छत्तीसगढ़

अनसुलझे हत्या के मामले में लैलूंगा पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी भेजे गए रिमांड पर
Posted Date : 03-Nov-2020 3:39:58 pm

अनसुलझे हत्या के मामले में लैलूंगा पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी भेजे गए रिमांड पर

 
 
  • ओडिसा कारीछापर में रहने वाले वृद्ध का शव मिला था लैलूंगा के ग्राम किलकिला में
  • खेत में लगाये गये 11,000 वोल्टेज करंट से हुई थी वृद्ध की मौत 
   न्याय साक्षी/रायगढ़।  लैलूंगा पुलिस द्वारा अनसुलझे हत्या के मामले में ग्राम किलकिला के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो अपना अपराध छिपाने की पूरी कोशिश किये किन्तु सभी साक्ष्य छिपा न सके और अब वे सलाखों के पीछे हैं ।   जानकारी के अनुसार दिनांक 30.10.2020 के सुबह थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में खेत में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अमित सिंह, ए.एस.आई. विजय एक्का व हमारा स्टाफ घटनास्थल पहुंचे । मृतक की पहचान सिलास मिंज उम्र 60 वर्ष निवासी कारीछापर थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) के रूप में हुई है । ग्राम कारीछापर थाना लैलूंगा अंतर्गत ओडिशा का बॉर्डर का गांव है । घटना के संबंध में मृतक के बेटे प्रकाश मिंज (उम्र 30 वर्ष ) ने बताया कि दिनांक 29.10.2020 के सुबह करीब 4:00 बजे इसका पिता सिलास मिंज खेत में बंदरों को भगाने के लिए घर से निकला था, शाम तक वापस नहीं आया । तब जाकर खेत की ओर देखा तो इसका पिता नहीं मिला । दिनांक 30.10.2020 के सुबह ग्राम किलकिला का व्यक्ति व कोटवार आकर बताएं कि इसका पिता ग्राम किलकिला में राधेश्याम पैंकरा के खेत में मरा पड़ा है । तब जाकर देखें इसके पिता सिलास मिंज का शव पड़ा था जिसके पैर व सिर में गंभीर चोट दिखाई दे रहे थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर फेंके जाने की शंका जाहिर किया था । लैलूंगा पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मर्ग क्रमांक 102/2020 धारा 174 सीआरपीसी कायम पंचनामा कर शव का पीएम कराया गया । पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 251/2020 धारा 302 आईपीसी दर्ज कर विवेचना में लिया गया । 
 थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक अमित टीम इस अनसुलझे हत्या के प्रकरण मंं वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मृतक के वारिसानों से किसी झगड़े, विवाद आदि के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर  रहे थे तथा डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट का क्यूरी भी कराएं । अपनी विवेचना में उन्हें हत्या के प्रकरण में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिससे प्रकरण की दिशा ही बदल गई और संदेहियों से पूछताछ में यह प्रमाणित भी हो गया । लैलूंगा पुलिस की पूछताछ ग्राम सोरोलता किलकिला के हमित पैकरा, दिलीप पैकरा, संतन प्रसाद पैकरा उर्फ ननकी के पास जाकर रुकी । तीनों को संदेह के आधार पर कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर वे बताएं कि वे अपने कांदा खेत को जंगली सूअर से बचाने के लिए बिजली के नंगे तार सभी तरफ फैलाकर रखे थे जिसमें 11,000 वोल्टेज करंट था । उसी तार की चपेट में आने से सिलास मिंज की मृत्यु हो गई । आरोपियों द्वारा अपना अपराध छिपाने के लिए शव को वहां से उठाकर ग्राम किलकिला के राधेश्याम पैंकरा के धान के खेत में फेंक ना बताएं और घटना में प्रयुक्त केबल तार को एक तालाब में डाल दिए थे जिसे आरोपियों के मेमोरेडम कथन पर से बरामद किया गया है । प्रकरण में आगे साक्ष्य अनुरूप धाराएं जोड़ी व विलोपित की जावेगी । आरोपी हमित पैकरा पिता सरधा पैंकरा उम्र 26 साल, दिलीप पैंकरा पिता भगतराम पैंकरा उम्र 29 साल एवं संतन प्रसाद पैंकरा पिता दुखूराम पैंकरा उम्र 43 साल सभी ग्राम सोरोलता किलकिला थाना लैलूंगा को दिनांक 02.11.2020 के शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
नवीन थाना केडार में एसपी रायगढ़ की पुलिस चौपाल
Posted Date : 03-Nov-2020 3:34:31 pm

