छत्तीसगढ़

बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति
Posted Date : 03-Nov-2020 2:01:33 pm

बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार बालक कल्याण समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि आदेश दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगी। समिति बाल गृह के परिसर में या जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर सुनवाई और बैठक करेगी। 
रायपुर जिले में सरवत हुसैन नकवी को बालक कल्याण समिति का अध्यक्ष और रमेश कुमार देवांगन, कुमारी श्वेता रानी, प्रेमलाल सिन्हा और मोंटी राजपूत को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह धमतरी के लिए गजानंद साहू को अध्यक्ष, बलौदाबाजार के लिए श्रीमती संध्या बाजपेयी को अध्यक्ष और श्रीमती वीणा वर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है। महासमुंद में श्रीमती सुनीता देवांगन अध्यक्ष और श्रीमती छाया चंद्राकर, संदीप दीवान, मुरारीलाल निर्मलकर सदस्य, गरियाबंद में बैसाखू राम साहू और श्रीमती पूर्णिमा तिवारी सदस्य, दुर्ग में डॉ. श्रेष्ठा शुक्ला अध्यक्ष और रमाकांत देशमुख, श्रीमती मिसबा शिरीन हुसैन, श्रीमती प्रीति अजय बेहरा, श्रीमती श्रद्धा रानी सदस्य, राजनांदगांव में डॉ. श्रुति खरे अध्यक्ष, चंद्रभूषण सिंह ठाकुर, श्रीमती इंदु साहू, श्रीमती सुनीता यादव और राकेश सिंह राजपूत सदस्य, कबीरधाम में श्रीमती अंजना अध्यक्ष नियुक्त की गई है। 
इसी तरह बालोद में कृष्णा साहू अध्यक्ष, श्रीमती शैल टांक सदस्य, बेमेतरा में ओमप्रकाश चंद्राकर सदस्य, बिलासपुर में असीम कुमार मुखर्जी अध्यक्ष, श्रंीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती रीता राजगीर, डॉ. श्रीमती आरती सिंह, हेमंत कुमार चंद्राकर सदस्य, जांजगीर- चांपा में श्रीमती नम्रता पटेल अध्यक्ष, मुरलीधर चन्द्रम, सुसंतोषी राठौर सदस्य, रायगढ़ में डॉ.पुनीता राजलक्ष्मी अध्यक्ष, डॉ. ऋतु शर्मा सिंह, श्रीमती चंदना गुप्ता सदस्य, मुंगेली में बृजेश कुमार उपाध्याय, सलील पाण्डेय सदस्य, सरगुजा में सुरेन्द्र कुमार अध्यक्ष, अनिल कुमार हरदहा, श्रीमती पूर्णिमा खरे सदस्य, सूरजपुर में सुकिरण बघेल अध्यक्ष, श्रीमती कविता सिंह, राजेश शर्मा सदस्य, कोरिया में श्रीमती अंजली तिवारी अध्यक्ष, बलरामपुर में ओमप्रकाश साव, अयोध्या प्रसाद सदस्य, जशपुर में श्रीमती निर्मला जांगड़े अध्यक्ष, श्रीमती डौली कुशवाहा, सुभाष कुमार आर्यवर्ती सदस्य, बस्तर में शैलेन्द्र दुबे अध्यक्ष, सुमीना सिंह, श्रीमती सुनीता ठाकुर सदस्य, कांकेर में श्रीमती कल्पना धु्रव अध्यक्ष, अनिल कुमार पिपरैया, सुसिरात्री निषाद, श्रीमती हेमलता वैष्णव सदस्य, कोण्डागांव में बिंगुराम कोर्राम सदस्य, दंतेवाड़ा में छत्र कुमार साहू अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता गोड़बोले सदस्य, बीजापुर में  अशोक कुमार तलांडी सदस्य, नारायणपुर में श्रीमती पूनम केशरा, सोना राम साहू सदस्य और सुकमा में श्रीमती रेणुका सुना सदस्य नियुक्त की गई हैं। 

अवैध शराब के साथ एक महिला व युवक गिरफ्तार,19 पौवा देशी शराब जब्त
Posted Date : 03-Nov-2020 2:01:16 pm

