छत्तीसगढ़

गृह मंत्री साहू 3 नवम्बर को दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे
Posted Date : 02-Nov-2020 3:25:57 pm

गृह मंत्री साहू 3 नवम्बर को दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे

 रायपुर। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 3 नवम्बर मंगलवार को दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री साहू सवेरे 10 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे ग्राम बेलौदी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे पूर्वान्ह 11.45 बजे ग्राम मालूद, दोपहर 12.30 बजे ग्राम नगपुरा, 1.15 बजे ग्राम गनियारी, 2.30 बजे ग्राम बोरई, अपरान्ह 3.15 बजे ग्राम दमोदा, शाम 4 बजे ग्राम खुरसीडीह, शाम 4.45 बजे ग्राम खुरसुल और शाम 5 बजे ग्राम पीपरछेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 6 बजे ग्राम पीपरछेड़ी से प्रस्थान कर वापस रायपुर आएंगे।

 

पानी में डूबने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु
Posted Date : 02-Nov-2020 3:25:37 pm

पानी में डूबने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु

वारिसानों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृत
न्याय साक्षी/रायगढ़। अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 4 लोगों की पानी में डूबने से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-गड़ाईनबहरी के कृपा सिन्धु की 22 अप्रैल 2020 को मृत्यु उपरांत पत्नी ललिता राठिया, ग्राम-ढोढागांव की मैनामति की 8 जनवरी 2020 को मृत्यु होने पर पति धोबीराम, ग्राम-नकना के ईश्वर एक्का की 31 मार्च 2020 को मृत्यु होने पर पत्नी कमला एक्का तथा ग्राम-रूपुंगा के रविप्रसाद की 18 फरवरी 2020 को मृत्यु होने पर पत्नी सुकान्ति को राशि स्वीकृत की गई है।

 

कलेक्टर  भीम सिंह ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्यायें
Posted Date : 02-Nov-2020 3:25:19 pm

कलेक्टर भीम सिंह ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्यायें

अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह ने आज जनचौपाल में लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सारंगढ़ से पहुंची सरिता गोण्डे ने बताया कि वह इलेक्ट्रानिक उपकरणों से संबंधित खुद का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहती है जिसके लिये उसने लोन का आवेदन एसबीआई सारंगढ़ में दिया हुआ है। किन्तु उसकी लोन स्वीकृति नहीं हुई है इसके संबंध में कलेक्टर  सिंह ने अंत्यावसायी विभाग के अधिकारी तथा लीड बैंक मैनेजर को बुलाकर प्रकरण की पूरी जानकारी ली। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि प्रकरण में जाकर जांच करें तथा पात्रतानुसार महिला को लोन उपलब्ध करवायें।
कापू से जुगनू महंत अपने इलाज के संबंध में सहायता के लिये पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर  सिंह को बताया कि एक दुर्घटना के चलते उनके दांया पैर टूट गया था जिसका इलाज करवाने पर डॉक्टर ने बताया कि पैर में नस से संबंधित समस्या है। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि संबंधित चिकित्सक से इलाज का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करवायें जिससे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मदद उपलब्ध करवायी जा सके। इसके साथ ही जनचौपाल में विभिन्न व्यक्ति राशन कार्ड, बैंक लोन, राजस्व से जुड़े प्रकरणों, धान खरीदी पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय आदि से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे थे। कलेक्टर  सिंह ने मामले से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करते हुये अवगत कराये।

 

कोविड नियंत्रण कक्ष में नगर सैनिकों की लगी ड्यूटी रहेगी यथावत
Posted Date : 02-Nov-2020 3:24:56 pm

कोविड नियंत्रण कक्ष में नगर सैनिकों की लगी ड्यूटी रहेगी यथावत

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह द्वारा कक्ष क्रमांक 19 जिला स्तरीय नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 एवं बाढ़ नियंत्रण से संबंधित कार्य करने हेतु स्थापित दूरभाष नंबर 07762-223750 में 3 पालियों में 24 घंटे खुले रखकर जिला सेनानी नगर सेना रायगढ़ के सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसे दक्षिण पश्चिम मानसून 2020 की वापसी होने से 1 नवम्बर 2020 से बंद किया जाता है, किन्तु जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रिय रहने के कारण उक्त सैनिक दूरभाष नंबर पर आगामी आदेश पर्यन्त कार्य संपादन करेंगे। आदेश के शेष अंश यथावत रहेंगे।