नवीन थाना केडार में एसपी रायगढ़ की पुलिस चौपाल

 
  •  चौपाल में काफी संख्या में महिला-पुरूष शिकायत व सुझाव लेकर आये
  •  
  • चौपाल से च्च्समर्पण अभियान में जोड़े गये वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
     
  न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 03.11.2020 को थाना केडार परिसर में पुलिस चौपाल लगाया गया । पुलिस चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्रवासियों की शिकायतों व सुझावों को सुनने कार्यक्रम में उपस्थित होने की सूचना अनुविभाग के थाना प्रभारियों द्वारा पूर्व से अपने-अपने क्षेत्रों में दी गई थी जिससे काफी संख्या में क्षेत्र के सरपंच, पंच महिला-पुरूष अपने शिकायतों एवं सुझाव लेकर उपस्थित हुये थे । दोपहर करीब 15.00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। 
एसपी संतोष सिंह अपने उद्बोधन में बोले कि कोराना ने नागरिकों तथा सभी विभागों गतिविधियां पर रोक लगा दी थी परन्तु स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है । पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा जिसे देखते हुए धीरे-धीरे सभी विभाग एवं आमजन सावधानी बरतते हुए अपने कार्यों को प्रारंभ कर चुके हैं । ऐसे में रायगढ़ पुलिस भी अपने कार्यों में गति लाई है और पूर्व की भांति हर अनुभाग में पुलिस जन चौपाल लगाए जा रहे हैं। वे बताये कि ऐसा नहीं है कि कोरोना के समय थाना, चौकी बंद थे । उस समय भी कार्य चल रहा था क्योंकि थाना ही एक ऐसा सरकारी कार्यालय है जो 24 घंटे खुला रहता है । कोई कभी भी आकर शिकायत, रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं फिर भी पुलिस के मुखिया को दूरस्थ इलाकों में पुलिस चौपाल लगाने की आवश्यकता पड़ी । वह इसलिये कि मामलों का जल्द निराकरण हो सके और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े । जो व्यक्ति थाना, चौकी जाने से संकोच करते हैं या फिर उनका काम समय पर वहां नहीं हुआ । वे पुलिस चौपाल में अपनी बात रखते हैं, जिसका काफी अच्छा परिणाम सामने आया है । इसके पूर्व धर्मजयगढ़, कापू, लैलूंगा, खरसिया तथा सारंगढ़ में पुलिस चौपाल लगाया गया है । वे बताये कि सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये आमजन और पुलिस के बीच बेहतर संबंध हो , अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाने में आमजन पुलिस का सहयोग करें, इस पर कार्य किया गया है और इसमें रायगढ़ पुलिस को सफलता भी मिली है । रायगढ़ पुलिस को आमजन का बेहतर सहयोग मिला रहा है, पूरी रायगढ़ पुलिस एक टीम की तरह कार्य कर रही है । थाने में पंजीबद्ध अपराधों का शीघ्र निकाल हो रहा है । साथ ही 3-4 साल पुराने मामले भी पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा निकाल करायें  हैं। 
 पुलिस चौपाल में केडार क्षेत्र के पुरुषोत्तम साहू तथा उनके पुत्र गोपाल साहू प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथीगण व गणमान्य नागरिकों उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक के उद्बोधन के बाद गोपाल साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक से थाना केडार के लिए नया भवन उपलब्ध कराने व संसाधन एवं स्टॉफ बढ़ाने का आग्रह किया गया । जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा भवन निर्माण के लिये स्थल चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होना तथा शीघ्र केडार थाने को बल व संसाधन उपलब्ध कराया जाना बताएं । इसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा काफी संख्या में एसपी के समक्ष जुबानी शिकायतें बताई गई जिस पर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । साथ ही काफी संख्या में शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित शिकायत भी एसपी के समक्ष प्रस्तुत किए जिन्हें उसी समय थाना प्रभारी को अग्रेषित कर 1 सप्ताह के भीतर निराकरण कर शिकायतकर्ता को आवश्यक रूप से कार्यवाही के विषय में बताएं जाने निर्देशित किए हैं । उन्होंने कहा कि जो फरियादी किसी कारणवश जिला मुख्यालय नहीं आ पाते हैं । वे उनके थाना में अपनी समस्याएं बताएं हो सके तो लिखित में शिकायतें देकर पावती लेंवे समय पर कार्यवाही होगी । एसडीओपी और मेरे द्वारा हर महीने शिकायतों और अपराधों पर समीक्षा की जाती है अकारण शिकायत लंबित रखने पर थाना प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी । चौपाल में समर्पण अभियान में जोड़े गये वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया तथा पुलिस अधीक्षक के हाथों उन्हें कम्बल व साड़ी का वितरण किया गया है । पुलिस चौपाल के समाप्ति पश्चात एसपी अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारियों से भेंट कर उनकी कार्यों एवं समस्याओं को सुने व और भी बेहतर कार्य करने निर्देशित किये हैं। आज पुलिस चौपाल में आसपास गांव के सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
रिकार्ड 4 दिनों में रेप केस की चार्जशीट फाईल की पूंजीपथरा पुलिस
Posted Date : 03-Nov-2020 3:33:09 pm

