आरोपियों ने कंप्यूटर आपरेटर ,वार्ड व्वाय तथा अन्य पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
रायपुर। एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3 लाख रुपयें की ठगी करने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंद आमानाका निवासी युवराज साहु 28 वर्ष पिता स्व.राधू साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 4 फरवरी से 1 अगस्त 2020 के मध्य नौकरी लगाने का झांसा देकर मेघनाथ चंद्रवंशी पिता कलीराम चंद्रवंशी व धनेश भारती एवं मनीष टंडन निवासी दौंदेकला एवं अन्य ने मिलकर प्रार्थी युवराज साहू एवं प्रकाश चौहान , डीकांत , अशोक कुमार नंदेश्वर , विमल बंछोर , पोकेश्वर साहू , टिकेश्वर देवांगन एवं अन्य कई लोगो से एम्स हास्पीटल टाटीबंध रायपुर में कंप्यूटर आपरेटर एवं वार्ड ब्वाय तथा अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेकर फ र्जी नियुक्ति आदेश एवं फ र्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर 3 लाख रुपयें की ठगी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34,420,467,468,471 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर। राज्य के वनमंडल धरमजयगढ़ में बहुतायत से पाए जाने वाले सबई घास से अब रस्सी की जगह टोकरी का निर्माण होने लगा है। इससे वर्तमान में यहां 10 विभिन्न स्व-सहायता समूहों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों सहित 220 महिलाओं को अधिक से अधिक मुनाफा होने लगा है। इसके पहले सबई घास के रस्सी का निर्माण कर इसे जहां मात्र 24 रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर विक्रय किया जाता था और कम आमदनी होती थी। वहीं अब समूह की प्रत्येक महिला सबई घास से टोकरी तैयार कर वैल्यू एडीशन से प्रतिदिन 200 रूपए तक की आय अर्जित कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में वन विभाग द्वारा वनांचल के लोगों के उत्थान के लिए वनोपजों के संग्रहण के साथ-साथ इसके रि-वेल्यूशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य के वनमंडल धरमजयगढ़ के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति सोखामुड़ा के अंतर्गत सबई घास के संग्रहण के साथ अब इसके रस्सी निर्माण की जगह टोकरी का निर्माण कर वेल्यू एडीशन का वनवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा रहा है। प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला ने बताया कि सबई घास के केवल रस्सी का ही निर्माण होने पर संग्राहकों को उतना अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा था, जितना अभी टोकरी का निर्माण होने से हो रहा है।
इस संबंध में वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ मनीवासगन एस. ने बताया कि वर्तमान में सबई घास के संग्राहक इन महिलाओं को टोकरी निर्माण में दक्षता तथा गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। इससे अभी 220 महिलाएं जुड़कर सबई घास के टोकरी निर्माण से भरपूर लाभ उठा रही है। इनमें सरस्वती स्व-सहायता समूह जमाबीरा, सरस्वती स्व-सहायता समूह कड़ेना, गंगा स्व-सहायता समूह हाटी, निश्चय स्व-सहायता समूह हाटी, वंदना स्व-सहायता समूह सिरकी और वन प्रबंध समिति अलोला, बोरो, सिरकी, संगरा तथा बागडाही की महिलाएं शामिल हैं।
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया कल 04 नवंबर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। मंत्री डा. डहरिया इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रमों में मिशन अमृत योजना के तहत साढ़े आठ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मिशन अमृत योजना के तहत 19 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र निर्माण कार्य जिसकी लागत 4 करोड़ रूपए, इंटेकवेल निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ रूपए और नवागांव उच्च स्तरीय जलागार खमता 19.50 लाख लीटर तथाा कंचनबाग उच्च स्तरीय जलागार क्षमता 13.50 लाख लीटर लागत 2 करोड़ 50 लाख रूपए है के लोकार्पण एवं शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कलयाण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति संचालक मंडल की बैठक 04 नवंबर को प्रात. 11 बजे से महानदी भवन मंत्रालय नवा रायपुर के सभाका क्रमांक एस-3-12 में रखी गई है। संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के लिए प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित समिति छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कलयाणण् आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में शामल होने कहा गया है।
