रायपुर। शहर में गली के अंदरूनी नुक्कड़ों पर जुआ खेलने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। लुक छिपकर खेलने वाले जुआरियों के जरिए बड़ी राशि में जुआ खेलकर जहां अशांति पैदा की जा रही है। वहीं लोगों आए दिन जुआरियों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आजाद चौक थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर ईदगाह भाठा मैदान में सात जुआरियों द्वारा खुलेआम जुआ खेलने के दौरान मैदान की घेराबंदी कर पुरुषोत्तम रविशंकर यादव, नरेश देवांगन, राजाराम देवांगन, अब्दुल साहिल, रिजवान खान, नईमखान आदि से 29 हजार 32 रुपये की नगद राशि जब्त की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत मामला कायम किया है।
रायपुर। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज रात्रि आठ बजे से 12 बजे के मध्य बंगाली समाज द्वारा मां लक्ष्मी का पूजन विधिविधान से संपन्न होगा। मुख्य पूजा का आयोजन रविंद्र सांस्कृतिक भवन परिसर कालीबाड़ी में आयोजित किया गया है। पूजन समिति के सदस्य अरूण भद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाली समाज के विधान के अनुसार सदियों से शरद पूूर्णिमा के दिन लक्ष्मी पूजा आयोजित की जाती रही है। वहीं दीपावली के दिन कार्तिक अमावस्या के दिन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा काली पूजा का आयोजन किया जाता है। कालीबाड़ी के अलावा टाटीबंध बंगाली समिति शंकर नगर दुर्गा पूजा समिति एवं अन्य दुर्गा पूजा समितियों द्वारा विधिविधान से शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता लक्ष्मी का पूजन कर श्रद्धालु अपने एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अक्षय सुखों की प्राप्ति हेतु विधिविधान से पूजन करेंगे।
रायपुर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कल राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित सी.जी. जैन के परिसर में 10 लाख रूपए से अधिक मूल्य के दो ट्रक खैर, तेंदु, कुर्रू तथा पापड़ा प्रजाति के लकड़ी का गोला पकड़ा गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य वन संरक्षक श्री जनक राम नायक के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई। यहां बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सरसींवा निवासी मनीष अग्रवाल द्वारा उड़ीसा से अवैध रूप से लाकर उक्त प्रजाति के लकड़ी का गोला रखा गया था। टीम द्वारा पकड़े गए 600 नग उक्त प्रजाति के लकड़ी की अनुमानित मात्रा 15 घन मीटर है। इसमें संबंधित आरोपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जारी है। वनमण्डाधिकारी श्री बी.एस. ठाकुर के कुशल निर्देशन में उक्त कार्रवाई में उप वनमण्डलाधिकारी श्री व्ही. मुखर्जी, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री फिरोज वेग, श्री सुधाकर सिंदे, श्री सामंतराय, श्री वशीम कासिफ, श्री राजू माथुर आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।
सेवा निवृत्ति पर पवार की भावभीनी बिदाई
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार को सेवा निवृत्ति होने पर कल राज्य सूचना आयोग में भावभीनी बिदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के. राउत ने कहा कि राज्य सूचना आयुक्त श्री पवार आयोग में कुशलता से कार्य सम्पादित किए और कानून की परिधि में रहकर आयोग के द्वितीय अपील के प्रकरणों में आदेश पारित किए। उन्होंने कहा कि यद्यपि श्री पवार प्रशासनिक क्षेत्र से नहीं थे किन्तु व्यावहारिक और कानूनी ज्ञान रखते थे। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धाराओं का अनुपालन करते हुए आयेाग में द्वितीय अपील के प्रकरणों में आदेश पारित किए। राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार का व्यवहार सरल, सौम्य था। उन्हे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धाराओं का काफी ज्ञान था और वे राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आयोजित कार्यशालाओं में सहज रूप से ज्ञान बांटते थे। श्री पवार के साथ आयोग में 3 वर्ष का साथ रहा, जो महत्वपूर्ण था। सूचना आयुक्त श्री मोहन राव पवार ने आयोग से अपनी बिदाई बेला में कहा कि आयोग में काम सीखने का बहुत अवसर मिला। हमें हमेशा विचारों का आदान-प्रदान करते रहना चाहिए, जिससे संवादहीनता समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि पद, प्रतिष्ठा का अभिमान नहीं होना चाहिए। राज्य सूचना आयुक्त श्री पवार की बिदाई समारोह के अवसर पर सचिव श्री आई.आर.देहारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राज्य सूचना आयुक्त श्री पवार को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की ओर से शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री धनंजय राठौर, अवर सचिव श्रीमती आभा तिवारी, स्टाफ आफिसर सर्वश्री अशोक तिवारी, ए. के. सिंह, एस. आर. दीवान सहित अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ़ जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एमपीडब्ल्यू (पुरूष) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु 21 अक्टूबर 2020 को दस्तावेज सत्यापन समिति के द्वारा मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। दस्तावेजों का परीक्षण एवं छानबीन करने के उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया है। पात्र-अपात्र की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले के वेबसाईट तथा विभागीय वेबसाईट में अपलोड किया गया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है।
पृथक से जारी की जाएगी आगामी तिथि
न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सीधी भर्ती के सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) तथा अंग्रेजी माध्यम सहायक शिक्षक (विज्ञान/कला समूह) के अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण कार्य अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दस्तावेज परीक्षण के लिए आगामी तिथि की सूचना रायगढ़ जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध करवायी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।