रिकार्ड 4 दिनों में रेप केस की चार्जशीट फाईल की पूंजीपथरा पुलिस

  • प्रदेश में पास्को एक्ट में महज 4 दिन के भीतर चालान पेश करने का पहला मामला
  • पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पास्को एक्ट के मामले में की गई त्वरित कार्यवाही
  • अपराध दर्ज के दो घंटे बाद ही बालिका की दस्तयाब और आरोपी की गिरफ्तारी
  • इसके पूर्व रेप केस में जूटमिल पुलिस पांच दिनों में की थी चार्ज शीट फाईल

  न्याय साक्षी/रायगढ़। माह सितम्बर 2020 में पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस चौकी जूटमिल द्वारा महज पांच दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था, जिस पर पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ पुलिस की पीठ थपथपा कर महिला संबंधी अपराधों में इसी प्रकार की त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया था।              

        पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह हर क्राईम मीटिंग में प्रभारियों को महिला एवं नाबालिगों के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे लगातार महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है और प्रकरणों का समयावधि में चालान तैयार किया जा रहा है। एसपी रायगढ़ जूटमिल पुलिस से एक कदम आगे पूंजीपथरा पुलिस द्वारा रिकार्ड चार दिनों में गुम इंसान/पाक्सो एक्ट के मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चालानी कार्यवाही करने पर सीएसपी रायगढ़ एवं पूंजीपथरा पुलिस को इस त्वरित कार्यवाही पर बधाई दिये हैं । साथ ही उनके द्वारा इसी गति से पीडि़ता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुआवजा राशि दिलाने में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। एसपी रायगढ़ संतोष सिंह बताये कि रायगढ़ पुलिस दुष्कर्म मामलों में पीडिता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है, उन्होंने बताया कि देश में नाबालिगों के मामलों में पीडितों को जल्द न्याय दिलाए जाने के लिए उद्देश्य से फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है । ऐसे में हमारी जवाबदेही बढ़ जाती है कि ऐसे मामलों में पुलिस की कार्यवाही किसी भी स्तर में धीमे न पड़े और इन मामलों में ऐसे साक्ष्य न्यायाल पेश किये जावें जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले ।  विदित है कि दिनांक 30.10.2020 के दोपहर नाबालिग बालिका के परिजन थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनकी लड़की घर में बिना बताये सुबह घर से कहीं चली गई है । परिजनों द्वारा  पडोस के युवक गुड्डू कुमार पर बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर किये थे । घटना को लेकर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 214/2020 धारा 363 आईपीसी  का एफ.आई.आर. दर्ज के तुरंत बाद ही थाना प्रभारी टी.आई. मनीष नागर द्वारा अपने स्टाफ को गुम बालिका का फोटो व्हाटसकर कर सभी दिशाओं में पतासाजी के लिये टीम रवाना किये । इसी दरम्यान स्टाफ को बालिका पूंजीपथरा गैस गोदाम के सामने बैठी मिली जिसे थाना लेकर आये । बालिका के माता-पिता के समक्ष नाबालिग बालिका संदेही गुड्डू कुमार के बुलावे पर जाना बताई । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी  गुड्डू कुमार पिता राजेन्द्र पासवान उम्र 20 साल ग्राम बालागोजी थाना चकाई जिला जमुई बिहार हाल मुकाम पूंजीपथरा को गिरफ्तार किया गया तथा बालिका के कथन, मुलाहिजा पर से प्रकरण में धारा 376 ढ्ढक्कष्ट, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह द्वारा पूरे केस की मॉनिटरिंग की गई और महज चार दिनों में आरोपी गुड्डू कुमार पासवान को  सजा दिलाने योग्य साक्ष्य टी.आई. पूंजीपथरा द्वारा जुटाया गया और आज दिनांक 03.11.2020 को जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ में आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र पेश किया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुआवजा देने , पूंजीपथरा पुलिस आगे त्वरित कार्यवाही कर रही है।
आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिये 11 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
Posted Date : 03-Nov-2020 3:30:13 pm

