नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने तत्काल कर्मचारियों को उनके लाभ के आर्थिक पैकेज का भुगतान करने की मांग की
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश शासन के कर्मचारियों को उनके आर्थिक लाभ से वंचित रखे जाने को प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक बताते हुए राज्य के कर्मचारियों को उनके हक़ का राहत पैकेज देने की मांग की है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में भी अपने कर्मचारियों के आर्थिक हितों के प्रति बेपरवाह है और उन्हें आर्थिक लाभ से वंचित रखकर अमानवीयता की पराकाष्ठा कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को वर्ष 2019 से एरियर्स मिलाकर 05 प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं देकर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों का आर्थिक शोषण कर रही है। प्रदेश के सभी कर्मचारियों को अपने हक़ के 650 करोड़ रुपयों से वंचित रखे जाने से प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठना लाजि़मी है। इसी तरह सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त का भुगतान नहीं होने के कारण कर्मचारी अपने 250 करोड़ रुपयों से वंचित हैं। कौशिक ने कहा कि जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते का भुगतान लंबित रहने से इन कर्मचारियों को 625 करोड़ रुपयों से वंचित रखा गया है। इसी तरह जुलाई 2020 से रोकी गई वेतनवृद्धि से लगभग 540 करोड़ रुपों का नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने हैरत जताई है कि जिन कर्मचारियों से कोरोना संकट से निपटने के नाम पर प्रदेश सरकार ने एक-एक दिन का वेतन हासिल किया, उन्हीं कर्मचारियों के आर्थिक हितों पर वह चोट पहुँचा रही है। कौशिक ने तत्काल प्रदेश के सभी कर्मचारियों को उनके लाभ के आर्थिक पैकेज का भुगतान करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
रायपुर। खरोरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खौली का पूर्व में कई बार पकड़े जा चुके एक विकलांग शराब कोचिया गौतम चंद्राकर के घर से आबकारी अमला ने फिर 65 पौव्वा शराब जब्त किया है जिस पर गोवा विहस्की फार सेल इन म.प्र .अंकित है ।इस कोचिया को आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2) के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग रायपुर डा. सुमित कुमार सोनी के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि करीबन 32 वर्षीय इस विकलांग युवक द्वारा विकलांग होने के पूर्व से ही अवैध शराब बिक्री की शिकायत ग्राम में है तथा इसे विकलांग होने के पूर्व व बाद में भी कई बार शराब बेचते पकड़ा जा चुका है । ग्रामीण व्यवस्था के तहत समझाइश देने व दंडित करने के बाद भी वह अवैध शराब बेचने से बाज नहीं आ रहा था व इसके देखा-देखी ग्राम में कतिपय और विध्नसंतोषी तत्त्वों द्वारा अवैध शराब बेचने की जानकारी ग्रामीण देते हैं । विकलांग होने के बाद इस कोचिया द्वारा तिपहिया वाहन में शराब रख घूम - घूमकर शराब बेचने? की शिकायत होने व पूर्व में तिपहिया वाहन में शराब रख बेचते पकड़ाये जाने पर खरोरा थाना द्वारा इसका एक तिपहिया वाहन जप्त भी किये जाने की जानकारी ग्रामीण देते हैं। ग्रामीणों के लगातार समझाइश के बाद भी अपने हरकत से बाज न आने वाले इस कोचिया के खिलाफ ग्रामीणों ने शराब के खिलाफ तेवर दिखा जनपद सदस्य निर्वाचित होने वाले ?????संजय शर्मा व? क्षेत्र मे लंबे अरसे से शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा से की थी । आबकारी उपनिरीक्षक त्रय नीलम किरण सिंह , जी आर आड़े व? पंकज कुजूर के अगुवाई में पहुंचे प्रधान आरक्षक अशोक साहू व विक्रम सिंह तथा आरक्षक संतोष दुबे , सिमोन मिंज व जागेश्वर वर्मा के टीम ने आरोपी द्वारा अपने बेडरूम में कूलर के भीतर छिपाये गये इस शराब को ढूंढ निकालने में बीते 28 अक्टूबर की रात करीबन 11 बजे सफलता हासिल की । इधर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों सहित इससे लगे आरंग , खरोरा व विधानसभा थाना क्षेत्रों के ग्रामों में पुन: कुछ अरसे से धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री शुरू होने की जानकारी देते हुये बतलाया है कि क्षेत्र में शराब व गांजा माफिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया है व हालत यह है कि बीते दिनों माता कौशल्या के धाम चंदखुरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चंदखुरी में शराब बिकने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर इस पर रोक लगाने के आश्वासन के बाद भी प्रशासन यहां अवैध शराब बिक्री रूकवाने में अब तक असफल रहा है । खौली से लगे मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया सहित नारा से टेकारी मार्ग पर नारा के सीमा में , पिपरह_ा , कुटेसर , मुनगेसर ,चंदखुरीफार्म ,मुनगी , उमरिया , जरौद आदि में धड़ल्ले से अवैध शराब बिकने की शिकायत ग्रामीणों से मिलने की जानकारी देते हुये उन्होंने बतलाया है कि इस संबंध में शीध्र ही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा वह अंकुश न लगने पर एक बार फिर भानसोज जैसे आंदोलन की रणनीति बना आंदोलन की शुरुआत की जावेगी ।
रायपुर। फैक्ट्री में काम करने के दौरान क्रेन ऑपरेटर शीशे के बंडल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद कंपनी प्रबंधक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। उरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को वर्धवान ग्लास फैक्ट्री में काम करने के दौरान क्रेन ऑपरेटर लव कुश निषाद पिता प्रभु राम निषाद निवासी ग्राम विरों दा जिला दुर्ग शीशे के बंडल गिरने से चपेट में आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए मृतक को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने कंपनी प्रबंधक के खिलाफ उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद उरला पुलिस ने पंचनामा व गवाहों से यह गए बयान के आधार पर कंपनी प्रबंधक के खिलाफ धारा 287 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। अक्टूबर माह में चक्रवाती अवदाब के कमजोर पड़ते ही शहर में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में गुलाबी ठंड ने शहर में दस्तक दे दी है। रात में हल्की ठंड के साथ ही लोगों को राहत मिल रही है। वहीं मार्निंग वॉक करने वाले लोगों को सुबह सुबह ठंड का आनंद लेते हुए बगीचों में टहलने में आनंद की अनुभूति हो रही है। हल्की ठंड के साथ ही शहर की सुबह अब सुहावनी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर माह में दीपावली के आसपास एवं बाद में अच्छी ठंड पडऩे के आसार है। हमारे प्रदेश एवं देश में ठंड में इजाफा उत्तरी दिशाओं से आने वाली हवाओं से रेखांकित किया जाता है। उत्तरी दिशा से आने वाली ठंड बाद में कड़ाके की पडऩे पर शीतऋतु के हालात पैदा होते हैं।