छत्तीसगढ़

मामूली बात पर युवक पर जानलेवा हमला, घायल
Posted Date : 29-Oct-2020 11:58:04 am

मामूली बात पर युवक पर जानलेवा हमला, घायल

अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। शहर के रायपुरा इलाके में बुधवार शाम को मामूली बात पर अज्ञात तीन लड़को ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा  हमला कर दिये, जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। रायपुरा चौक में 28 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे अज्ञात तीन आरोपियों ने मोहल्ले में रहने वाले पिंटू और नान्हू को पैसे देकर शराब लाने के लिए कहा। इस पर प्रार्थी तरूण देवांगन पिता अमरलाल 39 वर्ष ने पिंटू और नान्हू को शराब लाने से मना कर दिया। इस बात पर आरोपियों ने तरूण से विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने तरूण के सीने और गुप्तांग के पास चाकू से वार कर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध कायम कर उनकी तलाश कर रही है।

 राज्य सरकार के जनहितैषी फैसलों से मिली रियल इस्टेट सेक्टर को संजीवनी
Posted Date : 29-Oct-2020 11:56:34 am

राज्य सरकार के जनहितैषी फैसलों से मिली रियल इस्टेट सेक्टर को संजीवनी

  • कोरोना संकट काल में भी रियल इस्टेट रहा मंदी से अछूता
  • एम.एल. चौधरी, सहायक संचालक

   रायपुर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा लिए गए जनहितैषी फैसलों का ऐसा असर हुआ कि जब पूरे देश का रियल इस्टेट सेक्टर जहां मंदी से प्रभावित रहा, छत्तीसगढ़ का रियल इस्टेट सेक्टर कोरोना संकट काल में भी मंदी के प्रभाव से अछूता रहा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लिए गए फैसले से राज्य में अब आम आदमी और कमजोर तबके के लोगों के लिए जमीन के छोटे और मध्यम भू-खंडों की खरीद और बिक्री संभव हो पा रही है। यह यू ही नहीं हुआ, राज्य सरकार ने आम आदमी की परेशानी को समझा और फैसले लिए, सरकार ने अपने मजबूत इरादों के तहत पहले से जमीन के छोटे और मध्यम भू-खंडों की खरीदी और बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटाया और एक आदेश जारी कर नागरिकों को होने वाली कठिनाईयों के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही कर ५ डेसीमल से छोटे भू-खंडों की खरीदी-बिक्री, हस्तांतरण और पंजीकरण पर प्रतिबंध हटाया। पंजीकरण सॉफ्टवेयर में इसके मुताबिक संशोधन किया। छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले से जनवरी २०१९ से ५ डेसीमल से छोटे भू-खंडों की खरीदी-बिक्री, हस्तांतरण और पंजीकरण को फिर से शुरू किया गया इस जनोपयोगी फैसले का इस कदर असर हुआ कि पहले दिन ही १०५ भू-खंडों का पंजीकरण हुआ। राज्य में १ जनवरी २०१९ से ३० सितम्बर तक एक लाख ४६ हजार ९२८ से ज्यादा छोटे भू-खंडों के क्रय विक्रय के दस्तावेजों का पंजीयन राज्य सरकार के पंजीयन कार्यालयों में कराया गया है।    छत्तीसगढ़ का रियल इस्टेट कोरोना संकट काल में मंदी से अप्रभावित रहा है। पिछले सितम्बर माह खत्म हुई तिमाही में राज्य में २७ हजार रजिस्ट्रियां की गई। छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक २५ जुलाई २०१९ से ३१ मार्च २०२० तक एक लाख ३७ हाजर ४८७ भू-खंडों की रजिस्ट्री दर्ज की गई इसके एवज में राज्य सरकार को ११७४ करोड़ रूपए की राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि पिछले वर्ष रजिस्ट्री के सीजन में इसी अवधि में एक लाख ३१ हजार १७९ रजिस्ट्रियां की गई थी और सरकार को ७३७ करोड़ रूपए का ही राजस्व प्राप्त हुआ था। इस तरह से पिछले वर्ष की तुलना में इसी अवधि में ६० प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। आंकड़ों में यह वृद्धि छत्तीसगढ़ सरकार के उस फैसले के बाद आई जिसमें जुलाई २०१९ से छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की कीमत यानि कलेक्टर गाईड लाईन में ३० प्रतिशत की कमी की गई थी जिसे चालू वित्तीय वर्ष २०२०-२१ के लिए दरों को यथावत रखा गया है।  दस्तावेजों के पंजीयन ऑनलाइन ई-पंजीयन प्रणाली से किए जा रहे हैं जिसमें दस्तावेजों को उसी दिन पंजीकृत किया जाकर पक्षकारों को दस्तावेज प्रदान किया जाता है। पक्षकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद उप-पंजीयक कार्यालय में जाकर थोड़े से समय में ही पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण होती है। कोविड-१९ से संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए पंजीयन हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट बुकिंग को अनिवार्य किया गया है, अपॉइंटमेंट प्राप्त पक्षकार निर्धारित समय में ही पंजीयन कार्य हेतु उपस्थित होते हैं। इस व्यवस्था के तहत कोविड-१९ महामारी के दौरान भी पंजीयन की सुविधा प्रदान की गई है। दस्तावेज पंजीयन के साथ ही साथ दस्तावेज नकल एवं खोज हेतु भी अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रारंभ की गई है। पक्षकार द्वारा पंजीयन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा सहित स्वाइप मशीन अधिकांश पंजीयन कार्यालयों में उपलब्ध कराई गई है।

