संतोषीपारा पुरैना न्यु राजेन्द्रनगर निवासी राजकुमार साहु 24 वर्ष ंने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आकाश साहु एवं उसके साथी ने 26 अक्टॅूबर को मोटरसाइकिल गिरा दिया कहकर गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर चाकू मारकर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

ई-कोर्ट के जरिए 5.29 लाख से यादा राजस्व मामलों का निराकरण
Posted Date : 28-Oct-2020 12:31:35 pm

ई-कोर्ट के जरिए 5.29 लाख से यादा राजस्व मामलों का निराकरण

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए ई-कोर्ट प्रणाली लागू की गई है। ई-कोर्ट से प्रदेश में अब तक 5 लाख 29 हजार 1&1 मामलों का निराकरण किया जा चुका है। ई-कोर्ट प्रणाली में जन सामान्य के राजस्व संबंधी मामले राजस्व न्यायालयों में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को ऑनलाईन दर्ज कर आवेदक को पावती प्रदान की जा रही है। ई-कोर्ट में दर्ज मामले की अद्यतन जानकारी पक्षकारों को उनके प्रकरणों के संबंध की जा रही कार्यवाही की जानकारी अब ऑनलाईन दी जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के सभी न्यायालय पंजीबद्ध है। राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों में भू-अर्जन, भू-राजस्व और शास्ति की वसूली, भू-राजस्व निर्धारण, कृषि प्रयोजन के लिए भूमि बंटन, भूमि-स्वामी हक, नजूल भूमि का स्थाई पट्टा तथा नजूल भूमि के अन्य मामले, खातों का बटवारा, नामांतरण, बंदोबस्त, अभिलेखों में सुधार, नगरीय क्षेत्रों में राजस्व-भू मापन और बन्दोबस्त संबंधी मामलों का निराकरण ई-कोर्ट के मध्यम से किया जाता है। इसी तरह से विवादग्रस्त मामलों की पंजी में आपत्तियों का निराकरण, आबादी स्थलों का निपटारा, भूमि सुधार ऋण अधिनियम के अधीन ऋण, कॉलोनी निर्माण, कराने वालों की रजिस्ट्री, बकाया राजस्व वसूली, जन सामान्य के भू-राजस्व संहिता के अधीन मामले सहित अन्य विविध राजस्व मामलों का निराकरण ई-कोर्ट के जरिये किया जाता है।

बैंक से रुपयें निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 60 हजार रुपयें की लूट
Posted Date : 28-Oct-2020 12:31:15 pm

बैंक से रुपयें निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से 60 हजार रुपयें की लूट

तीन अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजार
बिलासपुर। नकाबपोश बाईक सवार महाविद्यालय तखतपूर के  रिटायर्ड  प्रयोगशाला तकनिशियन से 60 हजार रुपयें लूट कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट तखतपुर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के तखतपुर वार्ड क्रमांक 12 गजेन्द्र नगर निवासी अब्बास हिरानी आयु 6& वर्ष से आज सुबह 11 बजे थैला में रखे तीन अज्ञात सीडी डिलक्स  में सवार बाईक सवार 60 हजार रुपयें हजार लूटकर फरार हो गए। तीनों आरोपी अपने चेहरे पर लाल व सफेद गमछा बांधे हुये थे व सफेद चेकदार शर्ट एवं नीला जिंस पहना हुआ था। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह शासकीय जे.एम.पी.महाविद्यालय तखतपुर से सेवा निवृत हुआ,आज सुबह चेकबुक व पासबुक लेकर पैसा निकालने एसबीआई बैंक तखतपुर गया था,60 हजार रुपयें निकालकर वापस आ रहा था तभी जेएमपी कॉलेज के सामने मेन रोड तखपुर के पास अज्ञात बाईक सवार थैला में रखे चेकबुक व पासबुक एवं रुपयें थैला सहित लूटकर मुंगेली रोड की तरफ फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार लूटेरों के खिलाफ धारा &92,&4 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर आया करंट की चपेट में,इलाज के लिये अस्पताल भर्ती
Posted Date : 28-Oct-2020 12:29:50 pm

कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर आया करंट की चपेट में,इलाज के लिये अस्पताल भर्ती

मामला दर्ज 
रायपुर। कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस जाने पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा धरसींवा निवासी मनीष यादव 22 वर्ष पित उमेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मारुति फेरस कंपनी में मेकनिकल विभाग में हेल्फर का काम करता है। प्रार्थी का चाचा मारुति फेरस कंपनी सिलतरा मेकनिकल विभाग में मेंटनेस साईड में कामता यादव इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। 26 अक्टूबर को शाम 6 बजे आटोमेटिक फि ल्टर कन्ट्रोल केपिसिटर पैनल को साफ  करते समय बिजली के डी ओ फ्यूज के संपर्क में आ जाने धमाका हुआ उक्त घटना  में कामता यादव बिजली करेंट लगने से पुरी तरह झुलस जाने पर कंपनी के एम्बुलेंस में डालकर ईलाज के लिये कालड़ा अस्पताल रायपुर में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। घटना की रिपोर्ट 27 अक्टूबर को 4.20 बजे मारूति फेरस कंपनी सिलतरा के अधिभोगी द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये बिना उपेक्षापूर्वक कार्य कराने से घटित हुई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी के अधिभागी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 पुलिस लाईन में मार्बल पत्थरों के बीच दबकर युवक की हुई मौत
Posted Date : 28-Oct-2020 12:28:42 pm