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिये 11 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

न्याय साक्षी/रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र गंजबाजार वार्ड क्रमांक 13, संतकंवरराम 2 (पठानपारा वार्ड क्रमांक 4) ठाकुरदिया 2 में कार्यकर्ता एवं सौरा मुहल्ला, अटल आवास, संतकंवरराम 2 महंत मुहल्ला एवं ठाकुरदिया 2 में सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच उपरांत अनंतिम मूल्यांकन सूची परियोजना कार्यालय खरसिया, नगर पालिका कार्यालय खरसिया एवं संबंधित वार्डों में चस्पा किया गया है। किसी भी आवेदिका को उक्त सूची के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 11 नवम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास खरसिया में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

 

कोसा पालन ने गणेशराम के लिए खोला तरक्की का रास्ता
Posted Date : 03-Nov-2020 3:30:03 pm

कोसा पालन ने गणेशराम के लिए खोला तरक्की का रास्ता

सफलता की कहानी
न्याय साक्षी/रायगढ़। कोसा क्रिमीपालन ने लोगों के लिए रोजगार के बढि?ा अवसर उपलब्ध करवा रहा है। रेशम कीट पालन के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर लोग इसे अपने लिए अतिरिक्त आय का जरिया बना रहे हैं। विकासखण्ड बरमकेला के ग्राम-तोरना निवासी गणेश राम जो कि कृषि, मजदूरी कार्य करके जीवन-यापन कर रहे थे, जिससे की बमुश्किल उनका गुजारा हो पा रहा था। इसी बीच उन्होंने ग्राम-तोरना में स्थित कोसा बीज केन्द्र में कृषकों को कोसा पालकर अच्छी कमाई करते देखा एवं उनसे प्रेरित होकर रेशम विभाग के स्थानीय अधिकारियों से मिलकर कोसा कृमिपालन के संबंध में जानकारी ली।
गणेश राम ने कोसा पालन का कार्य प्रारम्भ किया। इस कार्य से जहां मात्र 4-5 महीनों के परिश्रम से वर्ष 2018-19 में मात्र 140 दिन की अवधि में 93300 नग कोसाफल उत्पादन कर 01 लाख 31 हजार 613 रुपये तथा वर्ष 2019-20 में मात्र 165 दिन की अवधि में 01 लाख 11 हजार 100 नग कोसाफल उत्पादन कर 01 लाख 64 हजार 560 रुपये आय अर्जित किया। कृमिपालन के उपरांत शेष बचे दिनों में वे अपना नियमित कृषि कार्य भी करते हैं। गणेश राम 1989 से कोसा पालन कार्य से जुड़े हैं। गणेश राम बताते है कि कोसा कृमिपालन से अर्जित आय से मैं अपने घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुये नियमित बचत कर परिवार के लिए जरुरी सुविधाएं जुटा पाया। उन्होंने बताया कि अपने लिए उन्होंने पक्का मकान बनवाने के साथ ही गाड़ी और जमीन भी खरीद पाया हूँ। वह कहते हैं कि जीवन में जो तरक्की की है और मेरा परिवार आज एक खुशहाल जीवन बिता पा रहा है उसमें रेशम विभाग की कोसा कृमिपालन की इस योजना की बड़ी भूमिका है।

 

शासकीय अधिकारी अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और कार्यों में तेजी लायें-कलेक्टर  भीम सिंह
Posted Date : 03-Nov-2020 3:29:28 pm

शासकीय अधिकारी अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और कार्यों में तेजी लायें-कलेक्टर भीम सिंह

  • कलेक्टर ने दिये ओव्हर लोड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न  