 

किसानों के ऑनलाईन पंजीयन में जहां प्रगति धीमी वहां शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर चौबीस घंटे चालू रखें कार्य-कलेक्टर  भीम सिंह
Posted Date : 02-Nov-2020 3:24:43 pm

किसानों के ऑनलाईन पंजीयन में जहां प्रगति धीमी वहां शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर चौबीस घंटे चालू रखें कार्य-कलेक्टर भीम सिंह

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने किसानों के ऑनलाइन पंजीयन की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय बैठक ली। उन्होंने कहा कि 05 नवंबर तक सभी जगहों पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कार्य पूर्ण कर लिये जाये। इसके लिये जिन समितियों में कार्य की गति धीमी है, वहां अन्य स्थानों के पटवारी जिनके कार्य पूर्ण हो गए हैं उनको संलग्न करे तथा उनकी शिफ्ट में ड्यूटी लगाते हुए 24 घण्टे काम चालू रखे। उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुरूप कार्य नहीं करने के लिये उप पंजीयक सहकारिता को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विकासखण्डवार किसानों के अब तक हुये ऑनलाईन पंजीयन की जानकारी संबंधित एसडीएम से ली। कई जगहों पर सॉफ्टवेयर में आ रही दिक्कतों के संबंध में उन्होंने बैठक से ही उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। काम तेजी से पूरा करने के लिये तहसील माड्यूल में मल्टीपल लॉगइन आईडी बनवाते हुये कार्य करने के लिये कहा। गिरदावरी की एन्ट्री से जुड़े मामलों के कारण आ रही दिक्कतों की जानकारी तत्काल तैयार कर भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिये।  जिससे उक्त सॉफ्टवेयर का काम संभाल रहे लोगों के साथ समन्वय कर दिक्कतों का दूर किया जा सके। उन्होंने खाद्य विभाग से बारदाना संकलन की जानकारी ली और कहा कि धान खरीदी शुरू होने के पूर्व बारदानें की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिये।
कलेक्टर  सिंह ने बैठक में नजूल प्रकरणों की भी समीक्षा की। शासकीय अतिक्रमित भूमि के लिये शासन के नियमानुसार 152 प्रतिशत राशि जमा कराने के अनुसार व्यवस्थापन के नोटिस दिए जाएं। जो व्यक्ति व्यवस्थापन हेतु राशि जमा करने में सहमत नहीं होता है उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवायें। नजूल के प्रकरणों के तहत लक्ष्य पूर्ति की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। इस दौरान एडीएम  राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर  आर.ए.कुरूवंशी सहित राजस्व के अधिकारी उपस्थित थे। सभी एसडीएम व तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुये।

 

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार,75 हजार का सट्टा व 4 हजार रुपयें नगदी सहित टीवी व मोबाईल जब्त
Posted Date : 02-Nov-2020 1:12:26 pm

आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार,75 हजार का सट्टा व 4 हजार रुपयें नगदी सहित टीवी व मोबाईल जब्त

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाने की सूचना पर पुलिस ने छापामाकर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी रुपयें एवं टीवी,सेटअप बाक्स व मोबाईल जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार गवलीप्लाजा बुढ़ापारा के बगल में राधेश्याम सेलून में आपीएल किक्रेट मैच के दौरान मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलवाने की सूचना पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने सेलून में रेड की कार्रवाही के दौरान टीव्ही देखकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलवाते ऋषभ जैन पिता आनंद जैन निवासी रावतपुरा कालोनी रायपुर के पास से एक मोबाईल फोन जिसके मैसेज बाक्स में 74 हजार रुपयें के आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लिखा मिला एवं 2 हजार रुपयें नगदी तथा संतोष श्रिवास पिता राधेश्याम श्रीवास निवासी बजरंग चौक टिकरापारा के पास से एमएमआई मोबाईल जिसमें 5 हजार रुपयें का सट्टा लिखा हुआ व 2 हजार रुपयें नगदी एवं स्टार साईम टीवी व हेथवे का सेटप बाक्स  जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियेां के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।