न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 29.102.2020 को आवेदक गोविन्द घोष पिता स्व. के.डी. घोष सा. सुभाषनगर कोतरारोड़ की शिकायत जांच पर अनावेदिका सोम्या शर्मा के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
शिकायत के अनुसार दिनांक 08/07/2020 को सुबह आवेदक के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड से संबंधित एक्टिवेशन के नाम से मोबाईल नं0 967539..... से सोम्या शर्मा स्क्चढ्ढ के नाम से फोन आया था जो आवेदक से उनका एसबीआई क्रेडिट कार्ड का नम्बर पूछी और कार्ड को एक्टिवेट करने बोली जिसके बाद आवेदक के मोबाइल पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का एक्टिवेशन मैसेज आया। कुछ देर बाद आवेदक के मोबाइल पर लगातार सात बार ट्रांजेक्शन ओटीपी आया , मैसेज को देखकर गोविन्द घोष तुरंत एसबीआई बैंक जाकर उनको जानकारी दिया गया। बैंकवाले बताये कि गोविन्द घोष के कार्ड का ऑनलाईन आई.डी. व पासवर्ड बनाया गया है, उसमें से दिनांक 08/07/2020 को ट्रांजेक्शन हुए हैं। आवेदक गोविन्द घोष इसकी जानकारी चार्जबैक एसबीईकार्ड डॉट कॉम भरकर ईमेल के जरिये दिया और एसबीआई मेन ब्रांच के अधिकारियों से मिलकर ट्रांजेक्शन को निरस्त को बोला परन्तु वे कुछ कर पाने में असमर्थता जाहिर किये। शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र पर सोम्या शर्मा के विरूद्ध अप.क्र. 818/2020 धारा 420आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता, आयु 36 साल ग्राम पत्थलगांव खुर्द थाना कापू द्वारा धर्मजयगढ़ पुलिस चौपाल में एसपी संतोष सिंह के समक्ष बनारस उत्तर प्रदेश की एग्रो कंपनी दुर्गा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक ट्रक कोढ़ा मंगवाकर कोढ़ा प्राप्त करने के बाद अब तक रुपए नहीं दिए जाने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कापू द्वारा दिनांक 29.10.2020 को उक्त आवेदन पर से दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस के मालिक के विरूद्ध अप.क्र. 71/2020 धारा 409 आईपाीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार आवेदक कृष्ण कुमार गुप्ता कुष्मांडा ट्रांसपोर्ट का प्रोपाईटर है तथा इसी नाम पर कोढा खरीदकर विक्रय करने का व्यापार भी करता है। आवेदन पत्र के अनुसार मई 2020 के प्रथम सप्ताह में कृष्ण कुमार का छोटा भाई कोढा लेकर विक्रय करने के लिये अम्बिकापुर गया था, जहां इसके भाई से एक अनजान व्यक्ति मिला एवं कोढा खरीदने के संबंध में बातचीत कर उसका मोबाईल नंबर लिया। उसी अंजान व्यक्ति द्वारा दिनांक 13 एवं 15.05.20 को कृष्ण कुमार गुप्ता से मोबाइल पर बातचीत कर बताया कि वह बनारस का निवासी है तथा दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस का मालिक है और इनसे कोढा खरीदने को लेकर चर्चा किया कि जब कभी गाड़ी पत्थलगांव जायेगी तो मैं ड्रायवर का नंबर दे दूंगा उसे कापू बुलवाकर एक ट्रक कोढा दुर्गा एग्रो प्रा.लि. कंपनी के नाम से भेज देना। दिनांक 18.05.2020 को ड्रायवर जहावीर पत्थलगांव कोढ़ा लेने आना बताया जिसे कृष्ण कुमार गुप्ता कापू बुलाये और ट्रक क्रमांक क्रमांक यूपी-67 टी 3512 में दुर्गा एग्रो प्रा.लि. को 30,230 किलो ग्राम कोढा कीमती 1,36,920/- रू. का भेजे थे। कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा ट्रक ड्राइवर से मिले नंबर से दुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के बाबू से बात किये तो उसने ट्रक में कम कोढ़ा आना बताया था। कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा आज तक दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस कम्पनी द्वारा कोढ़ा प्राप्त कर रुपए नहीं दिया जाना बता रहा है। शिकायत आवेदन पत्र पर गबन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
भगवानपुर में किराये मकान लेकर छिपकर रह रहा था युवक
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना कोतरारोड़ में नाबालिग के दिनांक 01.07.2020 के दोपहर घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 124/2020 धारा 363 आईपाीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा नाबालिग गुम इंसानों की जांच गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है। जहां भी गुम नाबालिग का कुछ सुराग लगे तत्काल टीम भेजकर तस्दीक कराते हैं। इसी क्रम में तीन माह पूर्व दर्ज मामले में की गुम बालिका एवं संदेही पर निगाह रखे हुये थे कि गत दिनों गुम बालिका के भगवानपुर में किराये मकान में होने की जानकारी मिली जिस पर दल बल के साथ कोतरारोड़ थाना प्रभारी द्वारा दबिश दिया गया। जहां आरोपी शहजाद अली उर्फ मनीष पिता अलाउद्दीन उम्र 22 वर्ष हाल मुकाम भंकुराभि_ी थाना बलियापुर जिला छपरा बिहार हाल मुकाम चिराईपानी रोड़ किनारे थाना कोतरारोड़ के साथ मिली। बालिका को आरोपी शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया था कुछ दिनों से किराया मकान लेकर बालिका के साथ छिपकर रह रहा था। कोतरारोड़ पुलिस बालिका को दस्तयाब कर उसका महिला अधिकारी से कथन कराया गया व प्रकरण में धारा 366, 376 आईपाीसी 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया है। आरोपी को रिमांड पर भेज कर दिनांक 09.11.2020 तक ज्युडिसियल रिमांड लिया गया है।