रायपुर। दीपोत्सव के लिए महज 9 दिन का समय शेष रह गया है। राजधानी रायपुर में कोरोना के खौफ को मात देकर अब लोग त्योहारी खरीददारी में जुट गए हैं। बाजार में भी दीपावली का उत्साह नजर आ रहा है। व्यापारी भी त्योहारी सीजन को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर चुके हैं, बाजार में दीपावली की खरीददारी शुरू हो चुकी है।
दीपोत्सव के लिए बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हैं, लोगों में भी दीपावली पर्व को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है। शहर के गोलबाजार, मालवीय रोड, बंजारी रोड, शास्त्रीबाजार, सदरबाजार, पंडरी बाजार में त्योहारी खुमारी सिर चढ़कर बोलने लगी है। शहर के सराफा बाजार के साथ ही कपड़ों की दुकान, सजावटी सामान, रंग, पेंट, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय त्योहारी उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है। लोग दीपावली पर्व की तैयारियों में जुट कर लगातार खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। इस समय सबसे ज्यादा होम एप्लायंस, ज्वेलरी और इलेक्ट्रानिक सेक्टर में ग्राहकी का जोर दिख रहा है। इन सभी सेक्टरों में दीपावली की खरीददारी काफी पहले से शुरू हो चुकी है। इस वर्ष अधिमास के चलते दीपावली पर्व एक माह विलंब से मनाया जा रहा है। 12 नवंबर को धनतेरस के साथ दीपावली पर्व का आगाज होगा और 16 नवंबर तक चलेगा। 12 नवंबर को धनतेरस होने के कारण व्यापारियों को इस बात की प्रबल संभावना नजर आ रही है कि इस वर्ष दीपावली में धन की वर्षा जरूरी होगी। धनतेरस जैसा पर्व महीने के शुरूआत में और प्रथम पखवाड़े में आ रहा है, लिहाजा व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि इस वर्ष धनतेरस में अच्छा व्यापार होगा।
चाइनीज ऑयटम से परहेज :
चीन के साथ देश की टकराहट के मद्देनजर इस वर्ष व्यापारियों ने भी चाइनीज प्रोडक्ट को बॉयकट करना शुरू कर दिया है। दीपावली में प्रतिवर्ष चाइनीज पटाखों के अलावा झालर और सजावटी सामानों की भारी बिक्री होती थी। लेकिन विगत कुछ सालों से लोगों के साथ ही व्यापारियों में जागरूकता आई है और अब व्यापारी वर्ग भी चाइनीज प्रोडक्ट से बॉयकाट करना शुरू कर चुके हैं। बाजार में इस समय देशी ऑयटमों की खासी डिमांड बनी हुई है, अधिकांश व्यापारी चाइनीज पटाखों, झालरों, सजावटी सामानों और अन्य वस्तुओं को बेचने से परहेज कर रहे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर से सचिव प्रसन्ना आर महिला एवं बाल विकास द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार क्रमांक 194, एफ 7 -5/2012/मबावि/50 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 (2016 का 2) की धारा 4 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए तथा राज्यस्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार राज्य शासन एतद द्वारा क्रमांक 3 में उल्लेखित व्यक्तियों को उल्लेखित व्यक्तियों तत्संबंधित जिले के किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तीन वर्ष की कालावधि के लिए नियुक्त करती है। जारी आदेश के अनुसार श्रीमती अर्चना पांडेय, देवेंद्र कुमार साहू बलौदाबाजार, डॉ. श्रीमती वाणी तिवारी, नेतराम डडसेना महासमुंद, कु. शीला यादव गरियाबंद, मुकेश कुमार सोनी, श्रीमती पूजा चंद्राकर दुर्ग, राकेश कुमार साहू दुर्ग, विपिन कुमार ठाकुर राजनांदगांव, लता सोनी कबीरधाम, श्रीमती पुष्पा सिंह ठाकुर बालोद, श्रीमती रीता बरसैया बिलासपुर, श्रीमती सीमा शाह रविशंकर खुटे कोरबा, सुरेश कुमार जायसवाल, डॉ. इंदू साधवानी, जांजगीर चांपा, श्रीमती सुलेखा टंडन, देवेंंद्र कुमार पांडेय मुंगेली, श्रीमती पूनम सिन्हा सरगुजा, श्रीमती ललिता जायसवाल, श्रीमती आरती दीक्षित सूरजपुर, श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव कोरिया, सुनील कुमार गुप्ता बलरामपुर, कुमारी लक्ष्मी सहारे, आत्माराम निषाद कांकेर, ऋषभ कुमार जैन कोंडागांव, श्रीमती बबीता पांडेय दंतेवाड़ा, श्रीमती मिली सत्यन बीजापुर एवं विजय कुमार कुमेटी नारायणपुर को किशोर न्यायबोर्ड का सामाजिक कार्यकर्ता आगामी आदेश पर्यंत शासन द्वारा नियुक्त किया गया है।