छत्तीसगढ़

शादी का झांसा देकर किया विधवा महिला से दुष्कर्म,अपराध दर्ज
Posted Date : 02-Nov-2020 1:11:41 pm

शादी का झांसा देकर किया विधवा महिला से दुष्कर्म,अपराध दर्ज

अश्लील वीडिय़ों बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी  
रायपुर। विधवा महिला से दोस्ती के बाद शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया व अश्लील वीडिय़ों बनाकर ब्लैक मेल कर पैसा की मांग करने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी निवासी महिला 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पीडि़ता के पति की मृत्यु हो गई है। एक वर्ष पूर्व बिलासपुर निवासी शैलेष पाण्डे से एक समाजिक कार्यक्रम के दौरान जान-पहचान होने पर मोबाईल पर बातचीत शुरु हो गया। गिरीश पाण्डे की पत्नी की भी कुछ वर्षो पहले मौत हो चुकी है। बात चीत के दौरान गिरीश ने महिला को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा व शादी से इंकार कर जबरन उसका अश्लील वीडिय़ों बनाकर पैसे की मांग करने लगा व नही देने पर वायरल कर देने की धमकी देता है। 

घर में घुसकर किया बेईज्जत करने का प्रयास,मामला दर्ज
Posted Date : 02-Nov-2020 1:10:57 pm

घर में घुसकर किया बेईज्जत करने का प्रयास,मामला दर्ज

रायपुर। घर में जबरन प्रवेश कर युवती का हाथ-बांह पकड़ किया बेईज्जत करने का प्रयास करने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा निवासी पीडि़ता 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 21 अक्टूबर को प्रार्थिया के घर में जबरन प्रवेशकर श्याम लाल वर्मा ने हाथ-बांह पकड़ बेईज्जत करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट 1 नवबंर को थाने में दर्ज की गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 436,354 के तहत मामला दर्ज कर अपराध कायम कर लिया है। 

होटल के पार्किग में खड़ी बाईक चोरी,मामला दर्ज
Posted Date : 02-Nov-2020 1:10:17 pm

होटल के पार्किग में खड़ी बाईक चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी में लगातार बाईक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, होटल के पार्किग में खड़ी बाईक को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जुलूम टेकारी मुजगहन निवासी गौकरण वर्मा 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 अक्टूबर को प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल स्पेलंडर क्रमांक सीजी 04 के वाय 4389 अनुमानित कीमत 15 हजार रुपयें को होटल सायजी के पार्किग तेलीबांधा में खड़ी करके कही गया हुआ था। कुछ घंटों बाद जब वापस आया तब बाईक पार्किग में नही मिली। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

अवैध शराब के साथ 4 पकड़ाए,90 पौवा देशी व अंग्रेजी व्हीस्की एवं 7 बॉटल बीयर जब्त
Posted Date : 02-Nov-2020 1:09:54 pm

अवैध शराब के साथ 4 पकड़ाए,90 पौवा देशी व अंग्रेजी व्हीस्की एवं 7 बॉटल बीयर जब्त

रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 पौवा देशी व अंग्रेजी शराब एवं 7 बॉटल बीयर जब्त किया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने रविवार की शाम 7.20 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम छडिय़ा पचरीपारा नाला के पास 2 लोगों को अवैध शराब बेचने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों को शराब बेचते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियेां के पास से एक बोरी में रखे 73 पौवा गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम बलवन्त कन्नौजे आयु 48 वर्ष पिता जागेश्वर कन्नौजे निवासी ग्राम पलारी बलौदाबाजार व सत्य प्रकाश जांगड़े 28 वर्ष पिता सोनचंद जांगड़े निवासी ग्राम संडी बलौदाबाजार बताया है। दोनों आरोपियों के पास से पकड़े गए अवैध शराब की कीमत व नगदी रुपयें कुल 9210 रुपयें आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कानूनी कार्रवाही कर उनके घर वालों को गिरफ्तारी की सूचना दे दिया गया है। इसी तरह अभनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके पास से 17 पौवा देशी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झांकी के पास पुलिस ने एक युवक को ग्राम छोटे उरला मोंड के पास लाल रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी-04 एचएल 7532 में एक व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार चतुर्वेदी पिता दुखीत चतुर्वेदी ग्राम केन्द्री निवासी बताया। मोटर सायकल के डिक्की में  17 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब रखा हुआ था जिसे बिक्री हेतु ले जाना बताया। शराब ले जाने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर आरोपी के पास से कोई कागजात नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब व मोटरसाइकिल जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की है। वहीं पुरानी बस्ती पुलिस ने काठाडीह मोड शिवम स्कूल के पास आशीष कुमार वर्मा के पास से 7 बॉटल बीयर जब्त की है। आरोपी के खिलाफ तय मात्रा से अधिक बीयर रखने के जुर्म में अपराध कायम रक मामला दर्ज किया गया है। 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे वनधन विकास केन्द्र : चिरायता का विक्रय कर समूह की महिलाओं ने एक माह में कमाए 62 हजार रूपए
Posted Date : 02-Nov-2020 1:06:50 pm