राज्यपाल ने मिलाद-उन-नबी पर दी मुबारकबाद
Posted Date : 29-Oct-2020 11:53:34 am

राज्यपाल ने मिलाद-उन-नबी पर दी मुबारकबाद

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) लोगों को प्रेम, समानता और सौहाद्र्र का संदेश देता है। यह अवसर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने तथा समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर कर एकरूपता स्थापित करने पर जोर देता है।

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर दु:ख प्रकट किया
Posted Date : 29-Oct-2020 11:53:20 am

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर दु:ख प्रकट किया

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केशुभाई पटेल के शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

 दुर्ग-रक्सौल के मध्य स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को चलेगी
Posted Date : 29-Oct-2020 11:52:18 am

दुर्ग-रक्सौल के मध्य स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर को चलेगी

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 08295 दुर्ग-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 23 कोच के साथ एक फेरे के लिये चलाई जा रही है। यह गाड़ी 6 नवंबर को 7:25 बजे रवाना होकर 8:10 बजे रायपुर पहुंचेगी एवं 10:10 बजे बिलासपुर होते हुए विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन 13:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

संविदा पर मुख्यमंत्री का कार्य कर रहे शिवराज सिंह को नियमित होने का डर सताने लगा है-उपाध्याय
Posted Date : 29-Oct-2020 11:51:44 am

संविदा पर मुख्यमंत्री का कार्य कर रहे शिवराज सिंह को नियमित होने का डर सताने लगा है-उपाध्याय

कहा-बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मध्यप्रदेश में हो रहे उप चुनाव से कांग्रेस को दोहरा लाभ
रायपुर-मुरैना। छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व मुरैना जिले के चुनावी ऑब्जर्वर विकास उपाध्याय आज तीसरे दौर के चुनाव प्रचार में पहुंचते ही भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है और तंज कसते हुए कहा,संविदा पर मुख्यमंत्री का कार्य कर रहे शिवराज सिंह नियमित होने अभी से खरीद फरोख्त में जुट गए हैं। 
उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही के दिनों दमोह के कांग्रेस विधायक को भाजपा में शामिल कराने मंत्री पद के साथ 50 करोड़ का लालच दिया गया है और ये बात खुद पर्दे के पीछे उन्हीं के पार्टी के लोग बोल रहे हैं। विकास उपाध्याय ने दावा किया की कांग्रेस 28 में 28 सीट जीत कर मध्यप्रदेश में भाजपा की दुकानदारी बंद करने जा रही है।
विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद आज सुबह मुरैना पहुँचते ही भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, जनता के बीच झूठ बोल बोल कर थक चुके प्रधानमंत्री मोदी का मैजिक असर अब जनता के बीच शून्यता की ओर जा चुकी है। विकास उपाध्याय ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव के साथ मध्यप्रदेश में हो रहे उप चुनाव से कांग्रेस को दोहरा लाभ मिल रहा है। जिस तरह से बिहार में कांग्रेस महागठबंधन को जनता हाथों हाथ ले रही है और भाजपा वहाँ चुनाव से विलुप्त होती नजर आ रही है उसका असर मध्यप्रदेश में भी साफ नजर आ रहा है और कुछ महीनों के लिए संविदा पर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह को डर हो गया है कि वे अब नियमित नहीं हो सकेंगे और यही डर उन्हें खरीदफरोख्त करने मजबूर कर रही है।
विकास उपाध्याय ने कहा शिवराज सरकार ने 15 साल तक मध्यप्रदेश को नीतीश की बिहार बना कर रख दिया था। उन्होंने अपनी कही बातों को महज चुनावी बयान न कहते हुए कहा, यहाँ की सड़कों से लेकर धूल से  सराबोर वातावरण व गरीबी से जूझ रही जनता, बेरोजगार नवजवानों की दशा चीख चीख कर ये बयां कर रही है कि शिवराज सरकार 15 वर्ष के अपने शासन काल में कुछ भी नहीं किया बस मोदी का नकल कर जनता को गुमराह करते रही। विकास उपाध्याय यहीं नहीं रुके और आगे कहा जिस तरह से देश की जनता भाजपा के फूल को अब बड़ी भूल मान चुकी है, एक दिन कांग्रेस से गये भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं को भी इसका एहसास जरूर होगा।
विकास उपाध्याय आज सुमावली विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर ध्यान केंद्रित कर पूरे विधानसभा में दो दिन तक लगातार ताबड़ तोड़ बैठकें करेंगे। प्रत्येक घरों में एक-एक मतदाताओं के पास कांग्रेस पार्टी का चुनाव पर्ची पहुँचा की नहीं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के कार्य में लगे कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।