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के साप्ताहिक प्रगति कार्यों की समीक्षा की और सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रमुख अधिकारियों से कहा कि अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और पूरी क्षमता का उपयोग कर कार्यों में गति लाये तथा जिन कार्यों का लक्ष्य निर्धारित है उसे समय से पूरा करें। राज्य शासन तथा ऊपरी कार्यालयों से प्राप्त आदेशों का पालन करते हुये अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें। विशेष तौर पर आम नागरिकों के हितों में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री जनचौपाल से प्राप्त आवेदनों और कलेक्टर के पास अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय में निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को अवगत करावें। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का नुकसान होने की शिकायतों पर यदि फसल बीमा कंपनी द्वारा देरी किया जाता है तो उस बीमा कंपनी के पदाधिकारी को समक्ष बुलाकर प्रकरण का निराकरण करें। कलेक्टर  सिंह ने उप संचालक कृषि विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्र में विवादित एवं अयोग्य एसएडीओ की सारंगढ़ में पदस्थापना पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उसके स्थान पर सक्षम अधिकारी की पदस्थापना के निर्देश दिये। उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में वर्मी कंपोस्ट तैयार किये जा रहे गोठानों की जानकारी लेते हुये उप संचालक कृषि से ऐसे गोठानों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा जहां पर वर्मी कंपोस्ट की बिक्री से ही गोबर खरीदी की जा सकती है तथा गोठान आत्मनिर्भर हो सकेगी। कलेक्टर  सिंह ने  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी गोठानों की निगरानी रखें और गोबर खरीदी की मात्रा की तुलना में तैयार वर्मी कंपोस्ट की मात्रा का मिलान करें और गोठानों में गोबर खरीदी और खाद बिक्री पर हुये आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत करें जिससे किसी प्रकार की त्रुटियों या अनियमितता की संभावना न रहे। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन चारागाहों में पानी की व्यवस्था नही है वहां बोर खनन और पंप लगाने के लिये शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें तथा जिन नजदीकी गोठानों में बोर उपलब्ध है वहां से पाइप बिछाकर पानी प्राप्त करने के निर्देश दिये और पूर्व में जिन स्थानों पर स्प्रिंकलर उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं उन उपकरणों को चारागाह में लगाकर पशुचारा की सिंचाई में उपयोग करने को कहा एवं धान कटाई के पश्चात आगामी 6 माह के लिये गोठानों में पैरा का भंडारण और चारागाह में हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि जो किसान वर्मी कम्पोस्ट क्रय करना चाहते है उन्हें भटकना न पड़े गोठान में ही राशि भुगतान और खाद प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाये। राज्य शासन द्वारा पिछले दिनों जारी निर्देश में वर्मी खाद की बिक्री भी एप के माध्यम से करने के निर्देश दिये गये है अत: इन निर्देशों का पालन किया जाये तथा वर्मी खाद की बिक्री निर्धारित पैकेजिंग में ही किया जाये। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर तहसील तथा जनपद कार्यालयों के नये भवन तथा पुराने भवनों का जीर्णोद्धार जिन्हें डीएमएफ या सीएसआर राशि से कराया जाना है इसका प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के माध्यम से तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि इन भवनों के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
कलेक्टर  सिंह ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच मार्ग, समतलीकरण, चबूतरा निर्माण, शेड से कव्हर करने संबंधी सभी आवश्यक कार्य नवम्बर माह में पूर्ण कर लिया जाये, क्योंकि 1 दिसम्बर से धान की खरीदी प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन 5 नवम्बर तक पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और जिन किसानों के खाता बटवारें में उनकी सहमति नहीं बन रही है वहां शासकीय नियमों के अनुसार प्रविष्टि कर पंजीयन करें। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुये मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन  कराने के लिये नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया विशेषकर सब्जी मार्केट अथवा फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्देशों का पालन कराने को कहा। कलेक्टर  सिंह ने लीड बैंक प्रबंधक को जिले के सभी बैंकों में त्यौहारों के दौरान भीड़ को देखते हुये बैंकों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के प्रति सचते करने और निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर  सिंह परिवहन अधिकारी और खनिज अधिकारी को खदानों से ओव्हर लोड लेकर निकलने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में रेत बिक्री की दरों की जानकारी ली और खनिज अधिकारी को निर्देशित किया शासन के निर्देशों का पालन किया जाये। समय-सीमा बैठक में लीड बैंक प्रबंधक को पिछले दिनों बैंक अधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार किसानों, मछली पालन, पशुपालन तथा हार्टिकल्चर विभाग के प्रस्तावित केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड)प्रकरणों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिये अभी से स्कूलों का चिन्हांकन कर उनके भवनों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि आगामी सत्र से अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किये जा सकेंगे। कलेक्टर  सिंह ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान एडीएम  राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सु ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर  आर.ए.कुरूवंशी, आयुक्त नगर निगम  आशुतोष पाण्डेय सहित सभी जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।