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे वनधन विकास केन्द्र : चिरायता का विक्रय कर समूह की महिलाओं ने एक माह में कमाए 62 हजार रूपए

    रायपुर संगठित होकर शिद्दत से कोशिश की जाए तो कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं। इसी जज्बे से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाएं अब स्वावलंबन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैे। उनके लक्ष्य पूर्ति में वनधन विकास केन्द्र एक प्रभावी माध्यम के रूप में उभर रहे हैं। उनकी कोशिश का परिणाम है कि राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड में प्रगति वनधन विकास केन्द्र जोब की महिलाओं नेे चिरायता का विक्रय कर 62 हजार रूपए का मुनाफा प्राप्त किया है।  समूह की सचिव श्रीमती रूक्मिणी मंडावी ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि एक माह में इतनी उन्नति करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत के प्रोत्साहन एवं सहयोग से सभी महिलाएं अब स्वावलंबी हो रही हैं। प्रगति वनधन विकास केन्द्र जोब नेे हमारी किस्मत बदल दी है। यहां आकर हम न केवल जागरूक हुए हैं, बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है और संकोच दूर हुआ हैे। उन्होंने बताया कि समूह के द्वारा 44 क्विंटल चिरायता ग्रामीणों से क्रय किया गया। इसमें उन्हें वन विभाग की मदद मिली और वन विभाग द्वारा चिरायता क्रय किया गया। समूह की महिलाएं इस सफलता से बहुत खुश है। उन्होने कहा कि अब सभी महिलाएं काम को आगे बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। सदस्य सुश्री बिमला बाई ने कहा कि हम भविष्य में जिमीकंद का अचार बनाने और उसकी मार्केटिंग की भी तैयारी कर रहे हैं।   जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रतीक प्रधान ने बताया कि चिरायता वनौषधि है और क्षेत्र में बहुतायत से होता है। महिलाओं ने 93 हजार 135 रूपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में चिरायता खरीदा था। चिरायता को 1 लाख 55 हजार 225 रूपए की राशि में विक्रय किया। जिससे महिलाओं को 62 हजार रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वनऔषधि संकलन और विक्रय से ग्रामीण महिलाओं की न सिर्फ आमदनी बढ़ी है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी आ रहा है।

ई-कोर्ट से 5.32 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण
Posted Date : 02-Nov-2020 1:05:50 pm

ई-कोर्ट से 5.32 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

    रायपुर छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के राजस्व विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न राजस्व न्यायलयों में करीब 6 लाख 96 हजार 842 दर्ज राजस्व प्रकरणों में से अब तक 5 लाख 32 हजार 646 विभिन्न राजस्व प्रकरणों की निराकरण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनहित में सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण ई-कोर्ट के जरिए किया जा रहा है। ई-कोर्ट प्रणाली से राजस्व प्रकरण तीव्रता से निराकृत किए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश में आमजनों के राजस्व प्रकरण शीघ्रता से निराकृत हो रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजस्व प्रकरणों के निराकृत प्रकरणों में कबीरधाम में 25 हजार 466 प्रकारण का निराकरण किया गया है। कोण्डागांव में 9 हजार 638, कोरबा में 17 हजार 539, कोरिया में 13 हजार 437, गरियाबंद में 8 हजार 76 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में एक हजार पांच राजस्व प्रकरण निकराकृत किए गए हैं। जशपुर जिले में 23 हजार 950, जांजगीर-चांपा में 35 हजार 314, दंतेवाड़ा में 5 हजार 527, दुर्ग में 54 हजार 917, धमतरी में 25 हजार 546, नारायणपुर में दो हजार 288, बेमेतरा में 13 हजार 630, बलरामपुर में 9 हजार 986, बलौदाबाजार में 16 हजार 485, बालोद में 24 हजार 445 और बिलासपुर जिले के राजस्व न्यायालयों में 31 हजार 814 राजस्व संबंधी प्रकरण निराकृत कर लिए हैं।   इसी तरह से मुंगेली जिले में 8 हजार 838, महासमुंद में 15 हजार 864 और राजनांदगांव में 47 हजार 400 राजस्व प्रकरण निराकृत किए जा चुके हैं। रायपुर में 30 हजार 755 और रायगढ़ में 26 हजार 716 सुकमा जिले में तीन हजार 577, सरगुजा में 15 हजार 789 और सूरजपुर में 19 हजार 446 राजस्व प्रकरणों का निराकरण राजस्व न्यायालयों में किया गया है। इसी प्रकार से संभाग स्तरीय राजस्व न्यायालयों में दुर्ग संभाग से एक हजार 87, बस्तर संभाग से 461, बिलासपुर संभाग में 160, रायपुर संभाग में 80 और सरगुजा संभाग में एक हजार 60 राजस्व प्रकरण निराकृत किए गए हैं।