अवैध शराब के साथ एक महिला व युवक गिरफ्तार,19 पौवा देशी शराब जब्त

रायपुर। अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 पौवा देशी शराब जब्त की है। 
मिली जानकारी के अनुसार राखी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने के जुर्म में नवागांव सेक्टर 28 नवा रायपुर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ अलग-अलग जगह से श्रीमती दुर्गा भारती 40 वर्ष पति काशीराम भारती के पास से 13 पौवा देशी शराब व कमलनारायण कोशले 22 वर्ष पिता लक्ष्मण कोशले के पास से 6 पौवा देशी शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई र्है। 

नवम्बर के लिए मिट्टी तेल का आबंटन जारी
Posted Date : 03-Nov-2020 2:00:56 pm

नवम्बर के लिए मिट्टी तेल का आबंटन जारी

रायपुर।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा नवम्बर माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डों एवं हॉकरों के लिए माह नवम्बर के लिए कुल 4824 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। नवम्बर 2020 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी। 
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है। 
खाद्य विभाग द्वारा माह नवम्बर के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बस्तर जिले के लिए  204 किलो लीटर मिट्टी तेल का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर के लिए 60, दंतेवाड़ा 72, कांकेर 168, कोण्डागांव 144, नारायणपुर 36, सुकमा 72, कोरबा 144, बेमेतरा 120, दुर्ग 168, कवर्धा 144, राजनांदगांव 360, धमतरी 108, गरियाबंद 180, बलरामपुर 192 किलो लीटर, बिलासपुर 252, जांजगीर-चांपा  264, मुंगेली 120, रायगढ़ 396, बालोद 108, बलौदाबाजार 204, महासमुंद 180, रायपुर 216, जशपुर 228, कोरिया 144, सरगुजा 252 और सूरजपुर जिले के लिए 228 किलो लीटर एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के लिए 60 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। 

नेशनल मीडिया अवार्ड : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 03-Nov-2020 2:00:42 pm

नेशनल मीडिया अवार्ड : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 20 तक आवेदन आमंत्रित

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों का चयन कर प्रतिवर्ष नेशनल मीडिया अवार्ड दिया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल मीडिया अवार्ड 2020 के लिए 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक मीडिया संस्थान अपना नामांकन सीधे भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन अशोका रोड़, नई दिल्ली, 110001 को निर्धारित समयावधि में भेज सकते हैं। नेशनल मीडिया अवार्ड के तहत प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाईन इंटरनेट सोशल मीडिया के चयनित एक-एक संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा। 

आलमारी में रखा सोने के दो नग मंगल सूत्र चोरी,मामला दर्ज
Posted Date : 03-Nov-2020 2:00:29 pm

आलमारी में रखा सोने के दो नग मंगल सूत्र चोरी,मामला दर्ज

रायपुर। आलमारी में रखे सोने के 2 नग मंगल सूत्र को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार अवनी प्राईड पंडरी मोवा निवासी श्रीमती माया प्रसाद 36 वर्ष पति ए.के प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के घर में पूजा कार्यक्रम होने के चलते 6 अगस्त को अपना पुराना सोने का 2 नग मंगलसूत्र जिसके एक में सोने का लाकेट लगा हुआ व दूसरे में डायमंड जड़ा हुआ है तथा कपड़ा निकाल कर है। बेडरुम के आलमारी में रखी दी थी,आलमारी में ताला नही लगायी थी। 8 अगस्त को सत्यनारायण पूजा कार्यक्रम में जब आलमारी खोली तब कपड़ा व जेवरात नही मिले। प्रार्थिया के परिवार के अलावा घर में नौकरानी सफाई करने प्रतिदिन सरिता साहु आती है। लगातार घर में खोजने के बाद जेवरात नही मिलने पर घटना की रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज की है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

 ज्ञापन सौंपने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया,मामला दर्ज
Posted Date : 03-Nov-2020 2:00:07 pm

ज्ञापन सौंपने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया,मामला दर्ज

रायपुर। ज्ञापन सौंपने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय आने जाने वाले रास्ते में सड़क पर बैठकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया व शाासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर अशान्ति फैलाने के जुर्म में अपराध कायम किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रायपुर राकेश देवांगन ने सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 2 नवंबर को बजरंग दल का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर परिसर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यालय आने जाने वाले सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया व अशान्ति फैलाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 147,186,341 के तहत अपराध दर्ज कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।