न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया नगर की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद विजय कुमार छपरीगंज और होटल तारा के संचालक दीपक अग्रवाल के पिता विजय अग्रवाल का आकस्मिक निधन गत 28 अक्टूबर को हो गया। विजय अग्रवाल के दु:खद निधन पर रामदास अग्रवाल सहित उनके तीनों पुत्र सुनील रामदास, अनिल रामदास व सुशील रामदास ने शोक प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रामदास अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेरयरमेन प्रदीप गर्ग, अध्यक्ष सुशील मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग, सियाराम अग्रवाल रायपुर (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष), नेतराम अग्रवाल दुर्ग (प्रांतीय उपाध्यक्ष), राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर (प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष), अशोक अग्रवाल रायपुर (प्रांतीय महामंत्री), बाबुलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़ (प्रांतीय उपाध्यक्ष), महेंद्र सकसेरिया भिलाई (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), कन्हैया गोयल शक्ति (छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच अध्यक्ष), कन्हैया अग्रवाल रायपुर (छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा मंच संरक्षक), सुनील अग्रवाल बसना (चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर कोषाध्यक्ष), विष्णु गोयल रायपुर (छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन कोषाध्यक्ष), श्यामलता बंसल (प्रांतीय महिला अध्यक्ष), रेखा महामिया रायगढ़ (प्रांतीय महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष), कविता बेरिवाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विजय अग्रवाल के दु:खद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विजय अग्रवाल एक मिलनसार व्यक्ति के साथ - साथ मृदुभाषी व्यक्ति थे और समाज के कार्यों में भी उनकी व्यक्तिगत रूचि रहती थी। उनका जाना समाज की अपूर्णीय क्षति है। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों सहित पोते - पोतियों से भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए परम पिता परमेश्वर से प्राथना करते हैं कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की बेला में शक्ति दें।
रायपुर। धमधा निवासी मनोज कुमार त्रिपाठी के 14 वर्षिय पुत्र अनमोन त्रिपाठी 31 जुलाई 2020 को अचानक लकवा के शिकार हुए और दुर्भाग्य से गले के नीचे का पूरा शरीर निष्क्रिय हो गया। मनोज कुमार त्रिपाठी जी को किन्हीं माध्यमों से चरामेति फाउंडेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने संस्था के सदस्यों से संपर्क कर बेटे हेतु व्हील चेयर एवं कुछ आवश्यक दवाइयां प्रदान करने का निवेदन किया।
लोकडाउन आदि के कारण परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति की जानकारी चरामेति परिवार को हुई।
बस आदि के नियमित रूप से न चलने के कारण मनोज कुमार त्रिपाठी जी आज रायपुर आये और स्वर्गीय पुत्रों अभिषेक भाई पटेल एवं नीरज भाई पटेल की पुण्य स्मृति एवं दक्षा बेन पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजेन्द्र भाई पटेल एवं दक्षा बेन पटेल के सौजन्य से प्राप्त व्हील चेयर चरामेति फाउंडेशन के सुधीर शर्मा जी, नितिन जैन जी एवं राजेन्द्र ओझा ने मनोज जी को प्रदान की। इस अवसर पर अनमोन हेतु आवश्यक दवाइयां एवं करीब दो सप्ताह का राशन भी मनोज जी को दिया गया। मनोज कुमार त्रिपाठी जी ने चरामेति फाउंडेशन सहित दक्षा बेन पटेल एवं राजेन्द्र भाई पटेल के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गांव-गांव तक सड़क सम्पर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों के लिए पिछले दो साल में तेजी आयी है। राज्य सरकार ने इस दौरान 13 हजार 230 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सड़क और पुलों और उनके मरम्मत के 4 हजार 50 काम शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केन्द्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए 19 जून 2020 को भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना प्रारंभ की गई है। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-श्रेणी के तहत पंजीयन कराने की योजना भी लागू की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा धरसा विकास योजना शीघ्र लागू करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत गांव के कच्चे रास्तों (धरसों) को पक्का किया जाएगा ताकि ग्रामीण एवं मवेशी बरसात सहित सभी मौसम में सुगमता से आवाजाही कर सके।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में सड़कों और पुलों के 4050 कार्यों के लिए 13 हजार 230 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में 839 कार्यों के लिए 2648 करोड़ 36 लाख रूपए और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 274 कार्यों के लिए 1930 करोड़ 37 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीजीआरडीसी) के तहत 768 कार्यों के लिए 8 हजार 400 करोड़ और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 2 हजार 169 कार्यों के लिए 252 करोड़ रूपए शामिल है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सुगम आवागमन के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पुरानी सड़कों का रख-रखाव एवं नवीनकरण, सड़कों का दोहरीकरण तथा गुणवत्ता के साथ नए सड़कों और पुलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने और स्थानीय संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए अब निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख के ठेके युवाओं को प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा वर्तमान में लागू एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत श्रेणी 'अ' 'ब' 'स' 'द' के बाद नई श्रेणी ई को जोड़ गया है।