पुलिस लाईन में मार्बल पत्थरों के बीच दबकर युवक की हुई मौत

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत पुलिस लाईन में मार्बल पत्थरों के बीच में दबने से एक युवक की मौत हो गई है। 
गैरतलब है कि है कि पुलिस लाईन में भवन निर्माण का कार्य जारी है, इसके लिए मार्बल से भरा ट्रक ठेकेदार ने मंगाया था, मार्बल को खाली करवाने के लिए यहां सुशील गौतम नामक युवक काम कर रहा था अचानक मार्बल सुशील के उपर आकर गिरने से वह इसमें दब गया घटना के बाद आनन-फानन में घायल सुशील को महारानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूलत: मध्यप्रदेश का निवासी है, वर्तमान में आडावाल में रह रहा था। 

 किसान रेल छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी
Posted Date : 28-Oct-2020 12:28:16 pm

किसान रेल छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी

  • आज शाम को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए होगी रवाना
  • फल व सब्जी के भाड़े में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट 
रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा किसानों की मदद करने तथा देश भर में कृषि उत्पादों की तेज ढुलाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसान रेल चलाई जा रही है। यह ट्रेन आज शाम को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 
किसान रेल द्वारा कृषि उत्पाद देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से व न्यूनतम भाड़े के साथ पहुंचाई जा रही है। किसान रेल एक सुरक्षित, विश्वसनीय और तेज परिवहन प्रदान करता है जो किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अ'छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित हो रहा है।  इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 28 अक्टूबर को नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक 18 कोचों के संयोजन के साथ किसान स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,बिहार व पश्चिम बंगाल राÓयों को जोड़ेगी। वापसी में यह गाड़ी 29 अक्टूबर को हावड़ा स्टेशन से छिंदवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना होगी  किसानों के हित में चलाई जा रही इस किसान रेल में सब्जी व फल के परिवहन के भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जा रही है  किसानों व व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें विस्तृत जानकारी दे रहे हैं साथ ही किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल के परिवहन हेतु उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।
इस सुविधा से किसान कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे  किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल का परिवहन करने वाले किसान अथवा व्यापारी रायपुर, दुर्ग पार्सल आफिस या मुख्य वाणिय निरीक्षक पार्सल से मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 एवं चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 
         गाड़ी संख्या 0088& किसान रेल छिंदवाड़ा से 28 अक्टूबर को 05.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सौसर आगमन 06.25 बजे प्रस्थान 06.55 बजे, सावनेर आगमन 07.25 बजे प्रस्थान 07.55 बजे, इतवारी आगमन 09.00 बजे प्रस्थान 1&.00 बजे, गोंदिया आगमन 14.55 बजे प्रस्थान 15.15 बजे, राजनांदगांव आगमन 16.&5 बजे प्रस्थान 16.45 बजे,  दुर्ग आगमन 17.25 बजे प्रस्थान 17.45 बजे, रायपुर आगमन 18.25 बजे प्रस्थान 18.45 बजे,  बिलासपुर आगमन 20.40 बजे प्रस्थान 21.00 बजे, चांपा आगमन 22.05 बजे प्रस्थान 22.15 बजे, रायगढ़ आगमन 2&.10 बजे प्रस्थान 2&.&0 बजे, झारसुगुड़ा दूसरे दिन आगमन 01.00 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, राउरकेला आगमन 02.40 बजे प्रस्थान 0&.10 बजे, चक्रधरपुर आगमन 04.&0 बजे प्रस्थान 04.40 बजे, टाटानगर आगमन 05.40 बजे प्रस्थान 06.10 बजे, खडग़पुर आगमन 08.40 बजे तथा 09.10 बजे प्रस्थान कर हावड़ा 12.00 बजे पहुंचेगी। 
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 00884 किसान रेल हावड़ा से 29 अक्टूबर 2020 को 15.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा खडग़पुर आगमन 17.&0 बजे प्रस्थान 18.00 बजे, टाटानगर आगमन 20.&0 बजे प्रस्थान 21.00 बजे, चक्रधरपुर आगमन 22.00 बजे प्रस्थान 22.10 बजे, राउरकेला आगमन 2&.25 बजे प्रस्थान 2&.55 बजे, झारसुगुड़ा दूसरे दिन आगमन 01.&0 बजे प्रस्थान 01.50 बजे, रायगढ़ आगमन 0&.20 बजे प्रस्थान 0&.40 बजे, चांपा आगमन 04.40 बजे प्रस्थान 04.50 बजे, बिलासपुर आगमन 05.50 बजे प्रस्थान 06.10 बजे, *रायपुर आगमन 08.00 बजे प्रस्थान 08.20 बजे, दुर्ग आगमन 09.00 बजे प्रस्थान 09.20 बजे,* राजनांदगाँव आगमन 09.55 बजे प्रस्थान 10.05 बजे, गोंदिया आगमन 11.20 बजे प्रस्थान 11.&0 बजे, इतवारी आगमन 1&.&0 बजे प्रस्थान 14.&0 बजे, सावनेर आगमन 15.45 बजे प्रस्थान 16.00 बजे, सौसर आगमन 16.&0 बजे प्रस्थान 16.45 बजे तथा 18.&0 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी 7 इस गाड़ी में इन सभी स्टेशनों पर किसान / व्यापारी अपना पार्सल चढ़ा व उतार सकेंगे ।